Mock Test

HTET Arthashastra Question Paper Download Free Pdf In Hindi

एक कक्षा में गणित की परीक्षा में लड़कियों द्वारा प्राप्त औसत अंक 80% और लड़कों का 60% है, तर्क युक्त निष्कर्ष है
(A) सभी लड़कियाँ लड़को से ज्यादा बुद्धिमान है
(B) सभी लड़के गणित में लड़कियों से कमजोर है
(C) कुछ लड़कियाँ गणित में लड़कों से बेहतर जानकारी रखती हैं?
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
कुछ लड़कियाँ गणित में लड़कों से बेहतर जानकारी रखती हैं?
40 बच्चों की एक कक्षा में राम का ऊपर से 8वाँ स्थान है विनय, राम से 9 स्थान नीचे है विनय का नीचे से कौन सा स्थान
(A) 23 वाँ
(B) 24 वाँ
(C) 25 वाँ
(D) 26 वाँ
Answer
24 वाँ
चण्डीगढ़ का प्रसिद्ध मन्दिर कौन-सा है?
(A) शीतला मन्दिर
(B) मनसा देवी मन्दिर
(C) दुर्गा मन्दिर
(D) काली मन्दिर
Answer
मनसा देवी मन्दिर
जींद जिले में साइकिल बनाने के अतिरिक्त अन्य किस चीज का कारखाना स्थित है?
(A) बर्तन बनाने का कारखाना
(B) कपड़ों का कारखाना
(C) चीनी बनाने का कारखाना
(D) चमड़े के जूते बनाने का कारखाना
Answer
चीनी बनाने का कारखाना
क्रान्ति का बिगुल हरियाणा में सर्वप्रथम कहाँ बजा था?
(A) रेवाड़ी
(B) झज्जर
(C) अम्बाला छावनी
(D) हिसार
Answer
अम्बाला छावनी
अम्बाला छावनी में विद्रोही सैनिकों की योजना का भेद किस गद्दार सैनिक ने अंग्रेजों को दिया था?
(A) रिसाल सिंह
(B) श्याम सिंह
(C) रामपाल
(D) धर्मपाल
Answer
श्याम सिंह
पंजाब उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किए जाने वाले प्रथम भारतीय थे
(A) सर शादीलाल
(B) लाला श्यामलाल एडवोकेट
(C) बलदेव सिंह
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer
सर शादीलाल
पानीपत किस मण्डल के अधीन आता है
(A) अम्बाला
(B) रोहतक
(C) गुड़गाँव
(D) हिसार
Answer
रोहतक
प्रदेश का कौन-सा स्थान अग्रेयगण की राजधानी था?
(A) रेवाड़ी
(B) सिरसा
(C) हाँसी
(D) अग्रोहा
Answer
अग्रोहा
हरियाणा के किस जिले में करीब 100 एकड़ में फार्मा पार्क का निर्माण किया जाएगा?
(A) हिसार
(B) सोनीपत
(C) करनाल
(D) फतेहाबाद
Answer
करनाल
हरियाणा सरकार ने किस बांध के लिए समझौता करने की सहमति प्रदान कही है?
(A) भाखड़ा बांध
(B) इदिरा गांधी बांध
(C) किशाऊ और रेणुका बांध
(D) सुई बांध
Answer
किशाऊ और रेणुका बांध
हरियाणा मे किस नाम से आतंकवाद निरोधक बल का गठन किया जाएगा
(A) ढाल
(B) शान्ति
(C) कवच
(D) ब्राह्यस्त्र
Answer
कवच
यदि आय में 5,000 करोड़ की वृद्धि से बचत में 500 करोड़ र की वृद्धि हो जाए तो सीमान्त उपभोग प्रवृत्ति होगी?
(A) 10 प्रतिशत
(B) 20 प्रतिशत
(C) 90 प्रतिशत
(D) 50 प्रतिशत
Answer
90 प्रतिशत
रिकार्डो के लगान सिद्धान्त के अनुसार लगान की उत्पत्ति का कारण है
(A) भूमि की उर्वरता
(B) भूमि की कमी
(C) भूमि की उर्वरता के बीच अन्तर
(D) भूमि की आपूर्ति की स्थिरता
Answer
भूमि की उर्वरता के बीच अन्तर
निम्न में से कौन सही नहीं है?
(A) यदि MC वक्र AC वक्र से नीचे हो, तब AC वक्र अनिवार्यतः आरोही होगा।
(B) MC वक्र और AC वक्र एक-दूसरे को न्यूनतम औसत लागत पर काटते हैं।
(C) MC वक्र और AC वक्र एक-दूसरे को अधिकतम औसत लागत बिन्दु पर स्पर्श करते हैं।
(D) उपरोक्त सभी
Answer
MC वक्र और AC वक्र एक-दूसरे को अधिकतम औसत लागत बिन्दु पर स्पर्श करते हैं।
किस केन्द्रीय प्रवृत्ति की माप में श्रेणी के सभी पद सम्मिलित नहीं होते हैं।
(A) समान्तर माध्य
(B) गुणोत्तर माध्य
(C) हरात्मक माध्य
(D) भूयिष्ठिक
Answer
भूयिष्ठिक
एक उपभोक्ता के रूप में आप
(A) ज्यादा से ज्यादा वस्तुएँ खरीदेंगे
(B) उत्पादन लागतें कम करेंगे
(C) अधिक से अधिक वस्तुएँ बनायेंगे
(D) उपयोगिता को अधिकतम करेंगे
Answer
उपयोगिता को अधिकतम करेंगे
तरलता जाल की स्थिति में मुद्रा माँग वक्र होता है
(A) सापेक्षतः लोचदार
(B) सापेक्षतः बेलोचदार
(C) पूर्णतया लोचदार
(D) आयताकार अतिपरवलय
Answer
पूर्णतया लोचदार
भारत में कृषि-कराधान के कठिन होने का कारण है
(A) जोतों की बिखरी हुई प्रकृति
(B) उत्पादन में मौसमीपन
(C) विश्व में कहीं भी कृषि पर कर नहीं होना
(D) कर संग्रहण में बढ़ता हुआ उपरिव्यय और राजनैतिक इच्छा शक्ति में कमी अर्थशास्त्र
Answer
कर संग्रह में बढ़ता हुआ उपरिव्यय और राजनैतिक इच्छा शक्ति में कमी अर्थ शास्त्र
व्यापार की दिशा को निर्धारित करने वाला तत्त्व है
(A) तुलनात्मक लाभ
(B) निरपेक्ष लाभ
(C) उपर्युक्त दोनों
(D) विनिमय दर
Answer
तुलनात्मक लाभ
विश्व बैंक समूह में कितने अंतर्राष्ट्रीय संगठन सम्मिलित हैं?
(A) चार
(B) पांच
(C) छः
(D) सात
Answer
पांच
“पैसे की कमी जनता के लिए उतनी भयानक नहीं है जितनी कार्य की कमी।” यह कथन किसका है?
(A) सरदार पटेल
(B) जवाहर लाल नेहरू
(C) महात्मा गांधी
(D) विनोबा भावे
Answer
महात्मा गांधी
पैरेटो के विश्लेषण में नैतिक मापदण्ड
(A) उपस्थित है।
(B) अनुपस्थित है।
(C) गौण है।
(D) उपर्युक्त सभी
Answer
उपस्थित है।
एक फर्म का सन्तुलन सामान्यतया परिवर्तनशील अनुपात के नियम के किस चरण में होता है?
(A) प्रथम
(B) द्वितीय
(C) तृतीय
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer
प्रथम
शून्य-आधारित बजट बनाने का प्रमुख गुण
(A) कर दायित्व घटता है।
(B) लाभ बढ़ता है।
(C) घाटे की वित्त व्यवस्था शून्य होती है।
(D) व्यय विवेकपूर्ण होता है।
Answer
घाटे की वित्त व्यवस्था शून्य होती है।

Previous page 1 2 3 4 5 6Next page

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *