Solved Paper

Online Test For Railway Group D In Hindi

Online Test For Railway Group D In Hindi

अगर आप रेलवे में नौकरी पाने के लिए रेलवे की परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं तो आपको इससे संबंधित काफी तैयारी करनी पड़ेगी तो जो भी उम्मीदवार रेलवे ग्रुप डी के लिए हिंदी में ऑनलाइन टेस्ट , Online Test For Railway Group D In Hindi Rrb Ntpc Mock Test Free Railway Online Test In Hindi Free Railway Practice Set In Hindi में ढूंढ रहा है. उसके लिए हमारी यह पोस्ट बिल्कुल उपयुक्त है क्योंकि इस पोस्ट में हम आज आपको Rrb Mock Test Online Free में देने वाले हैं जिससे कि आप अपनी रेलवे की परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं यहां पर दिए गए प्रसन बहुत ही महत्वपूर्ण हैं जो कि पहले परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं और आगे आने वाली परीक्षाओं में भी पूछे जाएंगे तो इन प्रश्नों को बड़े ही ध्यानपूर्वक पढ़ें और याद करें और अगर आपको यह जानकारी फायदेमंद लगे तो इसे दूसरों के साथ शेयर जरूर करें.

Online Test For Railway Group D In Hindi

1. मानव शरीर में सबसे लंबी अस्थि है.
⚪ अलना
⚪ ह्यूमस
⚪ फीमर
⚪ टिबिया

Answer
फीमर
2. मानव शरीर में सबसे लंबी और मजबूत अस्थि कौन सी है
⚪ उर्वास्थी
⚪ अलना
⚪ ह्यूमस
⚪ टिबिया

Answer
उर्वास्थी
3. मानव शरीर में सबसे छोटी हड्डी कौन सी है.
⚪ टिबिया
⚪ जांघ की हड्डी
⚪ अलना
⚪ स्टेपीज

Answer
स्टेपीज
4. मानव शरीर में खून के शुद्धिकरण की प्रक्रिया को कहते हैं.
⚪ हीमोलेसिस
⚪ डायलेसिस
⚪ फाइब्रोसिस
⚪ पैरोलेसिस

Answer
डायलेसिस
5. जब एक व्यक्ति वृद्ध हो जाता है तो सामान्यतः उसका रक्तदाब –
⚪ घट जाता है
⚪ बढ़ जाता है
⚪ उतना ही रहता है
⚪ बदलता रहता

Answer
घट जाता है

6. दिए गए विकल्पों में से विषम चुनिए

⚪ EA ZSK
⚪ UKLNG
⚪ HNLIV
⚪ TGQMH

Answer
TGQMH
7. दक्षिण अफ्रीका में किसने रंगभेद नीति के विरुद्ध लंबा संघर्ष किया .
⚪ केनेथ कौडा
⚪ इदी अमीन
⚪ यासिर अराफात
⚪ नेल्सन मंडेला

Answer
नेल्सन मंडेला
8. निम्नलिखित नगरों में से कहां भारतीय प्रबंध संस्थान स्थित नहीं है.
⚪ लखनऊ
⚪ इंदौर
⚪ चेन्नई
⚪ कोझीकोड

Answer
चेन्नई
.
9. कबीर के गुरु कौन थे
⚪ रामानंद
⚪ रामानुज
⚪ वल्लभाचार्य
⚪ नामदेव

Answer
रामानंद
10. भारत में निम्नलिखित में से कौन सा क्षेत्र सबसे अधिक कर का भुगतान करता है .
⚪ कृषि क्षेत्र
⚪ औद्योगिक क्षेत्र
⚪ परिवहन क्षेत्र
⚪ बैंकिंग क्षेत्र

Answer
औद्योगिक क्षेत्र
11. पानीपत का तीसरा युद्ध कब हुआ था
⚪ वर्ष 1707
⚪ वर्ष 1739
⚪ वर्ष 1757
⚪ वर्ष 1761

Answer
वर्ष 1761
12. ‘द वेल्थ ऑफ नेशन्स’ की रचना किसने की.
⚪ डेविड रिकार्डो
⚪ रॉबर्ट ओवेन
⚪ जे. एस. मिल
⚪ एडम स्मिथ

Answer
एडम स्मिथ
13. खगोलीय पिंड संबंधी ज्ञान को क्या कहते है.
⚪ एस्ट्रोनोमी
⚪ एस्ट्रोलॉजी
⚪ एकोस्टिक
⚪ एग्रोनोमी

Answer
एस्ट्रोनोमी
14. किस राज्य को भारत का अन्न भंडार कहा जाता है
⚪ बिहार
⚪ पंजाब
⚪ राजस्थान
⚪ उत्तर प्रदेश

Answer
पंजाब
15. पौधों का मुख्य प्रकाश-संश्लेषी अंग कौन सा है .
⚪ स्तंभ
⚪ पुष्प
⚪ पत्ती
⚪ मूल

Answer
पत्ती
16. निम्नलिखित की उपस्थिति के कारण पादप कोशिका को प्राणी कोशिका से पहचाना जा सकता है.
⚪ हरित लवक
⚪ कोशिका भित्ति
⚪ कोशिका झिल्ली (कला)
⚪ केंद्रक

Answer
कोशिका भित्ति
17. अग्नि वलय की उपस्थिति किस महासागर में पाई जाती है.
⚪ प्रशांत महासागर
⚪ अटलांटिक महासागर
⚪ हिंद महासागर
⚪ आर्कटिक महासागर

Answer
प्रशांत महासागर
18. उड़ीसा में कपास का सबसे बड़ा निर्यातक देश निम्न में से कौन सा है
⚪ चीन
⚪ मिस्र
⚪ संयुक्त राज्य अमेरिका
⚪ भारत

Answer
संयुक्त राज्य अमेरिका
19. भारत की विदेशी मुद्रा का सर्वाधिक भाग खर्च होता है.
⚪ खाद्यान्नों के आयत पर
⚪ लौह-इस्पात के आयत पर
⚪ पेट्रोलियम के आयत पर
⚪ तकनीकी ज्ञान के आयत पर

Answer
पेट्रोलियम के आयत पर
20. अजमेर में किस सूफी संत की दरगाह है
⚪ सलीम चिश्ती
⚪ मुईनुद्दीन चिश्ती
⚪ बाबा फरीद
⚪ हजरत निजामुद्दीन

Answer
मुईनुद्दीन चिश्ती
21. संविधान की संकल्पना का उदभव सबसे पहले कहां हुआ.
⚪ ब्रिटेन
⚪ स्विट्जरलैंड
⚪ संयुक्त राज्य अमेरिका
⚪ जापान

Answer
ब्रिटेन
22. सोयाबीन में कौन सा प्रोटीन पाया जाता है.
⚪ जीन
⚪ लेग्युमिन
⚪ होर्डिंन
⚪ ग्लीसीनीन

Answer
ग्लीसीनीन
23. गुगली शब्द किस खेल से संबंधित है.
⚪ बास्केटबॉल
⚪ क्रिकेट
⚪ फुटबॉल
⚪ हॉकी

Answer
क्रिकेट
24. सलीम अली पक्षी विज्ञान एवं प्राकृतिक इतिहास केंद्र कहां स्थित है.
⚪ कोयम्बटूर
⚪ बंगलुरु
⚪ नई दिल्ली
⚪ देहरादून

Answer
कोयम्बटूर
25. जैन धर्म एवं बौद्ध धर्म में क्या समानता है
⚪ जाति प्रथा को मान्यता
⚪ आत्मा के पुनर्जन्म में विश्वास
⚪ पशु बलि का विरोध
⚪ वस्त्र का त्याग

Answer
पशु बलि का विरोध
26. किस वर्ष मोपला विद्रोह हुआ था
⚪ 1905
⚪ 1917
⚪ 1921
⚪ 1946

Answer
1921
27. राजीव गांधी की हत्या कहां हुई थी
⚪ कांचीपुरम
⚪ मदुरै
⚪ विल्लुपुरम
⚪ श्रीपेरंबुदूर

Answer
श्रीपेरंबुदूर
28. मानस राष्ट्रीय उद्यान स्थित है.
⚪ ओडिशा
⚪ असोम
⚪ आंध्र प्रदेश
⚪ उत्तर प्रदेश

Answer
असोम
29. 1857 ई. के विद्रोह का नेतृत्व दिल्ली में किसने किया.
⚪ डॉ. राजेंद्र प्रसाद
⚪ तात्या टोपे
⚪ खान बहादुर खान
⚪ बहादुर शाह जफर

Answer
बहादुर शाह जफर
30. अंग्रेजों ने श्रीरंगपट्टम की संधि किसके साथ की थी.
⚪ हैदर अली
⚪ टीपू सुल्तान
⚪ डुप्ले
⚪ नन्दराज

Answer
टीपू सुल्तान
31. निम्नलिखित में से क्या आलिंगसूत्रीय की अव्यवस्था (डोमिनेंट ऑटोसोमल डिसऑर्डर) है
⚪ अलजाइमर रोग
⚪ सिस्टिक फाइब्रोसिस
⚪ फिनाइल केटोरुनिया
⚪ एल्बिनिज्म

Answer
अलजाइमर रोग
32. झिल्लीदार गर्दन (वेब्ड नेक) किसका अभिलक्षण है.
⚪ डाउन संलक्षण
⚪ क्री – टू- चैट संलक्षण
⚪ क्लाइनफेल्टर संलक्षण
⚪ टर्नर संलक्षण

Answer
टर्नर संलक्षण
33. आस्टियोपोरोंसिस किस रोग से संबंधित है
⚪ हड्डी
⚪ दिल
⚪ गुर्दा
⚪ फेफड़े

Answer
हड्डी

34. व्यस्य्क मानव शरीर में हड्डियों की संख्या होती है.

⚪ 214
⚪ 206
⚪ 253
⚪ अनिश्चित

Answer
206

35. नवजात शिशु में लगभग कितनी हड्डियां होती है.

⚪ 280
⚪ 300
⚪ 206
⚪ 230
Answer
300

इस पोस्ट में आपको Online Practice Test For Railway Group D Exam In Hindi Online Railway Group D Exam Test In Hindi Rrb Group D Mock Test Free Online Test For Railway Group D In Hindi Pdf Rrb Mock Test Online Free Rrb Practice Test Papers Rrb Exam Paper In Hindi Railway Group D Exam Paper 2014 In Hindi रेलवे ग्रुप डी क्वेश्चन पेपर इन हिंदी रेलवे ग्रुप डी मॉक टेस्ट रेलवे ग्रुप डी मॉडल पेपर इन हिंदी से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रशन दिए गए हैं और उनके साथ उनके उत्तर भी दिए गए हैं जिससे कि आप अपनी रेलवे की परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं अगर इन कष्ट के बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके जरूर बताएं.

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *