Solved Paper

RSCIT की परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्न

RSCIT की परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्न

जो उम्मीदवार RSCIT की परीक्षा की तैयारी कर रहे है ,उन्हें सूचित किया जाता है उम्मीदवार को अपनी तैयारी प्रैक्टिस सेट मॉक टेस्ट ऑनलाइन टेस्ट और प्रीवियस ईयर पेपर इत्यादि से तैयारी करनी चाहिए है .इससे उम्मीदवार तैयारी भी अछे से हो जाती है और उन्हें पता भी चल जाता है की इसमें किस तरह के प्रश्न आते है .इसलिए इस पोस्ट में हमने  RSCIT Old Paper PDF rscit exam paper pdf download rscit important question 2018 rscit model paper 2019 pdf RSCIT   की परीक्षा में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए है .इन्हें आप अछे से याद करे ,यह आपके लिए बहुत फायदेमंद होंगे .

प्रश्न. .………………नियम हैं, जो कम्प्युटर के बीच डेटा का आदान-प्रदान के लिए उपयोग किया जाता है ?

उत्तर. प्रोटोकॉल

प्रश्न. बायनेरी प्रणाली मे 8 ………….. के द्वारा व्यक्त किया जाता हैं ?

उत्तर. 1000

प्रश्न. …………… एमएस पावर पॉइंट मे 2010 सजावटी पाठ सम्मिलित करने के लिए प्रयोग किया जाता हैं ?

उत्तर. वर्ड आर्ट

प्रश्न. ‘MICR’ का विस्तार हैं ?

उत्तर. मैगनेटीक इंक करेक्टर रेकोग्निशन otes=” मैगनेटीक इंक करेक्टर रेकोग्निशन”]

प्रश्न. Ctrl+P इस्तेमाल किया जाता है ?

उत्तर. दस्तावेज को छापने के लिए

प्रश्न. संक्षिप्त रूप ‘DIMM’ का विस्तारित रूप है ?

उत्तर. डुअल इन-लाइन मेमोरी माड्यूल

प्रश्न. इनमे से कौन सी कीज वर्तनी और व्याकरण की जांच को सक्रिय करता हैं ?

उत्तर. F7

प्रश्न. एक दस्तावेज के सभी सामग्री को चयनित करने के लिए हम प्रयोग करते हैं ?

उत्तर. Ctrl+A

प्रश्न. MP4 है ?

उत्तर. Video Format

प्रश्न. ‘ASCII’ का विस्तारित रूप है ?

उत्तर. अमेरिकन सटेंडर्ड कोड फॉर इन्फोर्मेशन इंटरचेंज

प्रश्न. इन्टरनेट एक्स्प्लोरर है?

उत्तर. वेब ब्राउज़र

प्रश्न. कम्प्यूटर भंडारण के संदर्भ में, निम्न में से कौन माप की सबसे बड़ी इकाई है ?

उत्तर. गीगाबाईट (Gigabyte(Gb)

प्रश्न. विंडोज में किसी फाइल या फौल्डर को हमेशा के लिए मिटाने हेतु, हम इस्तेमाल करते है ?

उत्तर. Shift+Del

प्रश्न. संक्षिप्त रूप GUI का विस्तारित रूप है ?

उत्तर. ग्राफिकल यूजर इंटरफेस

प्रश्न. एक सिस्टम की स्म्रती ………………. में मापी जाती है ?

उत्तर. MB,GB,TB

प्रश्न. ऑपरेटिंग सिस्टम का/के कार्य है ?

उत्तर. मैनेजमेंट|मेमोरी मैनेजमेंट|फ़ाइल मैनेजमेंट|

प्रश्न. सीडी, डीवीडी तथा पेन ड्राइव उदाहरण है ?

उत्तर. संधारक युक्ति

प्रश्न. HDMI पोर्ट का विस्तारित रूप है ?

उत्तर. हाई डेफिनिशन मल्टीमीडिया इंटरफेस

प्रश्न. टेबल बनाते समय (एम एस वर्ड में) माउस पॉइंटर ……….. के जैसा दिखाई देता है।

उत्तर. पेंसिल

प्रश्न. किसी भी Document को प्रिंट करने हेतु निम्न मे से किस संक्षिप्त कीज का प्रयोग किया जाता है ?

उत्तर. Ctrl + P

प्रश्न. एमएस वर्ड में वाटरमार्क का प्रयोग …………… के लिए किया जाता है ?

उत्तर. किसी भी विषय वस्तु वाले प्रष्ठ के पीछे घोस्टेड टेक्स्ट को डालने हेतु

प्रश्न. विंडोज में किसी भी फ़ाइल अथवा फोंल्डर को स्थायी रूप से मिटाने हेतु प्रयुक्त किया जाता है ?

उत्तर. Shift+Delete+Enter

प्रश्न. कौन सी कुंजियों के संयोजन से पॉवरपॉइंट प्रस्तुतीकरण में नया स्लाइड जोड़ा जा सकता है।

उत्तर. Ctrl+M

प्रश्न. इंटरनेट एक्सप्लोरर, फ़ायरफ़ॉक्स एवं क्रोम ……….. है ?

उत्तर. वेब ब्राउज़र

प्रश्न. Portrait तथा landscape है ?

उत्तर. Slide Orientation

प्रश्न. वर्तमान स्लाइड से स्लाइड शो शुरू करने के लिए शॉर्टकट कुंजी ………… है ?

उत्तर. Shift+F5

प्रश्न. HTML का विस्तार हैं ?

उत्तर. हाइपर टेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज़

प्रश्न. एम एस एक्सेल में function जोड़ने के लिए शॉर्टकट कुंजी………. हैं ?

उत्तर. Shift +F3

प्रश्न. पेन ड्राइव इस्तेमाल की जाती हैं ?

उत्तर. भण्डारण हेतु

प्रश्न. एमएस एक्सेल में चयनित सेल का छनन …………. कुंजी द्वारा किया जाता है ?

उत्तर. Ctrl+Shift+L

प्रश्न. इनमें से कौन सा फॉण्ट स्टाइल एम एस वर्ड में नहीं है ?

उत्तर. सबस्क्रिप्त

प्रश्न. हाइपर टेक्स्ट मार्कअप भाषा का प्रयोग किया जाता हैं ?

उत्तर. वेब निर्माण हेतु

प्रश्न. ‘TCP/IP’ का विस्तारित रूप है ?

उत्तर. ट्रांसमिशन कंट्रोल प्रोटोकॉल/ इंटरनेट प्रोटोकॉल

प्रश्न. QWERTY……………. में पाया जाता है ?

उत्तर. कीबोर्ड लेआउट

प्रश्न. कम्प्यूटर कुंजीपटल में ……….. फंक्शन कुंजी होती है ?

उत्तर. 12

प्रश्न. ‘QWERTY’ सम्बधित हैं ?

उत्तर. की-बोर्ड

प्रश्न. पावर पॉइंट प्रस्तुतीकरण में ?

उत्तर. कितने भी स्लाइड हो सकते हैं

प्रश्न. इनमे से कौन सा एम एस ऑफिस का वैध संस्कारण नही हैं ?

उत्तर. एम एस ऑफिस 2005

प्रश्न. शुरू से स्लाइड शो शुरू करने के लिए शॉर्टकट कुंजी ………. है ?

उत्तर. F5

प्रश्न. किसी फाइल का नाम बदलने क लिए, इस………… फंक्शन कुंजी को इस्तेमाल करते है ?

उत्तर. F2

प्रश्न. ‘PCI’ का विस्तारित रूप हैं ……….. ?

उत्तर. पेरिफेरल कंपोनेट इंटरकनेक्ट

प्रश्न. एम एस एक्सेल प्रोग्राम मे खानों की चौड़ाई और पंक्ति की लम्बाई मापी जाती हैं ?

उत्तर. इंच

प्रश्न. स्ट्राइक थ्रू अ टेक्स्ट का तात्पर्य है ?

उत्तर. टेक्स्ट के मध्य में एक रेखा खिचना

प्रश्न. SATA का विस्तारित रूप हैं ?

उत्तर. सिरियल एडवांस्ड टेक्नोलॉजी अटेचमेंट

प्रश्न. वेबसाइट का मुख्य प्रष्ठ कहलाता हाई ?

उत्तर. होम प्रष्ठ

प्रश्न. Arial ……… है ?

उत्तर. Font

प्रश्न. आधुनिक कुंजीपटल (की बोर्ड) में फंक्शन कीज की कुल संख्या होती है ?

उत्तर. 12

प्रश्न. एमएस वर्ड मे ……… का प्रयोग फॉर्म लैटर के निर्माण हेतु उस समय करते है जब आप प्रिंट अथवा ई-मेल को बहुत बार अलग-अलग प्राप्तकर्ता को प्रत्येक कॉपी भेजने के लिए करते हैं ?

उत्तर. मेल मर्ज

प्रश्न. ईमेल पते को ध्यान में रखते हुए, सही विकल्प है ?

उत्तर. उनमें हमेशा @ चिन्ह होना चाहिए| उनमें कभी खाली स्थान नहीं हो सकता|

प्रश्न. पावर पॉइंट प्रस्तुतीकरण मे हाइपर लिंक का प्रयोग करने हेतु कीस का प्रयोग किया जाता है ?

उत्तर. Ctrl + K

प्रश्न. कम्प्यूटर में BMP छवियों (image) का तात्पर्य होता है।

उत्तर. बिटमैप

प्रश्न. बार कोड रीडर हैं ?

उत्तर. इनपुट युक्ति

प्रश्न. MODEM का विस्तार हैं ?

उत्तर. मॉड्युलेशन डिकंपोजीशन

प्रश्न. एमएस वर्ड मे Ctrl + Return का प्रयोग किया जाता है ?

उत्तर. पेज ब्रेक करने हेतु

प्रश्न. दशमलव संख्या का आधार है ?

उत्तर. 10

प्रश्न. पॉवर पॉइंट प्रदर्शन में कौन सा फाइल प्रारूप नहीं जोड़ा जा सकता है ?

उत्तर. htm

प्रश्न. करसर के बायीं ओर के अक्षर कौन सी कुंजी से मिटते हैं ?

उत्तर. बॅक स्पेस

प्रश्न. Windows मे एक चलते हुए प्रोग्राम से दूसरे प्रोग्राम पर जाने हेतु निम्न कीज दबाया जाता है ?

उत्तर. Alt + Tab

प्रश्न. कोई भी व्यक्ति पावर पॉइंट प्रस्तुतीकरण को देख सकता है ?

उत्तर. भूरे रंग में|पूर्ण काले तथा उजले रंग में| रंगीन रूप में

प्रश्न. URL का विस्तारित रूप है ?

उत्तर. यूनिफार्म रिसोर्स लोकेटर

प्रश्न. बारकोड रीडर ……… हैं ?

उत्तर. इनपुट डिवाइस

प्रश्न. फ़ाइल अथवा फोल्डर को पुनः नामांकित करने की function key है ?

उत्तर. F2

प्रश्न. MP3 ……….. से सम्बन्धित है ?

उत्तर. आडिओ

इस पोस्ट में आपको RSCIT परीक्षा महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर आरएससीआईटी के महत्वपूर्ण प्रश्न आरएससीआईटी में पूछे जाने वाले प्रश्न rscit महत्वपूर्ण सवाल 2018 RSCIT Previous Year Papers Pdf rscit question paper with answer rscit model question paper in hindi आरएससीआईटी के प्रश्न उत्तर rscit के इंपोर्टेंट क्वेश्चन rscit old question paper with answers से संबंधित प्रश्न उत्तर दिए गए है. इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *