Samanya Gyan

Jharkhand GK के परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्न

Jharkhand GK के परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्न

Questions asked in Jharkhand GK Exams – प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए समय-समय पर हम इससे संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी हमारी वेबसाइट पर देते रहते हैं. अगर आप झारखंड या किसी प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं तो आज की इस पोस्ट में Jharkhand GK Quiz झारखंड राज्य से संबंधित 40 महत्वपूर्ण प्रश्न Jharkhand Gk से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दे रहे हैं. इन्हें आप ध्यान पूर्वक याद करे क्योंकि यह प्रश्न पहले Jharkhand परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं और आगे आने वाली परीक्षा में भी यह पूछे जा सकते हैं. हमारी साईट पर Jharkhand Gk के और भी ऑनलाइन टेस्ट दिए गए है जहाँ से आप अपनी तैयारी अच्छे से कर सकते है .

झारखंड में चुआर विद्रोह कहाँ हुआ था?
(A) मानभूम
(B) तमाड़
(C) ढालभूम
(D) संथाल परगना
Answer
मानभूम
किस वृक्ष को ‘पर्णपाती वन का राजा’ कहा जाता है?
(A) सेमल
(B) शीशम
(C) साल
(D) गूलर
Answer
साल
झारखंड का अंग्रेजों के विरुद्ध प्रथम जनजातीय विद्रोह कौन-सा था?
(A) चेरो
(B) भूमिज
(C) खरवार
(D) ढाल
Answer
ढाल
झारखंड की विधान सभा (2014) में राज्यपाल द्वारा मनोनीत एंग्लो इंडियन सदस्य का नाम क्या था?
(A) माइकल लोबो
(B) जोसेफ गोलस्टोन
(C) डेविड कूपर
(D) सैम मार्टिन
Answer
जोसेफ गोलस्टोन
पहाड़िया विद्रोह में कहाँ की रानी ने सहयोग दिया था?
(A) सीतापुर की रानी
(B) रामपुर की रानी
(C) सिंहभूम की रानी
(D) महेशपुर की रानी
Answer
महेशपुर की रानी
झारखंड में 2017-18 में कितने प्रतिशत कृषि श्रमिक थे?
(A) 65.40
(B) 66.85
(C) 68.70
(D) 69.42
Answer
66.85
चेरो विदोह के नेतृत्वकर्ता भूखन सिंह को किस वर्ष फाँसी दी गई?
(A) 1802
(B) 1805
(C) 1808
(D) 1810
Answer
1802
झारखंड के प्रथम राज्यपाल कौन हैं ?
(A) प्रभात कुमार
(B) सैयद सिब्ते रजी
(C) गोपाल चन्द्र पाण्डे
(D) सैयद अहमद
Answer
प्रभात कुमार
‘छोटानागपुर केसरी’ से किस व्यक्ति को विभूषित किया गया है?
(A) रामविनोद सिंह
(B) रामनारायण सिंह
(C) विनोद बिहारी महतो
(D) हरिवंश सिंह
Answer
रामनारायण सिंह
जाडकोर पूजा किस जनजाति का सर्व प्रमुख त्यौहार है?
(A) महली
(B) असुर
(C) खड़िया
(D) बिरजिया
Answer
खड़िया
झारखंड के किस जिले में सर्वाधिक अभ्रक पाई जाती है?
(A) कोडरमा
(B) लातेहार
(C) गढ़वा
(D) हजारीबाग
Answer
कोडरमा
‘पतरातू परियोजना’ किस नदी पर स्थित है ?
(A) फल्गु
(B) अमानत
(C) नलकारी
(D) औरंगा
Answer
नलकारी
जनजातीय देवता ‘औतगा’ का संबंध किससे
(A) कृषि
(B) शिकार
(C) सूर्य
(D) पहाड़
Answer
शिकार
झारखंड के प्रथम लोकायुक्त कौन थे?
(A) अमरेन्द्र शाही
(B) लक्ष्मण उराँव
(C) कुणाल तिवारी
(D) हैदर जैदी
Answer
लक्ष्मण उराँव
सौरिया तथा माल पहाड़िया जनजातियों के बीच स्त्री धन या दहेज के रूप में ली जाने वाली रकम क्या कहलाती है?
(A) पोन
(B) बेवार
(C) बंदी
(D) खेवट
Answer
बंदी
‘मृदा शोध एवं अनुसंधान संस्थान’ कहाँ स्थित
(A) हजारीबाग
(B) राँची
(C) बोकारो
(D) धनबाद
Answer
हजारीबाग
1805 ई. में 23 परगनों एवं महालों को मिलाकर झारखंड क्षेत्र में बनाए गए ‘जंगल महाल’ का मुख्यालय कहाँ था?
(A) बरही
(B) गोमियो
(C) बाकुड़ा
(D) आदित्यपुर
Answer
बाकुड़ा
राँची स्थित जगन्नाथपुर मंदिर की स्थापना कब हुई थी?
(A) 1885
(B) 1887
(C) 1889
(D) 1891
Answer
1891
बोकारो स्टील संयंत्र से उत्पादन किस वर्ष से प्रारंभ हुआ था?
(A) 1971
(B) 1972
(C) 1973
(D) 1974
Answer
1971
2016-17 ई. में राज्य के कुल सकल उत्पाद में कृषि क्षेत्र का योगदान कितने प्रतिशत था?
(A) 18.40
(B) 17.85
(C) 14.21
(D) 12.75
Answer
12.75
रामगढ़ राज्य की स्थापना 1368 ई. में किसने की थी?
(A) बाघदेव सिंह
(B) अर्जुन सिंह
(C) लक्ष्मण सिंह
(D) ठाकुर शाहदेव
Answer
बाघदेव सिंह
‘पालकोट अभयारण्य’ कहाँ स्थित है?
(A) पलामू
(B) चतरा
(C) गुमला
(D) साहेबगंज
Answer
गुमला
झारखंड में डोलोमाइट का सबसे अधिक उत्पादन करने वाला जिला कौन-सा है?
(A) हजारीबाग
(B) रामगढ़
(C) कोडरमा
(D) पलामू
Answer
पलामू
बिरसा मुंडा का निधन किस तिथि को हुआ था?
(A) 9 जून
(B) 15 जून
(C) 25 जून
(D) 28 जून
Answer
9 जून
देवमनिया नामक महिला किस आंदोलन से जुड़ी थी?
(A) भारत छोड़ो
(B) असहयोग
(C) टाना भगत
(D) स्वदेशी
Answer
टाना भगत
देश के तीसरे ‘रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय’ की स्थापना कहाँ की जा रही है ?
(A) राँची
(B) खूटी
(C) पलामू
(D) हजारीबाग
Answer
खूटी
‘झारखंड माइनिंग शो’ का आयोजन राँची में कब किया गया?
(A) 25 जनवरी, 2017
(B) 25 जून, 2017
(C) 18 अगस्त, 2017
(D) 30 अक्टूबर, 2017
Answer
30 अक्टूबर, 2017
बिरसा मुंडा के बचपन का नाम क्या था?
(A) दाउद मुंडा
(B) कार्तिक मुंडा
(C) आनंद मुंडा
(D) गया मुंडा
Answer
दाउद मुंडा
किसने टाना भगत को ‘प्रिय अनुयायी’ के नाम से संबोधित किया था?
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) मौलाना अबुल कलाम आजाद
(C) महात्मा गाँधी
(D) सरदार वल्लभ भाई पटेल
Answer
महात्मा गाँधी
झारखंड का इतिहास कब से आरंभ हुआ माना जाता है?
(A) पूर्व पाषाण काल
(B) नव पाषाण काल
(C) वैदिक काल
(D) उत्तर वैदिक काल
Answer
पूर्व पाषाण काल
किस आदिवासी आंदोलन में परंपरागत अर्थात् झूम खेती की तरफ लौटने का आह्वान किया गया?
(A) चेरो
(B) चुआर
(C) भूमिज
(D) टाना भगत
Answer
भूमिज
राज्य की कार्यपालिका का प्रधान कौन होता है?
(A) राज्यपाल
(B) मुख्यमंत्री
(C) मुख्य सचिव
(D) राष्ट्रपति
Answer
राज्यपाल
बिरसा मुंडा ने किस वर्ष अपने को ‘सिंगबोंगा का दूत’ (पैगंबर के समतुल्य) घोषित किया था?
(A) 1891
(B) 1893
(C) 1895
(D) 1897
Answer
1897
‘उलगुलान’ (महाविद्रोह) किससे जुड़ा था ?
(A) बिरसा मुंडा
(B) जतरा भगत
(C) तेलंगा खड़िया
(D) जगन्नाथ ढाल
Answer
बिरसा मुंडा
प्रसिद्ध इतिहासकार बुकानन के अनुसार निम्नलिखित में से किस स्थान से लेकर वीरभूम तक का समस्त पठारी क्षेत्र झारखंड कहलाता था?
(A) गया
(B) बनारस
(C) सासाराम
(D) मिर्जापुर
Answer
बनारस
‘मुंडा उलगुलान’ का तात्कालिक कारण क्या था?
(A) वन सुरक्षा कानून
(B) महिलाओं पर अत्याचार
(C) राजस्व में वृद्धि
(D) बेरोजगारी में वृद्धि
Answer
वन सुरक्षा कानून
झारखंड राज्य साक्षरता दर के अनुसार, देश में । किस स्थान पर है?
(A) 29
(B) 30
(C) 31
(D) 32
Answer
32
‘जनजातीय शोध संस्थान’ कहाँ स्थित है?
(A) धनबाद
(B) राँची
(C) बोकारो
(D) जमशेदपुर
Answer
राँची
झारखंड में पूर्वी रेलवे का डिवीजन कार्यालय कहाँ स्थित है?
(A) पाकुड़
(B) हजारीबाग
(C) रामगढ़
(D) देवघर
Answer
पाकुड़
‘हाथों से बने कपड़ों का जनक’ किस जनजाति को कहा जाता है?
(A) चीक बड़ाईक
(B) महली
(D) असुर
(C) गोंड
Answer
चीक बड़ाईक

इस पोस्ट में आपको Jharkhand Gk in Hindi jharkhand g.k question and answer in hindi Jharkhand State Quiz with Answers for Exam jharkhand gk question answer jharkhand static gk question Jharkhand Gk Online Mock Test in Hindi Jharkhand Gk mock test in hindi Jharkhand General Knowledge Questions झारखंड GK परीक्षा में पूछे गए प्रश्न Jharkhand GK important Question  झारखंड जीके के अक्सर परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न झारखण्ड सामान्य ज्ञान से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *