Rajasthan Patwari Exam Model Paper in Hindi

Rajasthan Patwari Exam Model Paper in Hindi

Rajasthan Patwari की तैयारी करने के लिए उम्मीदवारों को प्रैक्टिस सेट मॉक टेस्ट ऑनलाइन टेस्ट इत्यादि की जरूरत पड़ेगी. जिससे कि वह अपनी परीक्षा की तैयारी ज्यादा अच्छे से कर पाए.Rajasthan Patwari की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में rajasthan patwari exam paper 2016 download pdf rajasthan patwari question paper 2015 pdf download rajasthan patwari exam solved paper download से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न दिए गए हैं. नीचे दिए गए ऑप्शन में से एक आंसर को चुने तो आपको यहा सही आंसर दिखा दिया जाएगा

प्रश्न. वर्ष 2012-13 का सर्वोच्च मीरा पुरस्कार किसे प्रदान किया गया?

उत्तर. – भवानी सिंह

प्रश्न. किस सम्प्रदाय के मन्दिरों में प्रचलित संगीत को ‘हवेली संगीत’कहते हैं?

उत्तर. – पुष्टि मार्गीय

प्रश्न. मन्दिरों तथा महाराजाओं के महलों के मुख्यद्वार पर बजाए जाने वाले वाद्य यन्त्र का नाम है?

उत्तर. – नौबत

प्रश्न. किस अनुच्छेद के द्वारा 6 से 14 वर्ष तक के बच्चों के लिए शिक्षा का अधिकार मूल अधिकार बन गया है?

उत्तर. – अनुच्छेद 21-C

प्रश्न. ‘स्वर्ण कमल’ पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है?

उत्तर. – सिनेमा क्षेत्र में

प्रश्न. सन्त पीपा की गुफा स्थित है?

उत्तर. – टोडा ग्राम-टोंक

प्रश्न. खेलों के लिए दिए जाने वाले अर्जुन पुरस्कार की राशि ₹ 15 लाख से बढ़ाकर कितनी कर दी गई है?

उत्तर. – ₹ 3 लाख

प्रश्न. ‘जयपुर फूट’ क्या है?

उत्तर. – कृत्रिम अंग

प्रश्न. वह स्थान जहाँ मराठों द्वारा बनवाया गया एक विशिष्ट कुआँ जिसे ”दक्खिनियों का कुआँ” के नाम से भी जाना जाता है?

उत्तर. – लवाण

प्रश्न. राज्य का सबसे बड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग है?

उत्तर. – NH-15

प्रश्न. सूफी संत ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती किसके शासन काल में राजस्थान आए थे?

उत्तर. – पृथ्वीराज चौहान

प्रश्न. प्रवाल भित्ति किस देश में अवस्थित है?

उत्तर. – आस्ट्रेलिया

प्रश्न. भारत का सबसे बड़ा रेलवे मॉडल कक्ष स्थित है?

उत्तर. – उदयपुर

प्रश्न. कुण्डा पंथ किसने चलाया?

उत्तर. – मल्लीनाथ जी

प्रश्न. निपख आन्दोलन से सम्बन्धित है?

उत्तर. – सन्त दादू

प्रश्न. जिलाधीश एवं तहसीलदार के मध्य राजस्व प्रशासन की कड़ी है?

उत्तर. – उपखण्ड अधिकारी

प्रश्न. राष्ट्रपति राज्य सभा में कितने सदस्यों को नामांकित कर सकते है?

उत्तर. – 12

प्रश्न. एशियाई विकास बैंक का मुख्यालय कहा है?

उत्तर. – मनीला

प्रश्न. किसे “सशस्त्र क्रान्ति का भामाशाह” कहते हैं?

उत्तर. – दामोदर दास राठी

प्रश्न. किस शहर में सफेद सीमेंट का कारखाना नहीं है?

उत्तर. – मोड़क

प्रश्न. वसुन्धरा राजे को मिला U.N.0. का ‘वुमेन टुगेदर अवार्ड’ किसे समर्पित किया?

उत्तर. – बुनकरों को

प्रश्न. श्रवण बेल गोला की कांस्य प्रतिमा सम्बन्धित है?

उत्तर. – जैन धर्म

प्रश्न. कौन दिसम्बर 2014 में जापान के प्रधानमंत्री पद पर पुनर्निवाचित हुए है?

उत्तर. – शिंजो अबे

प्रश्न. वह महिला संत जिसने जीवन भर आँखों पर पट्टी बाँधे रखी ताकि कृष्ण के अलावा किसी और को न देख सके

उत्तर. – समान बाई चारण

प्रश्न. असुमेलित युग्म है?

उत्तर. – दौराई का युद्ध-1658

प्रश्न. किस अभ्यारण्य में ‘ऐचा’ घास पाई जाती है?

उत्तर. – केवला देव

प्रश्न. राजस्थान का वह दुर्ग जिसमें सबसे अधिक महल स्थित होने के कारण इसे ‘महलों का परिसर’ कहते हैं?

उत्तर. – बूंदी दुर्ग

प्रश्न. बिसाऊ (झुंझुनूं) क्यों प्रसिद्ध है?

उत्तर. – मूक रामलीला के कारण

प्रश्न. वह रियासत जिसमें शिकार पर पूर्णतः प्रतिबन्ध था?

उत्तर. – टोंक

प्रश्न. जून 2013 को वर्ल्ड हेरिटेज सम्मेलन में राजस्थान के कितने किलों को विश्व धरोहर में शामिल किया गया?

उत्तर. – 6

प्रश्न. टेरेस गार्डन किस झील के किनारे स्थित है जिसे ‘राशियों वाला गार्डन’ कहा जाता है?

उत्तर. – जैतसागर – बूंदी

इस पोस्ट में आपको rajasthan patwari old paper in hindi pdf download rajasthan patwari paper pdf download rajasthan patwari exam paper 2016 pdf rajasthan patwari exam notes in hindi pdf Rajasthan Patwari Previous Year Question Papers राजस्थान पटवारी एग्जाम मॉडल questions नोट्स करें PDF Download से संबंधित प्रश्न उत्तर दिए गए है. तो इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

Scroll to Top