General Knowledge Hindi Question Answer
General knowledge question answer hindi language : We had earlier told how to prepare for any exam, in that post we had told you to look into the answers to the old test and the exam questions. So in today’s post we are giving you the list of important questions of the exams had last year. Because you will know from old exams and tests that the questions come to in the exam, then you can make your own preparations according to the questions given below.
1. मुगल सम्राट अकबर का जन्म कहाँ हुआ था ?
उतर.अमरकोट के दुर्ग में
2. वर्ष 2014 का फुटबॉल विश्वकप किस देश में आयोजित होगा ?
उतर.ब्राज़ील
3. वर्ष 2018 का फुटबॉल विश्वकप किस देश में आयोजित होगा ?
उतर.रूस
4. वर्ष 2014 के कामनवेल्थ खेल हुए थे?
उतर.ग्लासगो (स्कॉटलैंड)
5. वर्ष 2015 का क्रिकेट विश्वकप कहाँ आयोजित हुआ?
उतर.न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में
6. संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता कौन करता है ?
उतर.लोकसभा अध्यक्ष
7. भारत के प्रथम लोकसभा अध्यक्ष कौन थे ?
उतर.गणेश वासुदेव मावलंकर
8. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा प्राप्त है ?
उतर.अनुच्छेद 370
9. कोई विधेयक धन विधेयक है या नहीं, इसका निर्णय कौन करता है ?
उतर.लोकसभा अध्यक्ष
10. सबसे बड़े लोकतंत्र किस देश का है?
उतर. भारत
11. हैदराबाद किस नदी पर बसा है ?
उतर.मूसी
12. विश्व में चांदी का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौनसा है ?
उतर.मैक्सिको
13. क्षेत्रफल के अनुसार विश्व का सबसे छोटा देश कौनसा है ?
उतर.वैटिकन सिटी
14. स्वेज नहर किन दो सागरों को जोड़ती है ?
उतर.भूमध्यसागर और लाल सागर
15. पनामा नहर किन दो महासागरों को जोड़ती है ?
उतर.प्रशांत महासागर और उत्तरी अटलांटिक महासागर
16. भारत के संघीय क्षेत्र ‘दादरा और नगर हवेली’ की राजधानी कौनसी है ?
उतर.सिल्वासा
17. क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा राज्य कौनसा है ?
उतर.राजस्थान
18. पृथ्वी दिवस कब मनाया जाता है ?
उतर.22 अप्रैल
19. फूलों की घाटी किस राज्य में है ?
उतर.उत्तराखंड में
20. वर्ष 2011 में नवनिर्मित राष्ट्र दक्षिणी सूडान की राजधानी कौनसी है ?
उतर.जूबा
21. योजना आयोग का अध्यक्ष कौन होता है ?
उतर.प्रधानमंत्री
22. आईने अकबरी का लेखक कोन था ?
उतर.अबुल फजल
23. होपमेन कप किस खेल से सम्बंधित है ?
उतर.टेनिस
24. देशबंधु के नाम से कोन जाने जाते है ?
उतर.चितरंजन दास
25. अशोक चक्र मे कितनी तिलिया होती है?
उतर.24
26. भारत मे सबसे पहली फिल्म कौन सी बनी?
उतर.राजा हरिश्चन्द्र
27. सबसे छोटी हड्डी कौनसी है ?
उतर.स्टेपिज़
28. सबसे बड़ी हड्डी कौनसी है ?
उतर.फीमर (जांघ की हड्डी )
29. मानव शरीर में कितनी पेशियाँ हैं ?
उतर.639
30. लाल रक्त कणिका (RBC) का जीवनकाल कितना होता है ?
उतर.120 दिन
31. जंग लगने से बचाने के लिए लोहे पर जस्ते की परत चढ़ाने की क्रिया को क्या कहते है?
उतर.जस्तीकरण या गल्वेनिकरण (गेल्वेनाइजेशन)
32. मानव शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि का नाम क्या है?
उतर.यकृत
33. भारत का प्रथम तेल शोधन संयंत्र कहां पर स्थित है?
उतर.डिगबोई (असोम)
34. UNESCO द्वारा कलिंग पुरस्कार किस क्षेत्र के लिए दिया जाता है ?
उतर.विज्ञान के क्षेत्र में
35. हैदराबाद में चार मीनार का निर्माण किसने करवाया ?
उतर.कुली कुतुबशाह
36. कांग्रेस द्वारा पूर्ण स्वाधीनता का प्रस्ताव कब और कहाँ पारित किया गया ?
उतर.सन 1929 के लाहौर अधिवेशन में
37. स्वेत क्रांति का सम्बन्ध किस से है ?
उतर.दूध से
38. भारत का सबसे पुराना चालू रेल इंजन कौन सा है ?
उतर.फेयरी क्वीन
39. भारत में आपातकाल की प्रथम घोषणा कब की गई ?
उतर.चीनी आक्रमण के समय (26 अक्टूबर 1962)
40. भारत में भाषा के आधार बनने वाला पहला राज्य कौनसा है ?
उतर.आंध्रप्रदेश
41. भारत पर हमला करने वाला प्रथम मुस्लिम आक्रमणकारी कौन था ?
उतर.मुहम्मद बिन कासिम (712 ई.)
42. सेल्यूकस का राजदूत जो चंद्रगुप्त मौर्य के दरबार में आया, कौन था ?
उतर.मैग्स्थनीज
43. श्रीलंका का पुराना नाम क्या है ?
उतर.सिलोन
44. विटामिन्स की खोज किसने की ?
उतर.फंक ने
45. स्टेनलैस स्टील किसकी मिश्र धातु होती है ?
उतर.आयरन, क्रोमियम,निकिल
46. कांसा किसकी मिश्र धातु होती है ?
उतर.कॉपर तथा टिन
47. स्वामी विवेकानंद ने शिकागो में हुए विश्व धर्म सम्मेलन को कब संबोधित किया ?
उतर.1893 में
48. जलियांवाला बाग हत्याकांड कब हुआ ?
उतर.13 अप्रैल 1919
49. पृथ्वी पर उत्तरी गोलार्ध में सबसे बड़ा दिन कब होता है ?
उतर.21 जून
50. महात्मा बुद्ध ने अपना पहला उपदेश कहाँ दिया था ?
उतर.सारनाथ
51. साइमन कमीशन के बहिष्कार के दौरान लाठी चार्ज से किस नेता की मृत्यु हो गयी थी ?
उतर.लाला लाजपत राय
52. भारत में निर्मित प्रथम कंप्यूटर का क्या नाम है ?
उतर.सिद्धार्थ
53. ‘गायत्री मन्त्र’ का उल्लेख किस ग्रंथ में है ?
उतर.ऋग्वेद
54. मानव शरीर में पाचन क्रिया अधिकतर किस अंग में संपन्न होती है ?
उतर.छोटी आंत
55. आनुवांशिकता के नियमों का प्रतिपादन किसने किया ?
उतर.ग्रगोर मैंडल ने
56. मानव द्वारा सबसे पहले किस धातु का प्रयोग किया गया ?
उतर.तांबा
57. बाल पेन किस सिद्धांत पर काम करता है ?
उतर.पृष्ठीय तनाव
58. रेशम के कीड़े किस वृक्ष की कोमल पत्तियों पर पाले जाते हैं ?
उतर.शहतूत
59. राजस्थान में खेतड़ी किसके लिए प्रसिद्ध है ?
उतर. तांबे की खान
सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर सहित भाग 5
इस पोस्ट में हमने आपको ऊपर सामान्य ज्ञान के प्रश्न सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर सहित 2018 सामान्य ज्ञान भारत सामान्य ज्ञान 2017 सामान्य ज्ञान 2018 सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी General Knowledge Hindi Question Answer general knowledge hindi 2018 general knowledge hindi 2017 general knowledge hindi apps general knowledge hindi quiz हिन्दी सामान्य ज्ञान उत्तर सहित ,हिंदी सामान्य ज्ञान , सामान्य हिन्दी व्याकरण , सामान्य ज्ञान “भारत” , सामान्य ज्ञान से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी देने की कोशिश की है अगर इसके बारे में अभी भी आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके जरूर पूछें और अगर आपको यह जानकारी पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें.