Mock Test

Rajasthan Jail Prahari Previous Question Paper

Rajasthan Jail Prahari Previous Question Paper

जो भी विद्यार्थी Rajasthan Jail Prahari की परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उन्हें अपनी तैयारी प्रैक्टिस सेट मॉक टेस्ट ऑनलाइन टेस्ट इत्यादि से करनी चाहिए .इससे उम्मीदवार की तैयारी अच्छे से हो जाती है .इससे उम्मीदवार को पता भी चल जाता है कि एग्जाम में प्रश्न किस तरह के आते है .इसलिए Rajasthan Jail Prahari तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों को इस पोस्ट में Rajasthan Jail Warder Model Question Paper Jail Prahari Exam Paper Pdf Download Jail Prahari Solved Paper 2017 से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए हैं .यह प्रश्न Rajasthan Jail Prahari की परीक्षाओ में आते रहते है .इसलिए इन्हें आप अच्छे से याद करे ,यह आपके लिए बहुत फायदेमंद होंगे

भाग-A Interpretation &Amp; Reasoning Ability

1. कौन से चिह्नों की अदला-बदली समीकरण को सही बनाएगी?
8 X 6 + 2 = 22
◉ +, X, 2 और 6
◉ +, ४, 2 और 8
◉ 7+, X, 6 और 8
◉ +, X, 2 और 22
Answer
7+, X, 6 और 8
2. यदि :-‘ का अर्थ है, ‘जोड़ना’ ‘+’ का अर्थ है ‘घटाना’, ‘:’ का अर्थ है ‘गुणा’ और ‘X’ का अर्थ है ‘भाग’ तो निम्नलिखित में से कौन-सा समीकरण सही है?
◉ 50 X 5 : 2 – 30 + 25 = 25
◉ 50-30 + 5 * 2 X 30 = 25
◉ 40 + 35 X 2 – 50 * 30 = 95
◉ 30×2-25 + 50 + 5 = 100
Answer
50 X 5 : 2 – 30 + 25 = 25
3. निर्देश (3-4): निम्नलिखित प्रश्नों में कुछ समीकरण एक विशेष प्रणाली के आधार पर हल किए गए हैं। उसी आधार पर अनुत्तरित समीकरणका सही उत्तर ज्ञात कीजिए।
2 X 4 X 6 = 4; 9 X 3 X 7 = 13; 4x7x6 = 3; 9x7x8 = ?
◉ 10
◉ 09
◉ 08
◉ 07
Answer
10
4. 3 X 5 X 7x 2 = 24, 2x4x6 X8 = 22, 4×4 X 8 X 9 = ?
◉ 33
◉ 25
◉ 144
◉ 152
Answer
33
5. निम्नलिखित शब्दों को शब्दकोश में दिए। गए क्रम के अनुसार लिखें : I. Euphrasy II. Eupepsy III. Euphonic IV. Eugenic V. Euphony
◉ IV, III, II, I, V
◉ III, IV, I, II, V
◉ IV, II, III, V, I
◉ III, V, II, IV, I
Answer
IV, II, III, V, I
6. निर्देश (6-8): निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में एक अनुक्रम दिया गया है, जिसमें एक पद लुप्त है। दिए गए विकल्पों में से वह सही विकल्प चुनिए जो अनुक्रम को पूरा करे।
0, ?, 8, 27, 64, 125
◉ 5
◉ 4
◉ 2
◉ 1
Answer
1
7. BMX, DNW, FOU,?.
◉ GHO
◉ GPS
◉ HPS
◉ HPT
Answer
HPT
8. 8. 1, 5, 25, 125, ?, ?, ?.
◉ 245, 485, 965
◉ 225, 325, 425
◉ 625, 3225, 15605
◉ 625, 3125, 15625
Answer
625, 3125, 15625

9. 10. यदि एक संख्या 5 से अधिक लेकिन 9 से कम हो और 7 से अधिक लेकिन 11 से कम हो, तो संख्या क्या है ?

◉ 5
◉ 6
◉ 7
◉ 8
Answer
8
10. एक पंक्ति में, 25 वृक्ष एक दूसरे से समान दूरी पर लगाए गए हैं। पहले और 25वें वृक्ष के बीच की दूरी 30 मीटर है। तीसरे और 15वें वृक्ष के बीच की दूरी क्या है?
◉ 8 मीटर
◉ 15 मीटर
◉ 16 मीटर
◉ 18 मीटर
Answer
15 मीटर
11. एक कूट भाषा में, TRIPLE को SOHOKD लिखा जाता है। उस कूट भाषा में DISPOSE को किस प्रकार लिखा जाएगा ?
◉ RIJ CHRONRD
◉ DSOESPI
◉ ESJTPTF
◉ ESOPSID
Answer
RIJ CHRONRD
12. ‘Vertex’ शब्द में कौन सा अक्षर बदल दिया जाए, जिससे उसका अर्थ सर्पिल गति (भ्रमिल) हो जाए ?
◉ पहला
◉ दूसरा
◉ चौथा
◉ अंतिम
Answer
दूसरा
13. यदि एक कूट भाषा में TRANSFER को RTNAFSRE लिखा जाता है, तो उस कूट भाषा में ELEPHANT को किस प्रकार लिखा जाएगा ?
◉ LEPEHATN
◉ LEPEAHTN
◉ LEEPAHTN
◉ LEPEAHNT
Answer
LEPEAHTN
14. किसी निश्चित कोड में ‘Ki Pit Lit’ का तात्पर्य है ‘Some Small Houses’। Les Ki Tim’ का तात्पर्य है’some Good Buildings’ एवं ‘Timnls Lit’ का तात्पर्य है ‘Many Small Buildings’/ ‘Houses’ का कोड क्या है ?
◉ Lit
◉ Ka
◉ Pit
◉ Tim
Answer
pit

15. बछड़े का गाय से वहीं संबंध है जो बिल्ली का

◉ पिल्ले से
◉ किटेन से
◉ बछड़ा से
◉ शावक से
Answer
किटेन से
16. यदि एक कूट भाषा में MONKO को 57637 लिखा जाता है, तो उसी कूट भाषा KLJMN को किस प्रकार लिखा जाएगा ?
◉ 32456
◉ 34256
◉ 35156
◉ 32546
Answer
34256

17. एक कथन के आगे दो निष्कर्ष एवं दिए गए हैं। आप सामान्य ज्ञात तथ्यों में अन्तर होने पर भी कथन की पड़ताल, सत्य समझ कर करें। आप तय करें कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन सा, यदि कोई हो, दिए गए कथन से निकलता है। कथन : “आनन्द कॉलोनी में कल दोपहर 12 बजे के पश्चात् बिजली की आपूर्ति, मरम्मत का कार्य शुरू किए जाने के कारण 3 घंटे के लिए बंद रहेगी।”
निष्कर्ष : I. आनन्द कॉलोनी के निवासी अपने बिजली के उपकरण कल दोपहर 12 बजे से पहले प्रयोग कर सकते हैं। II. आनन्द कॉलोनी के निवासियों को बिजली के मितव्ययतापूर्ण उपयोग करने के लिए प्रशिक्षण की आवश्यकता है?

◉ केवल निष्कर्ष I लागू होता है
◉ केवल निष्कर्ष II लागू होता है।
◉ दोनों निष्कर्ष लागू होते हैं।
◉ कोई भी निष्कर्ष लागू नहीं होता।
Answer
केवल निष्कर्ष I लागू होता है
18. 36 व्यक्तियों के समूह में, 16 लोग कोल्ड ड्रिक लेते हैं जब कि 9 लोग केवल कोल्ड ड्रिंक लेते हैं, नारियल पानी नहीं। इस समूह में कितने व्यक्ति ऐसे हैं जो केवल नारियल पानी लेते हैं, कोल्ड ड्रिंक नहीं (प्रत्येक व्यक्ति डिंक लेता है चाहे वह कोल्ड ड्रिंक हो या नारियल पानी या दोनों):
◉ 27
◉ 25
◉ 20
◉ 22
Answer
20

19. एक निश्चित कोड में ‘Bad And Good को ‘325’ लिखा जाता है, ”Two And None’ को ‘462’ लिखा जाता है और ‘That Is Bad’ को ‘159’ लिखा जाता है। तो ‘Good’ को उसी कोड में कैसे लिखेंगे?

◉ 9
◉ 3
◉ 2
◉ 2 या 3
Answer
3

20. दिये गए विकल्पों में से विषम को बताएं:

◉ विद्यालय – चपरासी
◉ नृत्य – नर्तक
◉ कला – कलाकार
◉ गाना – गायक
Answer
विद्यालय – चपरासी

21. यदि ‘कुत्ता’ ‘बिल्ली’ है, ‘बिल्ली’ ‘चूहा’ है, ‘चूहा’ ‘चटाई’ है, ‘चटाई’ ‘गाय’ है, तो निम्नलिखित में से कौन-सा एक जानवर नहीं है?

◉ चटाई
◉ कुत्ता
◉ चूहा
◉ गाय
Answer
गाय

22. चार गाँव A, B, C और D एक सीधी रेखा में बसे हैं। ‘D’ 10 किमी है ‘B’ से ‘A’ ठीक बीच में है ‘D’ और ‘C’ के और ‘C’ की दूरी ‘B’ से उसकी ‘D’ से दूरी की अपेक्षा 2 किमी अधिक है। ‘C’ कितनी दूरी पर है ‘B’ से ?

◉ 4 किमी.
◉ 6 किमी.
◉ 8 किमी.
◉ 2 किमी.
Answer
6 किमी.

23. बच्चों की एक पक्ति में मीना बाएँ छोर से दसवें स्थान पर है और कान्ता दाएँ छोर से ग्यारहवें स्थान पर है, विनीता दाएँ छोर से बीसवें स्थान पर है और मीना के दाएँ से तीसरे स्थान पर है। मीना और कान्ता के बीच में कितने बच्चे हैं

◉ 10
◉ 9
◉ 11
◉ 12
Answer
11

24. एक कक्षा में 5 पंक्तियाँ हैं और 5 बच्चे, अक्षय, विनीत, सुजीत, गुड्डू और मंगल एक के पीछे एक पाँच पृथक पंक्तियों में बैठे हैं जैसे किअक्षय सुजीत के पीछे लेकिन विनीत के सामने बैठा है। सुजीत मंगल के पीछे बैठा है। गुड्डू मंगल के सामने बैठा है। पहली पंक्ति से अंतिम तक वे किस क्रम में बैठे हैं?

◉ मंगल, सुजीत, गुड्डू, अक्षय, विनीत
◉ सुजीत, मंगल, गुड्डू, अक्षय, विनीत
◉ विनीत, गुड्डू, मंगल, सुजीत, अक्षय
◉ गुड्डू, मंगल, सुजीत, अक्षय, विनीत
Answer
गुड्डू, मंगल, सुजीत, अक्षय, विनीत

25. सबसे उचित वैकल्पिक निष्कर्ष चुनिए : सभी प्रोफेसर विद्वान हैं; विद्वान लोग सदैव सज्जन होते हैं।” निष्कर्ष : सभी प्रोफेसर सज्जन व्यक्ति हैं?

◉ निष्कर्ष सत्य है
◉ निष्कर्ष असत्य है
◉ निष्कर्ष संभवतः सत्य है या संभवतः असत्य है
◉ निष्कर्ष असंगत है
Answer
निष्कर्ष सत्य है

26. सुधीर का क्रम शीर्ष से सातवाँ और तल से 28वाँ है। कक्षा में कितने विद्यार्थी हैं?

◉ 35
◉ 36
◉ 33
◉ 34
Answer
33

27. K कहता है ‘O एवं M मेरे भाई हैं’, K कहता है ‘9, ‘M’ का पिता है’, K कहता है ‘T मेरे पिता का भाई है’ T का M की माता से क्या संबंध है?

◉ भाई
◉ पिता
◉ देवर
◉ पति
Answer
देवर

28. ‘A’, ‘B’ से बड़ा है। ‘C’, ‘B’ एवं ‘D’ से १ छोटा है। ‘D’, ‘A’ के जितना बड़ा नहीं है। A, B, C, एवं D में से सबसे बड़ा कौन है?

◉ A
◉ B
◉ C
◉ इनमें से कोई नहीं
Answer
A

29. वसंत कहता है, ”मेरी जितनी बहनें हैं उ ही भाई हैं”। वैशाली कहती है, ”हम स बहनों में प्रत्येक के पास जितने भाई उसकी आधी बहनें हैं। यह मानते हुए वसंत एवं वैशाली भाई-बहन हैं, परिवार कितने भाई और कितनी बहनें हैं?

◉ 8 भाई एवं 6 बहन
◉ 6 भाई एवं 5 बहन
◉ 5 भाई एवं 4 बहन
◉ 4 भाई एवं 3 बहन
Answer
4 भाई एवं 3 बहन

30. दिये गए चित्र में, त्रिभुज लड़कियों के महाविद्यालय जिसमें केवल लड़कियाँ अध्ययन करती हैं, को प्रदर्शित करता है। वर्ग लड़क के महाविद्यालय को प्रदर्शित करता है औ जिसमें लड़के केवल अध्ययन करते हैं औ वृत्त विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थिय को प्रदर्शित करता है। विश्वविद्यालय के कौन-सा हिस्सा जहाँ लड़कियाँ और लड़ते दोनों अध्ययन करते हैं, को प्रदर्शित करता है?

◉ 1
◉ 2
◉ 3
◉ अपर्याप्त आँक
Answer
2

31. आनन्द अपने घर से विद्यालय पहुँचने के लिए पूरव की ओर 10 किमी. यात्रा करता है, फिर विद्यालय के पश्चात् अपने पिता की दुकान पर पहुँचने के लिए दक्षिण की ओर 5 किमी. चलता है। फिर वह अपने चाचा की मदद करने के लिए पश्चिम की ओर 10 किमी. जाता है। वह अपने घर से कितनी दूरी पर तथा किस दिशा में है ?

◉ 10 किमी. उत्तर
◉ 5 किमी. दक्षिण
◉ 5 किमी. पूरब
◉ 10 किमी. पश्चिम
Answer
5 किमी. पूरब

32. यदि ‘STOVE’ शब्द को ‘FNBLK’ लिख सकते हैं, तो ‘VOTES’ शब्द को उसी कूट भाषा में कैसे लिखेंगे?

◉ BNLKF
◉ KFLBN
◉ LBNKF
◉ NBLKF
Answer
LBNKF

33. उस शब्द को चुनें जो तार्किक सम्बन्धों के पूर्ण करता हो। नौकरी : बेरोजगार : : मुद्राः

◉ धन
◉ गरीबी
◉ क्रय
◉ वाणिज्य
Answer
गरीबी
34. (32-33): निम्नलिखित सूचना को ध्यानपूर्वक पढ़कर दिये गए प्रश्नों के उत्तर मेट्रो सहायक की लिखित परीक्षा जो 20 में आयोजित हुई थी उसमें P, Q, R, S एव पाँच विद्यार्थियों ने भिन्न-भिन्न प्रतिशत प्राप्त किये P के प्राप्तांक 9 से अधिक हैं ले S से कम हैं। 9 के प्राप्तांक 79% हैं। जिसके न्यूनतम अंक हैं उसके 63% अंक हैं। एक जिसके सर्वोच्च अंक हैं उसके प्राप 88% हैं। R के प्राप्तांक केवल T से अधिक
कौन निम्नतम प्राप्तांको में द्वितीय स्थान पर है?
◉ Q
◉ R
◉ S
◉ T
Answer
R
35. 34. मेट्रो सहायक 2013 में आयोजित परीक्षा में द्वितीय सर्वोच्च प्राप्तांक वाला कौन है?
◉ O
◉ R
◉ P
◉ S
Answer
P

36. भारतीय पुलिस के संदर्भ में यह कथन किसका है- ”पुलिस सही और गलत के चौराहे पर खड़ा एक ऐसा व्यक्ति है। जिसका दायित्व सही की रक्षा करना और गलत को पकड़ना है। अभी सर्वश्रेष्ठ भूमिका में वह अपने आप में ही एक संरक्षक, एक मार्ग का दर्शक, एक सामाजिक कार्यकर्ता तथा व्यवस्था एवं अधिकार का प्रतीक है?

◉ लाल बहादुर शास्त्री
◉ इंदिरा गांधी
◉ डॉ. राधाकृष्णन्
◉ पंडित जवाहर लाल नेहरू
Answer
पंडित जवाहर लाल नेहरू

37. मोहिनी 9 दिनों पहले मूवी देखने गई थी। वह केवल गुरुवार को ही ‘मूवी जाती है। आज का दिन सप्ताह का कौन सा दिन है ?

◉ गुरुवार
◉ शनिवार
◉ रविवार
◉ मंगलवार
Answer
शनिवार

38. यदि किसी कोड भाषा में लाल को भूरा, भूरे को पीला, पीले को बैंगनी, बैंगनी को नीला और नीले को सफेद कहा जाता हो, तो उस भाषा में मनुष्य के रक्त का रंग क्या होगा?

◉ पीला
◉ हरा
◉ भूरा
◉ सफेद
Answer
भूरा

39. एक आदमी का परिचय देते हुए महिला ने बताया, ‘वह मेरी माँ की माँ का इकलौता पुत्र है। वह महिला उस आदमी के साथ क्या संबंध रखती है ?

◉ माँ
◉ ममेरी बहन
◉ भानजी
◉ मामी
Answer
भानजी

40. आज बुधवार है, 84 दिनों के बाद कौन सा दिन होगा ?

◉ सोमवार
◉ मंगलवार
◉ बुधवार
◉ रविवार
Answer
बुधवार

41. एक कक्षा में लड़कों की संख्या लड़कियों की संख्या से तीन गुना है, इनमें कौन सी कुल संख्या नहीं है?

◉ 48
◉ 44
◉ 40
◉ 42
Answer
42

42. बेमेल को ज्ञात कीजिए :

◉ बैंगलोर
◉ कलकत्ता
◉ पुरी
◉ मुम्बई
Answer
पुरी

43. पेशे में रुचि :आप घर पर आराम से कॉफी लेते हुए अपने परिवार के सदस्यों से बात कर रहे हैं। यदि दफ्तर तुरंत पहुँचने के लिये आपको कहा जाए तो आप :

◉ उस काम को टालने की कोशिश करेंगे
◉ आपको ठीक न लगते हुए भी आप उठ कर दफ्तर चले जाएंगे
◉ अपनी जगह और किसी को भेजने का यत्न करेंगे
◉ दफ्तर जाकर शिकायत करेंगे
Answer
आपको ठीक न लगते हुए भी आप उठ कर दफ्तर चले जाएंगे

44. एक अच्छे पुलिसकर्मी में विशेषता का होना अनिवार्य है?

◉ अपने व्यवसाय के प्रति निष्ठा
◉ राष्ट्र सेवा की भावना
◉ कानून में विश्वास
◉ उपरोक्त सभी
Answer
उपरोक्त सभी
भाग-B सामान्य ज्ञान, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान एवं समसामयिक
45. पेशवा बाजी राव द्वितीय को पराजित करने वाला ब्रिटिश जनरल कौन था?
◉ औट्रम
◉ मैलकम
◉ एल्फिन्स्टोन
◉ किचेनर
Answer
मैलकम

46. निम्न में से किसे ‘पर्ल ऑफ दी ओरियन्ट’ कहा जाता है ?

◉ फिलाडेल्फिया
◉ शिकागो
◉ केन्ट
◉ सिंगापुर
Answer
सिंगापुर

47. भारतीय संविधान में राज्य नीति के निर्देशक सिद्धांत” को किस भाग में इंगित किया गया है?

◉ I
◉ II
◉ III
◉ IV
Answer
IV

48. निम्न में से कौन-सा असत्य है ?

◉ काम के बदले अनाज कार्यक्रम-1977-78
◉ अन्त्योदय योजना कार्यक्रम- 1977-78
◉ ट्रायसेम – 1979
◉ ड्वाकरा – 1980
Answer
ड्वाकरा – 1980

49. दिल्ली सल्तनत का एक प्रसिद्ध कवि जिसे ‘हिन्दुस्तान का तोता” की उपाधि से नवाजा गया?

◉ जिया-उद्दीन बरानी
◉ उत्बी
◉ अलबेरूनी
◉ अमीर खुसरो
Answer
अमीर खुसरो

50. पंचपतमाली निक्षेप सर्वश्रेष्ठ महत्वपूर्ण बॉक्साइट के निक्षेप हैं जो निम्न राज्य में स्थित हैं?

◉ मध्य-प्रदेश
◉ ओडिशा
◉ कर्नाटक
◉ राजस्थान
Answer
ओडिशा

51. ऊपरी वातावरण में ओजोन परत का क्षय मुख्यत: निम्न के उत्सर्जन के कारण होता है?

◉ गैर-जला हुआ हाइड्रोकार्बन
◉ क्लोरोफ्यूरोकार्बन
◉ ग्रीनहाउस गैसेस
◉ पराबैगनी विकिरण
Answer
क्लोरोफ्यूरोकार्बन

52. दो वस्तुओं के मध्य कोणीय दूरी मापन के लिए कौन-सा यंत्र प्रयुक्त होता है?

◉ सेक्सैन्ट
◉ टेलस्टार
◉ स्फीरोमीटर
◉ रीफैक्ट्रोमीटर
Answer
सेक्सैन्ट

53. गुड़ किसका मुख्य स्रोत है?

◉ प्रोटीन
◉ कार्बोहाईड्रेट
◉ वसा
◉ इनमें से कोई नहीं
Answer
कार्बोहाईड्रेट

54. निम्न में से किसने उपयोगितावाद की अवधारणा प्रस्तुत की ?

◉ बैन्थम
◉ मिल
◉ हेगेल
◉ हॉब्स
Answer
बैन्थम

55. भारत सरकार ने अभी हाल ही में ”मेघराज’ परियोजना चालू की है। यह परियोजना किससे संबंधित है?

◉ मौसम का पूर्वानुमान
◉ सुनामी चेतावनी
◉ जी.आई. क्लाउड
◉ वायु ऊर्जा
Answer
जी.आई. क्लाउड

56. किस देश की व्यवस्थापिका को नेशनल पीपुल्स कांग्रेस कहा जाता है ?

◉ रूस
◉ चीन
◉ ईरान
◉ नेपाल
Answer
चीन

57. चोलामू झील किस प्रान्त में है ?

◉ मिजोरम
◉ मणिपुर
◉ सिक्किम
◉ मेघालय
Answer
सिक्किम

58. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 123 के अनुसार अध्यादेश, जो कि वही बल एवं प्रभाव रखेगा जैसा कि संसद में पारित एक अधिनियम, के उद्घोषणा करने की शक्तियाँ किसे प्रदान की गई हैं?

◉ भारत के राष्ट्रपति
◉ भारत के प्रधानमंत्री
◉ राष्ट्रपति की सलाह पर प्रधानमंत्री
◉ भारत का सर्वोच्च न्यायालय
Answer
भारत के राष्ट्रपति

59. प्रधान घाटा किसके बराबर होता है?

◉ राजस्व घाटा-ब्याज अदाएगी
◉ बजट घाटा-ब्याज अदाएगी
◉ आय घाटा-ब्याज अदाएगी
◉ इनमें से कोई नहीं
Answer
राजस्व घाटा-ब्याज अदाएगी

60. 1620 में विश्व का प्रथम संगठित शेयर बाजार कहाँ स्थापित किया गया था ?

◉ वाशिंगटन
◉ पेरिस
◉ एम्सटर्डम
◉ लंदन
Answer
एम्सटर्डम

61. 90° पूर्व देशान्तर रेखा तथा 91° पूर्व ध्रुव पर देशान्तर रेखा के मध्य दूरी होती है?

◉ शून्य किलोमीटर
◉ 5 किलोमीटर
◉ 50 किलोमीटर
◉ वही जो यह भूमध्य रेखा पर है
Answer
शून्य किलोमीटर

62. निम्न में से कौन-सा प्रान्त तीन ओर से बांग्लादेश से घिरा हुआ है ?

◉ नागालैंड
◉ असम्
◉ अरुणाचल प्रदेश
◉ त्रिपुरा
Answer
त्रिपुरा

63. सेना को समर्पित भारत का पहला उपग्रह है?

◉ GSAT-12
◉ GSAT-7
◉ GSAT-1
◉ GSAT-8
Answer
GSAT-7

64. अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की स्थापना किस वर्ष की गई ?

◉ 1944
◉ 1945
◉ 1946
◉ 1947
Answer
1945

65. राज्य-सभा का सदस्य बनने के लिये न्यूनतम आयु होनी चाहिए?

◉ 35 वर्ष की आयु
◉ 30 वर्ष की आयु
◉ न्यूनतम आयु जो भारत के उप-राष्ट्रपति के लिये वांछित है
◉ 25 वर्ष की आयु
Answer
30 वर्ष की आयु

66. किसने स्वराज को सुराज्य से श्रेष्ठतर माना ?

◉ विवेकानन्द
◉ दयानन्द
◉ एम. एन. रॉय
◉ राजा राममोहन रॉय
Answer
दयानन्द

67. वॉलीबॉल, वॉस्केट-बॉल तथा बेस-बॉल खेल में प्रत्येक पक्ष में खिलाड़ियों की संख्या क्रमशः होती है?

◉ 5, 6, 9
◉ 6, 9, 5
◉ 6, 5, 9
◉ इनमें से कोई भी सही नहीं है
Answer
6, 5, 9

68. रणजी ट्रॉफी के विजेता एवं शेष भारत की टीम के मध्य खेला जाने वाला क्रिकेट कप मैच कहलाता है?

◉ विजय हजारे ट्रॉफी
◉ दुलीप ट्रॉफी
◉ देवधर ट्रॉफी
◉ ईरानी ट्रॉफी
Answer
ईरानी ट्रॉफी

69. निम्न में से कौन-सा असत्य है ?

◉ स्विट्जरलैंड – फ्रेंक
◉ स्वीडन – कोलन
◉ सर्बिया – दीनार
◉ नीदरलैंड – गिल्डर
Answer
स्वीडन – कोलन
भाग-C राजस्थान सामान्य ज्ञान
70. राजस्थान सरकार के शासन सचिवालय के एकीकृत स्वरूप का शुभारंभ हुआ?
◉ 1950
◉ 1948
◉ 1949
◉ 1951
Answer
1949

71. किस जिले की प्रमुख पेयजल परियोजना चम्बल-नादौती प्रोजेक्ट के अभी तक पूरा नहीं होने पर मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने गहरी नाराजगी व्यक्त की?

◉ कोटा-दरा
◉ झालावाड़-रामपुर
◉ करौली-सवाई माधोपुर
◉ करौली-झालावाड़
Answer
करौली-सवाई माधोपुर

72. राजस्थान की प्रथम लोक अदालत किस जिले में लगाई गई थी?

◉ कोटा
◉ अजमेर
◉ जोधपुर
◉ जयपुर
Answer
कोटा

73. आउवा में किस अंग्रेज पॉलिटिकल एजेंट का वध हुआ है?

◉ कर्नल टॉड
◉ मैक मोसन
◉ पैट्रिक लॉरेंस
◉ उपर्युक्त कोई नहीं
Answer
मैक मोसन

74. जैसलमेर के किस किले का पुनरुद्धार कार्य करवाया जाएगा?

◉ कुलधरा किले
◉ कर्मवती के किले
◉ सोनार किले
◉ चंद्रावत किले
Answer
सोनार किले

75. मुख्य सचिव की सेवा अवधि निर्भर करती है?

◉ राज्यपाल के साथ संबंधों पर
◉ मुख्यमंत्री के साथ संबंधों पर
◉ विधानसभा अध्यक्ष के साथ संबंधों पर
◉ इनमें से कोई नहीं
Answer
मुख्यमंत्री के साथ संबंधों पर

76. हर्षनाथ मंदिर स्थित है?

◉ रेवासा के पास (सीकर)
◉ नीमका थाना (सीकर)
◉ हर्ष की पहाड़ियों पर (सीकर)
◉ फतेहपुर (सीकर)
Answer
हर्ष की पहाड़ियों पर (सीकर)

77. गुप्तकाल एवं गुप्तोतर काल (300-700 ई.) के गुहारूप मंदिर किस राज्य में स्थित है?

◉ ओसियाँ, फलौदी (जोधपुर)
◉ सोजत, पाली
◉ बैराठ, नगरी, नाँद तथा नोह
◉ उपर्युक्त कोई नहीं
Answer
उपर्युक्त कोई नहीं

78. अबुल फजल ने किस दुर्ग के विषय में लिखा कि यह दुर्ग इतना ऊँचा है कि नीचे से ऊपर देखने में सिर की पगड़ी गिर जाती है?

◉ कुंभलगढ़ दुर्ग
◉ चित्तौड़गढ़ दुर्ग
◉ भटनेर दुर्ग
◉ सोनागढ़ दुर्ग
Answer
कुंभलगढ़ दुर्ग

79. मेवाड़ टेक्सटाइल मिल्स कहाँ पर स्थित है?

◉ चित्तौड़गढ़
◉ पाली
◉ भीलवाड़ा
◉ ब्यावर
Answer
भीलवाड़ा

80. शौर्य चक्र विजेताओं को दी जाने वाली राशि 6 लाख से बढ़ाकर कितनी कर दी गई है?

◉ 8.5 लाख
◉ 12.5 लाख
◉ 7.5 लाख
◉ 10 लाख
Answer
8.5 लाख

81. कर्नल टॉड ने किस युद्ध को मेवाड़ का थर्मोपल्ली कहा है?

◉ सुमेलगिरी का युद्ध
◉ हल्दीघाटी का युद्ध
◉ खातोली का युद्ध
◉ खानवा का युद्ध
Answer
हल्दीघाटी का युद्ध

82. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, साबला (डूंगरपुर), राजस्थान का नामकरण _ _ _ _ के नाम पर करने का निर्णय लिया गया है?

◉ संत मावजी महाराज
◉ संत शाहजी महाराज
◉ संत आचार्य विनोबा भावे
◉ संत रविदास
Answer
संत मावजी महाराज

83. राजस्थान की मेट्रो परियोजना कब प्रारम्भ हुई?

◉ 14 नवंबर, 2010 को
◉ 12 नवंबर, 2010 को
◉ 15 अगस्त, 2010 को
◉ 26 जनवरी, 2010 को
Answer
12 नवंबर, 2010 को

84. राजस्थान में सर्वाधिक जनजाति है?

◉ सहरिया
◉ गरासिया
◉ मीणा
◉ भील
Answer
मीणा

85. 2016 में देश की सबसे बड़ी न्यूक्लियर इकाई वाला क्षेत्र कौन सा होगा?

◉ कैगा (कर्नाटक)
◉ रावतभाटा (राजस्थान)
◉ काकरापार (गुजरात)
◉ तूतीकोरन (तमिलनाडु)
Answer
रावतभाटा (राजस्थान)

86. वयोवृद्धों के देहावसान पर श्मशान ले जाते समय रास्ते में अर्थी पर पैसे फेंके जाते हैं, उसे कहते हैं?

◉ न्योछावर
◉ बिखेर
◉ सामेला
◉ उछाल
Answer
बिखेर

87. कर्नल डिक्सन द्वारा स्थापित शहर कौन सा है?

◉ ब्यावर (अजमेर)
◉ फलौदी (जोधपुर)
◉ ऐरनपुरा
◉ ओसियाँ (जोधपुर)
Answer
ब्यावर (अजमेर)

88. राजस्थान में फारसी भाषा का सबसे प्राचीन अभिलेख किस जिले में है?

◉ अजमेर
◉ अलवर
◉ उदयपुर
◉ सिरोही
Answer
अजमेर

89. राजस्थान वानिकी एवं जैव विविधता परियोजना में निम्न में कौन सा देश सहायता देगा?

◉ जापान
◉ दक्षिण कोरिया
◉ इटली
◉ चीन
Answer
जापान

90. गडिसर झील स्थित है?

◉ अलवर में
◉ जोधपुर में
◉ बीकानेर में
◉ जैसलमेर में
Answer
जैसलमेर में

91. सच्चिया माता कुल देवी हैं?

◉ राठौड़ों की
◉ ओसवालों की
◉ सिसोदिया राजपूतों की
◉ जालौर के चौहानों की
Answer
ओसवालों की

92. भामाशाह कार्डधारी महिलाओं को बायोमेट्रिक पद्धति से किस वस्तु को खरीदने की सुविधा प्रदान की गई है?

◉ एलपीजी गैस सिलिण्डर
◉ राशन सामग्री
◉ पेंशन
◉ मोबाइल
Answer
राशन सामग्री

93. उपखंड स्तर के नीचे राजस्व प्रशासन हेतु प्रत्येक उपखंड को बाँटा गया है?

◉ जिलों में
◉ संभागों में
◉ तहसीलों में
◉ उपर्युक्त कोई नहीं
Answer
तहसीलों में

94. कौन सा पशु राष्ट्रीय धरोहर बना है?

◉ घोडा
◉ हाथी
◉ भैंस
◉ गाय
Answer
हाथी

95. हारी-भावरी कृषि का रूप किस जनजाति में प्रचलित है?

◉ भील
◉ गरासिया
◉ सहरिया
◉ कंजर
Answer
गरासिया

96. मीणाओं ने रियासत काल में किस अधिनियम के विरुद्ध आंदोलन किया?

◉ सतीप्रथा विरोधी अधिनियम
◉ जरायम पेशा अधिनियम
◉ बालिका वध विरोधी अधिनियम
◉ इनमें से कोई नहीं
Answer
जरायम पेशा अधिनियम

97. ‘सुनेल टप्पा’ जो मंदसौर जिले का भाग था, का राजस्थान में विलय हुआ?

◉ 1 नवंबर, 1956
◉ 15 मई, 1949
◉ 30 मार्च, 1949
◉ 25 मई, 1948
Answer
1 नवंबर, 1956

98. राजस्थान के स्वतंत्रता संग्राम का भामाशाह कहा जाता है?

◉ महाराजा गंगासिंह
◉ अर्जुनलाल सेठी
◉ दामोदर दास राठी
◉ भोगीलाल पांड्या
Answer
दामोदर दास राठी

99. अखैशाही सिक्के किस रियासत में प्रचलित थे?

◉ मारवाड़
◉ आमेर
◉ जैसलमेर
◉ मेवाड़
Answer
जैसलमेर

100. राज्य मंत्रिमंडल ने पशुधन विकास नीति की घोषणा कब की थी?

◉ 17 फरवरी, 2010
◉ 26 जनवरी, 2010
◉ 15 अगस्त, 2010
◉ 1 अप्रैल, 2010
Answer
17 फरवरी, 2010

इस पोस्ट में हमने आपको Rajasthan Jail Prahari Previous Old Question Papers 2018: Rajasthan Jail Prahari Question Papers Rajasthan Jail Prahari Exam Papers Rajasthan Jail Prahari Previous Paper Pdf राजस्थान जेल प्रहरी Previous Paper राजस्थान पुलिस के लिए मॉडल पेपर से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए हैं यह प्रश्न उत्तर पहले भी परीक्षा में पूछे जा चुके हैं इसलिए इन्हे ध्यानपूर्वक पढ़ें और अपनी तैयारी करें और यदि यह प्रश्न उत्तर आपको पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और अगर इसके बारे में आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके हमें जरूर बताएं

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *