नौकरी

UPPSC GIC Lecturer Syllabus 2021 Exam Pattern In Hindi

UPPSC GIC Lecturer Syllabus 2021 Exam Pattern In Hindi

UPPSC GIC Lecturer Syllabus 2021 Exam Pattern Download PDF UPPSC Lecturer 2021 UPPSC Lecturer Exam Pattern 2021 Uttar Pradesh PSC Lecturer Selection Process 2021 – UPPSC Lecturer Recruitment 2021 के लिए विभिन्न पदों पर अधिसूचना जारी की है .इसलिए जो उम्मीदवार UPPSC GIC Lecturer की नौकरी करना चाहते उसके लिए यह एक सुनेहरा मौका है .यहाँ हमने UPPSC GIC Lecturer Syllabus 2021 Exam Pattern के बारे में पूरी डिटेल में बताया है .बड़ी संख्या में उम्मीदवार UPPSC GIC Lecturer Exam Pattern Syllabus की खोज कर रहे होंगे .क्योंकि इससे उनको यह पता चल जाता है की परीक्षा में कितने प्रश्न पूछे जाएँगे ,कितने विषय होंगे ,कुल प्रश्नों की संख्या, अधिकतम अंक, नेगेटिव मार्किंग किस प्रकार से होगी आदि इसलिए हम आपको इस पोस्ट में UPPSC Lecturer Exam Pattern Syllabus 2021 के बारे बताएँगे .

अगर आप UPPSC GIC Lecturer भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो आपको UPPSC Lecturer सिलेबस को बड़े ध्यान से जांचना होगा . UP Lecturer की भर्ती के लिए जारी की है . इसलिए जो योग्य उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर रहे है उसे आवेदन करने से पहले इसकी अधिसूचना को पढना चाहिए और परीक्षा से पहले इसके Exam Pattern और Syllabus को जरुर देखना चाहिए .क्योंकि इससे उम्मीदवार की परीक्षा के लिए अच्छे तैयारी हो जाती .इसलिए जो उम्मीदवार इस परीक्षा के योग्य है या जो उम्मीदवार इस परीक्षा में उपस्थित होना चाहते हैं .उसे नीचे परीक्षा के Exam Pattern और Syllabus के बारे में पूरी डिटेल में बताया गया है.यह आपकी परीक्षा में मदद करेगा.

Latest Updated On 23.12.2020 : कोई स्क्रीनिंग टेस्ट और Interview नहीं होगा, चयन प्री और मेन्स की संयुक्त परीक्षा की मेरिट सूची के आधार पर किया जाएगा। नीचे विवरण दिया गया 

UPPSC GIC Lecturer Question Paper Pdf Download

UPPSC GIC Lecturer की परीक्षा में पूछे गए प्रश्न

UPPSC GIC Lecturer Model Paper In Hindi
UPPSC GIC Lecturer Previous Year Paper in Hindi

UPPSC Lecturer Syllabus 2021 Check UP Inter College Lecturer Exam Pattern

Name Of The Board Uttar Pradesh Public Service Commission
Post Names GIC Lecturer Posts
Total Posts 1473 Posts
Category Syllabus
Job Location Uttar Pradesh
Official Site uppsc.up.nic.in

Selection Process

  • Pre Exam
  • Mains Exam

UPPSC GIC Lecturer Exam Pattern 2021

किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए उस परीक्षा का पैटर्न का हमें पता होना बहुत जरूरी है . जिससे आपको एग्जाम की तैयारी करने में मदद मिलेगी .आज हम आपको यहाँ UPPSC GIC Lecturer Exam Pattern के बारे में पूरी डिटेल में बताएँगे . UPPSC ऑनलाइन मोड में GIC Lecturer परीक्षा आयोजित की है.इसलिए लिखित चरण की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को नए परीक्षा पैटर्न के बारे में पता होना चाहिए. क्योंकि उम्मीदवार को पहले परीक्षा को clear करना होगा .इसके बाद Document Verification होगा .इसके बाद अतिम परिणाम मेरिट लिस्ट और Interview पर होगा . नीचे उम्मीदवार को तालिका में Exam Pattern के बारे में पूरी डिटेल में बतया गया है .इसलिए एक बार नीचे नजर जरुर डालिए .

UPPSC GIC Lecturer Prelims Exam Pattern 2021

  • प्रारम्भिक परीक्षा में सामान्य अध्ययन/वैकल्पिक विषय का एक प्रश्नपत्र होगा जो वस्तुनिष्ठ व बहुविकल्पी प्रकार का होगा।
  • इसमें प्रश्नों की संख्या 120 (वैकल्पिक विषय के 80 प्रश्न तथा सामान्य अध्ययन के 40 प्रश्न) होगा जो कुल 300 अंकों का होगा।
  • समय 2 घण्टे का होगा।
Number of Parts Name of Subjects Number of Questions Maximum Marks Time Duration
Part-1 General Studies 40 300 2 Hours
Part-2 Optional Subjects 80
Total  120

UPPSC GIC Lecturer Pre Exam Syllabus 2021

  • सामान्य विज्ञान (10 वीं कक्षा तक)
  • भारत का इतिहास
  • भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन
  • अधुनातन राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय महत्वपूर्ण घटनाक्रम
  • भारतीय राजतंत्र, अर्थव्यवस्था एवं संस्कृति
  • भारतीय कृषि, वाणिज्य एवं व्यापार
  • विश्व भूगोल तथा भारत का भूगोल एवं प्राकृतिक संसाधन
  • सामान्य बौद्धिक एवं तार्किक क्षमता
  • उत्तर प्रदेश की शिक्षा, संस्कृति, कृषि, उद्योग, व्यापार एवं रहन-सहन और सामाजिक प्रथाओं के
    संबंध में विशिष्ट जानकारी
  • प्रारम्भिक गणित (आठवीं स्तर तक) – अंक गणित, बीज गणित, रेखा गणित
  • परिस्थितिकी तथा पर्यावरण

UPPSC GIC Lecturer Mains Exam Pattern 2021

Number of Parts Name of Subjects Maximum Marks Time Duration
Part-1 General Hindi 50 2 Hours
Hindi Nibandh 50
Part-2 Optional Subjects 300 3 Hours

UPPSC GIC Lecturer Mains Exam Syllabus 2021

UPPSC GIC Lecturer 2021 एग्जाम की तैयारी करने से पहले आपको एग्जाम सिलेबस के बारे में जान लेना चाहिए ताकि आपकी तैयारी अच्छे से हो और थोड़े टाइम में आप एग्जाम के लिए तैयार हो जाएँ. हम यंहा पर UPPSC GIC Lecturer Prahari 2021 के परीक्षा एग्जाम के बारे में आपको जानकारी देंगे. जो आपकी Uttar Pradesh GIC Lecturer 2021 एग्जाम में हेल्प करेगा .उम्मीवार को सलाह दी जाती है एग्जाम से पहले उम्मीदवार को इसका सिलेबस देखना चाहिए .क्योंकि इससे उम्मीदवार को एग्जाम के अन्दर क्या क्या टॉपिक आएंगे और आप उनकी किस तरह तैयारी कर सकते है .इसलिए हमने यहाँ आपको एग्जाम के सिलेबस की पूरी डिटेल नीचे बताई गई है .इसलिए नीचे एक बार नजर जरुर डाले .

Part-1 General Hindi Syllabus

  • अपठित गद्यांश का संक्षेपण, उससे सम्बन्धित प्रश्न, रेखांकित अंशों की व्याख्या एवं उसका उपयुक्त शीर्षक।
  • अनेकार्थी शब्द, विलोम शब्द, पर्यावाची शब्द, तत्सम एवं तदभव, क्षेत्रीय विदेशी (शब्द भण्डार), वर्तनी, अर्थबोध, शब्द-रूप, संधि, समास, क्रियाएं, हिन्दी वर्णमाला, विराम चिन्ह, शब्द रचना, वाक्य रचना, अर्थ, मुहावरें एवं लोकोक्तियां, उत्तर प्रदेश की मुख्य बोलियां तथा हिन्दी भाषा के प्रयोग में होने वाली अशुद्धियां।

Part-1 Hindi Nibandh Syllabus

इसके अन्तर्गत एक खण्ड होगा। इस खण्ड में से एक निबन्ध लिखना होगा। इस निबंध की अधिकतम विस्तार
सीमा 1000 शब्द होगी। निबंध हेतु निम्नवत् क्षेत्र होंगे  :-

  • साहित्य, संस्कृति
  • राष्ट्रीय विकास योजनाएं/क्रियान्वयन
  • राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय, सामयिक सामाजिक समस्यायें/निदान
  • विज्ञान तथा पर्यावरण
  • प्रकृतिक आपदायें एवं उनके निवारण
  • कृषि, उद्योग एवं व्यापार

UP GIC Lecturer Syllabus 2021 (Official)

Click Here

UPPSC GIC Lecturer Admit Card 2021

UP GIC Lecturer सिलेबस, एग्जाम पैटर्न 2021

हमने इस पोस्ट में Uttar Pradesh GIC Lecturer Exam Pattern Syllabus 2021 की पूरी जानकारी देने की कोशिश की है जो उम्मीदवार इसकी परीक्षा में उपस्थित होने जा रहे हैं,उसके के  लिए UPPSC GIC Lecturer Exam Pattern Syllabus 2021 बहुत महत्वपूर्ण है .इसलिए उम्मीदवार को सलाह दी जाती है वह परीक्षा से पहले UP GIC Lecturer Exam Pattern Syllabus 2021 को जरुर देखे .और जैसे ही एग्जाम की तारीख रिलीज होंगी तो हम हमारी इस पोस्ट में उसे अपडेट कर देंगे तो आप समय समय पर हमारी इस पोस्ट को चेक करते रहे.

इस इस पोस्ट में आपको UPPSC Lecturer Syllabus 2021 Download राजकीय इंटर कॉलेज Exam Pattern UP GIC Lecturer Syllabus & Exam Pattern 2021 UP Inter College Lecturer Syllabus 2021 UPPSC GIC Lecturer Exam Pattern 2021 UP Lecturer Syllabus 2021 | UP GIC Rajkiya Inter College Exam Pattern PDF Download in Hindi यूपी लेक्चरर सिलेबस २०२१  यूपीपीएससी जीआईसी लेक्चरर सिलेबस 2021 UP GIC Lecturer Exam Pattern के बारे में बताया गया है इस अलावा आपका कोई भी सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट करके जरुर पूछे .

UPPSC Lecturer Syllabus 2021 – FAQ (Frequently Asked Question)

UPPSC लेक्चरर के लिए चयन प्रक्रिया क्या है?
प्री एंड मेन्स परीक्षा।

UPPSC लेक्चरर के लिए परीक्षा पैटर्न क्या है?
Objective type

UPPSC लेक्चरर के लिए परीक्षा पाठ्यक्रम क्या है?
ऊपर उल्लेख किया है।

इस परीक्षा के लिए आवंटित समय क्या है?
यह विवरण जल्द ही प्रदान किया जाएगा।

इस एग्जाम में कितने प्रश्न होंगे?
जल्द ही, यह जानकारी आपको प्रदान की जाएगी।

इस परीक्षा के लिए अधिकतम अंक क्या होंगे?
अधिकतम अंकों के बारे में विवरण बाद में प्रदान किया जाएगा।

क्या गलत उत्तरों के लिए कोई नकारात्मक अंकन है?
इसे बाद में प्रदान किया जाएगा।

न्यूनतम योग्यता अंक क्या हैं?
जल्द ही, यह जानकारी आपको सूचित कर दी जाएगी।

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *