भौतिक विज्ञान मॉक टेस्ट इन हिंदी
भौतिक विज्ञान की एक विशाल शाखा है.भौतिक विज्ञान की जानकारी हमारे समान्य ज्ञान के लिए बहुत महत्वपूर्ण है .क्योंकि आजकल एग्जाम में बहुत से प्रश्न भौतिक विज्ञान से सम्बधित पूछे जाते है .जो विद्यार्थी किसी भी परीक्षा की तैयारी कर रहा है उसके लिए इस पोस्ट में भौतिक विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रशन और उत्तर एक मॉक टेस्ट के रूप में दिए गए हैं जिससे कि वह अपनी तैयारी ज्यादा अच्छे से कर सकता है. अगर यह मॉक टेस्ट आपको फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों को शेयर जरुर करे
⚪लाल
⚪हरा
⚪अदृश्य
2. यदि 1 धन आवेश को निम्न विभव क्षेत्र से उच्च विभव क्षेत्र में विस्थापित किया जाता तो विधुत स्थितिज ऊर्जा क्या होगी.
⚪बढ़ेगी
⚪अपवर्तित रहेगी
⚪उपरोक्त में से कोई नहीं
3. यदि किसी दीवार के दोनों पृष्ठों का तापांतर 100 डिग्री सेल्सियस से बढ़कर 200 डिग्री सेल्सियस हो जाए तो इसकी ऊष्मा चालकता होगी.
⚪दुगनी हो जाएगी
⚪आधी हो जाएगी
⚪चार गुनी हो जाएगी
4. ताप विद्युत फ्रीज निम्नलिखित में से किस सिद्धांत पर कार्य करता है.
⚪सीबेक प्रभाव
⚪पेल्टियर प्रभाव
⚪तापायनिक उत्सर्जन
5. प्रशिक्षण के दौरान एक अंतरिक्ष यात्री 5 मी लंबाई की क्षैतिज भुजा के एक सिरे पर एक सीट पर बैठा हुआ घूर्णन कर रहा है यदि वह 9 ग्राम का तवरण सहन कर सकता है तब प्रति सेकंड कितने परिक्रमण ने पूरे किए जा सकते हैं (G = 10 मी/से2)
⚪1.35 चक्र /से
⚪0.675 चक्र /से
⚪6.75 चक्र /से
6. जब एक बूंद छोटी-छोटी बूंदों में टूटती है तो
⚪आयतन बढ़ता है
⚪ऊर्जा अवशोषित होती है
⚪ऊर्जा मुक्त होती है
7. एक इंजन 100 किलोग्राम जल 10 मीटर की ऊंचाई पर 5 सेकंड में चढ़ा देता है इंजन की दक्षता 60% है.यदि 10 मी/से2 तो इंजन की क्षमता है
⚪0. 33 किलोवाट
⚪0.033 किलोवाट
⚪33 किलोवाट
8. धारावाहिक वृत्ताकार रूप को एक तुल्य चुंबकीय द्विध्रुव से बदल दिया जाता है लूप की अक्ष के एक बिंदु पर है.
⚪निरक्षीय स्थिति
⚪दोनों
⚪इनमें से कोई नहीं
9. दो उपग्रह A व B, गृह P के चारों ओर 4R व R त्रिज्या के कक्षाकों में घूम रहे हैं यदि उपग्रह A की चाल 3v हो तो उपग्रह B की चाल होगी.
⚪9v
⚪3v
⚪इनमें से कोई नहीं
10. एक गेंद को क्षैतिज से किसी कोण पर फेंका जाता है जब यह भूमि पर वापस लौटती है तब उस क्षण उसके सवेंग में कुल परिवर्तन है .
⚪गेंद का भार X अर्द्व उड्डयन काल
⚪गेंद का भार X संपूर्ण उड्डयन काल
⚪गेंद का भार X क्षैतिज परास
11. देश में अणुओं की वर्ग माध्य मूल चाल तथा सर्वाधिक प्रायिक चाल है.
⚪आसमान
⚪कहा नहीं जा सकता
⚪गैस की प्रकृति पर निर्भर करता है
12. 2 एंपियर की धारा किसी चालक में प्रवाहित होने पर इस समय 10 सेकंड में 80 जूल उष्मा उत्पन्न करती है . चालक का प्रतिरोध है
⚪2 Ω
⚪4 Ω
⚪20 Ω
13. एक इलेक्ट्रॉन तथा प्रोटॉन एक चुंबकीय क्षेत्र में लंबवत प्रवेश करते हैं दोनों की गति ऊर्जा समान है निम्नलिखित में से कौन सा सत्य है .
⚪प्रोटोन का पथ कम वक्रीय है
⚪दोनों पथ समान वक्रीय है
⚪दोनों सरल रेखीय पथ पर गति करते है
14. एक सूक्ष्म दर्शी को एक कागज के टुकड़े पर बने एक निशान पर फोकस किया जाता तथा तब एक 3 सेमी मोटी तथा 15 अपवर्तनांक की काचं की एक पट्टी को निशान के ऊपर रखा जाता है सूक्ष्मदर्शी को कितना खिसकाया जाये कि निशान पुनः फोकस में हो ?
⚪1 सेमी ऊपर
⚪4.5 सेमी नीचे
⚪1 सेमी नीचे
15. इलेक्ट्रॉन का उत्सर्जन संभव है.
⚪तापायनिक प्रभाव द्वारा
⚪दोनो ( A) व ( B)
⚪उपरोक्त में से कोई नहीं
16. किसी दूरदर्शी में यदि अभी दर्शक का व्यास अधिक होगा तो
⚪विभेदन क्षमता कम होगी
⚪आवर्धन क्षमता अधिक होगी
⚪आवर्धन क्षमता कम होगी
17. सिलिकॉन ट्रांजिस्टर को चालू करने के लिए आधार तथा उत्सर्जन के बीच न्यूनतम विमानतल लगभग है.
⚪3 वोल्ट
⚪5 वोल्ट
⚪4 वोल्ट
18. एक विद्युत पंखा बंद कमरे में चालू किया जाता है कमरे में वायु कैसी होगी?
⚪गर्म होगी
⚪समानता पर रहेगी
⚪ठंडा या गर्म होना वायुमंडलीय दाब पर निर्भर करता है
19. दो गोलीय दृढ़ पिंडो के मध्य अप्रत्यास्था टक्कर के लिये
⚪संपूर्ण यांत्रिक ऊर्जा संरक्षित नहीं रहती है
⚪रेखीय संवेग सरंक्षित नहीं रहता है
⚪रेखीय संवेग सरंक्षित रहता है
⚪बढ़ जाती है
⚪घट जाती है
⚪बढ़ना घटना प्रयोग की जाने वाली विधि पर निर्भर करता है
21. एक कैल्साइट क्रिस्टल के दो क्रमागत प्रमाणिक समतल के बीच की दूरी 0.3 नैनोमीटर है 0.3 तरंगदैध्र्य की X-किरणों के वर्गीकरण के लिए न्यूनतम कौन है.
⚪156 डिग्री
⚪286 डिग्री
⚪30 डिग्री
22. किसी व्यक्ति का दर्पण द्वारा बना प्रतिबिंब उससे लंबा है तो इससे प्रदर्शित होता है कि प्रयुक्त दर्पण
⚪समतल है
⚪परवलयाकार है
⚪अवतल है
23. एक तीर को वायु में छोड़ो जाता है इस के परास 200 मी है व उड्डयन काल 5 सेकंड है तो तीर के वेग का क्षैतिज घटक होगा.
⚪25 मी/से
⚪31.25 मी/से
⚪40. मी/से
24. एक धात्विक तार से प्रभावित धारा ऊष्मा उत्पन्न करती है इसका कारण है.
⚪धातु के परमाणुओं की एक दूसरे से टक्कर
⚪धातु के परमाणुओं के आयनन में मुक्त ऊर्जा
⚪चालन इलेक्ट्रॉनों की धात्विक तार के परमाणुओं से टक्कर
25. द्रव्यमान M की एक गेंद V वेग से किसी दीवार से प्रत्यास्थत संघट्ट तक करती हैं तो इसके संवेग में परिवर्तन होगा .
⚪2mv
⚪+ 8mv
⚪MetvUe
इस पोस्ट में आपको Physics Mock Test In Hindi General Science In Hindi Online Test Physics Objective Questions And Answers For Competitive Exams Pdf In Hindi Physics Question In Hindi Pdf Physics Online Test मॉक टेस्ट इन हिंदी ऑनलाइन टेस्ट G K Online Test Online Gk Test With Answers से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रशन और उत्तर दिए गए हैं अगर आपको यह मॉक टेस्ट जब प्रैक्टिस सेट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें और अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके बताएं .
sir jo navy ka mock test hai kya paper isi lavel ka hota hai?