MP Police Constable Old Paper 2022 Pdf in Hindi
एमपी पुलिस कांस्टेबल ओल्ड पेपर पीडीएफ – मध्य प्रदेश पुलिस के लिए तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों को अपनी तैयारी अच्छी बनाने के लिए इसके पुराने प्रश्न पत्र को हल करके देखना चाहिए. ताकि आपको पता चल सके कि एमपी पुलिस कांस्टेबल में किस तरह के प्रश्न पूछे जाते हैं. अगर आपको मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल पुराने प्रश्न पत्र नहीं मिल रहे. तो हमारी वेबसाइट पर मध्य प्रदेश पुलिस परीक्षा से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है . आज इस पोस्ट में MP Police Constable Old Paper In Hindi एमपी पुलिस कांस्टेबल पुराना पेपर दिया गया है. यहां पर दिए गए महत्वपूर्ण प्रश्न पहले मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा में पूछे जा चुके हैं और आगे आने वाली परीक्षा में भी पूछे जा सकते हैं तो इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें.
MP Police Constable Question Paper Pdf Download In Hindi
MP Police Constable Online Test in Hindi
एमपी पुलिस कांस्टेबल में पूछे जाने वाले प्रश्न
MP Police Constable Previous Year Paper PDF Download in Hindi
एक विषम ज्ञात कीजिए–
(A) मुर्गी और चूजा
(B) गाय और बछड़ा
(C) भेड़ और मेमना
(D) ऊँट और गधा
एक विषम ज्ञात कीजिए
(A) 135
(B) 592
(C) 357
(D) 579
संख्या 39128564 के दूसरे और आठवें अंकों का स्थान अदल-बदल दिया जाता है। इसी प्रकार, चौथे और पाँचवें अंकों का स्थान अदल-बदल दिया जाता है। पहले और छठे अंकों का स्थान अदल-बदल दिया गया है और तीसरे और सातवें अंकों का स्थान अदल-बदल दिया गया है। इस व्यवस्था के पश्चात् निम्न में से कौन 3 के बाएँ तीसरा अंक होगा?
(A) 8
(B) 2
(C) 6 –
(D) 4
एक खास कोड भाषा में, You are watching cricket का अर्थ Wa Cr, Yo Ar; Cricket is a sport का अर्थ Yz Sp IAr; You are a kid का अर्थ Wa Cr Yz Ki होता है। इस कोड भाषा में Kid के लिए किस शब्द का इस्तेमाल किया गया है?
(A) Ki
(B) Wa
(C) YO
(D) Cr
यदि TEACHING को CHEATING से कोडित किया जाता है, तो GRADIENT को कैसे कोडित किया जायेगा?
(A) RGDIEANT
(B) RADIGENT
(C) DIRAGENT
(D) DIERATING
10 पुस्तकों में से 4 पुस्तकों को कितने तरीके से चयन किया जा सकता है जिससे कि दो विशेष पुस्तकें सदैव अपवर्जित रहती हैं?
(A) 28
(B) 45
(C) 70
(D) 35
संयुक्त राष्ट्रों (यूएन) द्वारा अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में किसका जन्मदिन मनाया जाता है?
(A) जवाहर लाल नेहरू
(B) महात्मा गाँधी गया हा
(C) नेल्सन मंडेला
(D) मार्टिन लूथर किंग
Answer
महात्मा गाँधी गया हा
विश्व में कौन-सा राष्ट्रीय उद्यान बंगाल टाइगरों की उच्चतम संख्याओं के लिए प्रसिद्ध है?
(A) माधव राष्ट्रीय उद्यान .
(B) संजय राष्ट्रीय उद्यान
(C) वन विहार राष्ट्रीय उद्यान
(D) बाँधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान
Answer
बाँधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान
यादव राजाओं की राजधानी थी
(A) देवगिरी
(B) कृष्णगिरी
(C) कांचीपुरम
(D) वाराणसी
अक्षय कुमार को ……… फिल्म में उनके प्रदर्शन के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2017 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के रूप में सम्मानित किया गया था।
(A) जॉली एलएल. बी
(B) एयरलिफ्ट
(C) रुस्तम
(D) राउडी राठौर
जहाँगीर आर्ट गैलरी कहाँ स्थापित है?
(A) चेन्नई
(B) मुंबई
(C) बेंगलुरू
(D) दिल्ली
भारत के मुख्य न्यायाधीश को पद की शपथ कौन दिलाता है?
(A) उप राष्ट्रपति
(B) राष्ट्रपति
(C) विधि मंत्री
(D) प्रधानमंत्री
पंडितराज जगन्नाथ निम्नलिखित शासकों में से किसके राज कवि थे?
(A) हुमायूँ
(B) अकबर
(C) औरंगजेब
(D) शाहजहाँ
राष्ट्रपति को किसके द्वारा चुना जाता है?
(A) सिर्फ विधान सभाओं द्वारा
(B) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(C) सिर्फ लोकसभा
(D) सिर्फ राज्यसभा
Answer
उपर्युक्त में से कोई नहीं
सिखों के दूसरे गुरु थे
(A) गुरु अर्जुन देव
(B) गुरु अंगद देव
(C) गुरु गोबिंद सिंह
(D) गुरु अमर दास
नारा ‘जय जवान! जिय किसान!’ ……… के द्वारा दिया गया था। .
(A) बिपिन चन्द्र पाल
(B) लाल बहादुर शास्त्री
(C) जवाहरलाल नेहरू
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer
लाल बहादुर शास्त्री
मध्य प्रदेश से अलग करके छत्तीसगढ को वर्ष . ………. में नया राज्य बनाया गया।
(A) 1998
(B) 1995
(C) 2000
(D) 2005
………… सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में प्रथम महिला क्षेत्र अधिकारी है।
(A) दिव्या अजीत कुमार
(B) मोहन सिंह
(C) पूजा ठाकुर
(D) तनुश्री पारीक
हनुवंतिया द्वीप …………….. बाँध के जलाशय में स्थित है।
(A) महेश्वर बाँध
(B) इन्दिरा सागर बाँध
(C) बनसागर बाँध
(D) चंदेरी बाँध
बजबहादुर महल ……… में स्थित है।
(A) उज्जैन
(B) इंदौर
(C) माण्डु
(D) रीवा
भारत के राष्ट्रीय गीत के रचयिता कौन थे?
(A) शरत चन्द्र चटर्जी
(B) बंकिम चन्द्र चटर्जी
(C) हरिवंश राय बच्चन
(D) रवीन्द्रनाथ ठाकुर
Answer
बंकिम चन्द्र चटर्जी
अमर कवि कालीदास ………… कस्बे से सम्बद्ध थे
(A) उज्जैन
(B) इंदौर
(C) होशंगाबाद
(D) भोजपुर
लुप्त संख्या चुनकर श्रृंखला को पूरा कीजिए 4, 7, 11, 18, 29,47, …………… 123, 199
(A) 85
(B) 81
(C) 76
(D) 69
लुप्त संख्या चुनकर शृंखला को पूरा कीजिए 5, 11, 19, 29
(A) 45
(B) 41
(C) 30
(D) 39
लुप्त संख्या चुनकर श्रृंखला को पूरा कीजिए 5, 18, 10, 12, 15, ………….
(A) 10
(B) 6
(C) 12
(D) इनमें से कोई नहीं
लुप्त अक्षर/ अक्षरों को चुनकर श्रृंखला को पूरा कीजिए _sr_tr_srs_r_sr_t_
(A) s, t, r, t, r,s
(B) t, s, r, t, s, r
(C) t, s, t, t, s, r
(D) t, t, s, S, I, r
पहला राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार निम्न खिलाड़ी को प्रदान किया गया था
(A) लिएंडर पेस
(B) विश्वनाथन आनंद
(C) कपिल देव
(D) लिम्बा राम