Answer Keys

Haryana Police SI Male exam paper – 26 September 2021 (Morning Shift)

Haryana Police SI Male exam paper – 26 September 2021 (Morning Shift)

HSSC Sub Inspector Male exam 26/09/2021 (Answer Key) hssc sub inspector male exam 26 September 2021 with Answer Key Haryana Police SI Male Answer Key 26/09/2021: – हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) ने male Sub Inspector की परीक्षा 26 September 2021 को सफलतापुर्वक आयोजित की है. जिन उम्मीदवारों ने 26 सितंबर 2021 को Haryana Police Sub Inspector Male Shift 1 (Morning Shift) की परीक्षा दी है .वह यहा से नीचे दिए गए एग्जाम पेपर से HSSC Haryana Police SI Male Exam Paper 26/09/2021 With Answer Key कि जाचं कर सकते है .

  • Exam Paper :- HSSC Sub Inspector Male exam 2021
  • Post :- Haryana Police Sub Inspector Male (सब इंस्पेक्टर पुरुष)
  • Exam Organiser :- HSSC (Haryana Staff Selection Commission)
  • Exam Date :- 26/09/2021 – Morning Shift
  • Total Question :- 100

Haryana Police SI Female exam paper – 26 September 2021 (Evening Shift)

Hssc SI Male Question Paper 26 September 2021 (Morning Shift)

26 सितंबर 2021 को हरियाणा पुलिस एसआई पुरुष (First Shift) की परीक्षा में पूछे गए प्रश्न

1. हरियाणा के हिसार में राष्ट्रीय अश्व अनुसंधान केंद्र कब खोला गया?
(A) 7 जनवरी, 1986
(B) 7 जनवरी, 1987
(C) 26 जनवरी, 1986
(D) 17 जनवरी, 1987
उत्तर. – (A) 7 जनवरी, 1986

2. हरियाणा में बन संतौर किस जिले में स्थित है।
(A) पंचकुला
(B) कुरुक्षेत्र
(C) यमुनानगर
(D) सिरसा
उत्तर. – (C) यमुनानगर

3. _ और _ कुंजी से आप कर्सर को एक रेखा के आदि या अंत में पहुंचा सकते हैं।
(A) होम, एण्ड
(B) होम, इनसर्ट
(C) एण्ड, डिलिट
(D) एस्केप, होम
उत्तर. – (A) होम, एण्ड

4. __ सॉफ्टवेयर टेक्स्ट-आधारित दस्तावेज जैसे न्यूजलेटर या ब्रोशर बनाने के लिये होता है।
(A) स्प्रेडशीट
(B) डाटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम
(C) डेस्कटॉप पब्लिशिंग
(D) प्रेजेंटेशन प्रोग्राम
उत्तर. – (C) डेस्कटॉप पब्लिशिंग

5. जेनेरिक शब्द __ हार्डवेयर के किसी टुकड़े से संबंधित है।
(A) प्रोग्राम
(C) डिवाइस
(B) निर्देश
(D) आंकड़ा
उत्तर. – (C) डिवाइस

6. बैकस्पेस कुंजी कर्सर के _ के अक्षरों को मिटाती है।
(A) उपर
(B) दाएं
(C) बाएं
(D) नीचे
उत्तर. – (C) बाएं

7. व्यक्तिगत उपयोगकर्ताओं के अपने डेस्कटॉप कम्प्यूटर होते है, जो एक या अधिक केन्द्रीकृत कम्प्यूटर से जुड़े होते हैं। ये __ सर्वर कहलाते हैं।
(A) मोनोक्रोम
(B) हब
(C) नेटवर्क
(D) विशेष
उत्तर. – (C) नेटवर्क

8. बस केवल सी० पी० यू० और रैम को जोड़ता है जिसमें केवल मेमोरी पते रहते हैं।
(A) एक्सेलरेटेड ग्राफिक पोर्ट (AGP)
(B) पेरिफेरल कम्पोनेंट इन्टरकनेक्ट (PCI)
(C) एड्रेस
(D) डाटा
उत्तर. – (C) एड्रेस

9. यदि HELP का कोड 5 है, तो BELL का कोड क्या होगा?
(A) 5
(B) 4
(C) 6
(D) 8
उत्तर. – (B) 4

10. जर्मन विधान-सभा की संघीय सभा को क्या कहा जाता है?
(A) बुंदेस्टाग
(B) बुंदेसरात
(C) डूमा
(D) डाइट
उत्तर. – (A) बुंदेस्टाग

11. शैवालों के अध्ययन सम्बन्धी विज्ञान को कहा जाता है
(A) माइकोलॉजी
(B) फाइकोलॉजी
(C) वायरोलॉजी
(D) बॉटनी
उत्तर. – (B) फाइकोलॉजी

12. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है?
आविष्कार – आविष्कारक
(A) प्रोटॉन – इ० रदरफोर्ड
(B) न्युट्रॉन – चैडविक
(C) फोटॉन – एच० यूकावा
(D) इलेक्ट्रॉन – जे० जे० थॉमसन
उत्तर. – (C) फोटॉन – एच० यूकावा

13. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में राज्य कर्मचारी चयन आयोग का प्रावधान है?
(A) अनुच्छेद 315
(B) अनुच्छेद 318
(C) अनुच्छेद 317
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. – (D) इनमें से कोई नहीं

14. इनमें से कौन हरियाणा से राज्य सभा का सदस्य नहीं है?
(A) कुमारी शैलजा
(B) दुष्यन्त गौतम
(C) रामचन्द्र जांगड़ा
(D) डी० पी० वत्स
उत्तर. – (A) कुमारी शैलजा

15. “इंगलैंड केवल चुनावों के दिनों में ही स्वतंत्र होता है।” यह कथन किसका है?
(A) रूसो
(B) लॉक
(C) प्लेटो
(D) अरस्तु
उत्तर. – (A) रूसो

16. प्रत्यक्ष लोकतन्त्र की ढाल किसे कहा जाता है?
(A) रिकॉल
(B) प्लेबिसाइट
(C) रेफरेंडम
(D) इनिशिएटिव
उत्तर. – (C) रेफरेंडम

17. हरियाणा के किस जिले में विधायक पद, आरक्षित जाति के लिये आरक्षित नहीं है?
(A) पंचकुला
(B) दादरी
(C) फरीदाबाद
(D) इनमें से सभी
उत्तर. – (D) इनमें से सभी

18. निम्नलिखित स्थानों में से हरियाणा में सबसे बड़ी अनाज मण्डी कहाँ पर स्थित है?
(A) नीलोखेड़ी
(B) सिरसा
(C) भिवानी
(D) लाडवा
उत्तर. – (D) लाडवा

19. गेहूं की फसल को बोते समय कितना तापमान चाहिये?
(A) 21 °C से 22 °c
(B) 15 °C से 18 °C
(C) 30 °C से 38 °C
(D) 40 °C से उपर
उत्तर. – (B) 15 °C से 18 °C

20. हरियाणा कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक लि. द्वारा कौन-सी योजना अमल में नहीं लायी जा रही है?
(A) पशु आश्रय योजना
(B) किसानों के बच्चों को उच्च शिक्षा के लिये ऋण
(C) कृषि-भूमि की खरीद
(D) संयुक्त कटाई
उत्तर. – (D) संयुक्त कटाई

21. ब्रिटिश काल के दौरान हरियाणा _ में पंजाब का भाग बना।
(A) 1857
(B) 1858
(C) 1919
(D) 1947
उत्तर. – (B) 1858

22. वेब पर प्रत्येक वेबसाइट या दस्तावेज की आधार इकाई एक __ है, जिसमें सूचना होती है।
(A) वेब लॉग
(B) वेब पेज
(C) वेब सर्वर
(D) वेबमेल
उत्तर. – (B) वेब पेज

23. 24, 36 और 40 का लघुतम समापवर्त्य ज्ञात कीजिये।
(A) 120
(B) 240
(C) 360
(D) 480
उत्तर. – (C) 360

24. कार्तिक सांस्कृतिक समारोह का लक्ष्य _ को बढ़ावा देना है।
(A) कृषि कटाई
(B) मार्शल आर्ट एवं लोक कला
(C) काईट फ्लाईंग
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. – (B) मार्शल आर्ट एवं लोक कला

25. किम्बरले किस लिये प्रसिद्ध है?
(A) चांदी की खान
(B) हीरे की खान
(C) प्लैटिनम की खान
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. – (B) हीरे की खान

1 2 3 4Next page

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *