Answer Keys

RSMSSB LDC Answer Key First Shift 9th September 2018 कैसे देखे Part -1

RSMSSB LDC Answer Key First Shift 9th September 2018 कैसे देखे Part -1

RSMSSB LDC exam 2018 with Answer Key (first shift) Part -1: RSMSSB LDC (Alphabet N to R Candidates) – राजस्थान अधीनस्थ और मंत्री सेवा चयन बोर्ड 9 सितम्बर 2018 को एलडीसी पदों के लिए परीक्षा आयोजित की है. कई उम्मीदवार इस परीक्षा का हिस्सा बने और अब वे सभी Rajasthan LDC Answer Key 2018 इंतजार कर रहे हैं .यहाँ हमने RSMSSB LDC exam 2018 का प्रथम प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी (Answer Key) सहित दिया गया है .जिस भी उम्मीदवार ने RSMSSB LDC First Shift 9th September 2018 का पेपर दिया है ,वे सभी उम्मीदवार एलडीसी आंसर की देख सकते है .यहाँ राजस्थान एलडीसी आंसर की हिंदी और इंग्लिश दोनों में दी गई है .

परीक्षा :— RSMSSB LDC Paper 1 (Alphabet N to R Candidates)
पद का नाम :— LDC Grade-II (Lower Division Clerk), Junior Assistant
परीक्षा तिथि :— 09/09/2018
परीक्षा समय :— प्रथम पाली (सुबह 08 बजे से 11 बजे)
प्रश्न पत्र :— प्रथम (First)
विषय :— सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान, गणित
परीक्षा आयोजक :— RSMSSB
कुल प्रश्न :— 150

RSMSSB LDC Answer Key First Shift 9th September 2018 Part -1

1. The nitrogenous base found in place of Thiamine in RNA molecule is

(A) Adenine :
(B) Uracil
(C) Guanine
(D) Cytosine

Answer – B

आर.एन.ए. अणु में थाइमिन के स्थान पर पाया जाने वाला नाइट्रोजिनस क्षारक है ।

(A) ऐडिनिन
(B) यूरेसिल
(C) गुआनिन
(D) साइटोसिन

उत्तर – B

2 Which of the following is the largest ecosystem in the world ?

(A) Forest ecosystem
(B) Desert ecosystem
(C) Grassland ecosystem
(D) Ocean ecosystem

Answer – D

विश्व में सबसे बड़ा पारिस्थितिकी तंत्र कौन-सा है ?

(A) वानिकी पारिस्थितिकी तंत्र :
(B) मरुस्थलीय पारिस्थितिकी तंत्र
(C) घासभूमि पारिस्थितिकी तंत्र
(D) सागर पारिस्थितिकी तंत्र

उत्तर – D

3 In which form, does water occur in gaseous state in the atmosphere ?

(A) All of these
(B) Snow particles
(C) Water drop
(D) Water vapour

Answer – A

वायुमण्डल में जल, गैसीय अवस्था में किस रूप में पाया जाता है ?

(A) ये सभी
(B) हिम कण
(C) जल बूंद
(D) जलवाष्प

उत्तर – A

4. Which of the three R’s are regarded as environment friendly ?

(A) Recycle, Reorder, Repeat
(B) Reduce, Reuse, Recycle
(C) Reduce, Recreate, Reuse
(D) Repeat, Reorder, Recreate

Answer – B

निम्नलिखित में से कौन से तीन ‘R’ पर्यावरण के अनुकूल माने जाते हैं ?

(A) पुनश्चक्रण, पुनः व्यवस्थित, पुनरावर्तन
(B) कम करना, पुनः उपयोग, पुनश्चक्रण
(C) कम करना, पुनः बनाना, पुनः उपयोग
(D) पुनरावर्तन, पुनः व्यवस्थित, पुनः बनाना

उत्तर – B

5. For control of which disease is the triple antigen (D, P, T) administered to children ?

(A) Dengue, Polio, Typhoid
(B) Diphtheria, Pertussis, Tetanus
(C) Diphtheria, Polio, Tetanus
(D) Diphtheria, Pertussis, Typhoid

Answer – B

बच्चों को ट्रिपल एण्टीजन (D, P, T) किस रोग को रोकने हेतु दी जाती है ?

(A) डेंगू, पोलियो, टायफॉयड
(B) डिफ्थीरिया, कुकुरखांसी, टिटनेस
(C) डिफ्थीरिया, पोलियो, टिटनेस
(D) डिफ्थीरिया, कुकुरखांसी, टायफॉयड

उत्तर – B

6. Which of the following is used as an anticoagulant in blood transfusion ?

(A) Sodium nitrate
(B) Sodium citrate
(C) Sodium acetate
(D) Sodium carbonate

Answer – C

निम्नलिखित में से किस पदार्थ का रक्त आधान में स्कन्दनृरोधी की तरह उपयोग किया जाता है ?

(A) सोडियम नाइट्रेट
(B) सोडियम सिट्रेट
(C) सोडियम एसिटेट
(D) सोडियम कार्बोनेट

उत्तर – C

7. The most common cause of anaemia in our country is

(A) Calcium deficiency
(B) Iron deficiency
(C) Magnesium deficiency
(D) Potassium deficiency

Answer – B

हमारे देश में एनिमीया की सबसे बड़ी वजह निम्न में से किस तत्व की कमी है ?

(A) कैल्सियम
B) लौह
(C) मैग्नीशियम
(D) पोटैशियम

उत्तर – B

8. How many contrasting characters did Mendel select for his experiments ?
मेण्डल ने अपने प्रयोगों के लिए कितने विषम लक्षण चुने थे ?

(A) 10
(B) 7
(C )8
(D) 9

उत्तर – C

9. Who proposed the chromosomal theory of inheritance ?

(A) Sutton
(B) Lamarek
(C) Darwin
(D) Hooker

Answer – A

किस वैज्ञानिक ने वंशागति का गुणसूत्रीय सिद्धान्त प्रस्तुत किया ?

(A) सटन
(B) लैमार्क .
(C) डॉरविन :
(D) हूकर .

उत्तर – A

10. Pyramid of energy

(A) is inverted only for sea ecosystem.
(B) is always inverted.
(C) can be both inverted or upright.
(D) is always upright.

Answer – A

ऊर्जा पिरैमिड

(A) केवल समुद्र पारितंत्र में उलटी अवस्था में होता है
(B) सदैव उलटी अवस्था में होता है
(C) उलटी या खड़ी दोनों अवस्था में हो सकता है
(D) सदैव खड़ी अवस्था में होता है

उत्तर – A

11. Who was awarded with the Nobel Prize in 1975 for the discovery of ‘Central Dogma Reverse’ ? .

(A) Baltimore
(B) Monad
(C) Dalton
(D) Khorana

Answer – A

‘केन्द्रीय डोग्मा रिवर्स’ की खोज के लिए सन् 1975 में नोबेल पुरस्कार से किसको सम्मानित किया गया ?

(A) बॉल्टीमोर
(B) मोनाड
(C) डाल्टन
(D) ख़ुराना

उत्तर – A

12.The flow of energy iņ an ecosystem follows the laws of

(A) Photochemistry
(B) Kinetics
(C) Thermodynamics
(D) Probability

Answer – C

एक पारिस्थितिकी तंत्र में ऊर्जा प्रवाह किन कानूनों के अनुरूप होता है ?

(A) प्रकाशरसायन
(B) गतिकी
(C) ऊष्मागतिकी
(D) संभाव्यता

उत्तर – C

13 In which year was the Indian Patents Act passed ?
किस वर्ष में भारतीय पेटेन्ट अधिनियम पारित हुआ • था ?

(A) 1990 .
(B) 1960 ‘..
(C) 1970
(D) 1980

उत्तर – C

14 Central dogma in molecular biology was proposed by

(A) Francis Crick
(B) Gregor Mendel
(C) Thomas Hunt Morgan
(D) Frederich Griffith :

Answer – A

आणविक जीव विज्ञान में मूल सिद्धांत का विचार — ने प्रस्तुत किया

(A) फ्रांसिस क्रिक
(B) ग्रेगर मेंडल .
(C) थामस हंट मार्गन
(D) फ्रेडेरिक ग्रिफीथ

उत्तर – A

15 If 2A of current is flowing in a conductor from a battery of 5V, then the resistance of the conductor is :

(A) 10 Ohm
(B) 2 Ohm
(C) 2.5 Ohm
(D) 0.4 Ohm

Answer – C

5 वोल्ट की बैटरी से यदि किसी चालक में 2 A की धारा प्रवाहित होती है, तो चालक का प्रतिरोध होगा :

(A) 10 ओम
(B) 2 ओम
C) 2.5 ओम
(D) 0.4 ओम

उत्तर – C

16 A plano convex lens (u = 1.5) with radius of curvature 20 cm is silvered at the curved surface. The power of the system is –
एक समतलोत्तल लैन्स (u = 1.5) की वक्र सतह की वक्रता त्रिज्या 20 सेमी है । इस लैन्स की वक्र सतह पर चांदी की पॉलिस की गयी है । इस निकाय की क्षमता (power) होगी –

(A) 2.5 D
(B) 15 D
(C) 10 D
(D) 5 D

उत्तर – D

17. Lenz’s law is a consequence of :

(A) Conservation of current
(B) Conservation of charge
(C) Conservation of momentum .
(D) Conservation of energy

Answer –D

लेंज का नियम परिणाम है .

(A) धारा के संरक्षण का . .
(B) आवेश के संरक्षण का ……
(C) संवेग के संरक्षण का … ।
(D) ऊर्जा के संरक्षण का ,

उत्तर – D

18 Which lamp is used as indicator in an electric tester ?

(A) Tungsten lamp
(B) Sodium lamp
(C) Mercury lamp
(D) Neon lamp

Answer –D

विद्युत टेस्टर में कौन-सा लैम्प सूचक के रूप में उपयोग किया जाता है ?

(A) टंगस्टन लैम्प
(B) सोडियम लैम्प ।
(C) मर्करी लैम्प
(D) नियोन लैम्प

उत्तर – D

19 The law of reflection, ‘Angle of incidence is equal to the angle of reflection’, is true for reflection of a ray of light on –

(A) All of these
(B) Plane surface only
(C) Concave surface only
(D) Convex surface only

Answer –A

परावर्तन का नियम, ‘आपतन कोण, परावर्तन कोण, के बराबर होता है’ प्रकाश की एक किरण के परावर्तन के लिये सही है –

(A) ये सभी
(B) केवल समतल सतह के लिये,
(C) कैवल अवतल सतह के लिये :
(D) केवल उत्तल सतह के लिये ।

उत्तर – A

20. Which of the following cells can not produce continuous and constant current for a longer time?

(A) Lechlanche cell
(B) Lead accumulator cell
(C) Edison’s cell
(D) Daniel cell

Answer – A

निम्न सैलों में से किस सेल से निरन्तर व नियत धारा, लम्बे समय के लिये प्राप्त नहीं की जा सकती

(A) लैक्लांशे सेल
(B) सीसा संचायक सेल
(C) एडीसन सेल
(D) डेनियल सेल

उत्तर – A

21. A lens behaves as diverging lens in air (u = 1) and converging lens in water (u = 1.3). The refractive index (u) of the material of the lens is
एक लैन्स वायु (u = 1) में अपसारी लैन्स एवं पानी (u = 1.3) में अभिसारी लैन्स के समान व्यवहार करता है । लैन्स के पदार्थ का अपवर्तनांक (u) है :

(A) 1.0 +1.3/2
(B) 1.0<u<1.3
(C) u>1.3
(D) u<1.0

उत्तर – B

22. I-V graph for a (conductor) metallic wire at two temperatures T, and T2 is shown in the figure, then -,,!

(A) T1 = T2
(B) Cannot be determined from this graph.
(C) T1> T2
(D) T2> T1

Answer – D

एक चालक तार के लिए दो तापक्रमों T, व T, पर I-V लेखाचित्र दिया गया है, तो –

(A) T1 = T2
(B) इस ग्राफ से मालूम नहीं किया जा सकता।
(C) T1> T2
(D) T2> T1

उत्तर – D

23 An electric motor converts :

(A) Eddy currents energy into mechanica energy.
(B) Mechanical energy into electrical energy.
(C) Electrical energy into mechanical energy.
(D) Heat energy into mechanical energy.

Answer – C

एक इलेक्ट्रिक मोटर में रूपान्तरण होता है :

(A) सँवर धाराओं की ऊर्जा का यान्त्रिक ऊर्जा में ..
(B) यान्त्रिक ऊर्जा का विद्युत ऊर्जा में
(C) विद्युत ऊर्जा का यान्त्रिक ऊर्जा में
(D) ऊष्मा ऊर्जा का यान्त्रिक ऊर्जा में

उत्तर – C

24 The frequency of direct current is : ‘.

(A) 220 Hz
(B) Zero
(C) 50 Hz
(D) 100 Hz

Answer – B

दिष्ट धारा की आवृत्ति है :

(A) 220 Hz
(B) शून्य
(C) 50 Hz ,
(D) 100 Hz :

उत्तर – B

25 A ray of light is made incident on a. concave mirror, parallel to its principal axis. After reflection it will –

(A) pass through the principal focus
(B) pass through the centre of curvature
(C) move parallel to the principal axis of the mirror
(D) pass through the pole of the mirror

Answer – A

प्रकाश की एक किरण एक अवतल दर्पण पर इसकी मुख्य अक्ष के समानान्तर आपतित की जाती है परावर्तन के पश्चात् यह –

(A) मुख्य फोकस से गुजरेगी
(B) वक्रता केन्द्र से गुजरेगी
C) दर्पण के मुख्य अक्ष के समानान्तर गति करेगी
(D) दर्पण के ध्रुव से गुजरेगी

उत्तर – A

26.The unit of rate of flow of electric charge is –

(A) Ohm
(B) Volt
(C) Mho
(D) Ampere,

Answer –D

इलेक्ट्रिक आवेश के प्रवाह की दर का मात्रक है –

(A) ओम |
(B) वोल्ट
(C) म्हो ।
(D) एम्पीयर

उत्तर – D

27. When white light is incident on a green leaf

(A) all the colours are equally absorbed | by the leaf.
(B) the green colour is mostly absorbed by the leaf.
(C) the green colour is mostly reflected by the leaf.
(D) all the colours except green are reflected by the leaf.

Answer – C

जब हरी पत्ती पर सफेद प्रकाश आपतित होता है, तो :

(A) पत्ती के द्वारा सभी रंगों का अवशोषण समान रूप से होता है । ”
(B) पत्ती के द्वारा मुख्य रूप से हरा रंग अवशोषित होता है ।
(C) पत्ती के द्वारा मुख्य रूप से हरा रंग परावर्तित होता है ।
(D) पत्ती के द्वारा हरे रंग के अतिरिक्त अन्य सभी रंग परावर्तित होते हैं ।

उत्तर – C

28 The defect of eye, that arises due to the cornea of the eye having different curvatures in the horizontal and vertical planes, is known as :

(A) Astigmatism
(B) Long sightedness
(C) Short sightedness
(D) Presbyopia

Answer – A

वह दृष्टि दोष जो आँख की कॉर्निया की वक्रता के क्षैतिज तथा उर्ध्वाधर तलों में भिन्न होने के कारण उत्पन्न होता है, कहलाता है

(A) एस्टिगमेटिज्म
(B) दीर्घ दृष्टि ।
(C) निकट दृष्टि
(D) जरा दूरदृष्टि

उत्तर – A

29. The web browser available with first graphical user interface was –

(A) Firefox
(B) Opera
(C) Chrome
(D) Erwise

Answer –D

प्रथम ग्राफिकल यूजर इंटरफेस के साथ उपलब्ध वेब ब्राउज़र था –

(A) फायरफॉक्स
(B) ओपेरा
(C) क्रोम
(D) एरवाइज़

उत्तर – D

30 The statement i++; is equivalent to :

कथन ।++; समान है –
(A) i = i – 1; के
(B) i–; के
(C) i = i + i; के
(D) i = i+1; के

उत्तर – D

31 company introduced emoji internationally on their mobile devices. .

(A) Motorola
(B) Samsung
(C) Nokia
(D) Apple

Answer –D

कंपनी ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इमोजी (emoji) का परिचय अपने मोबाइल डिवाइस में कराया था।

(A) मोटोरोला. |
(B) सेमसंग
(C) नोकिया ।
(D) एप्पल

उत्तर – D

32. Every XML document must begin with a

(A) XML attribute
(B) Root element
(C) Child element
(D) XM version details

Answer –D

प्रत्येक एक्सएमएल डॉक्यूमेंट के साथ आरम्भ होना चाहिए।

(A) एक्सएमएल एट्रीब्यूट
(B) रूट एलीमेंट
(C) चाईल्ड एलीमेंट
(D) एक्सएमएल वर्जन विवरण

उत्तर – D

33. India’s first super computer PARAM 8000 was launched in year –
भारत के प्रथम सुपर कम्प्यूटर_रम 8000 का शुभारंभ वर्ष में किया गया ।

(A) 1992
(B) 1990
(C)1991
(D) 1989

उत्तर – C

34 – is an Indian software application developed by ISRO to explore 2D/3D representation of earth surface.

(A) Bhudev
(B) Bhuvan
(C) Bhumi
(D) Bhuyaan

Answer – B

पृथ्वी की सतह के 2D/3D चित्रण/निरूपण का पता लगाने के लिए — इसरो द्वारा विकसित एक भारतीय सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन है।

(A) भूदेव
(B) भुवनः
(C) भूमि
(D) भुखाने ।

उत्तर – B

35. Open source tool used for spatial data analysis is –
स्पॉशल डेटा विश्लेषण के लिए प्रयोग में आने वाला ओपन सोर्स टूल है –

(A) QGIS
(B) ArcGIS
(C) IDRISI
(D) Oracle Spatialjet

उत्तर – B

36 .…..is the first robot [with Artificial Intelligence to fly in space,

(A) Spidernaut
(B) CIMON
(C) Valkyrie R5
(D) Robonaut

Answer –B

…….कृत्रिम बुद्धि (आर्टिफिसियल इंटेलिजेंस) के साथ अंतरिक्ष में उड़ने वाला पहला रोबोट है।

(A) स्पाइडरनॉट
(B) साइमन ,
(C) वाल्क्यरिए आर5
(D) रोबोनॉट .

उत्तर – B

37 Select the correct statement about thermosetting polymers –

(A) All of these
(B) Don’t melt or soften on heating.
(C) These are cross-linked polymers.
(D) Cross-linking occurs during heating and when it cools it hardens irreversibly.

Answer – A

तापदृढ बहुलकों के लिए सही कथन का चयन कीजिए

(A) ये सभी ।
(B) गर्म करने पर न पिघलते हैं न ही नर्म होते हैं ।
(C) ये तिर्यकबद्ध बहुलक हैं।
(D) गर्म करने पर तिर्यक बंधों द्वारा जाल का निर्माण होता है तथा जब इसे ठंड़ा करते हैं यह अनुक्रमणीय रूप से कठोर होता है।

उत्तर – A

38. Match List-I with List-II and select the correct answer using the code given below the lists :

List-I List-II
(i) PVC (a) Thermosetting polymer
(i) Bakelite (b) Thermoplastic polymer
(iii) Vulcanized (c) Fibre: rubber
(iv) Nylon 6 (d) Elastomers

Code/ कोड :
(A) (i) – (a) (ii) – (b) (iii) – (c) (iv) – (d)
(B) (i) – (b) (ii) – (a) (iii) – (c) (iv) – (d)
(C) (i) – (d) (ii) – (b) (iii) – (a) (iv) – (c)
(D) (i) – (b) (ii) – (a), (iii) – (d) (iv) – (c)

Answer – B 

लिस्ट-I का लिस्ट-II से मिलान कीजिए व लिस्ट में दिये गये कोड का प्रयोग करके सही उत्तर का चयन कीजिए :

लिस्ट-I लिस्ट-II
(i) पी.वी.सी. (a) तापदृढ बहुलक
(ii) बैकलाइट (b) तापसुघट्य बहुलक
(iii) वल्कनीकृत रबर (c) फाइबर (रेशे)
(iv) नायलॉन-6 (d) प्रत्यास्थ बहुलक

Code/ कोड :
(A) (i) – (a) (ii) – (b) (iii) – (c) (iv) – (d)
(B) (i) – (b) (ii) – (a) (iii) – (c) (iv) – (d)
(C) (i) – (d) (ii) – (b) (iii) – (a) (iv) – (c)
(D) (i) – (b) (ii) – (a), (iii) – (d) (iv) – (c)

उत्तर – B

39 Which of the following compound is aromatic according to Huckel’s rule ?
हकल नियम के अनुसार निम्न में से कौनसा यौगिक एरोमेटिक है?

उत्तर –

40 How many structural isomers are possible for Pentane ?
पेन्टेन के कितने संरचनात्मक समावयवी संभव हैं ?

(A) 3
(B) 0
(C) 1
(D) 2

उत्तर – A

41.Among the 4 common type of refrigerants which has the highest ozone depletion potential ?
प्रशीतक के 4 सामान्य प्रकारों में से कौनसा उच्चतम ओजोन अवक्षय क्षमता रखता है ?

(A) LTCs
(B) CFCs
(C) HCFCs :
(D) HFCs

उत्तर – B

42 Correct electronic configuration of chromium (Cr) is –
क्रोमियम (Cr) का सही इलेक्ट्रॉनिक विन्यास है –

(A) 3d34s2
(B) 3d44sl
(C) 3d44s2
(D) 3d54sl

उत्तर – D

43. NH3 has a much higher b.p. than PH3 because

(A) NH3 contains ionic bonds whereas ains covalent bonds
(B) NH3 has a larger molecular weight
(C) NH3 undergoes umbrella inversion
(D) NH3 forms hydrogen bonds

Answer –D

PH3 की तुलना में NH3 का क्वथनांक ज्यादा होता है क्योंकि

(A) NH3 में आयनिक बंध होता है जबकि PH3 में सहसंयोजक बंध
(B) NH3 का आण्विक द्रव्यमान ज्यादा होता है
(C) NH3 में अम्ब्रेला इन्वर्शन होता है।
(D) NH3 में हाइड्रोजन बंध के कारण

उत्तर – D

44. White lead is :
सफेद सीसा (लेड) है –

(A) Pb(OH)2・2PbCO3
(B) PbCO3
(C) PbSO3・PbO
(D) Pb(OH)3・2PbCO3

उत्तर -A

45. Monomer units of Nylon 6, 6 are –

(A) Terephthalic acid and Methanol
(B) Adipic acid and Hexamethylenediamine
(C) Terephthalic acid and Ethyleneglycol
(D) Sebacic acid and Terephthalic acid

Answer – B

नायलॉन 6, 6 की एकलक इकाइयाँ हैं –

(A) टेरेफ्थैलिक अम्ल व मेथैनॉल
(B) एडिपिक अम्ल व हैक्सामेथिलीनडाइएमीन
(C) टेरेफ्थैलिक अम्ल व इथाइलीनग्लाइकॉल
(D) सिबेसिक अम्ल व टेरेफ्थैलिक अम्ल

उत्तर – B

46 .Which is an example of physical change ?

(A) Paper burming
(B) Metal rusting
(C) Silver tarnishing
(D) Water boiling

Answer – D

निम्न में से कौनसा भौतिक परिवर्तन का उदाहरण है ?

(A) कागज का जलना
(B) जंग लगना ।
(C) चाँदी का काला होना
(D) पानी का उबलना

उत्तर – D

47. In the reaction KMnO4 + H2C2O4 +….. → MnO2 + CO2 +………., equivalent weight of KMnO4 is 52.66, then molecular weight of KMnO4 is
अभिक्रिया KMnO4 + H2C2O4 +….. → MnO2 + CO2 +………., के संदर्भ में KMnO4 का तुल्यांकी भार 52.66 हो तो KMnO4 का अणुभार है –

(A) 263.30
(B) 158.04
(C) 52.66
(D) 31.6

उत्तर – B

48. In which compound, the oxidation number of oxygen is positive ?
निम्न में से किस यौगिक में, ऑक्सीजन की ऑक्सीकरण संख्या धनात्मक है ?

(A) OF2
(B) H2O2
(C) Na2O2
(D) H2O

उत्तर – A

49. Activity of heterogeneous catalysis depends upon : .

(A) total surface area, number of active sites and method of preparation
(B) total surface area only
(C) the number of active sites per unit amount of catalyst only .
(D) method of preparation only

Answer – A

विषमांगी उत्प्रेरण की सक्रियता निर्भर करती है –

(A) कुल पृष्ठीय क्षेत्रफल, सक्रिय केन्द्रों की संख्या एवं बनाने की विधि पर
(B) केवल कुल पृष्ठीय क्षेत्रफल पर
(C) केवल सक्रिय केन्द्रों की संख्या प्रति इकाई उत्प्रेरक की मात्रा पर
(D) केवल बनाने की विधि पर

उत्तर –  A

50. The elements which are good catalysts and have the ability to change their oxidation number are

(A) All of these
(B) Transition elements
(C) Noble gases
(D) Alkalis metals

Answer – B

अच्छा उत्प्रेरक एवं ऑक्सीकरण संख्या को बदलने की क्षमता रखने वाले तत्व हैं

(A) ये सभी
(B) संक्रमण तत्व
(C) नोबल गैस
(D) क्षारीय धातु

उत्तर – B

इस पोस्ट में आपको RSMSSB LDC Answer Key in English RSMSSB LDC exam paper N to R – 2018 (Answer Key) First Shift RSMSSB LDC Question Paper 9th September 2018 Rajasthan LDC 9 September 2018 Exam Analysis All Shift RSMSSB LDC Answer key 2018 { 9th September* } घोषित Rajasthan LDC & Junior Assistant 2018 Answer Key RSMSSB LDC 9 Sept Question Paper I and II Answer key राजस्थान एलडीसी उत्तर कुंजी 9 सितंबर एलडीसी आंसर की ldc 2nd paper 9th September2018 pdf के बारे में बताया गया है इस अलावा आपका कोई भी सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट करके जरुर पूछे.

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *