Samanya GyanSolved Paper

Madhya Pradesh Gk Question in Hindi with Answer

Madhya Pradesh Gk Question in Hindi with Answer

मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान क्विज इन हिन्दी – यदि आप किसी भी सरकारी परीक्षा की तैयारी कर रहे है जैसे MP POLICE, MPPSC, JAIL PAHARI, PATWARI आदि। तो उसमे सफलता प्राप्त करने के लिए आपको मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान के प्रश्नों के उत्तर पता होना जरूरी है।इसलिए हमने आपकी परीक्षा की तैयारी को आसान बनाने के लिए इस पोस्ट में mp police gk ,mp gk question answer in hindi pdf मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए है .इन्हें आप अच्छे से याद करे ,यह आपकी परीक्षा के लिए फायदेमंद होगा .हमारी वेबसाइट MP GK और भी टेस्ट दिए गए ,जिन्हें देखकर आप अपनी तैयारी अच्छे से कर सकते है

1.प्रदेश में जिला संग्रहालयों की संख्या है
(A) आठ
(B) नौ
(C) दस
(D) ग्यारह
Answer
नौ
2.भूषण कवि का काव्य समकालीन माना जाता है
(A) शिवाजी के
(B) भूषण के
(C) दोनों के
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
दोनों के
3.महाजनपद युग के कितने महाजनपदों में ‘अंवतिका’ जनपद का उल्लेख मिलता है |
(A) 14
(B) 15
(C) 16
(D) किसी में नहीं
Answer
16
4.कठिन काव्य का प्रेत कहा जाता है
(A) केशव
(B) भूषण
(C) पदमाकर
(C) इनमें से किसी को नहीं
Answer
केशव
5. इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन प्रति माह दी जाती है
(A) 150 रुपए
(B) 200 रुपए
(C) 250 रुपए
(D) 300 रुपए
Answer
200 रुपए
6.अबुल फजल की हत्या कहाँ हुई थी |
(A) सागर में
(B) ओरछा में
(C) खजुराहो में
(D) ग्वालियर में
Answer
ओरछा में
7.मध्य प्रदेश की मिट्टी को कितने भागों में बांटा गया है ?
(A) तीन
(B) चार
(C) पाँच
(D) ये सभी
Answer
पाँच
8.भीमबेटका गुफाओं की संख्या है
(A) 500 के आसपास
(B) 400 के आसपास
(C) 600 के आसपास
(D) 700 के आसपास
Answer
500 के आसपास
9.बांधवगढ़ का किला किसने बनवाया था |
(A) बघेल राजाओं ने
(B) कलचुरि राजाओं ने
(C) पाल राजाओं ने
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
बघेल राजाओं ने
10.कन्नौज के शासक यशोवर्मन के दरबार के प्रतिष्ठित विद्वान थे
(A) भर्तृहरि
(B) भवभूति
(C) बाणभट्ट
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
भवभूति
11.राजा रुद्रप्रताप सिंह ने ओरछा को अपनी राजधानी कब बनाया |
(A) 1530 में
(B) 1531 में
(C) 1532 में
(D) 1533 में
Answer
1531 में
12.मध्य प्रदेश का राजकीय खेल कौन-सा है |
(A) क्रिकेट
(B) हॉकी
(C) मलखम्भ
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
मलखम्भ
13.यादव वंशीय राजा मधु का उल्लेख किस कल से मिलता है |
(A) महाकाव्य काल में
(B) गुप्त काल में
(C) वैदिक काल में
(D) महाभारत काल में
Answer
महाकाव्य काल में
14. यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में प्रदेश के निम्न स्थानों को शामिल किया गया है
(A) खजुराहो
(B) साँची
(C) भीमबेटका
(D) ये सभी
Answer
ये सभी
15.कर्क रेखा प्रदेश में किस पठार के मध्य से होकर गुजरती है ?
(A) बघेलखण्ड
(B) मालवा पठार
(C) मध्यभारत पठार
(D) रीवा-पन्ना का पठार
Answer
मालवा पठार
16.कवि पदमाकर निम्न के दरबार में रहे थे
(A) सितारा महाराज
(B) ग्वालियर महाराज
(C) जयपुर महाराज
(D) ये सभी
Answer
ये सभी
17. ‘जनजाति’ को आप किस तरह परिभाषित करेंगे ?
(A) यह एक सामान्य जाति है
(B) एक सामान्य भू-भाग पर रहने वाले लोग
(C) ये अन्तर्विवाह नहीं करते
(D) उपरोक्त सभी
Answer
उपरोक्त सभी
18.कालिदास को भारत का शेक्सपियर कहा जाता है. पुस्तक के आधार पर
(A) अभिज्ञान शाकुन्तलम्
(B) मालविकाग्निमित्र
(C) रघुवंश
(D) कुमार संभव
Answer
अभिज्ञान शाकुन्तलम्
19.लोकेन्द्र सिंह जाट से ग्वालियर किले को छीनने में किसने सफलता हासिल की
(A) राणो जी सिंधिया
(B) महादजी सिंधिया
(C) दौलतराव सिंधिया
(D) जाकोजी राव सिंधिया
Answer
महादजी सिंधिया
20.मध्य प्रदेश कितने राज्यों से घिरा हुआ है ?
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पांच
Answer
पांच
21.ग्वालियर दुर्ग में तेली का मंदिर का निर्माण किसने करवाया था |
(A) गुर्जर प्रतिहारों ने
(B) राष्ट्रकूटों ने
(C) हूण राजा ने
(D) चन्देलों ने
Answer
राष्ट्रकूटों ने
6. सिहोनिया ककनमठ’ मंदिर बनवाने का श्रेय किसको प्राप्त है |
(A) राष्ट्रकूटों को
(B) चंदेलों को
(C) कच्छपों को
(D) गुर्जर प्रतिहारों को
Answer
कच्छपों को
22.वीरसिंह तोमर ने ग्वालियर को कब जीता था |
(A) 1390 में
(B) 1394 में
(C) 1395 में
(D) किसी में नहीं
Answer
1394 में
23.मध्य प्रदेश का ‘जलियांवाला हत्याकाण्ड’ माना जाता है
(A) टूरिया जंगल सत्याग्रह
(B) चरण पादुका नरसंहार
(C) भारत छोड़ो आन्दोलन
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer
चरण पादुका नरसंहार
24.मध्य प्रदेश पंचायती राज अधिनियम का गठन हुआ
(A) 1993 में
(B) 1994 में
(C) 1995 में
(D) 1996 में
Answer
1994 में
25. प्रदेश का कौनसा जिला जनजाति जनसंख्या में सर्वाधिक प्रतिशत
(A) मण्डला
(B) धार
(C) झाबुआ
(D) भिण्ड
Answer
झाबुआ
26.भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में राज्य को पंचायती राज संस्थाएँ स्थापित करने के लिए निर्देशित किया गया है ?
(A) अनुच्छेद 38
(B) अनुच्छेद 39
(C) अनुच्छेद 40
(D) अनुच्छेद 41
Answer
अनुच्छेद 40
27.प्रदेश में कितनी ऋतुएँ पायी जाती हैं?
(A) तीन
(B) छ:
(C) A एवं B दोनों
(D) चार
Answer
तीन
28.’मितावली’ स्थल निम्नांकित जिले में कहाँ पर स्थित है |
(A) ग्वालियर
(B) मुरैना
(C) भिण्ड
(D) दतिया
Answer
मुरैना
29.1857 के स्वतंत्रता संग्राम में अंग्रेजों का साथ दिया था
(A) ग्वालियर नरेश सिंधिया ने
(B) भोपाल की बेगम सिकन्दर ने
(C) नरवर के सामन्त मानसिंह ने
(D) उपर्युक्त सभी ने
Answer
उपर्युक्त सभी ने
30. प्रदेश में डॉल्फिन को ब्राण्ड एम्बेसेडर बनाया गया है
(A) चम्बल का
(B) सोन का
(C) केन का
(D) ये सभी
Answer
चम्बल का
31.मालवा में निम्नलिखित मराठा राज्यों की नींव कहाँ पड़ी |
(A) इन्दौर-होल्कर राजवंश, ग्वालियर- सिंधिया वंश
(B) धार-आनन्द राव पवार वंश
(C) देवास बड़ी एवं छोटी-क्रमशः तुकोजी एवं जीवाजी राव पवार
(D) उपर्युक्त सभी
Answer
उपर्युक्त सभी
32.ताम्र पाषाण काल, समय माना जाता है
(A) 2000-900 ई. पू. तक
(B) 2000-800 ई. पू. तक
(C) 2000-1000 ई. पू. तक
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
2000-900 ई. पू. तक
33.मध्य प्रदेश के कितने जिलों की सीमा उत्तर प्रदेश से लगी है?
(A) 10
(B) 11
(C) 12
(D) 13
Answer
13
34. ‘आदिम मानव’ को संविधान के अनुच्छेद में अनुसूचित जनजाति’ माना गया है?
(A) 341 में
(B) 342 (1) में
(C) 340(1) में
(D) इनमें से किसी में नहीं
Answer
342 (1) में
35.बाणभट्ट की प्रसिद्ध रचना मानी जाती है
(A) हर्ष चरित
(B) कादम्बरी
(C) मुकुट
(D) ये सभी
Answer
कादम्बरी
36.मध्य भारत के पहले राजा कौन थे |
(A) जीवाजी राव सिंधिया
(B) दादाभाई खापर्डे
(C) एन. पी. केलकर
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
जीवाजी राव सिंधिया
37.ग्वालियर दुर्ग का निर्माण कब हुआ था |
(A) पाँचवीं सदी में
(B) छठवीं सदी में
(C) सातवीं सदी में
(D) इनमें से किसी में नहीं
Answer
छठवीं सदी में
38.मध्य प्रदेश के भारत के मा. उच्चतम न्यायालय में न्यायमूर्ति बनने वाले
(A) एम. हिदायतुल्ला
(B) जगदीश चन्द्र वर्मा
(C) रमेश चंद्र लोहरी
(D) ये सभी
Answer
ये सभी
39.कवि भर्तृहरि की रचनाएँ हैं
(A) शतक त्रय
(B) शब्द धातु समीक्षा
(B) मीमांसा सूत्र
(D) ये सभी
Answer
ये सभी
40.असीरगढ़ का किला कहाँ पर है |
(A) मन्दसौर में
(B) रतलाम में
(C) बुरहानपुर में
(D) खण्डवा में
Answer
बुरहानपुर में
41.महोवा की चंदेल वंशीय राजकुमारी वीरनारायण की संरक्षिका बनी, वीर नारायण कौन था |
(A) दुर्गावती का पति
(B) दुर्गावती का पुत्र
(C) दुर्गावती का भाई
(D) दुर्गावती का सलाहकार
Answer
दुर्गावती का पुत्र
42.अविभाजित मध्य प्रदेश में कितने भौतिक प्रदेश थे ?
(A) नौ
(B) दस
(C) आठ
(D) सात
Answer
नौ
43.चन्दशेखर आजाद ने अदालत में पेश करने पर अपना नाम क्या बताया था |
(A) आजाद
(B) स्वाधीन
(C) जेलखाना
(D) ये सभी
Answer
आजाद
44.मालवा का दिल्ली सल्तनत में प्रवेश किसको माना जाता है |
(A) अलाउद्दीन खिलजी
(B) जलालुददीन
(C) कुतुबुद्दीन एबक
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer
अलाउद्दीन खिलजी
45.विन्ध्य प्रदेश का गठन किसके साथ किया गया |
(A) रीवा को मिलाकर
(B) पन्ना को मिलाकर
(C) छत्तरपुर को मिलाकर
(D) ये सभी
Answer
ये सभी
46.भारत के निम्न राज्यों में से सबसे अधिक शैलाश्रय हैं
(A) कर्नाटक में
(B) मध्य प्रदेश में
(C) महाराष्ट्र में
(D) आंध्र प्रदेश में
Answer
मध्य प्रदेश में
47.निम्नांकित राज्यपालों की विशेषताएं सुमेलित कीजिए
(A) श्री पट्टाभि सीतारमैया – पद पर रहते हुए मृत्यु
(B) श्रीमती सरला ग्रेवाल – प्रदेश की पहली महिला राज्यपाल
(C) श्री राम प्रकाश गुप्त – प्रदेश के पहले राज्यपाल
(D) श्री रामेश्वर ठाकुर – पेशे से सी.ए.
Answer
48.ग्वालियर में सिंधिया वंश के संस्थापक कौन थे |
(A) राणोजी सिंधिया
(B) जीवाजी राव सिंधिया
(C) माधवराव सिंधिया
(D) महादजी सिंधिया
Answer
राणोजी सिंधिया
49.तेजस्विनी ग्रामीण महिला सशक्तिकरण योजना का मुख्य उद्देश्य
(A) स्वसहायता समूहों का गठन करना
(B) महिलाओं को बेहतर जीविका उपार्जन के अवसर उपलब्ध करवाना
(C) महिलाओं का शीर्ष संगठन तैयार करना
(D) उपर्युक्त सभी
Answer
उपर्युक्त सभी
50.मालवा पठार में निम्न में से कौनसी चोटी है |
(A) सिगार (881 मीटर ऊँची)
(B) जानापाव (457 मीटर ऊँची)
(C) छजारी (810 मीटर ऊँची)
(D) उपर्युक्त सभी चोटियाँ
Answer
उपर्युक्त सभी चोटियाँ
51.पं. माखन लाल चतुर्वेदी जी ने सम्पादन कार्य किया था
(A) कर्मवीर का
(B) प्रताप का
(C) (A) और (B) दोनों का
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
(A) और (B) दोनों का

इस पोस्ट में आपको मध्य प्रदेश गक क्वेश्चन,मध्य प्रदेश gk क्वेश्चन आंसर,madhya pradesh gk question answer in hindi,madhya pradesh gk question answer in hindi, Madhya Pradesh GK in Hindi MCQ ,MP GK – Madhya Pradesh GK in Hindi – Madhya Pradesh General Knowledge मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *