Solved Paper

RRB Group D Question Bank In Hindi

RRB Group D Question Bank In Hindi

इस साल रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड द्वारा रेलवे के विभाग में अलग-अलग पदों पर हजारों नौकरियां निकाली गई हैं जिनके लिए लाखों उम्मीदवारों ने आवेदन पत्र दिया है और इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं सभी उम्मीदवार रेलवे परीक्षा की तैयारी करने वाले rrb group d practice set in hindi rrb group d question bank in hindi rrb group d question paper in hindi rrb group d solved paper in hindi से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी ढूंढ रहे हैं जिससे कि वह परीक्षा को पास कर सकें. तो रेलवे परीक्षा की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में रेलवे परीक्षा से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर दिए गए हैं इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें और इनके अलावा हमारी वेबसाइट पर रेलवे परीक्षा के मॉक टेस्ट दिए गए हैं जिनसे कि आप अपनी रेलवे परीक्षा की तैयारी ज्यादा अच्छे से कर सकते हैं.

1. भारतीय वित्तीय वर्ष 1 अप्रैल से प्रारंभ होता है.
2. सिरके में एसिटिक एसिड पाया जाता है.
3. भारत के परिदृश्य में सबसे आखरी में उभरने वाला धर्म सिख है.
4. चिराव बांस नृत्य का संबंध मिजोरम राज्य से है.
5. ब्रह्मांड में सबसे हल्का तत्व हाइड्रोजन है.
6. शहर का प्रथम नागरिक मैयर होता है.
7. विटामिन D की कमी से बेरी बेरी रोग होता है.
8. ऑल इंडिया मुस्लिम लीग की स्थापना 1960 में हुई थी.
9. तीसरी बौद्ध सभा का आयोजन अशोक के शासनकाल में हुआ था.
10. पम्पास अर्जेंटीना देश के चरागाह है.

11. समुद्री जल साधारण नमक का मूल स्त्रोत है.
12. 100.Cतापमान का मान केल्विन पैमाने पर273K होगा.
13. अनुच्छेद 19 6 तरह की स्वतंत्रताओं का आश्वासन देता है.
14. रक्त तथा मूत्र में शर्करा का प्रशिक्षण दैनिक टिकट बिलियन से किया जाता है.
15. पनडुब्बी में से पेरिस्कोप यंत्र द्वारा समुद्री स्तर पर वस्तु देख सकते हैं.
16. मध्य रात्रि के सूर्य की घटना आर्कटिक एवं अंटार्कटिक क्षेत्रों में देखी जा सकती है.
17. तरल पदार्थों में ऊष्मा का सबसे अच्छा चालक पारा है.
18. मुगल सम्राटों में अकबर अनपढ़ था.
19. लोकटक झील मणिपुर में स्थित है.
20. भारतीय मौसम कटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान पुणे में स्थित है.

21. अष्टप्रधान शिवाजी को सरकारी परिषद थे.
22. भारत में मैंग्रोव वनस्पति सुंदरवन में पाई जाती है.
23. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सत्र 1888की अध्यक्षता करने वालों ब्रिटिश जार्ज यूल थे.
24. अजीमाबाद पटना का प्राचीन नाम है.
25. अनुवांशिकता के सिद्धांत जीनोके कार्य और विनियमन आदि का अध्ययन जेनेटिक्स मैं किया जाता है.
26. कचीपूड़ी आंध्र प्रदेश का लोकप्रिय नृत्य है.
27. शिवाजी की ताजपोशी रायगढ़ में की गई थी.
28. महात्मा गांधी ने भारत में पहली बार सत्याग्रह चंपारण में किया था.
29. 1919 में आयोजित अखिल भारतीय खिलाफत सम्मेलन के अध्यक्ष महात्मा गांधी थे.
30. कान्हा टाइगर रिजर्व मध्य प्रदेश राज्य के मंडला जिले में स्थित है.

31. शुद्ध जल का ph मान 7 होता है.
32. कैल्शियम की परमाणु संख्या 20 है.
33. अंतर्राष्ट्रीय कोर्ट ऑफ जस्टिस का मुख्यलय द हेग में है.
34. नमी को हाइग्रोमीटर यंत्र से मापा जाता है.
35. अलीगढ़ आंदोलन के संस्थापक सर सैयद अहमद खान थे.
36. एक ही तत्व अर्थात सामान आणविक संख्या वाले तत्वों के न्यू भजन में भिन्न होते हैं उन्हें आइसोटोप कहते हैं.
37. एयर फोर्स हवाई जहाज में अमेरिका के राष्ट्रपति यात्रा करता है.
38. यामा के लेखक महादेवी वर्मा है.
39. प्रत्येक ग्रह सूर्य के साथ एक केंद्र में दीर्घ वृत्त में चलता है वह केप्लर का नियम कहलाता है.
40. भारत में काजू का सबसे बड़ा उत्पादक केरल है.

41. दूध में उपस्थित कैग्सिन प्रोटीन है.
42. भारत राजस्थान राज्य का क्षेत्रफल सबसे अधिक है.
43. सेना चिकित्सा विज्ञान महाविद्यालय की स्थापना पुणे में की गई थी.
44. रामकृष्ण मिशन की स्थापना 1896 में स्वामी विवेकानंद ने की थी.
45. रासायनिक धातु जस्ता का संकेत Zn है.
46. AIDC मैं WBC कोशिका नष्ट होती है.
47. भारत के सबसे कम आबादी वाला राज्य सिक्किम है.
48. राष्ट्रीय स्टॉक एक्सचेंज मुंबई में स्थित है.
49. योग दर्शन के प्रतिपादक पतंजलि थे.
50. आधुनिक आवर्त सारणी में समूह की संख्या 16 होती थी.

51. सूर्य की किरणों से विटामिन डी प्राप्त होता है.
52. तिरुपति से शेषचलम पहाड़ी की घाटी में स्थित है.
53. विद्युत चुंबकीय प्रेरण के बारे में ओर्स्टेज बताया.
54. सैन्य शासन का व्यवहार प्रथम बार भारत में मराठों ने किया था.
55. वायु में ध्वनि तरंग अनुदैधर्य होती है.
56. चरक कनिष्क के प्रसिद्ध दरबारी चिकित्सक थे.
57. विश्व रेडक्रॉस दिवस 8 मई को मनाया जाता है.
58. POET के विस्तारित रूप Passenger Operator Enquiry Terminal है.
59. सिलिकॉन अर्धचालक का उदाहरण है.
60. बुद्धा स्मृति पार्क पटना में स्थित है.

रेलवे ग्रुप डी संबंधित महत्वपूर्ण सामान्य विज्ञान के प्रश्न उत्तर

रेलवे परीक्षा की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में rrb group d gk in hindi rrb group d mock test in hindi rrb group d model paper hindi rrb group d model paper in hindi rrb group d paper hindi  से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए हैं जो कि काफी बार रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड द्वारा पूछे गए हैं और आगे आने वाली परीक्षा में भी यह प्रश्न पूछे जा सकते हैं तो इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें और अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या फिर कोई सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके जरूर बताएं.

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *