Solved Paper

Railway GK in Hindi Group D – रेलवे जीके हिंदी में समूह डी

Railway GK in Hindi Group D – रेलवे जीके हिंदी में समूह डी

रेलवे परीक्षा के लिए लाखों में उम्मीदवार तैयारी कर रहे हैं और अब की बार रेलवे की परीक्षा के लिए काफी ज्यादा कंपटीशन होने वाला है तो विद्यार्थियों को इस परीक्षा की तैयारी ज्यादा से ज्यादा अच्छी करनी होगी तभी वह इस परीक्षा को पास कर पाएंगे तो जो भी उम्मीदवार रेलवे परीक्षा की तैयारी कर रहा है और gk hindi railway group d gk group d in hindi ग्रुप डी रेलवे पेपर group d solved paper hindi rrb question in hindi railway exam question answer in hindi से संबंधित प्रश्न उत्तर ढूंढ रहा है तो इस पोस्ट में रेलवे परीक्षा से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए हैं जो कि पहले भी रेलवे की परीक्षा में काफी बार पूछे जा चुके हैं और आगे आने वाली परीक्षा में पूछे जाने की संभावना है. रेलवे परीक्षा से संबंधित हमारी वेबसाइट पर आपको मॉक टेस्ट और महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान GK के प्रश्न मिल जाएंगे.

1. इंग्लैंड के राजा जेम्स प्रथम का राजदूत सर थॉमस रो जहांगीर के दरबार में आया था.
2. सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट कंप्यूटर का हार्ड है जहां सारी गणना की जाती है.
3. रेलवे की झांसी और आगरा मंडल उत्तर मध्य रेलवे का भाग है.
4. डीएमके पार्टी एम.जी. रामचंद्र द्वारा स्थापित कि गई.
5. AC तथा DC का तात्पर्य Alternative Current and Direct  Current .
6. रेशम कीट प्यूपा से रेशम प्राप्त करता है.
7. गोलघर का निर्माण 1786 ई. में हुआ था.
8. भारतीय पेट्रोलियम संस्थान देहरादून में स्थित है.
9. बल का मात्रक न्यूटन होता है.
10. सबसे कठोर धातु प्लैटिनम है.

11. भारत में पहली बार रेलवे पटरी 1853 में बिछाई गई .
12. कुनैर सिनकोना से प्राप्त की जाती है.
13. भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति डॉक्टर राधाकृष्णन थे.
14. कर्जन वायली की हत्या मदनलाल ढींगरा ने किया था.
15. अनुच्छेद 40 ग्राम पंचायतों से संबंधित है.
16. किसी भी पिंड का अधिकतम भारत ध्रुवों पर पाया जाता है.
17. संपत्ति के अधिकार को मौलिक अधिकारों की सूची से 44वां संविधान संशोधन द्वारा हटा दिया गया.
18. प्रसिद्ध चार मीनार हैदराबाद में स्थित है.
19. उत्पाद शुल्क कर का संबंध वस्तुओं के उत्पादन से है.
20. खंभालिदा बौद्ध गुफाएं गुजरात के राजकोट जिले में पाई जाती है.

21. प्रशीतन में फ्रेआंन गैस का उपयोग किया जाता है.
22. जीन शब्द का नामकरण W.L. जोहानसन ने किया.
23. कुतुब मीनार को कुतुबुद्दीन ऐबक ने बनवाया.
24. मुल्लापेरियार बांध केरल में स्थित है.
25. विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून को मनाया जाता है.
26. दो बिंदुओं के बीच के विभवांतर को मापने के लिए वोल्टमीटर का उपयोग करते हैं.
27. कपास तंतु बीज से प्राप्त किया जाता है.
28. भारतीय विक्षोभ का जनक बाल गंगाधर तिलक को कहा जाता है.
29. भारत में पहला नगर निगम मद्रास में स्थापित हुआ था.
30. जब एक जहाज किसी नदी से सागर में प्रवेश करता है तो वह थोड़ा ऊपर उठ जाता है.

31. भारत के उपग्रह प्रक्षेपण स्टेशन श्रीहरिकोटा में स्थित है.
32. हरित क्रांति गेहूं के बढ़े हुए उत्पादन से संबंधित है.
33. हीरा रासायनिक रूप से धातु कार्बोनेट है.
34. भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना 1949 में हुई थी.
35. श्रीनगर झेलम नदी पर स्थित है.
36. मालद्वीप गणराज्य हिंद महासागर में स्थित है.
37. कांग्रेस और मुस्लिम लीग का ऐतिहासिक मिलन लखनऊ सत्र में हुआ था.
38. भारत का सबसे अधिक चाय उत्पादक राज्य असम है.
39. रूस को संघीय अंतरिक्ष एजेंसी का नाम राशि का रासकासमोस है.
40. लार्ड रिपन को भारत के स्थानीय स्वशासन का जनक कहा जाता है.

41. धन विधेयक केवल लोकसभा में पेश किया जाता है.
42. पूर्ण स्वराज्य का प्रस्ताव भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के लाहौर वार्षिक सत्र में पारित किया गया था.
43. बलुआ पत्थर की रूपांतरित चट्टान क्वार्टजाइट है.
44. थियोसोफिकल सोसायटी की स्थापना 1882 में हुई.
45. बौद्धो का प्रसिद्ध तीर्थ केंद्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश में है.
46. वियतनाम की राजधानी हनोई है.
47. जय जगत विनोबा भावे ने कहा था.
48. निर्धनता का निष्कासन प्रथम पंचवर्षीय योजना का प्रमुख उद्देश्य था.
49. लोक नृत्य डांडिया रास गुजरात राज्य से संबंधित है.
50. सिकंदर ने पोरस को 326 ई. पूर्व में हाइडेस्पीज की लड़ाई में पराजित किया.

51. राज्यपाल को शपथ राज्य के उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश दिलाता है.
52. श्रीनगर झेलम नदी के तट पर बसा है.
53. मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा शहर इंदौर है.
54. पाल वंश का संस्थापक गोपाल था.
55. सार्वजनिक क्षेत्र में विनिवेश नीति खंड कहलाता है.
56. जय जवान जय किसान का नारा लाल बहादुर शास्त्री ने दिया.
57. अल्ट्रासाउंड तरंगों की आवृत्ति अभिलाक्षणिक तौर पर 20. 000KHzसे ऊपर होता है.
58. जयगढ़ का किला बीकानेर में स्थित है.
59. शक संवत की शुरुआत किसने की थी.
60. कोशिका का लाइसोसोम आत्महत्या की थैली कहलाता है.

रेलवे परीक्षा की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में gk hindi railway group d gk group d in hindi ग्रुप डी रेलवे पेपर group d solved paper hindi rrb question in hindi railway exam question answer in hindi railway group d gk in hindi download रेलवे ग्रुप डी रेलवे ग्रुप डी परीक्षा पेपर से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए हैं अगर यह प्रश्न उत्तर आपको फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके बताएं और अगर यहां पर आपको किसी प्रकार की कोई भी गलती नजर आए तो नीचे कमेंट करके जरूर बताएं ताकि हम उस गलती को ठीक कर सके और आप तक सारी जानकारी सही प्रकार पहुंच सके

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *