Mock Test

कक्षा 12 समाजशास्त्र महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

कक्षा 12 समाजशास्त्र महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

Class 12 Sociology Important Question Answerआज हम आप के लिए Class 12 Sociology Question Quiz in Hindi में लेकर आयें है। जो कि सभी Class 12 Sociology Exams के लिए अत्यन्त उपयोगी साबित होगी। जैसा किआप सभी जानते है। Class 12 Sociology Exams का एक अपना महत्वपूर्ण स्थान है। इन्ही सभी को देखते हुए हम आपके लिए Class 12 Sociology Question In Hindi कि एक test series तैयार की है।  जिससे कि इस Test Series Questions के माध्यम से हम आपको कुछ अंक दिलाने में मदद कर सकें।

जब दो या दो से अधिक व्यक्ति समान वस्तु या लक्ष्य को पाने के लिए होड़ या प्रयत्न करते हैं, उसे कहते हैं-

(A) संघर्ष
(B) प्रतियोगिता
(C) सहयोग
(D) व्यवस्थापन

उत्तर. (B) प्रतियोगिता।

संघर्ष एक प्रक्रिया है-

(A) अचेतन
(B) चेतन
(C) पूर्ण चेतन
(D) अर्द्ध चेतन

उत्तर. (B) चेतन

वंशानुक्रम मानव जीवन को प्रभावित करता है

(A) राजनीति में
(B) राष्ट्रवाद में
(C) मानसिक गुणों के विकास में
(D) किसी भी क्षेत्र में नहीं

उत्तर. (C) मानसिक गुणों के विकास में।

“माता-पिता द्वारा अपनी संतान में कतिपय गुणों को हस्तांतरित करने को ही वंशानुक्रम कहते हैं।” यह कथन है-

(A) वेन्डिक्ट का
(C) मैकाइवर तथा पेज का
(B) जिसवर्ट का
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर. (A) वेन्डिक्ट का।

“भारतवर्ष विभिन्न प्रकार के सम्प्रदायों, रीति-रिवाजों, धर्मो, संस्कृतियों, विश्वासों, भाषाओं, जातियों तथा सामाजिक व्यवसायों का एक संग्रहालय है।” यह कथन है-
(A) सर हरबर्ट रिजले
(B) डॉ० राधा कुमुद मुकर्जी
(C) पंडित जवाहरलाल नेहरू
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर. (B) डॉ० राधा कुमुद मुकर्जी

भारत में राष्ट्रीय एकता के सहायक तत्त्व हैं-
(A) जातिवाद
(B) क्षेत्रवाद
(C) सामाजिक समानता
(D) भाषावाद

उत्तर. (C) सामाजिक समानता।

जाति व्यवस्था का सर्वप्रथम लिखित उल्लेख मिलता है-
(A) ऋग्वेद में
(B) अथर्ववेद में
(C) यजुर्वेद में
(D) सामवेद में

उत्तर. (A) ऋग्वेद में।

जाति और वर्ग में क्या समानता है?

(A) अर्जित प्रस्थिति
(B) प्रदत्त स्थिति
(C) संस्तरण
(D) भोजन तथा सामाजिक सम्पर्क पर प्रतिबन्ध

उत्तर. (C) संस्तरण।

स्वजनों के परस्पर सम्बन्धों को नियमित करने वाली व्यवस्था को क्या कहते हैं?
(A) नातेदारी प्रथा
(B) वर्ग व्यवस्था
(C) सन 1956 में
(D) दास प्रथा

उत्तर. (A) नातेदारी प्रथा।

ग्रामीण समुदाय की विशेषता है-

(A) परिवार का अधिक महत्व
(B) कृषि व्यवस्था
(C) गतिशीलता का अभाव
(D) उपरोक्त सभी

उत्तर. (D) उपरोक्त सभी

जिन सम्बन्धियों से हमारा प्रत्यक्ष सम्बन्ध होता है वे हमारे-
(A) प्राथमिक नातेदार हैं
(B) द्वितीयक नातेदार हैं
(C) तृतीयक नातेदार हैं
(D) चतुर्थक नातेदार हैं

उत्तर. (A) प्राथमिक नातेदार हैं।

“संस्थाएँ, संस्कृति की वाहक हैं” यह कथन किस विद्वान का है?
(A) कूले
(B) मैकाइवर एवं पेज
(C) जॉनसन
(D) लिंटन

उत्तर. (B) मैकाइवर एवं पेज।

सभ्यता को ….. जा सकता है।
(A) जोड़ा
(B) तोला
(C) मापा
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर. (C) मापा।

निम्न में से समिति कौन सी है?

(A) ट्रेड यूनियन
(B) राज्य
(C) टेनिस क्लब
(D) उपर्युक्त सभी

उत्तर. (D) उपर्युक्त सभी

वानप्रस्थ आश्रम की अवधि है-

(A) जन्म से 25 वर्ष तक
(B) 25-50 वर्ष तक
(D) 75-100 वर्ष तक
(C) 50-75 वर्ष तक

उत्तर. (C) 50-75 वर्ष तक।

आश्रम व्यवस्था में एक व्यक्ति के जीवन को कितने खण्डों में विभाजित किया गया है?

(A) चार
(B) दो
(C) पाँच
(D) सात

उत्तर. (A) चार।

इतिहास अतीत की घटनाओं का किस प्रकार अध्ययन करता है?

(A) स्पष्ट रूप से
(B) क्रमबद्ध रूप से
(C) संगठित रूप से
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर. (B) क्रमबद्ध रूप से।

( Folkways) ‘फॉकवेज’ नामक पुस्तक का प्रकाशन निम्न में से किस सन् में हुआ?
(A) 1910
(B) 1905
(C) 1890
(D) 1907

उत्तर. (D) 1907

सामाजिक नियमों के संग्रह को कहते हैं-
(A) संस्था
(B) समूह
(C) समुदाय
(D) समाज ।

उत्तर. (A) संस्था

संस्था के संबंध में कौन-सा कथन सही है?
(A) संस्था अस्थायी होती है
(B) संस्था पीढ़ी-दर-पीढ़ी हस्तांतरित होती है
(C) प्रत्येक संस्था की संरचना होती है
(D) उपर्युक्त सभी

उत्तर. (B) संस्था पीढ़ी-दर-पीढ़ी हस्तांतरित होती है।

संदर्भ समूह होता है

(A) प्राथमिक समूह
(B) द्वितीयक समूह
(C) अन्तः समूह
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं।

उत्तर. (B) द्वितीयक समूह

समाज की वृद्धि के साथ भौगोलिक पर्यावरण की क्या दशा होती है?

(A) घटता जाता है
(B) बढ़ता जाता है।
(C) स्थिर हो जाता है
(D) प्रत्या हो जाता है

उत्तर. (A) घटता जाता है।

निम्नांकित तथ्यों का कौन-सा समूह सांस्कृतिक पर्यावरण से संबंधित माना जायेगा?

(A) प्रथाएँ, संस्कार, प्रौद्योगिकी
(B) लोककथाएँ, कलात्मक वस्तुएँ
(C) कानून, विश्वास, नैतिक नियम
(D) पृथ्वी, आकाश, जल

उत्तर. (C) कानून, विश्वास, नैतिक नियम।

सामाजिक संरचना अनेक अंगों की क्रमबद्धता को स्पष्ट करती है। वह किसका मत है?
(A) मैकाइवर
(B) रेडक्लिफ बाउन
(C) मेंडल
(D) पारसन्स

उत्तर. (B) रेडक्ल्फि ब्राउन।

“परिवार ऐसे व्यक्तियों का समूह है जिनके एक-दूसरे के प्रति सम्बन्ध समरक्तता पर आधारित होते हैं और जो इस प्रकार एक-दूसरे के नातेदार होते हैं।” यह कथन किसका है?

(A) लूसी मेयर
(B) वेस्टरमार्क
(C) एण्डरसन
(D) किंग्सले डेविस

उत्तर. (D) किंग्सले डेविस

पुस्तक ‘Division of Labour in Society’ के लेखक हैं-
(A) रेडक्ल्फि ब्राउन
(B) बार्ड
(C) पारसन्स
(D) दुर्खीम

उत्तर. (D) दुखम।

हिन्दुओं में विवाह को माना जाता है
(A) धार्मिक संस्कार
(B) सामाजिक समझौता
(C) कानूनी बन्धन
(D) इनमें से कोई भी नहीं

उत्तर. (A) धार्मिक संस्कार

सीमन्तोन्नयन किस प्रकार का संस्कार है-

(A) प्राग्जन्म संस्कार
(B) बाल्यावस्था का संस्कार
(C) शैक्षणिक संस्कार
(D) अवसान संस्कार

उत्तर. (A) प्राग्जन्म संस्कार।

‘Community’ शब्द किस भाषा के दो शब्दों से मिलकर बना है?

(A) लेटिन
(B) ग्रीक
(C) जर्मन
(D) फ्रेंच।

उत्तर. (A) लेटिन

जीजा-साली में किस प्रकार के सम्बन्ध सामान्यतः पाए जाते हैं-

(A) परिहार
(B) परिहास
(C) मातुलेय
(D) पितृश्वश्रे

उत्तर. (A) परिहार।

इस पोस्ट में आपको Sociology Class 12 Chapter Wise Important Questions hindi class 12 sociology question answer in hindi Class 12 Sociology Notes Class 12 Sociology important questions and answers  समाजशास्त्र के प्रश्न उत्तर PDF समाजशास्त्र कक्षा 12 अध्याय 1 प्रश्न और उत्तर समाजशास्त्र कक्षा 12 अध्याय 2 प्रश्न और उत्तर कक्षा 12 का समाजशास्त्र का पेपर कक्षा 12 समाजशास्त्र अध्याय 3 एमसीक्यू प्रश्न से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *