बैंक की परीक्षा में पूछे जाने वाले कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रशन
आपने कंप्यूटर के बारे में तो सुना ही होगा कंप्यूटर एक विद्युत चालक उपकरण है लेकिन ज्यादातर लोग सोचते हैं कि कंप्यूटर एक शक्तिशाली उपकरण है लेकिन ऐसा नहीं है कंप्यूटर एक ऐसा उपकरण है जो कि डाटा को बहुत ही स्पीड से प्रोसेस करता है लेकिन इसकी योग्यता की सीमा होती है कंप्यूटर के सोचने की शक्ति आदमी के सोचने की शक्ति से ज्यादा होती है कंप्यूटर शब्द का अर्थ है हिंदी में स्टोर करना होता है कंप्यूटर का नाम इंग्लिश के नाम कंप्यूट से संबंधित है तो इसी तरह कंप्यूटर सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न उत्तर नीचे दिए गए हैं जो कि बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर हैं और इन प्रश्न उत्तर में से ज्यादातर प्रसन्न एग्जाम में पूछे जाते हैं तो अगर यह जानकारी आपको पसंद आए तो इसे शेयर करें.
1. किस प्रिंटर द्वारा एक स्ट्रोक में एक अक्षर प्रिंट होता है?
उतर. डाट मैट्रिक्स प्रिंटर
2. कम्पाइलर कंप्यूटर की किस प्रकार की भाषा है?
उतर. निम्नस्तरीय भाषा
3. कौन-सा सॉफ्टवेयर कंप्यूटर के हार्डवयेर को नियंत्रित करता है?
उतर. सिस्टम
4. कंप्यूटर में काम करने के लिए किस सॉफ्टवेयर का प्रयोग किया जाता है?
उतर. एप्लिकेशन
5. स्प्रेडशीट में जिस प्वाइंट पर कॉलम और रोइंटरसेक्ट करते हैं, उसे क्या कहते हैं?
उतर. Cell
6. ट्रैकबॉल किसका उदाहरण है?
उतर. प्वाइंटिंग डिवाइस
7. यदि आपका कंप्यूटर खुद को रीबूट करता रहता हैं तो संभावना है कि
उतर. इसमें वायरस हैं
8. कमांडो की वे सूचियां जो स्क्रीन पर प्रकट होती हैं
उतर. मीनू
9. हार्ड डिस्क से डिलीट की गई फाइलें कहाँ भेजी जाती हैं?
उतर. रीसाइकिल बिन
10. E.D.P. क्या है?
उतर. इलेक्ट्रॉनिक डेटा प्रोसेसिंग
11. भारत में निर्मित परम कंप्यूटर किस प्रकार का कंप्यूटर है?
उतर. सुपर कंप्यूटर
12. माइक्रोप्रोसेसर किस पीढ़ी का कंप्यूटर है?
उतर. चतुर्थ
13. की बोर्ड में ‘फक्शन-की’ की संख्या कितनी होती है?
उतर. 12
14. कंप्यूटर से पढ़े जाने वाले अलग-अलग लंबाई-चौ ड़ाई की लाइनों वाले कोड को कहते हैं
उतर. बार कोड
15. किस प्रिंटर द्वारा स्ट्रोक से अक्षर प्रिंट होता है?
उतर. डाट मैट्रिक्स प्रिंटर
16. इंटरनल स्टोरेज किस प्रकार का स्टोरेज है?
उतर. प्राइमरी
17. सेल फोनों में किस प्रकार के स्टोरेज डिवाइसों का उपयोग किया जाता है?
उतर. फ्लैश
18. डिस्क को ट्रैकों और सेक्टरों में विभाजित करने की प्रक्रिया क्या है?
उतर. फार्मेटिंग
19. रैम वोलाटाइल मेमोरी है क्योंकि
उतर. डाटा रिटेन करने के लिए इसे सतत पावर सप्लाई की जरूरत होती है
20. प्रोग्रामों का सेट, जो निर्माण के समय कंप्यूटर के रीड ओनली मेमोरी में प्री-इन्स्टाल होता है
उतर.फर्मवेयर
21. भाषा जिसे कंप्यूटर बिना ट्रांसलेशन प्रोग्राम के समझता है, कहलाती है
उतर. मशीनी भाषा
22. स्टोरेज का सबसे बड़ा यूनिट
उतर. टेरा बाइट
23. आठ लगातार बिटों की सीरीज को क्या कहा जाता है?
उतर. बाइट
24. प्रथम पीढ़ी के कंप्यूटर प्रयोग करते थे
उतर. वैक्यूम ट्यूब
25. कंप्यूटर वाइरस केवल एक प्रकार का सॉफ्टवेयर है, जो मुख्यतया नष्ट करते हैं
उतर. प्रोग्रामों को
26. गूगल क्या है?
उतर. सर्च इंजन
27. आधुनिक डिजिटल कंप्यूटरों में किस पद्धति का उपयोग किया जाता है?
उतर. द्वि-आधारी अंक पद्धति
28. अरनेट क्या है?
उतर. एक कंप्यूटर नेटवर्क
29. नई स्लाइड के लिए कीबोर्ड शॉर्टकट क्या है?
उतर. Ctrl+N
30. परस्पर संबंधित रिकॉर्ड के समूह को कहते हैं
उतर. डाटाबेस
31. xls एक्सटेंशन का प्रयोग किस तरह की फाइलों के लिए किया जाता है?
उतर. एक्सेल
32. ओपन, प्रिंट और सेव सभी बटन स्थित होते हैं
उतर. स्टैंडर्ड टूल बार पर
33. स्प्रेडशीट में जिस प्वाइंट पर कॉलम और रो इंटरसेक्ट करते हैं, उसे कहते हैं
उतर. सेल
34. वर्ड डाक्यूमेंट का डिफाल्ट फाइल एक्सटेंशन क्या है?
उतर. DOC
35. टास्कबार स्थित होता है
उतर. स्क्रीन के बॉटम पर
36. कंप्यूटर के स्क्रीन पर ब्लिंक करने वाले प्रतीक को कहते हैं
उतर. कर्सर
37. जंक ई-मेल को कहते हैं
उतर. स्पैम
38. URL क्या होता है?
उतर. वर्ल्ड वाइड वेब पर डाक्युमेंट या पेज का एड्रेस
39. फाइलों को ट्रांसफर करने और संदेशों का आदान-प्रदान करने के लिए किस यूटिलिटी का प्रयोग होता है
उतर. ई-मेल
40. शिक्षा संस्थान सामान्यतया अपने डोमेन नाम में किसका प्रयोग करता है?
उतर. .edu
41. ई-कॉमर्स क्या है?
उतर. इंटरनेट पर उत्पादों तथा सेवाओं का क्रय व विक्रय
42. इंटरनेट से संबंधित एफ.टी.पी. शब्द का मतलब है
उतर. फाइल ट्रान्सफर प्रोटोकॉल
43. भारत में इंटरनेट की शुरुआत कब हुई?
उतर. 15 अगस्त, 1995
44. भारत में सर्वप्रथम किस राज्य ने इंटरनेट पर टेलीफोन डायरेक्टरी उपलब्ध कराई है?
उतर. सिक्किम
45. MICR में C का पूरा नाम क्या है?
उतर. कैरेक्टर
46. OCR का पूर्ण रूप क्या है?
उतर. Optical Character Recognition
47. कितने किलोबाइट मसे एक मेगाबाइट बनता है?
उतर. 1024
48. बाइनरी सिस्टम एक नंबर सिस्टम है जिसका आधार है
उतर. 2
49. ASCII में कैरेक्टर निर्मित किए जा सकते हैं
उतर. 256
50. वर्चुअल मेमोरी क्या होती है?
उतर. हार्ड डिस्क की मेमोरी जिसे CPU एक्सटेंडेड रैम की तरह प्रयोग करता है
इस पोस्ट में आपको बैंक की प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न Bank Interview Questions in Hindi SBI की परीक्षा में पूछे जा सकते हैं बैंक इंटरव्यू में पूछे जाते हैं ये सवाल Important Question Answer For Bank Hindi Questions for Bank Exams 2019 General Knowledge Questions about Banking – GK in Hindi Hindi GK Questions for SBI, IBPS, RBI PO and Bank Clerk Exams से संबंधित प्रश्न उत्तर दिए गए है. तो आप इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.