Solved Paper

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा में पूछे गए प्रश्न

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा में पूछे गए प्रश्न

Questions asked in Rajasthan Police Constable Exam – राजस्थान पुलिस हर साल अलग अलग विभाग में नौकरी निकलता है .अगर कोई उम्मीदवार राजस्थान पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा की तैयारी कर रहे है ,उन्हें पीछे पूछे गए प्रश्नों को देखना चाहिए .इससे उम्मीदवार को पता चल जाता है कि पेपर में कैसे प्रश्न आते है इसलिए जो उम्मीदवार राजस्थान पुलिस कांस्टेबल कि परीक्षा की तैयारी कर रहे ,उन्हें इस पोस्ट में राजस्थान पुलिस gk 2022 राजस्थान पुलिस पेपर 2021 राजस्थान पुलिस मॉडल पेपर इन हिंदी पीडीएफ राजस्थान पुलिस मॉडल पेपर 2020 से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए .यह प्रश्न पहले भी परीक्षा में पूछे गए है और आगे भी पूछे जाएँगे .इसलिए इन्हें आप अच्छे से याद करे ,यह आपके लिए फायदेमंद होंगे

1.दिल्ली का लाल किला शाहजहाँ ने बनवाया
2.गुप्त वंश (320-540) के शासन के दौरान क़ुतुब मीनार के नजदीक लौह स्तम्भ पर चन्द्र गुप्त का साधिकार है
3.राज्य का वह स्थान, जिसे मारवाड़ का लघु माउंट कहा जाता है वह पीपलूद-बाड़मेर है
4.लौंग सुखाये हुए फूल है –
5.प्राचीन काल में राजस्थान क्षेत्र की भाषा को मरूभाषा नाम से जाना जाता था
6.राजस्थान में ताँबा मुख्यतःझुंझुनूँ-अलवर-उदयपुर जिलों में पाया जाता है
7.कैलादेवी मंदिर स्थित कालीसिंध नदी के तट पर है –
8.डूँगरपुर एवं बाँसवाड़ा जिलों के जनजाति क्षेत्रों के लिए लाभदायक सिंचाई 9.परियोजना माही बजाज सागर है-
10.गणेश्वर का टीला सीकर जिले में स्थित है

11.ढिल्लिका (दिल्ली) की स्थापना तोमर की
12.मीरा महोत्सव अक्टूबर माह में आयोजित किया जाता है
13.देशी राज्यों को आत्म निर्णय का अधिकार भारतीय स्वतन्त्रता अधिनियम द्वारा प्राप्त हुआ था
14.‘आयरन’ की कमी से एनीमिया होता है।
15.संसद की प्रत्येक बैठक के पहले घण्टे को प्रश्नोत्तर घण्टा कहा जाता है
16.ब्रिटिश संसद के सदस्य बनने वाले प्रथम भारतीय डॉ. दादाभाई नौरोजी थे
17.परनामी सम्प्रदाय के उपदेश कुजलम स्वरूप ग्रन्थ में संग्रहित हैं
18.चित्तौरगढ़ का प्राचीन नाम चित्रकूट है
19.ग्राम पंचायत में सरकारी ग्राम सचिव (ग्राम सेवक) अधिकारी होता है-
20.राजस्थान की सबसे पवित्र झील पुष्कर है-

21.स्वर्ण एवं चाँदी का प्रयोग राज्य की हाड़ौती शैली में शरू हुआ था
22.चुरू ठिकाने का दूधवा खारा किसान आन्दोलन वैद्य मेघाराम को नेतृत्व प्रदान किया
23.भारत में 19 राष्ट्रीयकृत बैंक हैं
24.भारतीय रिज़र्व बैंक अंतिम ऋणदाता के रूप में जाना जाता है क्योंकि यह मंदी के समय बैंकों की मदद करता है
25.मानव शरीर के प्लीहा अंग में लिम्फोसाइट कोशिकाएँ निर्मित होती हैं
26.राजस्थान उच्च न्यायालय की मुख्यपीठ जोधपुर है
27.1 जनवरी, 1901 को बुधवार वार था
28.धार्मिक स्थलों से जुड़ा पारम्परिक आखेट एवं वन कटाई निषिद्ध क्षेत्र ओरण कहलाता है –”
29.हड़प्पा संस्कृति से जुड़ा स्थल ‘रंगपुर’ मादर नदी के तट पर स्थित है
30.भारत में निर्धनता रेखा का मापदण्ड प्रति व्यक्ति कैलोरी का उपभोग है-

31.राजस्थान सरकार द्वारा राज्य जनसंख्या नीति का लोकार्पण 20 जनवरी, 2000 को किया गया
32.‘केसरिया बालम पधारो नी म्हारे देश’ उक्त पर्यटन वाक्य अल्लाह जिलाई बाई मांड गायिका द्वारा गाया गया है
33.तरंगदैर्ध्य ध्वनिक लक्षण वायु के तापमान में परिवर्तन के द्वारा प्रभावित होता है
34.राजस्थान में जिला स्तर पर फौजदारी मामलों के लिए स्थापित न्यायिक संस्था सेसन कोर्ट है
35.निकट दृष्टि दोष से ग्रसित एक व्यक्ति निकट की वस्तुओं को स्पष्ट रूप से देख सकता है
36.अंग्रेजी शब्दकोश के अनुसार Encroach शब्द चौथे स्थान पर होगा
37.राजस्थान की ताम्रयुगीन सभ्यताओं में सबसे प्रमुख सभ्यता गणेश्वर है
38.राज्य में शहरी क्षेत्रों में कच्ची बस्तियों में गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन करने वाले परिवारों को आवास सुविधा उपलब्ध कराने की योजना अपना घर योजना है
39.राजस्थान में सर्वप्रथम आपात्काल (राष्ट्रपति शासन)1967 लगा
40.राजस्थान में रेडियो प्रसारण सर्वप्रथम जोधपुर शुरू हुआ

41.1946 के कैबिनेट-मिशन की अध्यक्षता सर पैथ्रिक लॉरेंस की थी
42.पीलिया रोग से प्रभावित यकृत होता है
43.‘कलमकारी’ चित्रकारी सम्बंधित दक्षिण भारत में सूती वस्त्रों पर हाथ से बनायीं गयी चित्रकारी है
44.इटली की राजकीय मुद्रा तथा कानूनी निविदा यूरो है
45.बूढ़े जगन्नाथ जी का मंदिर अलवर है
46.राजस्थान पर्यटन विभाग द्वारा जैसलमेर पतंग महोत्सव का आयोजन फरवरी माह में किया जाता है
47.केन्द्र सरकार द्वारा हस्तशिल्प का सोर्सिंग हब जोधपुर में विकसित किया जाएगा –
ब्यालूशाम का भोजन है
48.माणिक्यलाल वर्मा आदिम जाती शोध संस्थान उदयपुर स्थित है
49.भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रथम बैठक में सुरेन्द्रनाथ बनर्जी उपस्थित नहीं हो पाया था
50.‘सर्वोदय’ परिकल्पना के प्रवर्तक महात्मा गाँधी थे

51.राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश 62 वर्ष की आयु तक अपने पद पर बने रहते हैं
52.काली लाल छपाई के लिए प्रसिद्ध स्थान बगरू है
53.राजस्थान में सर्वाधिक ऊन उत्पादक जिला जोधपुर है
54.राजकीय मोटर ड्राइविंग प्रशिक्षण संस्थान जयपुर मे खोला जाएगा-
55.तापक्रम, वर्षा एवं आर्द्रता के आधार पर राजस्थान को 5 जलवायु प्रदेशों में बाँटा जा सकता है
56.रेड डाटा बुक रिपोर्ट तैयार सिर्फ लुप्तप्राय पौधों और जीवों पर किया जाता है-
57.मॉनिटर पर अदृश्य बिंदुओं की छवि को पिक्सल कहा जाता है
58.बाग-बगीचों का कस्बा वैर कहलाता है-
59.“थावरी तारा पाग में रमजणियों ने पेजणिया वागे, मिट्ठू तारा पाग में रमजणियों ने पेजणियो वागे।।” शीर्षक वाला ‘पेजण नृत्य’ राज्य के बांगड़ क्षेत्र से सम्बन्धित है
60.देहर एवं पोंग विद्युत् गृह स्थापित व्यास परियोजना में किए गए हैं-

61.त्रिवेणी नदियों का संगम स्थल राजस्थान के डूँगरपुर जिले में है
62.उपखण्ड अधिकारी का कार्य न्यायिक प्रशासन है-
63.अन्नपूर्णा योजना (2000-01 से लागू) में वृद्ध लाभार्थी को प्रतिमाह दिए जाने वाले अनाज की मात्रा 10 किग्रा है-
64.सिद्ध उपन्यास ‘द गाइड’ की रचना आर. के. नारायण की थी
65.राजस्थान में ‘राजकीय वृद्ध एवं अशक्त ग्रह’ पुष्कर (अजमेर)अवस्थित है
66.सबसे लोकप्रिय पड़ पाबू जी की पड़ है
67.आमेर महल के गणेश पोल का निर्माण मिर्जा राजा जयसिंह करवाया
68.राजस्थान में तापमान में कमी दृष्टिगोचर उत्तर-पश्चिम से दक्षिण-पूर्व होती है-
69.अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय में जजों की संख्या 15 होती है
70.ऊषा मन्दिर स्थित बयाना दुर्ग है-

71.मेलों में अपना जीवन साथी चुनने की परम्परा गरासिया जनजाति में है
72.माउंट महेन्द्र पहाड़ के शीर्ष से हनुमान महासागर पार करके लंका गए थे
73.जयपुर के शासकों का शाही श्मशान घाट गैटोर की छतरियाँ है-
74.भित्ति चित्रों के लिए प्रसिद्ध ‘चित्रशाला’ बूँदी स्थित है
75.मानस आरोग्य सदन मानसरोवर, जयपुर मे निर्मित किया गया है-
76.सूचना का अधिकार अधिनियम पूर्णतः12 अक्टूबर, 2005 को लागू हुआ
77.बास्केट बाल में खिलाडियों की संख्या 5 होती है –
78.पग पूगल धन कोटड़े बाहु बाड़मेर जाये लादे जोधपुर, ठांवो जैसलमेर। उपर्युक्त कहावत अकाल से सम्बन्धित है-
79.‘चूवा-चन्दन’ एवं ‘स्प्रे-पेंटिंग’ की साड़ियाँ नाथद्वारा की मशहूर हैं –
80.दिल्ली में बहने वाली मुख्य नदी का नाम यमुना है

81.वस्तु के ताप को मापने के लिए प्रयुक्त होने वाला यंत्र थर्मामीटर है –
82.राजस्थान में मुख्य सूचना आयुक्त का कार्यकाल 5 वर्ष या 65 वर्ष की आयु तक जो भी पहले हो
83.न्यूयॉर्क (यूएसए)शहर में ‘द मेडिसन स्क्वॉयर गार्डेन’ स्थित है
84.अटल बिहारी वाजपेयी के साथ,पंडित मदन मोहन मालवीय भारत रत्न 85.पुरस्कार से नवाजा गया है
86.उपखण्ड अधिकारी के अधीन प्रत्येक तहसील में प्रशासन एवं भू-राजस्व आदि की देखरेख तहसीलदार करता है –
87.भारतीय झीलों में से अंचार झील जम्मू-कश्मीर में स्थित है
88.झूमिंग कृषि (वालरा कृषि) राज्य के उदयपुर, बाँसवाड़ा, डूँगरपुर क्षेत्रों में अधिक प्रचलित है
89.सन् 1902 में ब्रिटिश सम्राट के राज्याभिषेक समारोह में शामिल होने के लिए महाराजा माधेसिंह (द्वितीय) कछवाहा शासक इंग्लैण्ड गए
90.राजस्थान के जैसलमेर जिले में सबसे कम वर्षा होती है
91.एक खगोलीय इकाई पृथ्वी और सूर्य बीच की औसत दूरी है
92.मैसूर रेलवे स्टेशन ‘नेत्रहीन यात्रियों के लिए अनुकूल’, प्रथम भारतीय रेलवे स्टेशन बन गया है।
93.संयुक्त राष्ट्र की आधिकारिक भाषा पर्सियन है
94.भारतीय संविधान की पहली अनुसूची में, संघ प्रदेशों के नाम सूचीबद्ध हैं
95.तरुण की आयु एक पूर्णांक संख्या का घन है। दो वर्ष पूर्व यह एक अन्य पूर्णांक का वर्ग था। तरुण को 37 वर्ष प्रतीक्षा करनी होगी जब उसकी आयु फिर किसी पूर्णांक का घन हो जाए

इस पोस्ट में आपको राजस्थान पुलिस में पूछे जाने वाले प्रश्न rajasthan police exam paper rajasthan police paper police constable question rajasthan police question answer police constable rajasthan gk राजस्थान पुलिस परीक्षा कब होगी राजस्थान पुलिस जीके 2021 राजस्थान पुलिस टेस्ट सीरीज राजस्थान पुलिस जीके 2020 राजस्थान पुलिस का पेपर राजस्थान पुलिस एग्जाम पेपर राजस्थान पुलिस एग्जाम पेपर 2018 Rajasthan Police Constable Test से संबंधित फ्री ऑनलाइन टेस्ट दिया गया है. यहां पर दिए गए महत्वपूर्ण Questions पहले परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं और आगे आने वाली परीक्षाओं में भी इनमें से काफी प्रश्न पूछे जा सकते हैं. तो इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *