RSCIT से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर
RSCIT की तैयारी करने के लिए उम्मीदवारों को प्रैक्टिस सेट मॉक टेस्ट ऑनलाइन टेस्ट इत्यादि की जरूरत पड़ेगी. जिससे कि वह अपनी परीक्षा की तैयारी ज्यादा अच्छे से कर पाए. RSCIT की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में RSCIT परीक्षा के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर rscit प्रश्न उत्तर rscit के इंपोर्टेंट क्वेश्चन rs cit model paper in hindi आरएससीआईटी महत्वपूर्ण प्रश्न पत्र इन हिंदी महत्वपूर्ण प्रश्न दिए गए हैं. यहाँ दिए गए प्रश्न पहले भी RSCIT परीक्षा में पूछे गए है और आगे भी पूछे जाएँगे .इसलिए इन्हें आप ध्यान से पढिए ,यह आपके लिए फायदेमंद होंगे
1………….माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में एक तरीका है जो आपके द्वारा दस्तावेज़ में किये गए परिवर्तनों को मॉनिटर करता है
उत्तर – ट्रैक चेंजेज
2. ऍम एस वर्ड 2010 में फोर्मेट पेंटर का उपयोग करके विशिष्ट पाठ के प्रारूप की प्रितिलिप बनाने के लिये शॉर्टकट कुंजी क्या है
उत्तर – Ctrl + Shift + C
3. यदि आपके सिस्टम पर विंडोज फ़ायरवॉल बंद हो जाता है तो
उत्तर – आपका सिस्टम हैकर्स और दुर्भावनापूर्ण सोफ्टवेयर से क्षति के लिए अधिक संवेदनशील हो सकता है
4. एंड्राइड….का एक उदारण है
उत्तर – ऑपरेटिंग सिस्टम
5. भण्डारण क्षमता के बढ़ते हुये क्रम के अनुसार सही विकल्प चुने
उत्तर – CD-RW
6. निम्न वक्तव्य में से गलत वक्तव्य का चयन करें
उत्तर – 8 बाइट 1 के बराबर होती है
7. मान लीजिये की आप ” sheet1 ” नमक वर्कशीट पर काम कर रहे है और आप चाहते है की ” sheet1 ” नामक वर्कशीट मे मोजूद A1 से A10 सेल के मूल्य का योग हो तो तो ऍम एस एक्सेल 2010 में सही सूत्र क्या होगा
उत्तर – =SUM(Sheet3!A1:A10)
8. VLSI का पूरा नाम क्या है ..?
उत्तर – Full Form Of VLSI – Very large scale integration
9………. प्रोटोकॉल विभिन्न होस्ट के बीच ईमेल सुविधा प्रदान करता है
उत्तर – SMTP
10. वक्तव्य 1 : यदि आप कुछ समय के लिये वर्क बुक पर काम कर रहे है और वह अचानक बिना सहेजे बंद हो जाती है तो आपऍम एस एक्सेल 2010 बिना सहेजे हुये संस्करण को प्राप्त कर सकते है
वक्तव्य 2 : ऍम एस एक्सेल 2010 इन्टरनेट से डाउनलोड की गयी एक्सेल फाइल स्वचालित रूप से इन्टरनेट व्यू में खुलती है
उत्तर – वक्तव्य 1 गलत है और वक्तव्य 2 सही है
11. इन्टरनेट शब्दावली में “आई पी ” का मतलब है
उत्तर – इंटरनेट प्रोटोकॉल
12. ऍम एस एक्सेस 2010 में …………. फीचर अपर्याप्त देताको छुपता है और उस देता पर ध्यान केन्द्रित करता है जिसमे आप रूचि रखते है
उत्तर – शोर्टिंग एंड फिल्टरिंग
13………. अकाउंट एक विशेष उपयोगकर्ता अकाउंट है जो कंप्यूटर की विंडोज 10 की हर सेटिंग तक पंहुचा देता है
उत्तर – एडमिनिस्ट्रेटर
14. फ्लो चार्ट क्या है
उत्तर – यह एक नियोजन टूल है जो एक प्रक्रिया के अल्गोरिद्म का प्रिनिधित्व करता है
15. निम्न में से कोनसे वायरलेस संचार का समर्थन/ उपयोग करते है
उत्तर – GPRS
16. निम्न में से कोन सा ई वालेट का वैध उदारण है
उत्तर – PayTM
17. ईमेल भेजने के दोरान यदि आप अनुलग्नक फाइल सलग्न कर रहे है तो फाइल ……….. हो रही है
उत्तर – सर्वर पर अपलोड
18. वर्तमान प्रस्तुति में नयी स्लाइड को शामिल करने के लिए किस शॉर्टकट कुंजी का उपयोग होता है
उत्तर – Ctrl + M
19. निम्न में से किनस एक मान्य खोज इंजन है
उत्तर – गूगल बिंग याहू
20. ऍम एस आउटलुक 2010 का उपयोग करके आप ..?
उत्तर – अपोइंटमेंट की सूची को बना और महत्वपूर्ण तिथियों को ट्रैक कर सकते है
21. ऍम एस एक्सेल में, यदि किसी सेल में सामग्री बड़ी है और सेल में दिखाई नही दे रही है तो हम सभी सामग्री को सेल में दिखाने के लिये ………………..का उपयोग करते है
उत्तर – रैप टेक्स्ट
22. ऍम एस वर्ड 2010 के किस तब में हैडर और फूटर विकल्प उपलब्द है
उत्तर – इन्सर्ट टैब
23. HTML …………बनाने के लिए प्रयोग किया जाता है –
उत्तर – वेब पेज
24. माईक्रोसॉफट वर्ड 2010 में सेव एज हेतू शार्टकट कुंजी है
उत्तर – F12
25 ………नॉन वोलेटाइल स्मृति है
उत्तर – ROM
26. सीपीयू के एएलयू में होते है?
उत्तर:- रजिस्टर,
27. विशेष प्रकार के संगीत उपकरणों को साउंड कार्डों से कौन-सा पोर्ट जोड़ता है?
उत्तर:- MIDI,
28. कंप्यूटर का जनक किसे कहा जाता है?
उत्तर:- चार्ल्स बैवेज,
29. प्रोग्रामन हेतु विकसित की गई सर्वप्रथम भाषा कौन है?
उत्तर:- फोरट्रॉन,
30. कंप्यूटर से जुड़े KB का क्या अर्थ है?
उत्तर:- किलोबाइट,
31. माइक्रोप्रोसेसर जो कंप्यूटर का मस्तिष्क होता है, उसे कहा जाता है?
उत्तर:- माइक्रोचिप,
32. वे वड्र्स जिन्हें प्रोग्रामिंग लैंग्वेज ने अपने स्वंय के उपयोग हेतु अलग रखा है?
उत्तर:- रिजर्वड वड्र्स,
33. एक्सपैंशन कार्ड में इन्सर्ट किए जाते हैं?
उत्तर:- स्लॉट,
34. प्रोसेसर के तीन मुख्य भाग होते है?
उत्तर:- ALU, कंट्रोल यूनिट और रजिस्टर,
35. किसी प्रोग्राम का चित्र के रूप में प्रदर्शन कहलाता है?
उत्तर:- फ्लोचार्ट,
36. वह सर्किट बोर्ड जिसमें सीपीयू और अन्य चिप होते हैं, उसे कहा जाता है?
उत्तर:- मदरबोर्ड,
37. चुम्बकीय डिस्क पर किस पदार्थ की परत होती है?
उत्तर:- आयरन ऑक्साइड,
38. प्रोसेस्ड डेटा को क्या कहते है?
उत्तर:- आउटपुट,
39. प्रोग्राम हेतु विकसित की गई सर्वप्रथम भाषा है?
उत्तर:- फोरट्रॉन,
40. कंप्यूटर भाषा FORTRAN किस क्षेत्र में उपयोगी है?
उत्तर:- विज्ञान,
41. पास्कल है?
उत्तर:- कंप्यूटर की एक भाषा,
42. इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेन्ट वाले थिन प्लेट या बोर्ड को कहते है?
उत्तर:- सर्किट बोर्ड,
43. वे वड्र्स जिन्हें प्रोग्रामिंग लैंग्वेज ने अपने स्वयं के उपयोग हेतु अलग रखा है?
उत्तर:- रिजर्वड वड्र्स,
44. माइक्रो प्रोसेसर किस पीढ़ी का कंप्यूटर है?
उत्तर:- चतुर्थ,
45. डाटा प्रोसेसिंग का क्या अर्थ है ?
उत्तर:- वाणिज्यिक उपयोग के लिए जानकारी तैयार करना,
46. प्रोग्राम हेतु विकसित की गई सर्वप्रथम भाषा है?
उत्तर:- फोरट्रॉन,
47. कंप्यूटर के जनक के नाम से कौन जाना जाता है?
उत्तर:- चार्ल्स बाबेज
48. वॉयस बैंड को इस नाम से भी जाना जाता है
उत्तर:- लो बैंडविड्थ
49. स्प्रेडशीट मे एक पंक्ति तथा कॉलम का इंटरसेक्शन कहलाता है
उत्तर:- सेल
50 .अंतरसंबंधित डेटा के समूह को कहते हैं
उत्तर:- डेटाबेस
इस पोस्ट में आपको RKCL Exam Important Question Hindi RKCL Exam Important Question Hindi RSCIT Model Paper 2018 RSCIT Previous Solved Paper in hindi RKCL RSCIT Previous Paper/ old solved paper Solution/ Model Paper RSCIT Previous Paper old solved paper Solution से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न और उनकर उत्तर दिए गए है. इस पोस्ट में जो प्रश्न दिए वह हर बार RSCIT की परीक्षा में में पूछे जाते है . इन्हें आप ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.
naresh kumar patel