Mock Test
एमपी पुलिस कांस्टेबल में पूछे जाने वाले प्रश्न

एमपी पुलिस कांस्टेबल में पूछे जाने वाले प्रश्न
MP Police Constable Asked Questions – जो उम्मीदवार MP Police Constable परीक्षा की तैयारी कर रहे है ,उन्हें अपनी तैयारी प्रैक्टिस सेट मॉक टेस्ट ऑनलाइन टेस्ट और प्रीवियस ईयर पेपर इत्यादि से तैयारी करनी चाहिए है .इससे उम्मीदवार तैयारी भी अछे से हो जाती है और उन्हें पता भी चल जाता है की इसमें किस तरह के प्रश्न आते है. इसलिए इस पोस्ट में MP Police Constable Solved Paper एमपी पुलिस कांस्टेबल में पूछे जाने वाले सवाल MP Police Constable से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है .यह प्रश्न पहले भी MP Police Constable के एग्जाम में आ चुके है और आगे आने वाले एग्जाम में पूछे जा सकते है .इसलिए इन्हें आप अच्छे से याद करे ,यह आपके लिए फायदेमंद होंगे .
सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी ……………. स्थान पर स्थित है।
(A) राँची(B) भोपाल
(C) हैदराबाद
(D) देहरादून
यदि CONDITION को NOITIDNOC से कोडित किया जाता है, तो SITUATION को कैसे कोडित किया जायेगा?
(A) NOITAUTIS(B) NOITUATIS
(C) NOITATUIS
(D) NOITAUITS
यदि पुनरावृति की अनुमति नहीं है तो ‘AMERICA’, शब्द के अक्षरों का उपयोग करके सात अक्षरों के कितने विभिन्न शब्द बनाए जा सकते हैं?
(A) इनमें से कोई नहीं(B) 5040
(C) 2520
(D) 1260
एक प्रदेश में किस मुख्यमंत्री ने सबसे लंबी अवधि के लिए कार्यकाल सम्भाला?
(A) ममता बनर्जी(B) बीजू पटनायक
(C) ज्योति बसु
(D) नरेन्द्र मोदी
भारत में सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार कौन-सा हैं?
(A) भारत रत्न(B) पद्म विभूषण
(C) परम वीर चक्र
(D) ज्ञानपीठ
हाल ही में किस मेट्रो ने भारत की पहली मोबाइल टिकट प्रणाली प्रारम्भ की थी?
(A) कोलकाता मेट्रो(B) मुंबई मेट्रो
(C) बेंगलुरू मेट्रो
(D) कोच्चि मेट्रो
52 पत्तों के बंडल से फेस कार्ड (चेहरे वाला पत्ता) के निकालने की प्रायिकता क्या है?
(A) 3/13(B) 2/13
(C) 1/4
(D) 1/2
भारत में लिग्नाइट का सबसे बड़ा उत्पादक
(A) गुजरात(B) तमिलनाडु
(C) राजस्थान
(D) केरल
यदि PLACIDA को OKZBHCZ से कोडित किया जाता है, तो HONGKONG को कैसे कोडित किया जायेगा?
(A) GNMFJMNF(B) GNMFJNMF
(C) GNMEJNMF
(D) GNMFJOMF
बनारस में केन्द्रीय हिन्दू विद्यालय की स्थापना किसने की थी?
(A) काशीनाथ तेलंग(B) भगवान दास
(C) मदन मोहन मालवीय
(D) एनी बेसेन्ट
महाराष्ट्र किस प्रदेश से अपनी सीमाओं को .. साझा करता है?
(A) तेलंगाना(B) राजस्थान
(C) ओडिशा
(D) केरल
वातावरण के दो मुख्य गैसीय अवयव ऑक्सीजन एवं ………… हैं।
(A) ऑर्गन(B) अमोनिया
(C) कार्बन डाइ-ऑक्साइड
(D) नाइट्रोजन
भारत के प्रथम प्रधानमंत्री कौन थे?
(A) श्री लाल बहादुर शास्त्री(B) श्रीमती इंदिरा गाँधी
(C) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(D) इनमें से कोई नहीं
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण का प्रथम अध्यक्ष कौन था?
(A) नंदन नीलेकनी(B) अरुण शौरी
(C) जे सत्यनारायणा
(D) रवि गुप्ता
26 जनवरी 1950 को सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना के समय भारत के प्रथम न्यायाधीश कौन थे?
(A) सर मॉरिस ग्वायर(B) बी आर अम्बेडकर
(C) एच जे कानिया
(D) एम. पतंजलि शास्त्री
किन्हें 2015 के लिए हिन्दी कविता हेतु 25वें व्यास सम्मान से सम्मानित किया गया?
(A) तारा सिंह(B) सुनीता जैन
(C) प्रसून जोशी
(D) अशोक चक्रधर
वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार मध्य प्रदेश के किस जिले में साक्षरता की दर सबसे कम .. पुर
(A) झाबुआ(B) शिवपुर
(C) अलीराजपुर
(D) बरवानी
दिल्ली में रेस कोर्स रोड, जहाँ प्रधानमंत्री निवास है, का नाम परिवर्तित कर ………… रखा गया है। ………… में
(A) अरबिंदो मार्ग(B) जन सेवा मार्ग
(C) लोक कल्याण मार्ग
(D) प्रधानमंत्री मार्ग
प्रसिद्ध गीत “सारे जहाँ से अच्छा” की रचना इन्होंने की थी।
(A) बंकिम चंद्र चटर्जी(B) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(C) सैयद अहमद खान
(D) मोहम्मद इकबाल
भारत में प्रथम नदी द्वीप जिला है
(A) माझुली(B) दीवर
(C) ओमकारेश्वर
(D) खंडवा
सुंदर महल एक पर्यटन स्थल है जो स्थित है।
(A) कंदरिया(B) मांडू
(C) ओरछा
(D) खजुराहो
2010 में ………… को भारतीय रेलवे के 17वें जोन का दर्जा प्रदान किया गया था।
(A) उत्तर पश्चिम रेलवे(B) उत्तर पूर्व सीमान्त रेलवे
(C) पश्चिम मध्य रेलवे
(D) मेट्रो रेलवे, कोलकाता
2016 में 8वाँ ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में आयोजित हुआ था।
(A) गोवा(B) नई दिल्ली
(C) बिहार
(D) मध्य प्रदेश
निम्नलिखित प्रश्न में, अक्षरों के कुछ समूह दिए गए हैं। उन सभी में केवल एक को छोड़कर, आम समानता है, जबकि एक अलग है। उनमें से विषम का चयन कीजिए
(A) PQ(B) MO
(C) TU
(D) DE
श्रृंखला में अगला पद ज्ञात कीजिए ABBZ, CDDY, EFFX, …….., ?
(A) GHHW(B) GHHY
(C) GHHX
(D) HGGW
एक विषम ज्ञात कीजिए. . 18, 27, 45, 63, 72, 117
(A) 117(B) 18
(C) 45
(D) 72
1857 के विद्रोह में सक्रिय रूप से भाग लेने वाली जनजाति है।
(A) गोंड(B) भील
(C) बैगा
(D) कोरकू
यदि MPOEPO को LONDON से कोडित किया जाता है, तो IVOHSZ को कैसे कोडित किया जायेगा?
(A) HONDUS(B) MEXICO
(C) HUNGRY
(D) HOLAND
लुप्त अक्षर/अक्षरों को चुनकर शृंखला को पूरा कीजिए p….qp….rpqqr….pp….qp
(A) r, p, q, r(B) r, I, P, q
(C) q, q, r,r
(D) r, q, r, q