Railway Group D Solved Question Paper In Hindi Free Download
रेलवे विभाग में हर साल काफी नौकरियां निकाली जाती हैं. रेलवे विभाग बहुत बड़ा विभाग है जिसमें अलग-अलग पदों पर ग्रुप के अनुसार नौकरियां निकाली जाती है. रेलवे नौकरी के लिए तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों को इसके मॉक टेस्ट प्रैक्टिस सेट इत्यादि से तैयारी करनी चाहिए जिससे कि वह अपनी तैयारी ज्यादा अच्छे से कर पाएंगे लेकिन कई बार इंटरनेट के ना होने के कारण आप ऑनलाइन तैयारी नहीं कर पाते इसके लिए आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर में रेलवे परीक्षा के प्रश्नों को PDF फाइल के रूप में सेव करके रख सकते हैं. आज इस पोस्ट में आपको रेलवे परीक्षा में पूछे गए कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए हैं और इनकी PDF फाइल का लिंक नीचे दिया गया है जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं.
1. प्लूटो ग्रह को वर्ष 2006 में ग्रहों की सूची से हटा दिया गया.
2. सूर्य के बाहरी परत को प्रकाश मंडल कहा जाता है.
3. इंडियन सुपर लीग हॉकी से संबंधित है.
4. भारतीय संविधान में उल्लेखित मौलिक अधिकारों का अंगरक्षक सर्वोच्च न्यायालय है.
5. सिक्खों के नौवे गुरु गुरु तेगबहादुर थे.
6. असहयोग आंदोलन के समय गांधी जी ने कैसर-ए-हिंद पुरस्कार को लौटा दिया था
7. भारत में करेंसी नोटों का मुद्रण और आपूर्ति सिक्यूरिटी प्रेस नासिक द्वारा की जाती है.
8. रवींद्रनाथ टैगोर को गुरुदेव की उपाधि दी गई थी.
9. “अनकस्टम्ड अर्थ” पुस्तक को झुंपा लाहिड़ी ने लिखा.
10. हेबियस कारपस फरमान को व्यक्तिगत का घोतक कहा आता है.
11. ऑक्सीकरण में इलेक्ट्रॉन का ह्रास होता है.
12. दिल्ली की जामा मस्जिद को शाहजहां ने बनवाया था.
13. यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया जादूगोड़ा में स्थित है.
14. भूकंप तीव्रता मापने का यंत्र रिक्टर स्केल है.
15. दुधवा नेशनल पार्क उत्तर प्रदेश में स्थित है.
16. उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति राष्ट्रपति करता.
17. IT का विस्तारित रूप इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी है.
18. तमिलनाडु के तंजौर में बृहदेश्वर मंदिर को राजाराज चोला ने बनवाया था.
19. नोबेल पुरस्कार छ क्षेत्रों में दिए जाते हैं.
20. दादा साहेब पुरस्कार भारतीय फिल्म उद्योग क्षेत्र में दिया जाता है.
21. कोटा मंडल पश्चिम मध्य रेलवे जोन के अंतर्गत आता है.
22. शारदा चिटफंड घोटाला पश्चिम बंगाल राज्य में हुआ.
23. पंचतंत्र को विषाणु शर्मा ने लिखा था.
24. मानव शरीर का भाग एड्रिनल प्रचलित और आदम का सेब कहलाता है.
25. अनुवांशिकता के कर्म को W वाटसन आनुवंशिकी कहा था.
26. गीता रहस्य के लेखक बाल गंगाधर तिलक है.
27. त्रिपिटक बौद्धो की प्रसिद्ध पुस्तक है.
28. पोटेशियम नाइट्रेट का प्रयोग मुख्यतः रासायनिक खाद में होता है.
29. नाइट्रिक अमल का लवणा नाइट्रेट कहलाता है.
30. भारत का राष्ट्रीय खेल हॉकी है.
31. राष्ट्रीय पोषण संस्थान हैदराबाद में स्थित है.
32. सतपुरा एवं विद्या के बीच बहने वाली नदी नर्मदा है.
33. लोकसभा व राज्यसभा में उत्तर प्रदेश राज्य का सर्वाधिक प्रतिनिधित्व है.
34. भारत के संविधान को संविधान सभा ने 26 नवंबर 1949 को अपनाया था.
35. जापान की मुद्रा येन है.
36. गुलीवर टेबल जोनाथन स्विफ्ट की रचना है.
37. भारत में नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा की जाती है.
38. पूर्वी तिमोर एशिया महादेश में है.
39. श्रीलंका पर सबसे पहले विजय प्राप्त करने वाला चोल शासक राजेंद्र प्रथम था.
40. 1775 में हुए प्लासी के युद्ध में अंग्रेजों के हाथों सिराजद्दौला की हार हुई थी.
41. विक्रमशिला विश्वविद्यालय का संस्थापक धर्मपाल है.
42. भारत में मुख्य न्यायमूर्ति को उनके पद की शपथ राष्ट्रपति दिलाता है.
43. एंडोस्कोपी पूर्ण आंतरिक परावर्तन के सिद्धांत पर कार्य करता है.
44. एक पूंजीवादी अर्थव्यवस्था में कीमतों का निर्धारण मांग एवं आपूर्ति द्वारा निर्धनता होता है.
45. भारत में मतदान की न्यूनतम आयु 18 वर्ष है.
46. रक्त वर्गAB मैं कोई एंटीबॉडी नहीं होता है.
47. जिस दर से बैंक आर.बी.आई RBI कोऋण देता है वह रिवर्स रेपो दर्द कहलाता है.
48. गांधी जी के सत्याग्रह का अंतिम उद्देश्य भारत के लिए पूर्ण स्वराज्य था.
49. चाय की खेती के लिए लैटेराइट मृदा के आवश्यकता होती है.
50. संवैधानिक उपचार के अधिकारों की व्याख्या डी बी आर अंबेडकर द्वारा संविधान के हृदय एवं आत्मा के रूप में की गई है.
51. पक्षियों का अध्ययन और ओरनिथोलोजी कहलाता है.
52. भारत में प्रथम विद्युत रेल मार्ग 1925 में खोला गया था.
53. अवश्रव्य तरंगों की आवृत्ति 20 Hz से कम होती है.
54. मदर टरेसा का जन्म अल्बानिया में हुआ था.
55. सार्वजनिक खर्चों पर नियंत्रण संसद नियंत्रक तथा महालेखा परीक्षक के माध्यम से करती है.
56. शास्त्रीय संगीत के सिद्धांत की चर्चा सामवेद में की गई है.
57. क्युप्राइट तांबे का अयस्क है.
58. सरकार द्वारा 1948 में भारतीय रिजर्व बैंक को अधिकार में लिया गया.
59. रंगास्वामी कप किस खेल से संबंधित है.
60. भारत मैं बैंकिंग सेक्टर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा संचालित है.
इस पोस्ट में आपको railway group d question paper 2014 pdf in hindi railway group d exam question and answer paper pdf free download railway group d math question paper in hindi railway exam question paper with answer in hindi free download pdf हिंदी में रेलवे प्रश्न पत्र पीडीएफ फाइल डाउनलोड करने का लिंक दिया गया है जिसे आप डाउनलोड करके अपने मोबाइल में रख सकते हैं या अपने कंप्यूटर में रख सकते हैं यह PDF फाइल सिर्फ और सिर्फ एजुकेशन इस्तेमाल के लिए करें इसे कहीं पर दोबारा एडिट करके अपलोड ना करें.