Samanya GyanSolved Paper

Rajasthan GK Question in Hindi for Rajasthan High Court Group D Exam 2020

Rajasthan GK Question in Hindi 2020 for RHC Group D Exams

RHC Group D Exam GK Quiz Mock Test – Rajasthan High Court ने हाल ही में Group D के लिए नौकरी निकाली है.इसलिए जो उम्मीदवार Rajasthan High Court Group D एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं उन्हें राजस्थान सामान्य ज्ञान से संबंधित जानकारी होना बहुत जरूरी है क्योंकि Rajasthan High Court Group D के एग्जाम में राजस्थान जीके से रिलेटेड काफी प्रश्न पूछे जाते है . इसलिए आज इस पोस्ट में हमने rajasthan gk question paper ,Rajasthan High Court Group D GK Important Question Answer के दिए हैं .यह प्रश्न राजस्थान की परीक्षाओं में आते रहते है .इसलिए इन प्रश्नों को आप अच्छे से ही याद करें. हमारी वेबसाइट पर राजस्थान जीके से रिलेटेड और भी काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए हैं जहां से आप अपनी परीक्षाओं की तैयारी अच्छे से कर सकते हैं.

1. राजस्थान गठन के पश्चात् सरकार के वास्तविक मुखिया प्रधानमंत्री का पदनाम मुख्यमंत्री कब किया गया?

(a) 30 मार्च, 1949
(b) 1 जनवरी, 1949
(c) 26 जनवरी, 1949
(d) 26 जनवरी, 1950
उत्तर. 26 जनवरी, 1950

2. राजस्थान में प्रथम आम चुनावों के बाद बनने वाले प्रथम निर्वाचित मुख्यमंत्री थे?

(a) श्री जयनारायण व्यास
(b) श्री हीरालाल शास्त्री
(c) श्री मोहनलाल सुखाड़िया
(d) श्री टीकाराम पालीवाल
उत्तर. श्री टीकाराम पालीवाल

3. सुमेलित कीजिए- प्रशस्ति संबंधित शासक

(अ) कीतस्तिम्भ 1. महाराणा प्रशस्ति कुंभा
(ब) जूनागढ़ प्रशस्ति 2. महाराणा जगत सिंह
(स) जगन्नाथराय 3. महाराजा प्रशस्ति रायसिंह
(द) बिजौलिया 4. चौहान वंश शिलालेख
(a) अ-1, ब-2, स-3, द-4
(b) अ-4, ब-3, स-2, द-1
(c) अ-1,ब-3,स-2,द-4
(d) अ-1, ब-4, स-2, द-3
उत्तर. अ-1,ब-3,स-2,द-4

4. निम्न चार सिद्धान्तों का किस संत से संबंध है?

(अ) हवन करना चाहिए
(ब) जीवों पर दया करनी चाहिए
(स) प्रात:काल स्नान करना चाहिए
(द) सायं ईश्वर की आरती एवं भजन करना चाहिए
(a) धन्ना जी
(b) जांभो जी
(c) जसनाथ जी
(d) संत पीपा जी
उत्तर. जांभो जी

5. वह संत जिसने ‘राम’ में ‘रा’ को राम का एवं ‘म’ को मुहम्मद का प्रतीक बताया

(a) रामानन्द
(b) कबीर
(c) रामदास
(d) दरियावजी
उत्तर. दरियावजी

6. किस विश्वविद्यालय का नाम पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन के नाम पर रखने का निर्णय लिया गया है?

(a) राष्ट्रिय विधि विश्वविद्यालय, जोधपुर
(b) राष्ट्रिय आयुर्वेद विश्वविद्यालय, जोधपुर
(c) केन्द्रीय विश्वविद्यालय, अजमेर
(d) राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्व-विद्यालय, जयपुर
उत्तर. राष्ट्रिय आयुर्वेद विश्वविद्यालय, जोधपुर

7. गेट इण्डिन बस्टर्ड किसे कहते हैं?

(a) कुरजा
(b) साइबेरियन सारस
(c) गोडावण
(d) चिंकारा
उत्तर. गोडावण

8. राजस्थान में शीतकाल में होने वाली वर्षा (मावठ) किन कारणों से होती है?

(a) दक्षिणी-पश्चिमी मानसूनी हवाओं के कारण
(b) पश्चिमी विक्षोभ के कारण
(c) पछुआ हवाओं के कारण
(d) हिमालय से टकराकर वापस लौटती मानसूनी हवाओं के कारण
उत्तर. पश्चिमी विक्षोभ के कारण

9. वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर राजस्थान के सम्बन्ध में कौन-सा कथन सही नहीं है?

(a) सर्वाधिक महिला साक्षरता जयपुर में है।
(b) न्यूनतम महिला साक्षरता जालोर में है।
(c) महिला साक्षरता में सर्वाधिक वृद्धि दूंगरपुर में हुई।
(d) न्यूनतम पुरुष साक्षरता प्रतापगढ़ में है।
उत्तर. सर्वाधिक महिला साक्षरता जयपुर में है

10. ‘बातां री फुलवारी’ नामक ग्रन्थ के रचयिता कौन है?

(a) विजयदान देथा
(b) विजय सिंह पथिक
(c) माणिक्य लाल वर्मा
(d) शिवचंद भरतिया
उत्तर. विजयदान देथा

11. निम्न में कौनसा युग्म असंगत है?

(a) थूथौ-छोटे कानों वाला बकरा
(b) थेगल-फटे वस्त्र पर लगाया जाने वाला पैबंद
(c) थेपड़ी- एक प्रकार का वस्त्र
(d) थूली-गेहूँ का गाढ़ा दलिया
उत्तर. थेपड़ी- एक प्रकार का वस्त्र

12. वह कौन सा अभिलेख है जो महाराणा कुम्भा के लेखन पर प्रकाश डालता है?

(a) जगन्नाराय शिलालेख (1652ई०)
(b) राज प्रशस्ति (1676ई०)
(c) कुम्भलगढ़ शिलालेख (1460ई०)
(d) कीतस्तिम्भ प्रशस्ति (1460ई०)
उत्तर. कीतस्तिम्भ प्रशस्ति (1460ई०)

13. राजस्थान का एकीकरण कितने चरण में सम्पन्न हुआ?

(a) 4
(b) 5
(c) 7
(d) 6
उत्तर. 7

14. राजस्थान के प्रथम राज्यपाल थे?

(a) सरदारा सिंह
(b) सरदार गुरुमुख निहाल सिंह
(c) सरदार जोगेंद्र सिंह
(d) श्री दरबारा सिंह
उत्तर. सरदार गुरुमुख निहाल सिंह

15. राज्य की प्रथम महिला मंत्री थी?

(a) महारानी गायत्री देवी
(b) श्रीमती रानी देवी भार्गव
(c) डॉ. गिरिजा व्यास
(d) श्रीमती कमला बेनीवाल
उत्तर. श्रीमती कमला बेनीवाल

16. राजस्थान में प्रथम गैर-कांगेसी सरकार बनी थी?

(a) जून, 1977 में
(b) मार्च, 1978 में
(c) मार्च, 1977 में
(d)) अक्टूबर, 1977 में
उत्तर. जून, 1977 में

17. ‘वेलि किसन रुक्मणी री ‘ की रचना की थी?

(a) महाराजा रायसिंह
(b) पृथ्वीराज राठौड़
(c) दुरसा आढ़ा
(d) वीठू सूजा
उत्तर. पृथ्वीराज राठौड़

18. गिरी-समेल के युद्ध में बीकानेर के किस शासक ने शेरशाह की सहायता की थी?

(a) राव जैतसी
(b) राव कल्याणमल
(c) राव लूणकरण
(d) रायसिंह
उत्तर. राव कल्याणमल

19. राजस्थान की निम्न में से कौन सी रियासत ब्रिटिश काल में मराठों एवं पिण्डारी आक्रमण से बची रही?

(a) कोटा एवं उदयपुर
(b) बूंदी एवं जयपुर
(c) जयपुर एवं जोधपुर
(d) बीकानेर एवं जैसलमेर
उत्तर. बीकानेर एवं जैसलमेर

20. पृथ्वीराज चौहान की अल्पायु में शासन का प्रबन्ध कौन करता था?

(a) उनकी माँ कर्पूरी देवी
(b) उनका मित्र चन्दरबरदाई
(c) उनका भाई नागार्जुन
(d) उनका प्रधानमंत्री
उत्तर. उनकी माँ कर्पूरी देवी

21. बेगम मरियम उज्जमानी के नाम से कौन प्रसिद्ध थी?

(a) राजा भारमल की पुत्री जो अकबर की पत्नी थी
(b) राजा पृथ्वीराज की पत्नी
(c) राजा भगवन्तदास की पुत्री जो सलीम (जहाँगीर) की पत्नी थी
(d) उपर्युक्त में कोई नहीं
उत्तर. राजा भारमल की पुत्री जो अकबर की पत्नी थी

22. औरंगजेब ट्वारा ‘माही मरातिब’ की उपाधि से किसे सम्मानित किया गया?

(a) महाराजा रायसिंह
(b) महाराजा अनूपसिंह
(c) महाराजा कर्णसिंह
(d) महाराजा सूरसिंह
उत्तर. महाराजा अनूपसिंह

21. चित्तौड़गढ़ की किस रानी ने बादशाह हुमायूं से सहायता मांगी थी?

(a) रानी कर्णवती
(b) रानी पद्मिनी
(c) रानी प्रेमल देवी
(d) रानी सलह कुँवर
उत्तर. रानी कर्णवती

22. कुंभा किसका परम भक्त था?

(a) कृष्ण
(b) विष्णु
(c) राम
(d) शिव
उत्तर. विष्णु

23. महाराणा उदयसिंह ने उदयपुर की नींव डाली

(a) 1567 ई. में
(b) 1565 ई. में
(c) 1559 ई. में
(d) 1555 ई. में
उत्तर. 1559 ई. में

24. महाराणा उदयसिंह (द्वितीय) का राज्याभिषेक किया गया?

(a) चित्तौड़
(b) कुंभलगढ़
(c) गोगन्दा
(d) राजसमंद
उत्तर. कुंभलगढ़

25. 1570 ई. के नागौर दरबार के बाद अकबर द्वारा जोधपुर का शासन किसे सौंपा गया?

(a) राव उदयसिंह
(b) रायसिंह
(c) राव चन्द्रसेन
(d) राव रामसिंह
उत्तर. रायसिंह

26. राजस्थान स्थापत्य कला का जनक किसे कहा जाता है?

(a) वास्तुविद् मण्डन
(b) महाराणा कुंभा
(c) नरेश भूपत
(d) चित्रांगद मौर्य
उत्तर. महाराणा कुंभा

27. औरंगजेब के शासन काल में वृन्दावन से राजस्थान लाई गई मूतयिों में से कौन सी नहीं है?

(a) मथुरेशजी (कोटा)
(b) द्वारकाधीश (काँकरोली)
(c) जाज बाबा की मूर्ता (भरतपुर)
(d) मदन मोहन जी (करौली)
उत्तर. जाज बाबा की मूर्ता (भरतपुर)

28. किस शासक के प्रश्रय में वृंदावन से लाई गई श्रीनाथ जी की मूर्ता सीहड़ गाँव (नाथद्वारा) में स्थापित की गई थी?

(a) सवाई जयसिंह
(b) मिर्जा राजा जयसिंह
(c) महाराणा कर्ण सिंह
(d) महाराणा राजसिंह (प्रथम)
उत्तर. महाराणा राजसिंह (प्रथम)

29. 22 अक्टूबर, 1870 को भारत के तत्कालीन गवर्नर जनरल और वायसराय लॉर्ड मेयो ने राजपूताना के सभी राजाओं एवं महाराजाओं का दरबार किस स्थान पर आयोजित किया?

(a) नागौर
(b) अजमेर
(c) उदयपुर
(d) दिल्ली
उत्तर. अजमेर

30. मवेशी के विक्रय के समय वसूली जाने वाली लाग थी?

(a) सिंगोटी
(b) डाण
(c) खिचड़ी लाग
(d) सीख
उत्तर. सिंगोटी

31. आदिवासियों द्वारा दिया जाने वाला मृत्यु भोज क्या कहलाता है?

(a) नतारा
(b) लोकायी /कांदिया
(c) पीथल
(d) फू
उत्तर. लोकायी /कांदिया

32. राजस्थान का ‘राज्य पक्षी’ ‘राज्य वृक्ष’ एवं ‘राज्य पशु’ का सही सुमेलित समूह कौन सा है?

(a) गोडावण – खेजड़ी – ऊँट
(b) मोर – खेजड़ी – ऊँट
(c) कबूतर – बबूल – चिंकारा
(d) गोडावण – खेजड़ी – चिंकारा
उत्तर. गोडावण – खेजड़ी – चिंकारा

33. हवेली संगीत शैली निम्न में से किसकी विशेष देन है?

(a) जैसलमेर
(b) पुष्कर
(c) नाथद्वारा
(d)) जयपुर
उत्तर. नाथद्वारा

34. राजस्थान के पहले एवं एकमात्र राजप्रमुख थे?

(a) महाराजा भवानीसिंह
(b) उदयपुर महाराणा भूपालसिंह
(c) उदयपुर महाराणा भीमसिंह
(d) जयपुर महाराजा सवाई मानसिंह
उत्तर. जयपुर महाराजा सवाई मानसिंह

35. असत्य युग्म का चयन करे- क्षेत्र का नाम शामिल भू-भाग

(a) यौधेय हनुमानगढ़- गंगानगर एवं आसपास का क्षेत्र
(b) गौड़वाड़ प. सिरोही, द. पूर्वी बाड़मेर एवं जालौर
(c) चन्द्रावती सिरोही, आबू एवं आसपास का क्षेत्र
(d) शिवि, मेदपाट अजमेर एवं एवं प्राग्वाट चित्तौड़गढ़
उत्तर. शिवि, मेदपाट अजमेर एवं एवं प्राग्वाट चित्तौड़गढ़

36. राजस्थान के सर्वाधिक अवधि तक कार्य करने वाले मुख्यमंत्री थे?

(a) श्री जयनारायण व्यास
(b) श्री भैरोसिंह शेखावत
(c) श्री हरिदेव जोशी
(d) श्री मोहनलाल सुखाड़िया
उत्तर. श्री मोहनलाल सुखाड़िया

37. राजस्थान की प्रथम निर्वाचित (लोकतांत्रिक) सरकार का गठन कब हआ?

(a) 26 जनवरी, 1952
(b) 2 फरवरी, 1952
(c) 3 मार्च, 1952
(d) 15 मार्च, 1952
उत्तर. 3 मार्च, 1952

38. राव जैतसी ने हराया था?

(a) बाबर को
(b) बाबर के पुत्र कामरान को
(c) हुमायूँ को
(d) नादिरशाह को
उत्तर. बाबर के पुत्र कामरान को

39. राजस्थान के एक राजा का दूसरे राजा से होने वाले पत्र-व्यवहार को कहा जाता था?

(a) सनद
(b) खरीता
(c) अर्जदाश्त
(d) परवाना
उत्तर. खरीता

40. पृथ्वीराज चौहान का समकालीन गहड़वाल शासक था?

(a) भोजराज
(b) मूलराज (प्रथम)
(c) हरिहर राय
(d) जयचन्द
उत्तर. जयचन्द

41. निम्नलिखित में से किसे रावल की उपाधि प्रदान की गई थी?

(a) शिलादित्य
(b) गुहिल
(c) बप्पा
(d) भोज
उत्तर. बप्पा

42.बीकानेर के किस शासक को ‘जांगलधर बादशाह’ की उपाधि से सम्मानित किया गया?

(a) महाराजा अनूप सिंह
(b) महाराजा सूरजसिंह
(c) महाराणा कर्णसिंह
(d) महाराजा रायसिंह
उत्तर. महाराणा कर्णसिंह

43. अकबर का विरोध करने वाला राजपूताना का प्रथम शासक था?

(a) राणा उदयसिंह
(b) राव चन्द्रसेन
(c) राव मालदेव
(d) महाराणा प्रताप
उत्तर. राव चन्द्रसेन

44. निम्न में से किस मुद्दे को लेकर मेवाड़ के महाराणा संग्रामसिंह एवं माण्डू (मालवा) के सुल्तान महमूद के बीच युद्ध हुआ था?

(a) बाज बहादुर
(b) जलाल खाँ
(c) मेदिनीराय
(d) आसफ़ा खाँ
उत्तर. मेदिनीराय

45. कुंभा के शासन काल में रणकपुर में जैन मंदिरों का निर्माण 1439 ई. में किसने करवाया?

(a) मंडन
(b) सोमेश्वर
(c) जैन श्रेष्ठि धरनक
(d) जैता
उत्तर. जैन श्रेष्ठि धरनक

46. राजस्थान में जीवित-मौसर प्रथा प्रचलित है, इसे किस नाम से पुकारा जाता है?

(a) बारहवाँ
(b) क्रिया-कर्म
(c) जोसर
(d) जोगर
उत्तर. जोसर

47. निम्नलिखित किस प्रथा को अपनाकर कोई पत्नी अपने पति को छोड़कर किसी अन्य पुरुष के साथ रह सकती है?

(a) सामेला
(b) डावरिया
(c) नाता
(d) मोसर
उत्तर. नाता

48. विश्नोई जाति के लोग किस वृक्ष की पूजा करते हैं?

(a) रोहिड़ा
(b) बबूल
(c) शमी (खेजड़ी)
(d) नीम
उत्तर. शमी (खेजड़ी)

49. ‘मैं एक मुट्ठी भर बाजरे के लिए सारे हिन्दुस्तान की बादशाहत खो देता’ यह वाक्य किसके थे?

(a) बाबर के
(b) हुमायूँ के
(c) शेरशाह के
(d) अकबर के
उत्तर. शेरशाह के

50. कौन-सा कथन असत्य है?

(a) राणा प्रताप – 9 मई, का जन्म 1540 ई.
(b) राणा प्रताप – 19 जनवरी, का देहान्त 1597 ई.
(c) हल्दी घाटी – 18 जून, का युद्ध 1576 ई.
(d) राणा प्रताप – 25 फरवरी, का राज्याभिषेक 1571 ई.
उत्तर. राणा प्रताप – 25 फरवरी, का राज्याभिषेक 1571 ई.

51. दिवेर का युद्ध किन-किन के मध्य हआ था?

(a) महाराणा प्रताप एवं मुगल किलेदार सुल्तान खाँ के बीच
(b) महाराणा उदयसिंह एवं मुगल सेना के बीच
(c) महाराणा अमरसिंह एवं शहजादा खुर्रम की सेना के बीच
(d) महाराणा प्रताप एवं शहजादा सलीम की सेना के बीच
उत्तर. महाराणा प्रताप एवं मुगल किलेदार सुल्तान खाँ के बीच

52. मुगल बादशाह अकबर ने राणा प्रताप को मुगल अधीनता स्वीकार करने के लिए संधि प्रस्ताव लेकर अंतिम प्रयास के रूप में किसे भेजा था?

(a) महाराजा भगवन्त दास
(b) पृथ्वीराज राठौड़
(c) मानसिंह
(d) राजा टोडरमल
उत्तर. राजा टोडरमल

53. महाराणा प्रताप ने अपना अंतिम स्थायी जीवन कहाँ व्यतीत किया?

(a) गोगुन्दा
(b) कुंभलगढ़
(c) उदयपुर
(d) चावण्ड
उत्तर. चावण्ड

54. हल्दीघाटी युद्ध के बाद महाराणा प्रताप कहाँ गये थे?

(a) कुंभलगढ़
(b) चावण्ड
(c) चित्तौड़गढ़
(d) उदयपुर
उत्तर. कुंभलगढ़

55. सुगाली माता की काली प्रतिमा जो सन् 1857 के भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में स्थानीय जनता की प्रेरणा स्रोत रही है, प्रदशति है

(a) श्री बांगड़ राजकीय संग्रहालय, पाली
(b) सरदार म्यूजियम, जोधपुर
(c) मेहरानगढ़ संग्रहालय, जोधपुर
(d) प्राच्य विद्या प्रतिष्ठान, जोधपुर
उत्तर. श्री बांगड़ राजकीय संग्रहालय, पाली

56. विवाह के समय वधू के लिए वर पक्ष द्वारा जो आभूषण ले जाए जाते हैं, उन्हें क्या कहते हैं?

(a) बेस
(b) मुकलावा
(c) बरी – पड़ला
(d) मायरा
उत्तर. बरी – पड़ला

57. डाकण प्रथा मुख्य रूप से किस जाति में पायी जाती थी?

(a) कालबेलिया
(b) भील एवं मीणा
(c) गरासिया
(d) सांसी
उत्तर. भील एवं मीणा

58. सामन्तों से ली जाने वाली सैनिक सेवा कही जाती थी?

(a) चाकरी
(b) तलवार बंधाई
(c) जबती
(d) सैनिक सेवा
उत्तर. चाकरी

59. राजस्थान की किस रियासत ने अंग्रेजों से सबसे पहले लॉर्ड हॉडजि द्वारा प्रारम्भ अधीनस्थ संधि की?

(a) भरतपुर
(b) टोंक
(c) अलवर
(d) करौली
उत्तर. करौली

60.वह शासक जिसके शासन काल को चौहान शासनकाल का स्वर्णकाल कहा जाता है

(a) अजयराज
(b) अीराज
(c) बीसलदेव चतुर्थ
(d) पृथ्वीराज चौहान तृतीय
उत्तर. बीसलदेव चतुर्थ

61. राजस्थान में क्षेत्रफ़ाल की दृष्टि से सबसे छोटी रियासत शाहपुरा को माना जाता था। सबसे बड़ी रियासत कौन थी?

(a) जैसलमेर
(b) जोधपुर
(c) मेवाड़
(d) जयपुर
उत्तर. जोधपुर

62. ‘झाड़शाही’ चाँदी के सिक्के किस रियासत में प्रचलित थे?

(a) जयपुर
(b) जोधपुर
(c) झालावाड़
(d) बीकानेर
उत्तर. जयपुर

63. डूंगरपुर रियासत का वह शासक जिसे अंग्रेजी सत्ता द्वारा बर्खास्त कर वृन्दावन भेज दिया गया था

(a) जसवन्तसिंह (द्वितीय)
(b) सामन्त सिंह
(c) डूंगरसिंह
(d) लक्ष्मण सिंह
उत्तर. जसवन्तसिंह (द्वितीय)

64. महात्मा गाँधी ने 1942 ई. के भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान रियासतों में स्वतंत्रता सेनानियों को संघर्ष के लिए कौन-सा नारा सुझाया था?

(a) अंग्रेजों भारत छोडो
(b) राजाओं अंग्रेजों का साथ छोड़ो
(c) राजाओं शासन छोड़ो
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर. राजाओं अंग्रेजों का साथ छोड़ो

65. मेवाड़ में प्रजामंडल के संस्थापक एवं प्रमुख कार्यकर्ता श्री माणिक्यलाल वर्मा को 1939 ई. में गिरफ्तार कर मेवाड़ में किस स्थान पर बन्दी बनाकर रखा गया?

(a) टॉडगढ़ दुर्ग
(b) कुंभलगढ़ दुर्ग
(c) उदयपुर
(d) आगरा जेल
उत्तर. कुंभलगढ़ दुर्ग

66. किस स्थान के विद्यायिों ने अर्जुनलाल सेठी की बग्घी को अपने हाथ से खींचा था?

(a) अजमेर
(b) पूना
(c) जयपुर
(d) इंदौर
उत्तर. इंदौर

67. मेवाड़ प्रजा मंडल के नवम्बर, 1941 में हुए प्रथम वार्कि अधिवेशन का उद्घाटन किस राष्ट्रिय राजनेता ने किया था?

(a) पं. जवाहरलाल नेहरू
(b) कस्तूरबा गाँधी
(c) आचार्य जे.बी. कृपलानी
(d) माणिक्यलाल वर्मा
उत्तर. आचार्य जे.बी. कृपलानी

68.वह प्रथम स्वतंत्रता सेनानी जिन्हें 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में अंग्रेजों ने फांसी पर लटकाया था

(a) राव गोपालसिंह खरवा
(b) गोविन्द गिरी
(c) अमरचन्द बाँठिया
(d) लाला जयदयाल भटनागर
उत्तर. अमरचन्द बाँठिया

69. हटूण्डी (अजमेर) में 1945 में महिला शिक्षा सदन की स्थापना की –

(a) कप्तान दुर्गाप्रसाद चौधरी ने
(b) कर्पूरचन्द पाटनी ने
(c) हरिभाऊ उपाध्याय ने
(d) ज्वाला प्रसाद शर्मा ने
उत्तर. हरिभाऊ उपाध्याय ने

70. शाहपुरा के लोकप्रिय मंत्रिमंडल से मुख्यमंत्री बने –

(a) कन्हैयालाल मित्तल
(b) गोकुललाल असावा
(c) मांगीलाल भव्य
(d) रमेशचन्द्र ओझा
उत्तर. गोकुललाल असावा

इस पोस्ट में Rajasthan High Court D Group Test Series Download Rajasthan High Court 4th Class GK Question Answer Notes राजस्थान हाई कोर्ट ग्रुप डी एग्जाम जनरल नॉलेज जीके हाई कोर्ट ऑफ़ राजस्थान चतुर्थ क्लास परीक्षा जीके क्वेश्चन मॉडल पेपर HCRAJ Group D Exam GK Quiz Mock Test Practice Set ,Rajasthan High Court Group D GK Important Question with Answer in Hindi Raj High Court Peon Driver Most Important GK Question with Answer in Hindi से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *