RPF Constable Mock Test 2020 In Hindi
रेलवे डिपार्टमेंट ने हाल ही में RPF Constable के लिए भर्ती की अधिसूचना जारी की है .इसलिए जो उम्मीदवार RPF Constable की परीक्षा तैयारी कर रहे है ,उन्हें अपनी परीक्षा की तैयारी प्रैक्टिस सेट मॉक टेस्ट ऑनलाइन टेस्ट इत्यादि से करनी चाहिए .इससे उम्मीदवार की तैयारी अच्छे से हो जाती है और उसको पता भी चल जाता है कि पेपर किस तरह का आएगा .इसलिए जो उम्मीदवार RPF Constable की परीक्षा की तैयारी कर रहे है उन सभी के लिए इस पोस्ट में सिलेबस वाइज प्रश्न उत्तर मोक टेस्ट के रूप में दिए गए है .इन प्रश्नों को आप ध्यान से करें यह आपके लिए फायदेमंद होगा .
◉ XGPQM
◉ VINSK
◉ VGNQK
2. यदि ‘+’ का अर्थ घटाना हो और ‘÷’ का अर्थ जोड़ना हो और ‘-’ का अर्थ गुणा करना हो और ‘×’ का अर्थ भाग देना हो, तो निम्नांकित समीकरणों में से कौन-सा सही है?
◉ 56 + 12 × 34 – 12 = 102
◉ 112 × 44 – 12 + 10 = 46
◉ 8 ÷ 44 – 5 + 25 = 203
3. एक परीक्षा में सफल हुए विद्यार्थियों में राहुल को 11वाँ स्थान मिला तथा वह नीचे से 47वाँ स्थान पर था। तीन विद्यार्थी परीक्षा में उपस्थित नहीं हो सके। एक विद्यार्थी असफल रहा। विद्यार्थी की कुल संख्या क्या है?
◉ 61
◉ 60
◉ 62
4. निम्नलिखित संख्या शृंखला में कितने 5 हैं, जिनमें से प्रत्येक के एकदम बाद 4 लेकिन एकदम पहले 6 नहीं है? 4 5 6 6 5 6 4 5 5 4 5 5 6 5 4 4 5 6 4 5 6 5 4 5 4
◉ 2
◉ 3
◉ 4
5. यदि संख्या 495637281 के अंकों को अवरोही क्रम में रखा जाए तो कितने अंकों के स्थान अपरिवर्तित रहेंगे?
◉ 1
◉ 2
◉ 3
6. निर्देश : निम्नलिखित विकल्पों में से वह शब्द चुनिए, जो दिए गए शब्द के अक्षरों का प्रयोग करके नहीं बनाया जा सकता। GEMDISTIONARY
◉ DISTART
◉ GAME
◉ STAR
7. शब्द WONDERS में अक्षरों के ऐसे कितने जोड़े हैं, जिनमें से प्रत्येक में दो अक्षरों के बीच शब्द में उतने ही अक्षर हैं जितने की अंग्रेज़ी वर्णमाला में उनके बीच हैं?
◉ 2
◉ 3
◉ 4
8. निर्देश : निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से विषम अक्षर/संख्या को चुनिए।
◉ 66
◉ 63
◉ 69
9. निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में एक अनुक्रम दिया गया है, जिसमें एक पद लुप्त है। दिए गए विकल्पों में से वह सही विकल्प चुनिए जो अनुक्रम को पूरा करेगा। AZ, CX, FU, ?
◉ IR
◉ IV
◉ JQ
10. निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में एक अनुक्रम दिया गया है, जिसमें एक पद लुप्त है। दिए गए विकल्पों में से वह सही विकल्प चुनिए जो अनुक्रम को पूरा करेगा। YEB, WFD, UHG, SKK, ?
◉ QOP
◉ QGL
◉ TOL
11. निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में एक अनुक्रम दिया गया है, जिसमें एक पद लुप्त है। दिए गए विकल्पों में से वह सही विकल्प चुनिए जो अनुक्रम को पूरा करेगा। 2/3, 4/7, 7/13, 11/21, ?
◉ 17/33
◉ 13/25
◉ 16/31
12. निर्देश : निम्नलिखित विकल्पों में से वह शब्द चुनिए, जो दिए गए शब्द के अक्षरों का प्रयोग करके नहीं बनाया जा सकता। AUTOBIOGRAPHY
◉ TROPHY
◉ TROOP
◉ BRIGHT
13. शब्द CAMBRIDGE में से ऐसे कितने अक्षर युग्म हैं, जिनके बीच उतने ही अक्षर हैं, जितने उनके बीच अंग्रेज़ी वर्णमाला में होते हैं?
◉ 1
◉ 2
◉ 3
14. यदि ‘×’ का अर्थ है ‘+’, ‘÷’ का अर्थ है ‘-’, ‘+’ का अर्थ है ‘÷’ और ‘-’ का अर्थ है ‘×’ तो दिए गए समीकरण का मान क्या होगा? 14 × 4 ÷ 70 + 10 – 2 = ?
◉ 4
◉ 33
◉ 15
15. निर्देश : निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में, दिए गए विकल्पों में से सम्बंधित अक्षर/शब्द/संख्या को चुनिए। 10 : 99 : : 100 : ?
◉ 99999
◉ 999
◉ 9999
16. निर्देश : निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से विषम अक्षर/संख्या को चुनिए।
◉ 7, 21, 35, 49
◉ 1, 2, 4, 8
◉ 2, 6, 10, 14
17. पाँच मित्रों में B से, A नाटा है, परन्तु E से लम्बा है, C तो B से कुछ लम्बा है, परन्तु D, B से कुछ नाटा और A से कुछ लम्बा है। सबसे छोटा कौन है?
◉ D
◉ A
◉ C
18. यदि संख्या 3276158 के अंकों को आरोही क्रम में व्यवस्थित किया जाए तो कितने अंक संख्या के आरंभ से उतनी ही दूर हैं जितने कि उस संख्या के आरंभ से हैं?
◉ दो
◉ तीन
◉ तीन से अधिक
19. यदि P का आशय ‘×’, R का आशय ‘+’, T का आशय ‘÷’ तथा S का आशय ‘-’ है, तो 18T3P9S8R6 = ?
◉ 52
◉ 53
◉ 45
20. किसी सांकेतिक भाषा में ‘Ke Pa Lo Ti’ का अर्थ है ‘Lamp Is Burning Bright’ और ‘Lo Si Ti Ba Ke’ का अर्थ है ‘Bright Is From Lamp’ तो उसी भाषा में ‘Burning’ के लिए क्या कूट होगा?
◉ Si
◉ Ti
◉ इनमें से कोई नहीं
21. किसी सांकेतिक भाषा में RUST को QVRU लिखा जाता है, तो उसी भाषा में LINE को किस प्रकार लिखा जाएगा?
◉ KJME
◉ KJLI
◉ KJME
22. दिए गए विकल्पों में से उस शब्द का चयन कीजिए दो दिए गए शब्द के अक्षरों से नहीं बनाया जा सकता है। ABSTRACTIONISTS
◉ RACIAB
◉ ATTRACTION
◉ INSTRUCTIONS
23. यदि आने वाले कल के दो दिन बाद बृहस्पतिवार का दिन होगा तो बीते कल से तीन दिन पहले सप्ताह का कौन-सा दिन था?
◉ बृहस्पतिवार
◉ सोमवार
◉ मंगलवार
24. यदि ‘लाल’ का अर्थ ‘नीला’ है, ‘नीला’ का अर्थ ‘हरा’ है, ‘हरा’ का अर्थ ‘नारंगी’ है, ‘नारंगी’ का अर्थ ‘गुलाबी है’ तथा ‘गुलाबी’ का अर्थ ‘काला’, है तो साफ आकाश का रंग क्या होगा?
◉ लाल
◉ नारंगी
◉ हरा
25. निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में एक अनुक्रम दिया गया है, जिसमें एक पद लुप्त है। दिए गए विकल्पों में से वह सही विकल्प चुनिए जो अनुक्रम को पूरा करेगा। ZXV, USQ, PNL, ?
◉ KJI
◉ MJH
◉ JHF