Samanya Gyan

Uttar Pradesh GK Question In Hindi pdf

उत्तर प्रदेश राज्य के कुल विद्युत् उत्पादन में सबसे बड़ा योगदानकिसका है
(1) तापीय विद्युत्
(2) जलविद्युत्
(3) नाभिकीय विद्युत्
(4) पवन ऊर्जा
Answer
तापीय विद्युत्
उत्तर प्रदेश में गैर-परम्परागत ऊर्जा विकास के लिए ‘नेडा (NEDA)’ नामक संस्थान की स्थापना कब की गई
(1) 1982 ई.
(2) 1983 ई.
(3) 1984 ई.
(4) 1985 ई.
Answer
1983 ई.
उत्तर प्रदेश में पाए जाने वाले प्रमुख खनिज हैं
(1) ताँबा एवं ग्रेफाइट
(2) लाइम स्टोन तथा डोलोमाइट
(3) रॉक फॉस्फेट तथा डोलोमाइट
(4) इनमें से कोई नहीं
Answer
लाइम स्टोन तथा डोलोमाइट
उत्तर प्रदेश में हिन्दुस्तान-एल्यूमिनियम कॉर्पोरेशन द्वारा एल्यूमिनियम कारखाना कहाँ स्थापित किया गया है
(1) मिर्जापुर में
(2) रेणुकूट में
(3) हमीरपुर में
(4) ललितपुर में
Answer
रेणुकूट में
शिक्षित बेरोजगारों के लिए स्वतः रोजगार योजना के अन्तर्गतउद्योग लगाने के लिए कितना ऋण स्वीकृत किया जाना है
(1) ₹15,000
(2) ₹20,000
(3) ₹25,000
(4) ₹35,000
Answer
₹35,000
शिक्षित बेरोजगारों के लिए स्वतः रोजगार योजना के अन्तर्गतव्यवसाय करने हेतु कितना ऋण प्रदान किया जाता है
(1) ₹ 5,000
(2) ₹ 10,000
(3) ₹ 15,000
(4) ₹20,000
Answer
₹ 15,000
उत्तर प्रदेश की निम्नलिखित में से किन नदियों में जल परिवहनकी व्यवस्था है
(1) गंगा-यमुना
(2) गंगा-घाघरा
(3) घाघरा-गोमती
(4) ये सभी
Answer
गंगा-यमुना
उत्तर प्रदेश में कार्यरत् ‘जिला कामगारों’ की संख्या कितनी है
(1) 51
(2) 41
(3) 71
(4) 75
Answer
51
उत्तर-प्रदेश में नगरीय स्वायत्त शासन की शुरूआत कब हुई
(1) 1914 ई.
(2) 1916 ई.
(3) 1918 ई.
(4) 1933 ई.
Answer
1916 ई.
उत्तर प्रदेश में पुरुषों की जनसंख्या कितनी है
(1) 104596415
(2) 114545961
(3) 114245449
(4) 104948887
Answer
104596415
निम्न में वह विकल्प चुनें जिसमें जनगणना 2011 के अनुसारन्यूनतम साक्षरता वाले उत्तर प्रदेश के पाँच जिले (बढ़ते क्रम में) दिए गए हैं
(1) इलाहाबाद, कौशाम्बी, प्रतापगढ़, जालौन, झाँसी
(2) बरेली, बदायूँ, बागपत, बिजनौर, बुलन्दशहर
(3) कन्नौज, चित्रकूट, बाँदा, फतेहपुर, बाराबंकी
(4) श्रावस्ती, बहराइच, बलरामपुर, बदायूँ, रामपुर
Answer
श्रावस्ती, बहराइच, बलरामपुर, बदायूँ, रामपुर
‘उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रॉनिक्स निगम लि. (UPTRON) का मुख्यालयकिस स्थान पर है?
(1) कानपुर
(2) इलाहाबाद
(3) लखनऊ
(4) गोरखपुर
Answer
लखनऊ
‘उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रॉनिक्स निगम (UPTRON) की स्थापना कबकी गई?
(1) 1965 ई.
(2) 1961 ई.
(3) 1958 ई.
(4) 1956 ई.
Answer
1961 ई.
निम्न में कौन उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश की संयुक्त परियोजना है
(1) रिहन्द घाटी योजना
(2) केन नहर, परियोजना
(3) नगवाँ नहर परियोजना
(4) राजघाट बाँध एवं नहर परियोजना
Answer
राजघाट बाँध एवं नहर परियोजना
निम्न में कौन उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश एवं बिहार की संयुक्त परियोजना है
(1) बाणसागर बाँध एवं नहर परियोजना
(2) रिहन्द परियोजना
(3) नगवाँ नहर परियोजना
(4) केन नहर परियोजना
Answer
बाणसागर बाँध एवं नहर परियोजना
भारत में सर्वाधिक पशुधन वाला राज्य कौनसा है
(1) उत्तर प्रदेश
(2) बिहार
(3) गुजरात
(4) ओडिशा
Answer
ओडिशा
दुग्ध उत्पादन में वृद्धि हेतु उत्तर प्रदेश में ‘ऑपरेशन फ्लड’ का पहला चरण कब प्रारम्भ किया गया
(1) 1976 ई०
(2) 1982 ई०
(3) 1987 ई०
(4) 1997 ई०
Answer
1976 ई०
निम्न में कौनसा पक्षी उत्तर प्रदेश राज्य में संकटग्रस्त की श्रेणी में आ गया है?
(1) सारस
(2) कौआ
(3) गोरैया
(4) मोर
Answer
सारस
उत्तर-प्रदेश राज्य के दक्षिणी भाग में मिलते हैं
(1) उष्ण कटिबंधीय पर्णपाती वन
(2) उष्ण कटिबंधीय शुष्क पर्णपाती वन
(3) उष्ण कटिबंधीय कँटीले वनों का
(4) ध्रुवीय वन
Answer
उष्ण कटिबंधीय कँटीले वनों का
उत्तर प्रदेश को कितने वनस्पति प्रदेशों में विभाजित किया गया है?
(1) 3
(2) 4
(3) 5
(4) 6
Answer
4
वर्षा के वितरण के आधार पर उत्तर प्रदेश को कितने जलवायु विभागों में विभाजित किया गया है?
(1) दो
(2) तीन
(3) चार
(4) पाँच
Answer
तीन
उत्तर प्रदेश में शीत ऋतु में तापमान किस ओर से किस ओर बढ़ते हैं?
(1) दक्षिण से उत्तर
(2) उत्तर से दक्षिण
(3) पूर्व से पश्चिम
(4) पश्चिम से पूर्व
Answer
उत्तर से दक्षिण
उत्तर प्रदेश की सीमाओं को यदि प्राकृतिक दृष्टि से देखा जाए, तो राज्य के पूरब में क्या स्थित है ?
(1) गण्डक नदी
(2) शिवालिक पहाड़ियाँ
(3) विन्ध्य पहाड़ियाँ
(4) अरावली पहाड़ियाँ संरचना एवं प्राकृतिक विभाग
Answer
अरावली पहाड़ियाँ संरचना एवं प्राकृतिक विभाग
निम्न में से कौन एक उत्तर प्रदेश राज्य का भौतिक विभाग नहीं है?
(1) पूर्वांचल पहाड़ियाँ
(2) भाबर तथा तराई क्षेत्र
(3) गंगा यमुना का मैदानी क्षेत्र
(4) दक्षिण पठारी क्षेत्र
Answer
पूर्वांचल पहाड़ियाँ
अवध के किस नवाब ने अवध में ब्रिटिश सेना की एक टुकड़ी रखने पर सहमति प्रदान की?
(1) वाजिद अली शाह
(2) सआदत खाँ
(3) शुजाउद्दौला
(4) सफदर जंग
Answer
शुजाउद्दौला
राजा चेत सिंह ने गवर्नर जनरल वारेन हेस्टिंग्स के खिलाफ विद्रोह किया, वे कहाँ के राजा थे?
(1) बुंदेलखण्ड
(2) अवध
(3) बनारस
(4) रुहेलखण्ड
Answer
बनारस
कबीर शिष्य थे-
(1) चैतन्य के
(2) रामानन्द के
(3) रामानुज के
(4) तुकाराम के
Answer
रामानन्द के
‘बीजक’ का रचयिता कौन है ?
(1) सूरदास
(2) कबीर
(3) रविदास
(4) पीपाजी
Answer
कबीर
उत्तर प्रदेश में जैन एवं बौद्ध धर्म दोनों का प्रसिद्ध तीर्थ है
(1) सारनाथ
(2) कौशाम्बी
(3) देवीपाटन
(4) कुशीनगर
Answer
कौशाम्बी
कुषाणकालीन कला का सर्वश्रेष्ठ संग्रह निम्नलिखित में से किस संग्रहालय में सुरक्षित है?
(1) लखनऊ
(2) वाराणसी
(3) मथुरा
(4) सारनाथ
Answer
मथुरा

इस पोस्ट में आपको uttar pradesh se related gk question uttar pradesh gk question answer in hindi up gk question answer in hindi up gk pdf download in hindi 2022 UP GK PDF Notes Free Download उत्तर प्रदेश का जनरल नॉलेज पीडीएफ Uttar Pradesh GK Question Answer PDF उत्तर प्रदेश जीके प्रश्न पीडीएफ उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Previous page 1 2

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *