Mock Test

SSC GD Constable Free Mock Test 2022 in Hindi

SSC GD Constable Mock Test 2022 in Hindi

एसएससी जीडी कांस्टेबल फ्री मॉक टेस्ट 2022 – SSC GD Constable की तैयारी करने के लिए उम्मीदवारों को प्रैक्टिस सेट मॉक टेस्ट ऑनलाइन टेस्ट इत्यादि की जरूरत पड़ेगी. जिससे कि वह अपनी परीक्षा की तैयारी ज्यादा अच्छे से कर पाए. SSC GD Constable की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में ssc gd practice test SSC GD Constable Online Test से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न दिए गए हैं.. हमारी वेबसाइट पर SSC GD Constable के और भी ऑनलाइन टेस्ट दिए गए .जहाँ से आप अपनी परीक्षा की तैयारी अच्छे से कर सकते है .

निर्देश (प्रश्न 1): नीचे एक शहर का नाम और एक तिथि दी गई है। उसके बाद दिए गए चार विकल्पों में से केवल एक ही उसके साथ मिलता है, जबकि अन्य में कुछ गलतियाँ हैं। वह विकल्प चुनिए जो उसके साथ पूरी तरह मिलता है:

1. TRIVANDRUM, AUGUST, 31,2008
(A) TRIVANDRUM,31,AUGUST, 2008
(B) Trivandrum, August, 31,2008
(C) TRIVANDRUM, AUGUST, 31,2008
(D) TRIVANDRUM, August, 31,2008
Answer. TRIVANDRUM, AUGUST, 31,2008

2. निम्नलिखित आकृति में त्रिभुजों की संख्या बताइए:
(A) 17
(B) 15
(C) 13
(D)9
Answer. 17

निर्देश (प्रश्न 3-5): दिए गए विकल्पों में से सम्बन्धित अक्षर/शब्द/ आकृति चुनिए:

3. आरा : बढ़ई : : कैंची : ?
(A) किसान
(B) दरजी
(C) पेंटर (रंगसाज)
(D) कलाकार
Answer. दरजी

4. ACDF : MOPR : : TVWY:?
(A) LNPR
(B) PRSU
(C) STVW
(D) RUWZ
Answer. PRSU

5. 5:30::7:?
(A) 54
(B) 50
(C) 49
(D) 56
Answer. 56

निर्देश (प्रश्न 7-10): दिए गए विकल्पों में से विषम संख्या/अक्षर/ आकृति/संख्या युग्म चुनिए:
7.
(A) लोहा
(B) एल्यूमिनियम
(C) लकड़ी
(D) ताँबा
Answer.लकड़ी

8.
(A) KJML
(B) GFIH
(C) TSVU
(D) ZABY
Answer. ZABY

9. 18,34,36,48
(A) 48
(B) 36
(C) 18
(D) 34
Answer. 34

13. a-yz-xy-ax-zax-z
(A) xayz
(B) xayyz
(C) xazyy
(D) axzyy
Answer. xazyy

निर्देश (प्रश्न 14-15): एक अनुक्रम दिया है जिसमें एक पद लुप्त है। दिए गए विकल्प को चुनें जो अनुक्रम को पूरा करे:

14. 6, 12, 20, 30, ?
(A) 40
(B) 41
(C) 42
(D) 48
Answer.42

16. विजय कहता हैं, “आनंद की माता मेरी माता की एकमात्र पुत्री है।” आनंद विजय से किस प्रकार सम्बन्धित है?
(A) भाई
(B) पिता
(C) भांजा
(D) दादा
Answer.भांजा

17. एक शहर की जनसंख्या हर 7 वर्ष में दोगुनी हो जाती है, तो कितने वर्षों में 6 गुनी हो जाएगी?
(A) 35 वर्ष
(B) 30 वर्ष
(C) 28 वर्ष
(D) 28 वर्ष
Answer.35 वर्ष

18. P Q, R और S चार मित्र हैं। लंबाई में P, Q से छोटा है लेकिन R से लंबा है, जो 5 से छोटा है। उन सभी में लंबाई में सबसे छोटा कौन है?
(A) P
(B) Q
(C) R
(D) S
Answer.R

19. यदि किसी कूट भाषा में ‘EDITION’ को 3891965 लिखा जाता है, तो उसी कूट भाषा में ‘TIDE’ को किस प्रकार लिखा जाएगा?
(A) 3819
(B) 1983
(C) 1839
(D) 1586
Answer.1983

20. यदि किसी कूट भाषा में ‘ PATTERN’ को NRETTAP लिखा जाता है, तो उसी कूट भाषा में ‘MENTION’ को किस प्रकार लिखा जा सकता है?
(A) NOITMEN
(B) NMOEINT
(C) NOITNEM
(D) NOTIMEN
Answer.NOITNEM

21. रमेश पश्चिम की ओर 3 किमी चला और अपने बायीं ओर मुड़कर 2 किमी चला। वह फिर अपने दायीं ओर मुड़ा और 3 किमी चला। अंत में वह अपने दायीं ओर मुड़कर 2 किमी और चला। अब रमेश अपने प्रारंभिक स्थान से किस दिशा में है?
(A) पूरब
(B) पश्चिम
(C) उत्तर
(D) दक्षिण
Answer. पश्चिम

22. सजल ने पूरब की ओर 15 किमी यात्रा की, फिर उत्तर की ओर घूमकर 15 किमी यात्रा की और फिर पश्चिम की ओर घूमकर 15 किमी की यात्रा की । वह प्रारंभिक स्थान से कितनी दूर
(A) 15 किमी
(B) 30 किमी
(C) 45 किमी
(D) 0 किमी
Answer.15 किमी

निर्देश (प्रश्न 23): निम्नलिखित विकल्पों में से वह शब्द चुनिए जो दिए गए शब्द के अक्षरों का प्रयोग करके नहीं बनाया जा सकता।

23. ARCHITECTURE
(A) TACT
(B) CHAT
(C) TORCH
(D) RICH
Answer. TORCH

24. यदि ‘P’ का अर्थ है ‘ ‘ ‘Q’ का अर्थ ‘x’, ‘R’ का अर्थ है ” और ‘S’ का अर्थ ‘+’, तो दिए गए समीकरण का मान क्या होगा? 14Q3P12S4R2=?
(A) 17
(B) 32
(C) 28
(D)6
Answer.32

1 2 3 4Next page

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *