नौकरी

रेलवे ग्रुप डी एग्जाम पैटर्न सिलेबस 2018

रेलवे ग्रुप डी एग्जाम पैटर्न सिलेबस 2018

Railway Group D 2018 Recruitment 2018 के लिए 62907 पदों पर अधिसूचना जारी की है .Railway Group D हर साल नौकरियां निकलता है . इसलिए जो उम्मीदवार Railway Group D की नौकरी करना चाहते उसके लिए यह एक सुनेहरा मौका है .क्योंकि इस बार Railway Group D ने भर्ती के लिए बम्पर Vacancies जारी की है .यहाँ हमने Railway Group D Exam Pattern Syllabus के बारे में पूरी डिटेल में बताया है .बड़ी संख्या में उम्मीदवार Railway Group D Exam Pattern Syllabus की खोज कर रहे होंगे .क्योंकि इससे उनको यह पता चल जाता है की परीक्षा में कितने प्रश्न पूछे जाएँगे ,कितने विषय होंगे ,कुल प्रश्नों की संख्या, अधिकतम अंक, नेगेटिव मार्किंग किस प्रकार से होगी आदि इसलिए हम आपको इस पोस्ट में Railway Group D Exam Pattern Syllabus 2018 के बारे बताएँगे .

अगर आप Railway Group D परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो आपको Railway Group D सिलेबस को बड़े ध्यान से जांचना होगा. Railway Group D की भर्ती के लिए 62907 Vacancies जारी की है .यह भर्ती पुरुष और महिला दोनों के लिए है . इसलिए जो योग्य उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर रहे है उसे आवेदन करने से पहले इसकी अधिसूचना को पढना चाहिए और परीक्षा से पहले इसके Exam Pattern और Syllabus को जरुर देखना चाहिए .क्योंकि इससे उम्मीदवार की परीक्षा के लिए अच्छे तैयारी हो जाती .इसलिए जो उम्मीदवार इस परीक्षा के योग्य है या जो उम्मीदवार इस परीक्षा में उपस्थित होना चाहते हैं .उसे नीचे परीक्षा के Exam Pattern और Syllabus के बारे में पूरी डिटेल में बताया गया है.यह आपकी परीक्षा में मदद करेगा .

Railway Group D 2018 Exam Pattern Syllabus

Railway Group D परीक्षा आवेदन फॉर्म प्रस्तुत करने के एक या दो महीने बाद आयोजित की जाएगी .इसलिए उम्मीदवार की बड़ी संख्या में इसके लिए आवेदन कर रहे है और इसके Exam Pattern और Syllabus खोज कर रहे है .उम्मीदवार को परीक्षा की तैयारी करने के लिए पहले इसका Exam Pattern और Syllabus को ध्यान से देखना चाहिए. इसलिए, हमने Railway Group D Exam Pattern Syllabus 2018 के बारे में नीचे बताया गया है ,जिससे उम्मीदवार को इसकी परीक्षा की तैयारी करने में मदद मिलेगी .इसलिए परीक्षा देने से पहले एक बार इसके Exam Pattern और Syllabus को जरुर देखे .यह उम्मीदवार को परीक्षा में उच्चतम अंक लाने के लिए सहायता करेगा.

Railway Group D 2018 Exam Pattern

किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए उस परीक्षा का पैटर्न का हमें पता होना बहुत जरूरी है . जिससे आपको एग्जाम की तैयारी करने में मदद मिलेगी.जैसा कि हम जानते हैं, आरआरबी / आरआरसी समूह डी आधिकारिक अधिसूचना 10 फरवरी को जारी की है आज हम आपको यहाँ Railway Group D Exam Pattern के बारे में पूरी डिटेल में बताएँगे . Railway ऑनलाइन मोड में Group D परीक्षा आयोजित करेगा . इसलिए लिखित चरण की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को नए परीक्षा पैटर्न के बारे में पता होना चाहिए. क्योंकि उम्मीदवार को पहले लिखित परीक्षा को clear करना होगा .इसके बाद Document Verification होगा .इसके बाद अतिम परिणाम मेरिट लिस्ट और Interview पर होगा . नीचे उम्मीदवार को तालिका में Exam Pattern के बारे में पूरी डिटेल में बतया गया है .इसलिए एक बार नीचे नजर जरुर डालिए .

Computer Based Exam Pattern 2018

Subjects No. of Questions Time Duration
Mathematics 100 90 Minutes
General Intelligence and reasoning
General Science
General Awareness on current affairs

PET Pattern 2018

Male Female
उम्मीदवार को 35 किलो वजन उठाकर सौ मीटर की दूरी 2 मिनट के अंदर तय करनी होगी वह भी वजन को बिना नीचे रखे. और 1000 मीटर की दूरी 4 मिनट 15 सेकंड में तय करनी होगी उम्मीदवार को 20 किलो वजन उठाकर सौ मीटर की दूरी 2 मिनट के अंदर तय करनी होगी वह भी वजन को बिना नीचे रखे. और 1000 मीटर की दूरी 5 मिनट 40 सेकंड में तय करनी होगी

Important Points for Railway Group D Written Exam

जो उम्मीदवार इसके लिए परीक्षा दे रहे है उन्हें नीचे कुछ महत्वपूर्ण टिप्स दिए गए है , जिससे उम्मीदवार को इसकी परीक्षा के बारे में जानकरी मालूम होगी .इसलिए उम्मीदवार को परीक्षा से पहले एक बार जरुर पढना चाहिए .

  • परीक्षा में सभी Objective Type Questions है 
  • general knowledge/ awareness/ mathematics / reasoning etc आदि जैसे विषयों से प्रश्न पूछे जायेंगे 
  • प्रश्न 10 वीं कक्षा के मानक पर आधारित होंगे 
  • 1/3 अंक का negative marking होगा
  • कुल प्रश्नों की संख्या 100 होगी 
  • परीक्षा की समय अवधि 90 मिनट है

Railway Group D 2018 Syllabus

Railway Group D 2018 एग्जाम की तैयारी करने से पहले आपको एग्जाम सिलेबस के बारे में जान लेना चाहिए ताकि आपकी तैयारी अच्छे से हो और थोड़े टाइम में आप एग्जाम के लिए तैयार हो जाएँ. हम यंहा परRailway Group D 2018 2018 के परीक्षा एग्जाम के बारे में आपको जानकारी देंगे. जो आपकी Railway Group D 2018 एग्जाम में हेल्प करेगा .उम्मीवार को सलाह दी जाती है एग्जाम से पहले उम्मीदवार को इसका सिलेबस देखना चाहिए .क्योंकि इससे उम्मीदवार को एग्जाम के अन्दर क्या क्या टॉपिक आएंगे और आप उनकी किस तरह तैयारी कर सकते है .इसलिए हमने यहाँ आपको एग्जाम के सिलेबस की पूरी डिटेल नीचे बताई गई है .इसलिए नीचे एक बार नजर जरुर डाले .

General knowledge

  • Geography
  • Indian History
  • freedom Struggle
  • Culture & Sports
  • General Polity & Constitution of India
  • Economics, General Science
  • Current affairs & Reasoning and Analytical Ability of 10th Standard
  • Culture
  • Geography
  • Economic Scene
  • General Policy & Scientific Research

Awareness

Questions in this component will be aimed at testing the candidates awareness of the environment around him and its application to society

Mathematics

  • Number Systems
  • Computation of Whole Numbers
  • Decimals & Fractions
  • Relationship between Numbers
  • Fundamental Arithmetical Operations
  • Percentage
  • Ratio & Proportion
  • Profit & Loss
  • Simple Interest
  • Average
  • Discount
  • Partnership
  • Time & Work
  • Time and Distance
  • Use of Tables & Graphs
  • Mensuration

Reasoning

  • Both verbal and non-verbal type
  • Similarities and differences
  • space visualization
  • spatial orientation
  • problem solving
  • analysis judgment
  • decision making
  • visual memory
  • discrimination
  • observation
  • relationship concepts
  • arithmetical reasoning and figural classification
  • arithmetic number series
  • non-verbal series.

Physical Efficiency Test (PET)

  • Male:  1000 मीटर की दूरी 4 मिनट 15 सेकंड में तय करनी होगी.
  • Female: 400 मीटर की दूरी 3 मिनट 10 सेकंड में तय करनी होगी.

Railway Group D 2018 Selection Procedure

जो उम्मीदवार Railway Group D 2018 के लिए आवेदन कर रहे उसे जो कटऑफ के अनुसार अंक प्राप्त करेंगे,उन्हीं के आधार प्र चुना जाएगा .उम्मीदवार को लिखित परीक्षा के बाद  अगली स्टेज के लिए बुलया जाएगा .इसलिए  नीचे उम्मीदवार को नीचे बताया गया है कि  उनका चयन किस तरह से होगा .इसलिए एक बार नीचे नजर जरुर डाले

Phase 1 Written Examination
Phase 2 Physical Efficiency Test (PET)
Phase 3 Document and Candidature Verification
Phase 4 Medical Examination

Railway Group D के एग्जाम की तैयारी के लिए टिप्स

यदि किसी उमीदवार ने Railway Group D 2018 के लिए आवेदन किया है और एग्जाम की तैयारी करना चाहता है तो हम आपको कुछ टिप्स देते है जो आपको काम आ सकती है तो नीचे देखिये

  • सबसे पहले, उम्मीदवारों को आप नियमित रूप से महत्वपूर्ण विषयों के पाठ्यक्रमों, समाचार पत्रों आदि को पढना शुरु करना चाहिए |
  • और एक study plan बनाये और तैयारी Reasoning  सेक्शन से शुरु करनी चाहिए .
  • एक टाइम पे एक ही सब्जेक्ट पे ध्यान से पढ़ाई करनी चाहिए .
  • और उमीदवार की daily Current Affairs को पढना चाहिए .
  • syllabus पूरा होने के बाद अच्छे से  सभी टॉपिक को revise  करना चाहिए.
  • आपको पिछले प्रश्न पत्र से अभ्यास करना चाहिए वो निकाल के देखने चाहिए .
  • बेहतर स्कोर करने के लिए अधिक से अधिक नकली परीक्षण और ऑनलाइन परीक्षण श्रृंखला को हल करने का प्रयास करें.

इस प्रकार से आप इस एग्जाम की तैयारी कर सकते है.

Railway Group D 2018 2018 Exam Pattern Syllabus

हमने इस पोस्ट में Railway Group D 2018 Exam Pattern Syllabus 2018 की पूरी जानकारी देने की कोशिश की है जो उम्मीदवार इसकी परीक्षा में उपस्थित होने जा रहे हैं,उसके के  लिए Railway Group D 2018 Pattern Syllabus 2018 बहुत महत्वपूर्ण है .इसलिए उम्मीदवार को सलाह दी जाती है वह परीक्षा से पहले Railway Group D 2018 Exam Pattern Syllabus 2018 को जरुर देखे .और जैसे ही एग्जाम की तारीख रिलीज होंगी तो हम हमारी इस पोस्ट में उसे अपडेट कर देंगे तो आप समय समय पर हमारी इस पोस्ट को चेक करते रहे.

इस इस पोस्ट में आपको रेलवे ग्रुप डी एग्जाम पेटर्न ,सिलेबस 2018 Railway Group D Exam Pattern Syllabus 2018 ररब ग्रुप डी सिलेबस रेलवे ग्रुप डी सिलेबस हिंदी रेलवे ग्रुप डी सिलेबस इन हिंदी रेलवे सिलेबस ग्रुप डी रेलवे ग्रुप डी सिलेबस इन हिंदी पीडीएफ रेलवे ग्रुप डी सिलेबस २०१८ रेलवे ग्रुप डी सिलेबस हिंदी रेलवे ग्रुप डी का सिलेबस रेलवे ग्रुप डी सिलेबस 2018 रेलवे ग्रुप डी सिलेबस इन पीडीऍफ़ रेलवे ग्रुप डी सिलेबस इन हिंदी रेलवे ग्रुप डी सिलेबस २०१८ रेलवे ग्रुप डी सिलेबस इन पीडीऍफ़ के बारे में बताया गया है इस अलावा आपका कोई भी सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट करके जरुर पूछे .

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

3 Comments

  1. Sir ji group D exam me kon sa subject kitne kitne anko ka hoga tatal to 100 anko ka hoga par alag alag kitne anko ke hoge subject batana plz sir ji

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *