नौकरी

IBPS SO Recruitment 2018 आईबीपीएस स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती

IBPS SO Recruitment 2018 आईबीपीएस स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती

बैंकिंग Personnel Selection Institute ने Specialist Officer की 1315 Vacancies के लिए IBPS SO 2018 Notification को जारी किया है . यह अधिसुचना इसकी website ibps.in/ से प्राप्त कर सकते है .बड़ी संख्या में उम्मीदवार IBPS Specialist Officer Recruitment 2018 के लिए apply कर रहे है ,IBPS Specialist Officer Recruitment 2018 में अलग अलग पदों की भर्ती के लिए फार्म भरे जा रहे ,जिसमे I.T. Officer, Agricultural Field Officer, Rajbhasha Adhikari, Law Officer, HR/Personnel Officer,और Marketing Officer नवंबर 2018 से उम्मीदवार IBPS Specialist Officer Recruitment 2018 के online फार्म भर सकता है . जो उम्मीदवार इसके इच्छुक वह अपना फार्म  नवंबर 2018 से भर सकता और इस फार्म को भरने के लिए एक महीने का समय है .उम्मीदवार को अपना फार्म एक महीने के अंदर online registration करना है और आवेदन पत्र जमा करवाना है .उम्मीदवार को अपना फार्म भरने से पहले यह देख ले कि वह इसके योग्य है की नही .अगर वह इसके योग्य नहीं है तो वह इस पोस्ट के लिए आवेदन करने के योग्य नहीं होंगे.

Institute Banking Personnel Selection (IBPS) यह एक संगठन है.इस संगठन में पदों की भर्ती के लिए अलग अलग जगह के बारे में बताया गया है .IBPS SO 2018 परीक्षा जनवरी 2018 से शुरू होगी और इस पद के लिए फार्म भरने की तारीख नवंबर महीने में शुरू की जाएगी.इस प्रकार से जिस उम्मीदवार ने पिछले साल नवंबर 2018 में जो फार्म भरे है वह जनवरी 2018 में परीक्षा देंगे.इस पोस्ट, हमने IBPS SO Recruitment 2018 के बारे में सभी आवश्यक और महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में बताया गया है.इसमें हमने आपको SO 2018 Recruitment Vacancy Details, Age limit, eligibility, exam pattern, syllabus, exam dates,आदि को भरने के बारे में बताया गया है .

IBPS SO 2018 Exam Pattern Syllabus

IBPS Specialist Officer Recruitment 2018 Details

Examination Name IBPS SO 2018
Organized by Institute of Banking Personnel Selection (IBPS)
Exam Mode Online
Name of Posts Specialist Officer (SO)
Total Number of Vacancies 2000 (Expected)
Apply Mode Online
Official Website ibps.in

IBPS SO 2018 Vacancy Details

इसमें आपको IBPS SO Recruitment 2018 की नाम और नंबर के साथ यहां Vacancy Details दी गई है . IBPS Specialist Officer इस पोस्टके लिए आपको IT Officer Scale-I, Agricultural Officer Scale-I, Rajbhasa Adhikari Scale-I, Law Officer Scale-I, HR Officer Scale-I, और Marketing Officer Scale-I आदि पदों के लिए vacancie जारी की है. इस साल कुल 1315 Specialist Officer vacancies जारी की गई है.

  • संगठन का नाम – बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (आईबीपीएस)
  • परीक्षा का नाम – आईबीपीएस एसओ 2018-19
  • पद की कुल संख्या – 1315
  • पद का नाम – विशेषज्ञ अधिकारी (एसओ)
Name of Post Number of Vacancies
IT Officer Scale-I 120
Agricultural Field Officer Scale-I 875
Rajbhasha Adhikari Scale-I 30
Law Officer Scale-I 60
HR/ Personnel Officer Scale-I 35
Marketing Officer Scale-I 195
Total 1315

IBPS SO 2018 Important Dates

IBPS SO Notification 2018 Declaration Date October 2018
Starting Date of IBPS SO 2018 Online Registration / Application Form Submission November 2018
Closing Date of IBPS SO 2018 Application Form Submission / Online Registration November 2018
IBPS Specialist Officer Prelims Admit Card Release Date December 2018
IBPS SO Prelims Exam Date 2018 29th and 30th December 2018
IBPS Specialist Officer 2018 Prelims Result Declaration Date January 2019
IBPS Specialist Officer Main Call Letter Release Date January 2019
IBPS SO Main Exam Date 2018 27th January 2019
IBPS SO Main Result 2018 Declaration Date February 2019
Specialist Officer Interview Call Letter Release Date February 2019
Date of Interview February 2019
Provisional Allotment April 2018

IBPS SO 2018 Eligibility Criteria

जो उम्मीदवार IBPS Specialist Officer 2018 भर्ती के लिए आवेदन करने की इच्छुक हैं, उन्हें अपना आवेदन देने से पहले उस परीक्षा का पात्रता मानदंड देखना और उसे पूरा करना जरूरी होता है. Educational qualification के प्रत्येक पद के लिए नीचे  बताया गया है .उम्मीदवार को IBPS SO 2018 Education Qualification को जानने के लिए नीचे एक बार नजर जरुर डाले  .

Educational Qualification:

  • Any  Bachelor Degree From Recognised University

Age Limit:

  • Minimum- 20 Years
  • Maximum- 40 Years
  •  Relaxation By The Government Rule

How To Apply

जो उम्मीदवार IBPS SO 2018 के लिए फॉर्म अप्लाई करना चाहते है.उसके लिए यह एक सुनेहरा मौका है .उम्मीदवार इसका फॉर्म इसकी आखरी तारीख से पहले पहले भर सकता है.अंतिम दिनांक के बाद उम्मीदवार का फॉर्म अप्लाई नहीं किया जाएगा.इसलिए योग्य उम्मीदवार इसके लिए आवेदन इसकी आखरी तारीख November 2018 तक ऑनलाइन इसकी ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in के माध्यम से कर सकते है .उम्मीदवार को अपना फॉर्म बड़े ध्यानपूर्वक भरना है. क्योंकि अगर फार्म में गलती हो गई तो उसका फॉर्म रिजक्ट कर दिया जाएगा.फॉर्म को कैसे अप्लाई करना इसके लिए नीचे कुछ टिप्स दिए गए है .इन टिप्स को फ़ॉलो करके आप अपना फॉर्म आसानी भर सकते है .

  • सबसे पहले, उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट -ibps.in पर जाना होगा
  • इसके बाद उम्मीदवार इसकी आधिकारिक सूचना को ध्यान से पढ़े
  • और फिर ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करे
  • और फिर सभी आवश्यक और महत्वपूर्ण विवरण को भरे
  • सभी दस्तावेज  फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें
  • और फिर आवेदन शुल्क के लिए भुगतान करें
  • इसके बाद ऑनलाइन आवेदन फार्म सबमिट करें.
  • इसके बाद आवेदन पत्र की  प्रिंट आउट ले ,यह भविष्य में आपके काम आएगा

उम्मीदवार को फॉर्म अप्लाई करने के लिए नीचे लिंक भी दिया गया है ,लिंक के जरिए भी उम्मीदवार अपना फॉर्म सीधे अप्लाई कर सकते है .

IBPS SO 2018 Online Registration / Application Form – Click Here

IBPS SO 2018 Application Fee

जो उम्मीदवार IBPS SO 2018 के लिए फॉर्म अप्लाई करना चाहते है. उसे फॉर्म भरने के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा . इस पद के लिए वहीं उम्मीदवार अपना आवेदन करे .जो इस पद के लिए योग्य है .आवेदन करने से पहले उम्मीदवार को इसकी अधिसूचना को पढना चाहिए. उमीदवार इस पद के लिए फॉर्म को ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है .अलग-अलग जाति के लिए आवेदन शुल्क अलग-अलग है. उम्मीदवार को आवेदन शुल्क के बारे में जानने के लिए इसकी official notification पर जाएँ.

  • अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए – रु। 100 / –
  • अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए – रु। 600 / –

Selection Process

उम्मीदवार को उसकी योग्यता के अनुसार सलेक्ट किया जाएगा .इसलिए उम्मीदवार को इसके लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी . उम्मीदवार को इस पद को पाने के लिए अभी से तैयारी करनी पड़ेगी .क्योंकि इसकी परीक्षा में अब इतने दिन नहीं रहे .इसलिए उम्मीदवार को मेहनत से परिश्रम करना होगा .तभी वह इस पद को हासिल कर पाएगा . उम्मीदवार चयन के बारे में नीचे में जानने के लिए इसकी official notification पर जाएँ.

  • Online Preliminary Exam
  • Online Mains Exam
  • Interview Process

IBPS SO की तयारी कैसे करे

हमने IBPS Specialist Officer 2018 के पदों की तैयारी के लिए कुछ जरूरी Tips दिए है जो आपको IBPS Specialist Officer 2018 के एग्जाम में आपकी मदद करेंगे

  • आपने अपना एक टाइम टेबल बनाना है और हर रोज अपने टाइम टेबल के अनुसार महेनत के साथ आपको तैयारी करनी है
  • आपको प्रतिदिन तैयारी करनी है
  • आपने अपने ध्यान को Focus करके पढना है .
  • ऑनलाइन टेस्ट सीरीज इत्यादि से आपने एग्जाम के तैयारी करनी है.
  • आपने एग्जाम के दोरान अपने दिमाक को शांत रखना है.
  • आप जिस Question के Ans पर Doubt हो उस Question का Ans नहीं देना है.
  • IBPS Specialist Officer 2018-19 के पदों के लिए नवम्बर 2018 तक फॉर्म Apply किये जायेंगे हम उमीदवारो को यह
  • सुचना देते है की वो IBPS PO 2018-19 के Official Website- Www.Ibps.In के साथ जुड़े रह्ने और एप्लीकेशन फॉर्म की सारी इनफार्मेशन व एग्जाम की डेट को देखते रहे

इस पोस्ट में आपको  ibps specialist officer syllabus ibps specialist officer 2018 notification ibps specialist officer salary ibps so 2018 apply online ibps specialist officer result ibps so 2018 notification pdf ibps specialist officer question papers with answers pdf ibps so 2018 vacancy ibps so 2018 exam pattern ibps specialist officer syllabus ibps so 2018 admit card के बारे में पूरी जानकारी दी गयी है अगर इसके अलवा आपका कोई भी सवाल या सुझाव होतो नीचे कमेंट करे .

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *