Mock Test

Bihar Daroga Mock Test In Hindi

Bihar Daroga Mock Test In Hindi

बिहार पुलिस हर साल किसी न किसी विभाग में नौकरिया निकलता रहता है .इसलिए जो उम्मीदवार बिहार दरोगा की परीक्षा की तैयारी कर रहे उन सभी उम्मीदवारों को अपनी तैयारी प्रैक्टिस सेट मॉक टेस्ट ऑनलाइन टेस्ट इत्यादि से करनी चाहिए .इससे उम्मीदवार की तैयारी ज्यादा अच्छे से हो जाती है .इसलिए जो उम्मीदवार बिहर दरोगा की तैयारी कर रहे उनके लिए इस पोस्ट में bihar daroga practice set pdf bihar police set practice online bihar police online test series 2017 से संबंधित मॉक टेस्ट दिया गया है .इस मॉक टेस्ट में जो प्रश्न है वह पहले भी बिहार दरोगा की परीक्षा में पूछे जा चुके है और आगे भी पूछे जाएँगे .इसलिए आप इन्हें ध्यानपूर्वक करे .यह आपके लिए फायदेमंद होगा

1. ’इन्द्रियों को भ्रमित करने वाला’ के लिए एक शब्द है

· इन्द्रजीत
· इनिद्रयाभूत
· ऐन्द्रजालिक
· कोई नहीं
उत्तर. ऐन्द्रजालिक

2. अवकरण प्रक्रिया में कोई तत्व

· इलेक्ट्राॅन का परित्याग करता है
· प्रोटाॅन का परित्याग करता है
· इलेक्ट्राॅन ग्रहण करता है
· उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर. इलेक्ट्राॅन ग्रहण करता है

3. इनमें से किस शब्द में प्रत्यय नहीं है

· सौतेला
· बाशिंदा
· इन्सानियत
· खिदमत
उत्तर. खिदमत

4. ‘DEPUTATION’ के लिए हिन्दी भारिभाषिक शब्द है

· प्रतिनियुक्ति
· नियुक्ति
· स्थानापत्र
· अनुमोदन
उत्तर. प्रतिनियुक्ति

5. संशोधन में कौन-सा उपसर्ग लगा है

· स
· संश
· सम्
· सु
उत्तर. सम्

6. महाभारत का प्रांरम्भिक नाम क्या था?

· राजतरंगिणी
· भारत कथा
· कथा सरिता सागर
· जय संहिता
उत्तर. जय संहिता

7. यदि सूर्य का उन्नयन कोण 45° से बढकर 60° हो जाता है तो स्तंभ की छाया की लंबाई 10 मीटर कम हो जाती है। स्तंभ की लंबाई कितनी है?

· 15(√3 + 1)
· 5(3 – √3)
· 5(√3 + 1)
· 5(3 + √3)
उत्तर. 5(3 + √3)

8. भाषा के आधार पर राज्यों का पुर्नगठन किस वर्ष में किया गया था?

· 1956
· 1950
· 1952
· 1951
उत्तर. 1956

9. ‘निष्ठुर’ सही संधि विच्छेद क्या होगा

· निस् + ठूर
· निः + ठुर
· निष्ठ् + उर
· नि + स्थूर
उत्तर. निः + ठुर

10. अकबर का अभिरक्षक कौन था ?

· अमीर खुसरो
· बैरम खान
· अबुल फजल
· तानसेन
उत्तर. बैरम खान

11. BOD किसका संक्षिप्त रूप है?

· बायोकेमिकल ऑक्सीजन डिमांड
· बायोलॉजिकल ऑक्सीजन डिमांड
· बायेटिक ऑक्सीडेशन डिमांड
· बायेलॉजिकल ऑक्सीडेशन डिमांड
उत्तर. बायोकेमिकल ऑक्सीजन डिमांड

12. ‘सिरदर्द’ का समास विग्रह है

· सिर में दर्द
· सिर को दर्द
· सिर से दर्द
· सिर का दर्द
उत्तर. सिर में दर्द

13. एक मशीन के मुल्य का 12 प्रतिशत प्रतिवर्ष की दर से मूल्यहृास होता है। यह तीन वर्ष पहले खरीदी गई थी। इसका वर्तमान मूल्य 29644.032 रूप्ए है। मशीन का क्रय मूल्य कितना था ?

· 48700
· 43500
· 8700
· 8900
उत्तर. 43500

14. ‘इतिहास के पूर्व का’ के लिए एक शब्द है

· पूर्वकालिक
· ऐतिहासिक
· सर्वकालिक
· प्रागैैतिहासिक
उत्तर. प्रागैैतिहासिक

15. किस क्रम में भाववाचक प्रत्यय नहीं है

· टोपीवाला
· मर्दानगी
· बपौती
· बहुतायत
उत्तर. टोपीवाला

16. किसी राशि को P, Q, एवं R के बीच 6 : 19 : 7 के अनुपात में बाँटना है। यदि R अपने हिस्से से 200 रू Q को देता है तो P, Q तथा R के राशि का अनुपात 3 : 10 : 3 हो जाता है, तो कुल राशि कितनी है?

· 6400 रू
· 3200 रू
· 12800 रू
· आँकड़ा अपर्याप्त
उत्तर. 6400 रू

17. ‘HONORARY’ के लिए सही पारिभाषिक शब्द है-

· अवैतनिक
· वेतनसहित
· वैतनिक
· वेतनयुक्त
उत्तर. अवैतनिक

18. TF एक मीनार है जिसका F भूमि पर है। A से T का उन्ययन कोण X° इस प्रकार है कि Tan° = 2/5 और AF = 200 मीटर। समीपस्थ बिंदु B से T का उन्नयन कोण Y° है जिसमें BF = 80 मीटर है। Y का मान है

· 75°
· 60°
· 30°
· 45°
उत्तर. 45°

19. किस क्रम में उपसर्ग का सही प्रयोग नहीं हुआ

· निलंबन -नि
· दुर्योधन – दु
· अपहरण – अप
· निराकरण-निर्
उत्तर. दुर्योधन – दु

20. ‘ज्ञान प्राप्ति की इच्छा रखने वाले’ व्यक्ति को क्या कहते है

· इच्छुक
· ज्ञानी
· जिज्ञासु
· पिपासु
उत्तर. जिज्ञासु

21. महाभारत का प्रांरम्भिक नाम क्या था?

· कथा सरिता सागर
· जय संहिता
· भारत कथा
· राजतरंगिणी
उत्तर. जय संहिता

22. कोई हवाई जहाज एक समान रफतार से क्षैतिज उडान भर रहा है। और उसमे में एक बैग नीचे फेंका जाता है। वायु के प्रतिरोध को नजर अंदाज करते हुए जब बैग भूमि पर गिरेगा तब हवाई जहाज कहाँ होगा?

· बैग के आगे
· बैग के ठीक उपर
· बैग के पीछे
· ऑकडे पर्याप्त नही है।
उत्तर. बैग के ठीक उपर

23. चार अंको की सबसे बडी संख्या क्या है जो 12, 18, 21 व 28 मे से प्रत्येक संख्या से पूर्णतया विभाज्य हो?

· 9288
· 9828
· 9928
· 9882
उत्तर. 9828

24. ’अजर-अजिर’ शब्द युग्म का सही अर्थ है-

· देवता – आँगन
· आँगन – अजीर्ण
· आँगन – देवता
· देवता – अजीर्ण
उत्तर. देवता – आँगन

25. जिन झीलो के जल मे हुमिक अम्ल का भारी मात्रा में संकेन्द्रण होता है उन्हे क्या कहते है?

· मरू लवण झील
· ज्वालामुखी झील
· दुष्पोषण झील
· गंभीर प्राचीन झील
उत्तर. दुष्पोषण झील

26. इंटरनेट टेक्नोलोजी में प्रयुक्त शब्द ‘URL’ का क्या अभिप्राय है?

· यूनिफार्म रिसोर्स लोकेटर
· यूनिक रिसोर्स लोकेटर
· यूनिक रिमोट लोकेटर
· यूनिफॉर्म रिमोट लोकेटर
उत्तर. यूनिफार्म रिसोर्स लोकेटर

27. अकबर का प्रसिद्ध राजस्व मंत्री कौन था?

· तानसेन
· राणा प्रताप सिंह
· टोडरमल
· हुमायूॅं
उत्तर. टोडरमल

28. अगस्त वीजमैन ने क्या प्रस्तावित किया?

· उपार्जित लक्षणो की वंशागति
· आधुनिक संश्लिष्ट सिंद्वात
· जननद्रव्य सिंद्वांत
· प्राकृतिक वरण सिद्वांत
उत्तर. जननद्रव्य सिंद्वांत

29. किस शब्द मे अधि उपसर्ग नहीं लगा है-

· अधोगति
· अध्यादेश
· अध्ययन
· अध्यक्ष
उत्तर. अध्ययन

30. निर्देश: नीचे प्रश्न में संख्या की श्रृंखला दी गई है । प्रत्येक श्रृंखला में केवल एक संख्या गलत है । आपको गलत संख्या का पता लगाना है । 10 15 24 35 54 75 100

· 75
· 35
· 15
· 24
उत्तर. 35

31. किस क्रमांक में ’पेट में दाढ़ी होना’ मुहावरे का सही अर्थ है-

· बाल्यावस्था में ही समझदार होना
· झगड़ालू होना
· निरर्थक व्यक्ति
· कुरूप होना
उत्तर. बाल्यावस्था में ही समझदार होना

32. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द शुद्ध है-

· प्रतिग्या
· कृतज्ञ
· कृतग्य
· क्रितग्य
उत्तर. कृतज्ञ

33. सही शब्द है

· त्रिदोष
· त्रिदोश
· तिरदोष
· तृदोष
उत्तर. त्रिदोष

34. राज्यपाल को पद की शपथ किसके द्वारा दिलाई जाती है?

· विधान सभा के अध्यक्ष
· भारत के मुख्य न्यायाधीश
· उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
· राष्ट्रपति
उत्तर. उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश

35. 120 और 300 के बीच के पूर्ण वर्गा का योग है-

· 1296
· 1400
· 1024
· 1204
उत्तर. 1400

36. ‘इतिहास के पूर्व का’ के लिए एक शब्द है

· पूर्वकालिक
· ऐतिहासिक
· सर्वकालिक
· प्रागैैतिहासिक
उत्तर. प्रागैैतिहासिक

37. ‘सिरदर्द’ का समास विग्रह है

· सिर में दर्द
· सिर को दर्द
· सिर से दर्द
· सिर का दर्द
उत्तर. सिर में दर्द

38. निर्देश: नीचे प्रश्न में संख्या की श्रृंखला दी गई है । प्रत्येक श्रृंखला में केवल एक संख्या गलत है । आपको गलत संख्या का पता लगाना है । 10 15 24 35 54 75 100

· 75
· 35
· 15
· 24
उत्तर. 35

39. इनमें से कौन-सा शब्द उपसर्ग युक्त नहीं है ?

· कहार
· प्रहार
· बिहार
· आहार
उत्तर. कहार

40. भाषा के आधार पर राज्यों का पुर्नगठन किस वर्ष में किया गया था?

· 1956
· 1952
· 1950
· 1951
उत्तर. 1956

41. बौद्ध धर्म का संरक्षक कुषाण शासक कौन था?

· अशोक
· कौटिल्य
· कनिष्क
· विक्रमादित्य
उत्तर. कनिष्क

42. एक गोलार्ध कटोरे की त्रिज्या 6 सेमी है। कटोरे की आर्द्रता की धारिता है (मान ले Π = 22/7)

· 452.57 सेमी3
· 452 सेमी3
· 345.53 सेमी3
· 495.51 सेमी3
उत्तर. 452.57 सेमी3

43. निम्नलिखित समीकरण में दोनों प्रश्नचिहृों के स्थान पर कौन-सी संख्या आयेगी ? ?/1089 = 64/?

· 264
· 258
· 236
· 244
उत्तर. 264

44. किसी स्कूल की कुल संख्या हर दूसरे वर्ष बढ़ती है और घटती है । इसका आरंभ 10% की वृद्धि से होता है, और उसके बाद बढ़ने/ घटने का उसका प्रतिशत समान रहता है । वर्ष 1996 की तुलना में स्कूल की वर्ष 2000 की कुल संख्या विषयक निम्न में से कौन-सा कथन निश्चित रूप से सही है?

· करीब 2% की कमी
· करीब 2% की वृद्धि
· करीब 10% की वृद्धि
· करीब 10% की कमी
उत्तर. करीब 10% की वृद्धि

45. एक विद्यार्थी 11/2 किमी प्रति घंटा की गति से स्कूल जाता है और 6 मिनट विलंब से स्कूल पहुॅंचता है। यदि वह 3 किमी प्रति घंटा की गति से यात्रा करता है तो 10 मिनट पहले स्कूल पहुँचा जाता है। स्कूल की दूरी कितनी है?

· 3किमी
· 4 किमी
· 6किमी
· 1 किमी
उत्तर. 4 किमी

46. ‘HONORARY’ के लिए सही पारिभाषिक शब्द है-

· अवैतनिक
· वेतनसहित
· वैतनिक
· वेतनयुक्त
उत्तर. अवैतनिक

47. वर्ष 1996 में 25,000/- रूपये के निवेश से श्री शिवकुमार ने अपना व्यवसाय आंरभ किया। वर्ष 1997 में उसने 10,000/- रूपये का अतिरिक्त निवेश किया और श्री राकेश 35,000/- रूपये की रकम के साथ उसके साथ जुड़ गए। वर्ष 1998 में श्री शिवकुमार ने 10,000/- रूपये की अघिक रकम निवेश की और श्री सुरेश 35,000/- रूपये की रकम के साथ उनसे जुड़ गए। वर्ष 1996 में व्यवसाय आंरभ करने के बाद, तीसरे वर्ष के अंत में अर्जित रूपये 1,50,000/- के लाभ में, राकेश का हिस्सा कितना होगा?

· 50,000/- रूपये
· 70,000/- रूपये
· 45,000/- रूपये
· इनमें से कोई नहीं
उत्तर. 50,000/- रूपये

48. एक व्यावसायिक श्री एक्स की वर्ष 1995 की आय, इतनी थी कि जिससे उसने अपने व्यावसायिक निवेश पर 20% का लाभ कमाया। वर्ष 1996 में उसका निवेश 5,000/- रूपये कम था, लेकिन फिर भी उसकी उतनी ही आय (आय = निवेश + लाभ) थी, जितनी 1995 में थी। अत: 1996 उसका लाभ का प्रतिशत 6% बढ़ गया। वर्ष 1995 में उसका निवेश कितना था?

· 105000/- रूपये
· 100500/- रूपये
· 100000 /- रूपये
· इनमें से कोई नहीं
उत्तर. 105000/- रूपये

49. यदि A2 + B2 + C2 + 3 = 2(A + B + C) तो (A + B + C) का मान है

· 4
· 2
· 3
· 5
उत्तर. 3

50. किसी समद्विबाहु त्रिभुज का आधार 300 इकाई है। इसकी समान भुजाओं में से प्रत्येक की लम्बाई 170 इकाई है। त्रिभुज का क्षेत्रफल क्या है?

· 12000 वर्ग इकाई
· 9600 वर्ग इकाई
· 1000 वर्ग इकाई
· इनमें से कोई नहीं
उत्तर. 12000 वर्ग इकाई

Online Practice Test For Bihar Police SI Daroga Exam in hindi
Bihar Police SI फ्री मॉक टेस्ट इन हिंदी
Bihar Police SI Question Paper In Hindi
Bihar GK Online Quiz Test In Hindi

इस पोस्ट में आपको bihar daroga practice set बिहार दरोगा क्वेश्चन पेपर इन हिंदी पीडीएफ बिहार दरोगा प्रश्न bihar daroga mock test in hindi bihar daroga question paper hindi सी क्वेश्चन पेपर इन हिंदी bihar si mock test in hindi  बिहार दरोगा प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर bihar daroga practice set pdf online test series for bihar si Bihar Daroga Sample Paper से संबंधित फ्री ऑनलाइन टेस्ट दिया गया है. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *