Samanya Gyanविज्ञान

पवन ऊर्जा क्या है और पवन चक्की कैसे काम करती है

पवन ऊर्जा क्या है और पवन चक्की कैसे काम करती है

Pawan Urja Kya Hai – पवन ऊर्जा और पवन चक्की के बारे में हमें विज्ञान के अंतर्गत पढ़ाया जाता है. और इससे संबंधित हमें दसवीं कक्षा से ही बताया जाता है.बहती वायु से उत्पन्न की गई उर्जा को पवन ऊर्जा कहते हैं. इसका उपयोग पहली बार स्कॉटलैंड में जुलाई 1887 में किया गया .इसके बाद इसका उपयोग वहाँ की एक कंपनी ने 1888 से 1900 तक किया था.इसके बारे में आज बहुत सी परीक्षाओं में भी  में भी पूछा जाता है.इसलिए जो विद्यार्थी पवन ऊर्जा और पवन चक्की से संबंधित जानकारी ढूंढ रहा है उन्हें इस पोस्ट में पवन ऊर्जा और पवन चक्की के बारे में जानकारी दी है .यह जानकारी आपके सामान्य ज्ञान के लिए भी बहुत फायदेमंद है .इसलिए इस पोस्ट में दी गई जानकारी को आप ध्यान से पढिए .अगर यह जानकारी आपको पसंद आए तो दूसरो को शेयर जरुर करें

पवन ऊर्जा क्या है

पवन ऊर्जा बहती हुई वायु से उत्पन्न की गई ऊर्जा को कहते हैं वायु एक नवीकरण उर्जा स्त्रोत है पवन ऊर्जा बनाने के लिए हवादार जगहों पर पवन चक्कियों को लगाया जाता है जिनके द्वारा वायु की गतिज ऊर्जा यांत्रिक ऊर्जा में परिवर्तित हो जाती है इस यांत्रिक ऊर्जा को जनरेटर की मदद से विद्युत में परिवर्तित किया जाता है.पवन ऊर्जा (wind energy) का तात्पर्य वायु से गतिज ऊर्जा को यांत्रिकी और विद्युत ऊर्जा के रूप में बदलना .

पवन ऊर्जा का महत्व

(i) पवन एक नवीकरणीय स्रोत है
(ii) यह मुफ्त में उपलब्ध है
(iii) यह खुली मात्रा में उपलब्ध है
(iv) पवन ऊर्जा प्राप्त करने के लिए एक सस्ता और भरोसेमंद स्त्रोत है
(v) पवन ऊर्जा प्राप्त या अग्रसर करने में किसी तरह का प्रदूषण नहीं होता

पवन ऊर्जा से हानि

(i) इस स्त्रोत को प्राप्त करने के लिए हमें उचित जगहों का चयन करना होता है जो कि शहरों से दूर खुले स्थानों में करना पड़ता है
(ii) वायु के वेग में बदलाव इस प्रक्रिया के लिए हानिकारक है
(iii) इस प्रक्रिया में बैटरियों का प्रयोग होता है जो कि प्रदूषण को बढ़ावा देती है

पवन चक्की

पवन चक्की वह मशीन है जो हवा के बहाव की ऊर्जा लेकर विद्युत ऊर्जा उत्पन्न करती है यह हवा की रैखिक गति को पंखों की घर्षीय गति में बदल देती है पवन चक्की का प्रयोग विद्युत ऊर्जा प्राप्त करने,पानी सतह के ऊपर उठाने पीसने आदि के लिए किया जाता है पवन चक्कीया खुले मैदान तथा पहाड़ियों पर लगाई जाती है जहां वायु का वेग अधिक हो हर स्थान पर लगने वाले वाली पवन चक्कियों का नाम या आकार उस जगह के वायु वेग पर निर्भर करता है इससे पवन टरबाइन चलाकर विद्युत पैदा की जा सकती है

भारत में इस समय पवन ऊर्जा से 9587.14 मेगावॉट बिजली पैदा करने की क्षमता है और 2012 तक इसमें 6000 मेगावॉट की बढ़ोतरी की जाएगी.

पवन चक्की के भाग व कार्य प्रणाली

(i) टावर
टावर पवन चक्की का एक महत्वपूर्ण अंग है जो कि एक पवन चक्की को पृथ्वी के तल से एक निर्धारित व वायु की ऊंचाई पर रखता है टावर की ऊपरी सिरे पर रोटर को रखा जाता है टावर 4 स्तंभों का ढांचा होता है जिसकी चौड़ाई ऊंचाई के साथ घटती चली जाती है इसका थोड़ा तल जमीन में मजबूती से सीमेंट किया जाता है ताकि भारी वायु वेग से पवन चक्की उखड़ ना जाए

(ii) रोटर (Rotor)
रोटर पवन चक्की का एक महत्वपूर्ण भाग है जो वायु के वेग से घूमता है रोटर पवन चक्की की जनरेटर सॉफ्ट से जुड़ा होता है रोटर पर पंख लगे होते हैं जो कि वायु के वेग से घूम कर उर्जा जमा करने में मदद करते हैं

(iii) पंखे (Blades)
पवन चक्की में पंखे एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं यह वक्र आकार होते हैं और वायु इन से टकराकर विक्षेपित होती है जिससे यह घूमना शुरू करते हैं इस्तेमाल होने के कार्य पर निर्भर पवन चक्कियों में पंखों की मात्रा ज्ञात की जाती है छोटी से बड़ी पवन चक्कीयो मे यह मात्रा 2-12 तक होती है

(iii) ब्रेक (Brake)
कुछ महंगी पवन चक्कियों में ब्रेक लगे होते हैं जो चक्की को आपातकालीन स्थिति में रोकने में मदद करते हैं

(iv) गेयर बोक्स (Gear Box)
बड़ी पवन चक्कियों में कई बार गियर बॉक्स का इस्तेमाल चक्की की रफ्तार बढ़ाने के लिए किया जाता है इन गेर बोक्सो की भारी कीमत तथा रखरखाव के खर्चों के चलते अधिकतर इंजीनियरिंग गेर बॉक्स को इस्तेमाल करने के हक में नहीं होते

(v) जनरेटर (Generator)
यह पवन चक्की का वह भाग है जो कि विद्युत प्राप्त करने में मदद करता है ऊर्जा का परिवर्तन इसी भाग की वजह से होता है

(vi) पंप (Pump)
जहां पवन चक्कियों का इस्तेमाल पानी उठाने के लिए होता है वहां पंप का इस्तेमाल किया जाता है इस प्रणाली में रोटर से संबंधित एक पिस्टल युक्त का इस्तेमाल किया जाता है जो कि पानी की निकासी में मदद करता है

इस पोस्ट में आपको Pawan Urja Kya Hai? पवन ऊर्जा का क्या अर्थ है? पवन ऊर्जा क्या है इसके लाभ और हानि बताइए? पवन ऊर्जा पर निबंध पवन ऊर्जा भारत में राजस्थान में पवन ऊर्जा पवन ऊर्जा फायदे पवन ऊर्जा म्हणजे काय पवन ऊर्जा उत्पादन में प्रथम राज्यपवन चक्की संयंत्र पवन ऊर्जा निर्मिती पवन चक्की प्रोजेक्ट पवन चक्की बनाना पवन चक्की की जानकारी what is wind energy used for wind energy information for students से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी डी है .इसे आप ध्यानपूर्वक पढ़े .अगर आपको यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते है .

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

One Comment

  1. Sir Kya ye plant koi apne farm lagvana chshta h to company lgati h ya nhi ya fir gov apni bhumi par hi lga ti h agar compny ko jagah Di jayega to Kya vha compny apna plant lgayegi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *