Mock Test

Sociology Mock Test in Hindi for UPSC

Sociology Mock Test in Hindi for UPSC

यूपीएससी के लिए हिंदी में समाजशास्त्र मॉक टेस्ट – UPSC की तैयारी करने के लिए उम्मीदवारों को प्रैक्टिस सेट मॉक टेस्ट ऑनलाइन टेस्ट इत्यादि की जरूरत पड़ेगी. जिससे कि वह अपनी परीक्षा की तैयारी ज्यादा अच्छे से कर पाए. UPSC Sociology की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में sociology mock test in hindi sociology practice test समाजशास्त्र से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न दिए गए हैं. हमारी वेबसाइट पर Sociology के और भी ऑनलाइन टेस्ट दिए गए .जहाँ से आप अपनी परीक्षा की तैयारी अच्छे से कर सकते है .

पति और पत्नी किस प्रकार के नातेदार हैं

(A) प्राथमिक
(B) द्वितीयक
(C) तृतीयक
(D) चतुर्थक

उत्तर. (A) प्राथमिक।

जीजा और साला किस प्रकार के नातेदार हैं-

(A) द्वितीयक
(B) प्राथमिक
(C) तृतीयक
(D) चतुर्थक

उत्तर. (A) द्वितीयक।

‘Community’ शब्द किस भाषा के दो शब्दों से मिलकर बना है?

(A) लेटिन
(B) ग्रीक
(C) जर्मन
(D) फ्रेंच।

उत्तर. (A) लेटिन

जीजा-साली में किस प्रकार के सम्बन्ध सामान्यतः पाए जाते हैं-

(A) परिहार
(B) परिहास
(C) मातुलेय
(D) पितृश्वश्रे

उत्तर. (A) परिहार।

स्थायी मानव क्रियाओं को कहते हैं-

(A) स्थिति
(B) सामाजिक व्यवस्था
(C) भूमिका
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर. (C) भूमिका

पारसन्स के अनुसार निम्नलिखित में से कौन-सा सामाजिक व्यवस्था का पक्ष है?

(A) संस्थात्मक
(B) प्रकार्यात्मक
(C) संरचनात्मक
(D) उपर्युक्त सभी

उत्तर. (D) उपर्युक्त सभी

भारतीय ग्रामीण समाज का मुख्य व्यवसाय होता है-

(A) उद्योग
(B) कृषि
(C) वाणिज्य
(D) व्यापार

उत्तर. (B) कृषि।

यह किसने कहा कि “प्रत्येक व्यक्ति जानता है कि नगर क्या है किंतु किसी ने भी इसकी संतोषजनक परिभाषा नहीं दी है”

(A) वर्गल
(B) मैकाइवर
(C) गिलिन एवं गिलिन
(D) रॉस

उत्तर. (A) बर्गल।

ग्रामीण समुदाय की विशेषता है-

(A) परिवार का अधिक महत्व
(B) कृषि व्यवस्था
(C) गतिशीलता का अभाव
(D) उपरोक्त सभी

उत्तर. (D) उपरोक्त सभी

‘सामुदायिक भावना’ को समुदाय का आधार किसने बताया है?

(A) समनर
(B) मैकाइवर एवं पेज
(C) टॉयलर
(D) किंग्सले डेविस

उत्तर. (B) मैकाइवर एवं पेज।

समाज एक जीव रचना के समान है, यह कथन किसका है?

(A) स्पेन्सर
(B) मार्क्स
(C) बोगा
(D) कूले

उत्तर. (A) स्पेन्सर।

निम्नलिखित में से किस विशेषता को प्राकृतिक पर्यावरण से संबंधित कहा जायेगा?

(A) मानव द्वारा संशोधित
(B) जलवायु से स्वतंत्र
(C) मानव से अप्रभावित
(D) सावयवी प्रकृति से संबंधित

उत्तर. (C) मानव से अप्रभावित।

किस विचारक का मानना है कि मानव के संपूर्ण पर्यावरण में मनुष्यकृत पर्यावरण को घटा देने से जो शेष बचता है उसी को प्राकृतिक पर्यावरण कहा जाता है?

(A) इंटिस्टन
(B) मैकाइवर
(C) सोरोकिन
(D) रिचार्ड मीड

उत्तर. (C) सोरोकिन

निम्नलिखित में से कौन-सा व्यक्तित्व का आधार है-

(A) शारीरिक संरचना
(B) मनोवैज्ञानिक संरचना
(C) सामाजिक एवं सांस्कृतिक संरचना
(D) उपर्युक्त सभी

उत्तर. (D) उपर्युक्त सभी।

निम्नलिखित में से कौन-सा व्यक्तित्व का प्राणिशास्त्रीय आधार है-

(A) स्वास्थ्य
(C) स्नायुमण्डल
(B) बुद्धि
(D) उपर्युक्त सभी

उत्तर. (D) उपर्युक्त सभी

मुस्लिम विवाह में-

(A) कन्यादान का प्रचलन है
(B) कन्यादान का प्रचलन नहीं है
(C) उपर्युक्त दोनों हो सकते हैं
(D) सन्देह है

उत्तर. (B) कन्यादान का प्रचलन नहीं है।

भाग्यवादी विशेषता है-

(A) ग्रामीण समाज की
(B) नगरीय समाज की
(C) जटिल समाज की
(D) औद्योगिक समाज की

उत्तर. (क) ग्रामीण समाज की।

किसका कथन है कि “अत्यधिक वर्ग विषमताएँ नगर का लक्षण हैं”-

(A) बोगार्डस
(B) सिम्स
(C) रॉस
(D) मैकाइवर

उत्तर. (A) बोगार्डस।

“समाजशास्त्र अन्य विज्ञानों की न तो दासी है और न ही स्वामिनी वरन् यह उसकी बहिन है।” यह कथन किस विद्वान का है?

(A) स्पेन्सर
(B) मार्क्स
(D) सोरोकिन
(C) वार्न्स एवं बीकर

उत्तर. (C) वार्न्स एवं बीकर।

नामकरण किस प्रकार का संस्कार है-

(A) प्राग्जन्म संस्कार
(B) बाल्यावस्था का संस्कार
(C) शैक्षणिक संस्कार
(D) अवसान संस्कार

उत्तर. (B) बाल्यावस्था का संस्कार।

निम्नलिखित में से कौन-सा संस्कारों का प्रमुख उद्देश्य है

(A) दोष मार्जन
(B) अतिशयाधान
(C) हीनांगपूर्ति
(D) उपर्युक्त सभी

उत्तर. (D) उपर्युक्त सभी।

कर्णवेध (कर्णछेदन) किस प्रकार का संस्कार है-

(A) प्राग्जन्म संस्कार
(B) बाल्यावस्था का संस्कार
(C) शैक्षणिक संस्कार
(D) अवसान संस्कार

उत्तर. (B) बाल्यावस्था का संस्कार।

“मुस्लिम विवाह एक समझौता है जिसका उद्देश्य यौन सम्बन्धों और बच्चों के प्रजनन को कानूनी रूप देना है और समाज के हित के लिए पति-पत्नी और उनसे उत्पन्न सन्तानों के अधिकार व कर्त्तव्य को निर्धारित करके सामाजिक नियमन करना है।” यह परिभाषा किस समाजशास्त्री की है-

(A) मुल्ला की
(B) महाभारत की
(C) हेदया की
(D) श्रीनिवास की

उत्तर. (C) हेदया की।

मुस्लिम विवाह को ‘उर्दू’ में क्या कहा जाता है-

(A) निकाह
(B) सुन्नत
(C) कियास
(D) इजया

उत्तर. (A) निकाह।

मुस्लिम विवाह-

(A) एक विशिष्ट समझौता है
(B) धार्मिक संस्कार और समझौता दोनों है
(C) एक धार्मिक संस्कार है
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर. (A) एक विशिष्ट समझौता है।

माता-पिता की प्रस्थिति किस प्रकार की प्रस्थिति कही जायेगी?

(A) विशिष्ट प्रस्थिति
(B) सामान्य प्रस्थिति
(C) उपार्जित प्रस्थिति
(D) कल्पित प्रस्थिति

उत्तर. (A) विशिष्ट प्रस्थिति।

अधिकांश भूमिकाएँ होती हैं-

(A) एकाकी
(B) अन्योन्य
(C) व्यक्तिमूलक
(D) इनमे से कोई नहीं

उत्तर. (B) अन्योन्य।

अर्जित प्रस्थिति आधारित है

(A) योग्यता पर
(B) सांस्कृतिक मूल्यों पर
(C) शक्ति पर
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर. (A) योग्यता पर।

समाजशास्त्र की सर्वप्रथम पुस्तक कौन-सी है ?

(A) अमूर्त होता है
(B) सोसाइटी
(C) ह्यूमन सोसाइटी
(D) प्रिंसिपल्स ऑफ सोशियोलॉजी

उत्तर. (D) प्रिंसिपल्स ऑफ सोशियोलॉजी।

“Social Structure of Values” नामक पुस्तक के लेखक कौन है?

(A) डी० एन० मजूमदार
(B) के० एम० कपाड़िया
(C) एस० एन० श्रीनिवास
(D) राधाकमल मुखर्जी

उत्तर. (D) राधाकमल मुखर्जी।

इस पोस्ट में Sociology Free Online Mock Test pgt sociology mock test in hindi sociology quiz in hindi sociology mcqs online test online mock test for sociology sociology class 12 online test Sociology Objective Question with Answer समाजशास्त्र के प्रश्न उत्तर PDF समाजशास्त्र वस्तुनिष्ठ प्रश्न समाजशास्त्र बुक इन हिंदी UPSC Sociology Optional Notes in Hindi से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *