पढाई में मन कैसे लगाएँ

पढाई में मन कैसे लगाएँ

आज की पोस्ट स्पेशल Student के लिए है .किसी भी क्लास  या किसी भी तरह की स्टडी करने वाले या एग्जाम की तयारी करने वाले स्टूडेंट के लिए पोस्ट बहुत ही काम की है .जैसा की हम सब जानते है की दिमाग के सोचने की शक्ति या क्षमता बहुत ज्यादा होती है .एक minute में हमारा दिमाग लगभग 30-40 चीजो के बारे में सोचता है .और इसकी कोई लिमिट भी नहीं है दिमाग कितना भी सोच सकता है किसी भी जगह व्यक्ति के बारे में सोच सकता है .और हमारा दिमाग कभी कभी सोचना बंद नहीं कर सकता है चाहे हम कितनी भी कोसिस करले .

ऐसे ही जब हम पढाई करते है तो जो कुछ हमारी बुक में है वो हम सोचने लगते है और सोचते सोचते काफी देर तक सोचते है और उसी से संबधित बाते सोचते रहते है . और इसी तरह हमारा ध्यान केंद्रित(concentrate) पढाई में नहीं होता या हमारा मन पढाई में नहीं लगता इसके और भी कई कारन होते है जिस से आप अपनी पढाई पर ध्यान केंद्रित नहीं कर पते और आपको कुछ याद नहीं होता .इसके कुछ पॉइंट हमने नीचे बताये है .

1- पढाई का सही वातावरण का न होना।
2- पढने का समय सही न होना।
3- पढने के लिए पूरा सामान न मिले
4- Proper Guidance न मिले
5- दुसरे कामो में ज्यादा व्यस्त रहना ।
6- Concentration की कमी होना।
7- पूर्ण विश्वास की कमी

अगर आप पास का वातावरण ऐसा नहीं की आप पढाई पर ध्यान लगा सके तो आप आपने आस पास का वावरण को थोडा बदलने की कोसिस करे अगर आपके अस पास ज्यादा शोर या घर में ज्यादा शोर है तो उन्हें कम करने की कोसिस करे .अगर आप उस शोर को कम नहीं कर सकते तो Earphone या headphone की मदद से शोर कम सकते है .और ऐसा म्यूजिक या ऑडियो सुने जो आपको ज्यादा पसंद तो जिस से आपका ध्यान बहार के शोर से हट कर आपकी पढाई पर हो जाये .

पढाई का समय आपको निर्धारित करना पड़ेगा पहले आप अपने दिन में होने वाले कामो की list बनाये और उन्हें ऐसे adjust करे जिस से आपको पढाई के लिए ज्यादा समय मिल सके .

पढाई में ध्यान न लगाने का एक कारन ये भी की आपके पास सामान नहीं है . इसका सबसे बढ़िया तरीका ये की आप एक मेज ले उस पर पानी पढाई का सारा सामान रखे और पढाई शुरू करने से पहले देखले की आपकी जरूरत का सारा सामान है या नहीं ताकि आपको बार बार उठ कर सामान न ऐना पड़े और आपका ध्यान पढाई में लगा रहे .

Proper Guidance न मिलने पर भी आपका ध्यान पढाई पर नहीं लगता या आप अच्छे से पढाई नहीं कर पाते तो इसके लिए आप अपने senior से मदद ले सकते है .

दुसरो कामो को करने का एक टाइम टेबल बनाये और उन्हें उसी समय पर करे ताकि आपको पढाई करने में दिक्कत न और आप अच्छे से पढाई कर सके.

ये कुछ सिंपल टिप्स है जिनकी मदद से आप अपनी पढाई में ज्यादा मन लगा सकते है और ज्यादा से ज्यादा स्टडी कर सकते है .इसके अलवा हमारी एक पोस्ट है जो आपके लिए बहुत फायदेमंद है वो यंहा देखे .(Exam की तैयारी करने की 5 Best Tips)

इस पोस्ट में आपको पढाई में मन कैसे लगाएँ अच्छी पढाई कैसे करे पढाई मे मन कैसे लगाए कोई ऐसा उपाय कोई ऐसा टोटका जिससे बच्चे का पढ़ाई में मन लगे पढ़ाई में मन लगाने के टोटके पढ़ाई में मन नहीं लगता है पढ़ाई में मन लगाने का मंत्र बच्चों का पढ़ाई में मन न लगना पढाई के लिए टोटके mind map study skills how to study with mind maps pdf mind map study tool mind mapping for students examples using mind maps to study learn mind mapping techniques पढ़ाई में मन लगाने का मंत्र पढाई के तरीके पढ़ाई कैसे करे कोई ऐसा उपाय कोई ऐसा टोटका जिससे बच्चे का पढ़ाई में मन लगे से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी है. अगर आपको यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके बताएं.

2 thoughts on “पढाई में मन कैसे लगाएँ”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top