Samanya Gyanहिंदी

नयी समस्याएँ के बहुविकल्पीय प्रश्न उत्तर

26. जौनपुर रियासत कौन-सी शताब्दी में बनी थी?

(A) आठवीं शताब्दी में
(B) दसवीं शताब्दी में
(C) बारहवीं शताब्दी में
(D) पंद्रहवीं शताब्दी में
उत्तर- (D) पंद्रहवीं शताब्दी में

27. जैनुलआबदीन किस प्रदेश का राजा था?

(A) लखनऊ का
(B) कश्मीर का
(C) पंजाब का
(D) अफ़गानिस्तान का
उत्तर- (B) कश्मीर का

28. जैनुलआबदीन की प्रसिद्धि का प्रमुख क्या कारण था?

(A) संस्कृति को प्रोत्साहन देना
(B) सड़कों का निर्माण करवाना
(C) शिक्षा का प्रबंध करना ।
(D) धर्म का प्रचार करना
उत्तर- (A) संस्कृति को प्रोत्साहन देना

29. अमीर खुसरो ने किस वाद्य-यंत्र का आविष्कार किया था?

(A) वीणा का
(B) सितार का
(C) हारमोनियम का
(D) डमरू का
उत्तर- (B) सितार का

30. अमीर खुसरो की भारत में प्रसिद्धि का कारण उनकी कौन-सी रचना थी?

(A) मुकरियाँ
(B) दो सुखन
(C) लोक प्रचलित गीत
(D) गज़ल
उत्तर- (C) लोक प्रचलित गीत

31. अकबर के दरबार में रहने वाले मुसलमान कवि का क्या नाम था, जो हिंदी में कविता लिखता था?

(A) कबीर
(B) रहीम
(C) रसखान
(D) घनानंद
उत्तर- (B) रहीम

32. किस राजपूत राजा ने अकबर के सामने हार नहीं मानी थी?

(A) राजा मानसिंह ने
(B) राजा बीरबल ने
(C) राणा प्रताप ने
(D) जय सिंह ने उ
त्तर-(C) राणा प्रताप ने

33. अकबर के सामने सबसे बड़ी समस्या क्या थी?

(A) धर्म प्रचार की
(B) राष्ट्रीय एकता कायम करने की
(C) सेना व्यवस्था सुधारने की
(D) सड़क निर्माण की
उत्तर- (B) राष्ट्रीय एकता कायम करने की

34. एशिया और यूरोप में मुगल बादशाहों के यश का प्रमुख कारण क्या था?

(A) भवन-निर्माण कला
(B) शासन-व्यवस्था
(C) धार्मिक एकता
(D) अर्थ व्यवस्था
उत्तर- (A) भवन-निर्माण कला

35. ‘दीन-ए-इलाही’ धर्म की नींव किस मुगल बादशाह ने रखी थी?

(A) बाबर ने
(B) अकबर ने
(C) शाहजहाँ ने
(D) जहाँगीर ने
उत्तर- (B) अकबर ने

36. अकबर ने मुगल सत्ता की बागडोर कब संभाली थी?

(A) 1527 ई० में
(B) 1529 ई० में
(C) 1556 ई० में
(D) 1535 ई० में
उत्तर- (C) 1556 ई० में

37. ‘पद्मावत’ किस मुसलमान कवि की रचना है?

(A) मलिक मुहम्मद जायसी
(B) रहीम
(C) उसमान
(D) शेखनबी
उत्तर- (A) मलिक मुहम्मद जायसी

38. औरंगजेब ने हिंदुओं पर कौन-सा कर लगाया था?

(A) आय कर
(B) बिक्री कर
(C) गृह कर
(D) जज़िया कर
उत्तर- (D) जज़िया कर

39. मराठों का सेनानायक कौन था?

(A) पद्म सिंह
(B) शिवराज सिंह
(C) शिवाजी
(D) नाना साहब
उत्तर- (C) शिवाजी

40. शिवाजी किस पद्धति से युद्ध करते थे?

(A) छापामार पद्धति
(B) शत्रु भ्रमित करने वाली पद्धति
(C) सामने आकर
(D) पीछे से वार करने वाली पद्धति
उत्तर- (A) छापामार पद्धति

41. शिवाजी ने अमीरों पर कौन-सा कर लगाया था?

(A) आय कर
(B) चौथ कर
(C) बिक्री कर.
(D) मनोरंजन कर
उत्तर- (B) चौथ कर

42. औरंगजेब की मृत्यु कब हुई थी?

(A) 1700 ई० में
(B) 1705 ई० में
(C) 1706 ई० में
(D) 1707 ई० में
उत्तर- (D) 1707 ई० में

43. नादिरशाह कहाँ का रहने वाला था?

(A) अफ़गानिस्तान का
(B) अरब का
(C) ईरान का
(D) यूनान का
उत्तर- (C) ईरान का

44. नादिरशाह ने दिल्ली पर आक्रमण कब किया था?

(A) 1719 ई० में
(B) 1729 ई० में
(C) 1731 ई० में
(D) 1739 ई० में.
उत्तर- (D) 1739 ई० में

45. प्लासी का युद्ध कब हुआ था?

(A) 1757 ई० में
(B) 1767 ई० में
(C) 1777 ई० में
(D) 1780 ई० में
उत्तर- (A) 1757 ई० में

46. टीपू सुल्तान कहाँ का राजा था?

(A) बंगाल का
(B) मैसूर का
(C) बिहार का
(D) मध्य प्रदेश का
उत्तर- (B) मैसूर का

47. किस राजा ने अपने राज्य में मौत की सजा बंद कर दी थी?

(A) टीपू सुल्तान ने
(B) शिवाजी ने
(C) महाराजा रणजीत सिंह ने
(D) अकबर ने
उत्तर- (C) महाराजा रणजीत सिंह ने

48. ईस्ट इंडिया कंपनी भारत में कब आई थी?

(A) 1600 ई० में
(B) 1605 ई० में
(C) 1610 ई० में
(D) 1615 ई० में
उत्तर- (A) 1600 ई० में

इस पोस्ट में आपको Nayi samasyayen question answer नयी समस्याएँ MCQ Class 8 Bharat ki Khoj Nayi samasya Question Answer Nayi samasya Bharat ki Khoj PDF नयी समस्याएँ Question answer नयी समस्याएँ mcq question answer नयी समस्याएँ प्रश्न उत्तर नयी समस्याएँ extra Question answer Class 8 Hindi Nayi Samasyayen Notes
नई समस्याएं भारत की खोज MCQ से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Previous page 1 2

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *