Answer Keys

Rajasthan LDC 09 September Paper 2nd Answer Key 2018 कैसे देखे Part -1

Rajasthan LDC 09 September Paper 2nd Answer Key 2018 कैसे देखे Part -1

RSMSSB LDC exam 2018 with Answer Key (Second shift) Part -1: RSMSSB LDC (Alphabet N to R Candidates) – राजस्थान अधीनस्थ और मंत्री सेवा चयन बोर्ड 9 सितम्बर 2018 को एलडीसी पदों के लिए परीक्षा आयोजित की है. कई उम्मीदवार इस परीक्षा का हिस्सा बने और अब वे सभी Rajasthan LDC Answer Key 2018 इंतजार कर रहे हैं .यहाँ हमने RSMSSB LDC exam 2018 का द्वितीय प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी (Answer Key) सहित दिया गया है .जिस भी उम्मीदवार ने RSMSSB LDC Second Shift 9th September 2018 का पेपर दिया है ,वे सभी उम्मीदवार एलडीसी आंसर की देख सकते है .यहाँ राजस्थान एलडीसी आंसर की हिंदी और इंग्लिश दोनों में दी गई है .

परीक्षा :— RSMSSB LDC Paper 1 (Alphabet N to R Candidates)
पद का नाम :— LDC Grade-II (Lower Division Clerk), Junior Assistant
परीक्षा तिथि :— 09/09/2018
परीक्षा समय :— प्रथम पाली (सुबह 08 बजे से 11 बजे)
प्रश्न पत्र :— द्वितीय (Second)
विषय :— सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान, गणित
परीक्षा आयोजक :— RSMSSB
कुल प्रश्न :— 150

RSMSSB LDC Answer Key Second Shift 9th September 2018 Part -1

1. “जिन्दा रहने की इच्छा’ वाक्यांश के लिए एक शब्द है

(A) जिगीषा
(B) जिज्ञासा
(C) जिजीविषा
(D) जिघत्सा

उत्तर – C

2. ‘जो अपनी बात से टले नहीं उसके लिए उपयुक्त शब्द होगा –

(A) अटल
(B) बड़बोला
(C) मौन
(D) बातूनी

उत्तर – A

3.‘मांग अधिक आपूर्ति कम’ आशय के लिए उपयुक्त लोकोक्ति है –

(A) ऊंट के मुँह में जीरा
(B) एक पंथ दो काज
(C) ऊँची दुकान फीके पकवान
(D) एक अनार सौ बीमार

उत्तर – D

4.‘अक्ल पर पत्थर पड़ना’ मुहावरे का अर्थ है –

(A) बुद्धिमान होना
(B) बुद्धिभ्रष्ट होना
(C) मूर्ख होना
(D) प्रतिभावान होना

उत्तर – B

5. ‘नगदी’ के लिए अंग्रेजी का उपयुक्त समानार्थक शब्द होगा –

(A) Hard cash
(B) Cash payment
(C) Cash in imprest
(D) Cash in hand

उत्तर – A

6 ‘Bail’ अंग्रेजी शब्द के लिए हिन्दी समानार्थी शब्द है।

(A) जमानत
(B) पाबंदी
(C) विधेयक
(D) घंटी

उत्तर – A

7 निम्नलिखित संयुक्त वाक्य का अंग्रेजी में अनुवाद करें – ‘वह गरीब है परंतु ईमानदार है ।

(A) He was poor but he was honest.
(B) He was a poor man but he is honest
(C) He is honest but he is poor.
(D) He is poor but he is honest.

उत्तर – D

8. He is writing a letter to his mother. वाक्य का हिन्दी रूपांतरण है।

(A) वह अपनी माता को पत्र लिखता है ।
(B) वह अपनी माता को पत्र लिख रहा है ।
(C) वह अपनी माता को पत्र लिखेगी
(D) वह अपनी माता को पत्र लिख रही है ।

उत्तर – B

9. अपने मोहल्ले में सफाई के लिए अधिकारी को . | लिखे जाने वाले सम्बोधन का रूप होगा –

(A) श्रीमान् मुख्यमंत्री महोदय
(B) श्रीमान् प्रधानमंत्री महोदय
(C) श्रीमान् राष्ट्रपति महोदय
(D) श्रीमान् अध्यक्ष नगरपालिका

उत्तर – D

10. अर्धशासकीय पत्र में अधिकारी को संबोधित करने की शैली होती है –

(A) महोदय
(B) प्रिय श्री रमेश
(C) मान्यवर
(D) सेवा में निदेशक

उत्तर – B

11. ‘नीरोग’ शब्द में कौनसी संधि है ?

(A) व्यंजन संधि
(B) विसर्ग संधि
(C) अयादि संधि
(D) गुण संधि ।

उत्तर – B

12 निम्नलिखित में से किस शब्द में व्यंजन संधि है ?

(A) पवन
(B) स्वागत
(C) उच्छ्वास
(D) देवालय

उत्तर – C

13 ‘तटस्थ’ शब्द से संबंधित वाक्यांश है –

(A) तट पर रहने वाला
(B) तट की रक्षा करने वाला
(C) जो किनारे से सटे हुए हो
(D) विवाद या गुटबाजी से अलग रहने वाला ।

उत्तर – D

14 ‘स्थिति दयनीय होने पर भी घमंड न छोड़ना’ के लिए उपयुक्त लोकोक्ति है ।

(A) चोर की दाढ़ी में तिनका
(B) गरजै पर बरसे नहीं ।
(C) ऊँट के मुँह में जीरा
(D) रस्सी जल गयी पर ऐंठन न गयी।

उत्तर – D

15 ‘राजपत्र’ पारिभाषिक शब्द का समानार्थक अंग्रेजी
शब्द है –

(A) IN LIEN OF
(B) GAZETTE
(C) MANUAL
(D) HONORARIUM

उत्तर – B

16. He came late yet he got ready first. संयुक्त वाक्य का हिन्दी रूपान्तरण होगा –

(A) वह जल्दी आया, फिर भी सबसे पहले तैयार हुआ ।
(B) वह देर से आया फिर भी सबसे पहले तैयार हुआ ।
(C) वह देर से आकर भी सबसे पहले तैयार हुआ ।
(D) वहाँ वह देर से आया, और सबसे पहले तैयार हुआ ।

उत्तर – B

17. उत्तमपुरुष शैली में लिखा जाने वाला पत्र है।

(A) कार्यालय ज्ञापन
(B) कार्यालय आदेश
(C) अर्ध-शासकीय पत्र
(D) परिपत्र

उत्तर – C

18 पुरः + कृत का संधि-रूप होगा –

(A) पुरसकार
(B) पुरस्कृत
(C) पुरूसकार
(D) पुरस्कृति

उत्तर – B

19 किस समास में दोनों पदों के बीच उपमेय-उपमान अथवा विशेषण-विशेष्य का सम्बन्ध होता है ।

(A) कर्मधारय समास
(B) तत्पुरुष समास
(C) अव्ययीभाव समास
(D) द्विगु समास

उत्तर – A

26 ‘पुरोहित’ शब्द में उपसर्ग है –

(A) पुरः
(B) पुर।
(C) पुरा
(D) पुरस्

उत्तर – A

21 ‘अंश’ शब्द में ‘इक’ प्रत्यय लगाने पर शब्द बनेगा –

(A) आंशिक
(B) अंशुक
(C) अंशीक
(D) अंशिक

उत्तर – A

22 कलधौत, रूपक, रजत, शब्द निम्नलिखित में से किसके पर्यायवाची हैं ? ।

(A) सूर्य
(B) स्वर्ण
(C) चन्द्रमा
(D) चाँदी ।

उत्तर – D

23. निम्नलिखित में विलोम-युग्म नहीं है –

(A) क्षम्य – अक्षम्य
(B) ग्राह्य – अग्राह्य
(C) शुचि – पवित्र
(D) श्रान्त – अश्रान्त

उत्तर – C

24. सुगंध, गौ, बसंत ऋतु शब्द निम्नलिखित में से किसके अर्थ हैं ?

(A) सुरभि
(B) सुवर्ण
(C) हंस
(D) नायिका

उत्तर – A

25 ‘सत्यासत्य’ शब्द का सही विग्रह है –

(A) सत्य या असत्य
(B) सत्य और असत्य
(C) सत्य ही असत्य
(D) सत्य का असत्य

उत्तर – B

26 निम्नलिखित में से उपसर्ग रहित शब्द कौनसा है ?

(A) अत्यधिक
(B)कुमार्ग
(C) प्रहार
(D) सुरेश

उत्तर – D

27 वे प्रत्यय जो संज्ञा शब्दों के साथ लगकर उनके | रूप को बदल देते हैं, वे कहलाते हैं –

(A) तद्धित प्रत्यय
(B) अरबी प्रत्यय
(C) फारसी प्रत्यय
(D) कृत् प्रत्यय ।

उत्तर – A

28 ‘जंगम’ शब्द का सही विलोम बताइये –

(A) स्थूल
(B) स्थिर
(C) डरावना
(D) स्थावर

उत्तर – D

29 ‘वियोग’ का विलोम शब्द है –

(A) बिछुड़ना
(B) अलग होना
(C) संयोग
(D) विरह

उत्तर – C

30 ‘घून’ का अनेकार्थक शब्द समूह है –

(A) बादल, हाथ, बगीचा, भारी
(B) हथौड़ा, अधिक बड़ा, बादल, घटा,
(C) अधिक बड़ा, हथौड़ा, भारी, बादल
(D) बादल, घटा, भारी, हथौड़ा

उत्तर – D

31 किस विकल्प में शब्द-युग्म का सही अर्थ भेद है ?

(A) अंतर – अतर – इत्र, भेद
(B) अनल – अनिल – इवा अग्नि
(C) तृणि – तरणी – नाव, सूर्य ।
(D) अग्र – अगर – आगे, धूपबत्ती

उत्तर – D

32 ‘भारती – भारतीय’ शब्द युग्म का अर्थ है ।

(A ) सरस्वती – भारतवासी ।
(B) भारतमाता – भारतवासी .
(C) पार्वती – भारतवासी
(D) भारतवासी – सरस्वती

उत्तर – A

33 ‘गदहा’ का पर्यायवाची नहीं है –

(A) चक्रीवान
(B) जाह्नवी
(C) धूसर
(D) वैशाखनन्दन

उत्तर – B

34 संज्ञा से निर्मित विशेषण नहीं है –

(A) धार्मिक
(B) लालची
(C) धनी
(D) हँसोड़

उत्तर – D

35. निम्नलिखित में से शुद्ध शब्द है –

(A) श्राप
(B) तात्तर्य
(C) कृतघन
(D) वयस्क

उत्तर – C

36. निम्नलिखित वाक्यों में से कौनसा वाक्य अशुद्ध ५। है ? –

(A) मोहन और उसका पुत्र व्यस्त हैं ।
(B) वह अपना चश्मा भूल गया ।
(C) हमारे प्रांत के लोग मेहनती है।
(D) मैं तुझे बता दूंगा

उत्तर – C

37.‘अबीर के द्वारा पत्र लिखा गया, यह उदाहरण किस वाच्य का है ?

(A) कर्मवाच्य
(B) भाववाच्य
(C) कोई नहीं
(D) कर्तृवाच्य

उत्तर – A

38. निम्नलिखित में से सकर्मक क्रिया वाले वाक्य का चयन कीज़िए –

(A) बन्दर केला खाता है
(B) साँप रेंगता है
(C) अब मैं क्या करूँ ?
(D) राधा अभी जयपुर होकर आई है ।

उत्तर – A

39. ‘प्रवाल – प्रवार’ शब्द युग्म का सही अर्थ युग्म हैं.

(A) मोती, दीवार
(B) वस्त्र, मूंगा
(C) दीवार, पन्ना
(D) मूंगा, वस्त्र ।

उत्तर – D

40. निम्नलिखित में से संज्ञा शब्दों से निर्मित विशेषण चिह्नित कीजिए – ‘

(A) वैसा
(B) स्वकीय
(C) भला
(D) कायिक

उत्तर – D

41 किस विकल्प में सभी शब्द शुद्ध हैं ?

(A) सुई, सिंदुर
(B) नुपुर, भोगोलिक
(C) माधुर्यता, साम्यता
(D) समीक्षा, सूचीपत्र

उत्तर – D

42 निम्नलिखित में से क्रम भंग संबंधी अशुद्धि वाला वाक्य है

(A) सहकारिता का अर्थ मिलजुल कर काम करना है
(B) हम रात में भोजन करते हैं
(C) यह आप पर निर्भर है
(D) अधिकतर हिन्दी के लेखक निर्धन हैं ।

उत्तर – D

43. सही कथन चुनिए –

(A) कर्तृवाच्य में केवल सकर्मक क्रियाओं का प्रयोग किया जाता है ।
(B) कर्मवाच्य में सकर्मक और अकर्मक दोनों प्रकार की क्रियाएँ प्रयुक्त होती हैं ।
(C) कर्मवाच्य में सकर्मक क्रियाओं का प्रयोग नहीं किया जाता
(D) भाववाच्य में अकर्मक क्रियाओं का प्रयोग किया जाता है ।

उत्तर – D

44.निम्नलिखित में से गलत विकल्प है –

(A) वह कॉलेज से आकर सो गया – पूर्वकालिक क्रिया
(B) उसने आम खाया – सकर्मक क्रिया
(C) मोर नाचता है – अकर्मक क्रिया
(D) वह चतुर निकला – सकर्मक क्रिया

उत्तर – D

45 ‘जो शत्रुओं को मार डालता है’ वाक्यांश के लिए एक शब्द बताइये –

(A) नश्वर
(B) जन्मांध
(C) निर्दयी
(D) शत्रुघ्न

उत्तर – D

46 ‘जैसी बहे बयार पीठ तब तैसी दीजे लोकोक्ति का अर्थ है –

(A) ऐसा काम करना चाहिए, जिससे संकट में न फैंसा जाए ।
(B) समय का रूख देखकर काम करना चाहिए।
(C) पवन की तरह कभी शीतल और कभी उष्ण होना ।
(D) राजनीति में दलबदल करते रहना चाहिए।

उत्तर – C

47. PROBATION PERIOD’ पारिभाषिक शब्द का समानार्थक हिन्दी शब्द है –

(A) कार्मिक
(B) पृष्ठांकने
(C) परिवीक्षा काल
(D) अस्थायी

उत्तर – C

48 ‘अनल-अनिल’ शब्द युग्म का सही अर्थ है – |

(A) आग-हवा
(B) आग तेज
(C) आगे-ऊष्मा
(D) हवा-आग

उत्तर – A

49 किस विकल्प में ‘कुट – कूट’ शब्द-युग्म का सही अर्थ-भेद है ?

(A) योग – परिवार
(B) घर – पहाड़ की चोटी
(C) तट – वंश
(D) परिवार – योग

उत्तर – B

50 ‘शक्ति’ शब्द से बनने वाला विशेषण है –

(A) सक्त
(B) शक्तिम
(C) शक्तिशाली
(D) साक्त

उत्तर – C

इस पोस्ट में आपको RSMSSB LDC exam paper N to R – 2018 (Answer Key) Second Shift Rajasthan LDC 9 September Paper Solved Paper 1st & 2nd Shift Rajasthan LDC 9th September Answer Key 2018 Rajasthan LDC 9 September Paper Solved Paper 1st & 2nd Shift Rajasthan LDC 9th September Answer Key 2018 Rajasthan LDC exam analysis 9th September 2018 rsmssb एलडीसी 9 सितं, 2018 पीडीएफ rsmssb ldc answer key 2018 9 september के बारे में बताया गया है इस अलावा आपका कोई भी सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट करके जरुर पूछे.

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *