Grammar

ITI Electronic Mechanic Model Question Paper in Hindi

ITI Electronic Mechanic Model Question Paper in Hindi

Electronic Mechanic 2nd Sem Model Question Paper – हर साल बहुत से उम्मीदवार इसके लिए आवेदन करते है और इसकी परीक्षा की तैयारी करते है. Electronic Mechanic की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में ITI Electronic Mechanic 2nd Semester से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए हैं. यह प्रश्न उत्तर पहले भी ITI इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक की परीक्षा में पूछे जा चुके है और आगे भी पूछे जा सकते है .इसलिए इन्हें आप ध्यानपूर्वक करे .यह आपके लिए फायदेमंद होंगे .और हमारी वेबसाइट पर ITI Electronic Mechanic से संबंधित और भी ऑनलाइन test दिए गए है .

1. LSB का भार बाइनरी नंबर के रूप में क्या होता?

• 1
• 2
• 3
• 4
उत्तर. 1

2. शमिट ट्रिगर (Schmitt Trigger) होता है?

• केवल एक ट्रिगर पॉइन्ट वाला कम्परेटर
• हिस्टेरसिस वाला कम्पेरेटर
• तीन ट्रिगर पॉइंट वाला कम्पेरेटर
• इनमे से कोई नहीं
उत्तर. हिस्टेरसिस वाला कम्पेरेटर

3. P-चैनल JFET से होकर इलैक्ट्रॉनों का प्रवाह क्या होता है?

• ड्रेन से गेट की ओर
• सोर्स से गेट की ओर
• सोर्स से ट्रेन की ओर
• ड्रेन से सोर्स की ओर
उत्तर. ड्रेन से सोर्स की ओर

4. 1 MHz उत्पन्न करने के लिए निम्न में से किसऑसिलेटर को वरीयता दी जाएगी?

• कॉलपिट्स ऑसिलेटर
• वेन ब्रिज ऑसिलेटर
• फेज शिफ्ट ऑसिलेटर
• उपरोक्त में से कोई भी एक
उत्तर. कॉलपिट्स ऑसिलेटर

5. शमिट ट्रिगर (Schmitt Trigger) का आउटपुटनिम्न होगा?

• पल्स वेवफॉर्म
• सॉ टूथ
• ह्मायेगुलर
• रेक्टैगुलर
उत्तर. पल्स वेवफॉर्म

6. ……….. लॉस से बचने के लिए कैस्कोड हाईफ्रीक्वेंसी एम्प्लीफायर के निर्माण हेतु D – MOSFET को कभी – कभी श्रेणी क्रम में जोड़ा जाता है।

• हाई इनपुट इम्पीडेंस
• कैपेसिटिव रिएक्टेंस
• लो आउटपुट इम्पीडेंस
• इंडक्टिव रिएक्टेंस
उत्तर. हाई इनपुट इम्पीडेंस

7. बाइनरी नंबर 1011010 को हेक्साडेसिमल मेंरूपांतरित कीजिए?

• 5 B
• 5A
• 5E
• 5C
उत्तर. 5A

8. एम्प्लीफायर का गेन ………. के मामले में ट्रांजिस्टर पैरामीटर में होने वाले परिवर्तन से अधिक प्रभावित होगा।

• पॉजिटिव फीडबैक
• नेगेटिव फीडबैक
• जीरो फीडबैक
• इनमें से कोई नहीं
उत्तर. पॉजिटिव फीडबैक

9. वे कौन से ऑपरेटिंग एरिया हैं जिनमें डिजिटलसर्किट्स में ट्रांजिस्टर का उपयोग किया जाता है?

• ब्रेक डाउन रीजन
• लीनियर रीजन
• एक्टिव रीजन
• सेचुरेशन एवं कटऑफ रीजन
उत्तर. सेचुरेशन एवं कटऑफ रीजन

10. ………. को वांछित एनोड-टु-गेट वोल्टेज लेवलपर टर्न ऑन करने के लिए बाह्य रूप से प्रोग्राम्ड किया जा सकता है।

• UJT
• PUT
• SCR
• SCS
उत्तर. PUT

11. लाइटिंग सिस्टम में ………. का उपयोग पॉवरइंटरप्शस के लिए होता है।

• SCR
• SCS
• डायेक
• ट्रायेक
उत्तर. SCR

12. उन दो स्टेजेज का नाम बताइए जिनके डार्लिंग्टनपेयर में निम्न होते हैं?

• CE और CC
• दोनों CE
• दोनों Cc
• CE और CB
उत्तर. दोनों Cc

13. उस बायसिंग का नाम बताइए जो कलेक्टर-टु-बेससे नेगेटिव फीडबैक का उपयोग करते हुए अच्छा स्थायित्व देती है?

• बेस बायस
• कलेक्टर – फीडबैक बायस
• वोल्टेज – डिवाइडर बायस
• एमिटर बायस
उत्तर. कलेक्टर – फीडबैक बायस

14. निम्न में से कौन सी डिवाइस पल्स ऑपरेशन केलिए प्रयुक्त नहीं होती है?

• CFT
• BWO
• TWT
• मल्टीकैविटी क्लिस्ट्रॉन
उत्तर. BWO

15. हॉफ एड्डर ………. का एक उदाहरण है?

• कॉम्बिनेशनल सर्किट
• सिक्वेंशियल सर्किट
• एसिंक्रोनस सर्किट
• इनमें से किसी का भी नहीं
उत्तर. कॉम्बिनेशनल सर्किट

16. यदि 2 MV सिगनल 2V आउटपुट उत्पन्न करताहै, तो वोल्टेज गेन क्या होगा?

• 100
• 0.004
• 0.001
• 1000
उत्तर. 1000

17. कौन सा डिजिटल C पैकेज टाइप प्रिंटेड सर्किट बोर्ड स्पेस का सर्वाधिक अनुकूल उपयोग सुनिश्चित करता है?

• SMT
• TP Can
• फ्लैट पैक
• DIP
उत्तर. SMT

18. ………. गेट टर्मिनल वाले डायेक की तरह होता है?

• ट्राएक
• SCS
• ड्युएल डायेक
• थाइरिस्टर
उत्तर. ट्राएक

19. C – E कॉन्फिगरेशन में एमिटर रजिस्टर का क्या उपयोग होता है?

• कलेक्टर बायस
• ए.सी. सिगनल बाइपास
• स्टेब्लाइजेशन
• हायर गेन
उत्तर. स्टेब्लाइजेशन

20. J – K फ्लिप-फ्लॉप पर J और K टर्मिनल्स काक्या महत्त्व होता है?

• J‘जम्प’ को निरूपित करता है, जिसकेकारण Q आउटपुट तब रिएक्ट करता है जब क्लॉक HIGH हो जाता है और J इनपुट भीHigh हो जाता है
• एल्फाबेट के अन्य सभी लैटर पहले से हीउपयोग में होते हैं
• अक्षर जॉन्सन और किंग के आरंभिक अक्षरोंको निरूपित करते हैं, जो कि J – Kफ्लिप-फ्लॉप के सह-अविष्कारक थे
• उनके डेजिग्नेशंस में कोई ज्ञात महत्त्व नहीं है
उत्तर. उनके डेजिग्नेशंस में कोई ज्ञात महत्त्व नहीं है

21. NOR और NAND गेट्स के साथ निर्मित लैचेजनिम्न में से किस कॉन्फिगरेशन फीचर के कारण लैच्ड कंडीशन में बने रहने के लिए प्रवृत्त होते हैं।

• लो इनपुट वोल्टेज
• क्रॉस कपलिंग
• एंसिंक्रोनस ऑपरेशन
• गेट इम्पीडेंस
उत्तर. क्रॉस कपलिंग

22. NPN ट्रांजिस्टर के बेस में इलैक्ट्रॉनों का प्रवाह क्या होता है?

• कलेक्टर के भीतर
• एमिटर के भीतर
• बेस लीड के बाहर
• बेस सप्लाई के भीतर
उत्तर. कलेक्टर के भीतर

23. आपको ए.सी. फैन मोटर की गति को नियंत्रितकरने के लिए अत्यंत कार्यक्षम थाइरिस्टर की जरूरत होती है। उपयोग के लिए एक अच्छी डिवाइस होगी?

• 4 लेयर डायोड
• PUT
• ट्रायेक
• BJT
उत्तर. ट्रायेक

24. एमिटर बायस को निम्न की जरूरत होती है?

• केवल पॉजिटिव सप्लाई वोल्टेज की
• केवल नेगेटिव सप्लाई वोल्टेज की
• किसी सप्लाई वोल्टेज की नहीं
• पॉजिटिव तथा नेगेटिव दोनों सप्लाई वोल्टेज की
उत्तर. पॉजिटिव तथा नेगेटिव दोनों सप्लाई वोल्टेज की

25. निम्न सर्किट एक ………. ऑसिलेटर है।

• फेज-शिफ्ट
• कॉल्पिट्स
• वेन ब्रिड्ज़
• हार्टले
उत्तर. फेज-शिफ्ट

26. वैरेक्टर डायोड –

• यांत्रिक रूप से फ्लेक्सिबल होता है
• में हाई पॉवर आउटपुट होता है
• विभिन्न वेवफॉर्म निर्मित कर सकता है
• फ्रीक्वेसी सिंथेसाइजर्स में उपयोग के लिएअच्छा होता है
उत्तर. फ्रीक्वेसी सिंथेसाइजर्स में उपयोग के लिएअच्छा होता है

27. निम्न में से कौन सी तकनीक का उपयोग स्टेबल बायसिंग के लिए किया जाता है?

• बेस बायस
• कलेक्टर – फीडबैक बायस
• वोल्टेज – डिवाइडर बायस
• एमिटर बायस
उत्तर. एमिटर बायस

28. जब V GS = 0 V, तब JFET होता है?

• ओपेन स्विच
• सैचुरेटेड
• कट ऑफ
• एनालॉग डिवाइस
उत्तर. सैचुरेटेड

29. निम्न में से क्या ऑसिलेटर के स्टार्ट न होने काकारण नहीं है?

• लो पॉवर सप्लाई वोल्टेज
• लो स्टेज गेन
• इन-फेज फीडबैक
• बहुत कम आउटपुट इम्पीडेंस
उत्तर. बहुत कम आउटपुट इम्पीडेंस

30. प्रयुक्त की जाने वाली सर्वाधिक स्टेबल बायसिंगतकनीक है?

• वोल्टेज-डिवाइडर बायस
• बेस बायस
• एमिटर बायस
• कलेक्टर बायस
उत्तर. वोल्टेज-डिवाइडर बायस

31. एल्फाबेट कैरेक्टर हेतु ASCII को ……….की जरूरत होती है।

• 16
• 15
• 8
• 7
उत्तर. 7

32. इनमें से कौन सा सर्किट वह आउटपुट निर्मित करता है जो लगभग एक इनपुट फंक्शन के कर्व के अंतर्गत आने वाले एरिया के निकट होता है?

• इंटेग्रेटर
• डिफरेंशिएटर
• सम्मिंग एम्प्लीफायर
• कम्पेरेटर
उत्तर. इंटेग्रेटर

33. एक ट्रांजिस्टर में Hfe है। इसका Hfc क्या होगा?

• – 0.96
• 0.96
• – 27
• -28
उत्तर. -28

34. निम्न में से किस विन्यास में स्थिर रूप से हाईकट-ऑफ फ्रीक्वेंसी होती है?

• कॉमन एमीटर
• कॉमन बेस
• कॉमन कलेक्टर
• उपरोक्त सभी
उत्तर. कॉमन बेस

35. डेसिमल-टु-BCD एन्कोडर में कितने इनपुट होते है?

• 4
• 8
• 10
• 16
उत्तर. 10

36. बेस 10 किस नंबर सिस्टम को संदर्भित करता है?

• बाइनरी कोडेड डेसिमल
• डेसिमल
• हेक्साडेसिमल
• ऑक्टल
उत्तर. डेसिमल

37. एम्प्लीफायर एप्लीकेशंस में FET ऑपरेट कियाजाता है?

• कंट्रोल्ड रजिस्टर रीजन में
• कंट्रोल्ड सोर्स रीजन में
• एवेलांशे ब्रेकडाउन रीजन में
• इनमें से कोई नही
उत्तर. कंट्रोल्ड सोर्स रीजन में

38. आपको एक रिलैक्सेशन ऑसिलेटर सर्किट डिजाइनकरना है। इनमें से किस डिवाइस के इस्तेमाल की संभावना सबसे ज्यादा है?

• SCR
• UJT
• ट्रायेक
• 4 लेयर डायोड
उत्तर. UJT

39. श्री-सेक्शन RC फीडबैक फेज – शिफ्ट ऑसिलेटरका अटेन्युएशन होता है?

• 1/9
• 1/30
• 1/3
• 1/29
उत्तर. 1/3

40. शमिट ट्रिगर (Schmitt Trigger) वाले कम्परेटर में

• दो ट्रिगर लेवल होते हैं
• फास्ट रेस्पॉन्स होता है
• स्लो रेस्पॉनस होता है
• एक ट्रिगर लेवल होता है
उत्तर. दो ट्रिगर लेवल होते हैं

41. ऑसिलेशन के लिए निम्न में से किसकी आवश्यकता होती है?

• कॉमन -ड्रेन या कॉमन – कलेक्टर सर्किट की
• गेन वाली स्टेज की
• टेण्ड क्वॉयल की
• नेगेटिव फीडबैक की
उत्तर. टेण्ड क्वॉयल की

42. इनमें से कौन-सा कैपेसिटेंस रिवर्स-बायस रीजनमे डॉमिनेट करता है?

• डिप्लीशन
• कन्वर्जन
• 40 2 डिफ्यूजन
• 140 2 डिफ्यूजन
उत्तर. डिप्लीशन

43. इनमें से कौन सा ट्रांजिस्टर बायस सर्किट सिंगल- पोलेरिटी सप्लाई वोल्टेज के साथ अच्छी Q पॉइंट स्टेबिलिटी प्रदान करता है?

• बेस बायस
• कलेक्टर – फीडबैक बायस
• वोल्टेज – डिवाइडर बायस
• एमिटर बायस
उत्तर. वोल्टेज – डिवाइडर बायस

44. बफर के रूप में प्रयुक्त होने वाली डिजिटललॉजिक डिवाइस में कौन सी इनपुट/आउटपुट कैरेक्टरस्टिक्स होनी चाहिए?

• हाई इनपुट इम्पीडेंस और हाई आउटपुट इम्पीडेंस
• लो इनपुट इम्पीडेंस और हाई आउटपुट इम्पीडेंस
• लो इनपुट इम्पीडेंस और लो आउटपुट इम्पीडेंस
• हाई इनपुट इमपीडेंस और लो आउटपुट इम्पीडेंस
उत्तर. हाई इनपुट इमपीडेंस और लो आउटपुट इम्पीडेंस

45. किसी आउटपुट के लिए इनपुट चेंज केपरिणामस्वरूप परिवर्तित होने के लिए आवश्यक समय को किस नाम से जाना जाता है?

• नॉइज इम्यूनिटी
• फैनआउट
• प्रोपेगेशन डिले
• राइज टाइम
उत्तर. प्रोपेगेशन डिले

46. गेटेड D-टाइप फ्लिप – फ्लॉप के लिए निम्न मेंसे क्या सत्य है?

• Q आउटपुट SET हो या RESET, D इनपुटयथा संभव HIGH या LOW हो जाता है
• आउटपुट कॉम्प्लीमेंट इनेबल्ड होने पर इनपुटको फॉलो करता है
• यदि इनपुट्स में से कोई एक रखा गया है तो आउटपुट टॉगल होता है
• एक समय पर केवल एक इनपुट ही HIGHहो सकता है
उत्तर. Q आउटपुट SET हो या RESET, D इनपुटयथा संभव HIGH या LOW हो जाता है

47. बाउंडेड कम्पेरेटर के डिजाइन के लिए कौन से/साकम्पोनेंट आवश्यक होता है/होते हैं?

• रेक्टिफायर डायोड
• जेनर डायोड
• (A) और (B) दोनों
• PIN डायोड
उत्तर. (A) और (B) दोनों

48. विशिष्ट ऑपरेशनल एम्पलीफायर की इनपुट स्टेज होगी?

• एमिटर फॉलोअर (अनुसरण करना)
• पुश पुल एम्पलीफायर
• कॉमन बेस एम्पलीफायर
• ड्यूल इनपुट बैलेंस्ड आउटपुट डिफ्रेन्शियल एम्पलीफायर
उत्तर. ड्यूल इनपुट बैलेंस्ड आउटपुट डिफ्रेन्शियल एम्पलीफायर

49. MOSFET पिन्स जब उपयोग में नहीं होती हैं, तब इन्हें ………. के उपयोग के माध्यम से समान पोटेंशियल पर रखी जाती हैं।

• शिपिंग फाइल
• रिस्ट स्ट्रैप
• नॉन-कॅन्डक्टिव फोम
• कॅन्डक्टिव फोम
उत्तर. कॅन्डक्टिव फोम

50. किसी एम्पिलीफायर में नेगेटिव फीडबैक की क्याभूमिका होती है?

• ऑसिलेशन का कारण होता है
• सेंसिटिविटी बढ़ती है
• गेन में कमी करती है
• आर्मस्ट्राँग ऑसिलेटर में इस्तेमाल की जाती है
उत्तर. सेंसिटिविटी बढ़ती है

इस पोस्ट में आपको इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक 2nd सेम मॉडल प्रश्न पत्र iti electronic mechanic mcq pdf iti question paper electronic mechanic 2012 आईटीआई इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक प्रश्न और उत्तर आईटीआई इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक मॉडल क्वेश्चन पेपर iti electronic mechanic sample paper electronic mechanic question paper pdf ,electronic mechanic previous question paper ,electronic mechanic 2nd semester paper से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है. इन्हें आप ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *