Haryana Police Question Answer In Hindi

Haryana Police Question Answer In Hindi

Every year, thousands of candidates dream of joining the Haryana Police and preparing for it. For the Police recruitment of any state police you will prepare the physical self because it is very important for you to be fit with the body. But if you want to prepare for the written exam So for this you will be get a lot of information on our website.In this post, you have been given some important questions and answers given to them in Haryana Police. It is very important to read them carefully. If you find it beneficial then share your friends with them.

1. गुलाम वंश के सुल्तान बलबन ने हरियाणा के शक्तिशाली मेवों की शक्ति को नष्ट करने का प्रयास कब किया था.
उत्तर. 1265 में
2. हरियाणा की प्रसिद्ध खिलाड़ी गीता जुत्शी संबंधित है.
उत्तर. एथलेटिक्स
3. भिवानी हरियाणा के संदेश नामक सप्ताहिक पत्रिका का प्रकाशन किसने किया.
उत्तर. पं. नेकीराम शर्मा
4. किस वर्ष में यू. एस.ए. ने आक्रमण के पश्चात अफगानिस्तान पर आक्रमण किया.
उत्तर. 2001
5. राष्ट्रपति भवन का डिजाइन किसने बनाया था.
उत्तर. एडमिन लुटियंस
6. प्रकाश रासायनिक स्मोग के प्रभाव से वातावरण में क्या होता है.
उत्तर. ओजोन स्तर और घना होता है
7. कल्पना चावला का जन्म कहां हुआ था.
उत्तर. करनाल
8. नाहर सिंह स्टेडियम हरियाणा के किस जिले में स्थित है.
उत्तर. फरीदाबाद
9. भाखड़ा नहर हरियाणा के किस जिले में सिंचाई का कार्य किया जाता है.
उत्तर. सिरसा ,हिसार ,रोहतक
10. भारत के लिए मुक्केबाजी में सर्वप्रथम ओलंपिक पदक किसने हासिल किया.
उत्तर. विजेंद्र सिंह

11. हरियाणा में नवग्रह कुंड स्थित है.
उत्तर. कैथल
12. हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले का मुख्यालय कहां है.
उत्तर. नारनौल
13. श्री धर्मवीर हरियाणा राज्य के पहले राज्यपाल थे का कार्यकाल कितने दिनों का रहा.
उत्तर. लगभग 10 महीने
14. स्वचालित वाहन निर्वातक का सबसे अविषालू धातु प्रदूषक है.
उत्तर. लेड
15. कौन से दो देशों में ताशकंद समझौता जुड़ा हुआ है.
उत्तर. भारत – पाकिस्तान
16. कालका उपमंडल हरियाणा के किस जिले में आता है.
उत्तर. पंचकूला
17. बोद्ध काल में किन महाजनपदों में आधुनिक हरियाणा के क्षेत्र शामिल थे.
उत्तर. कुरु और पांचाल
18. जिस समय हरियाणा राज्य में प्रथम राष्ट्रपति शासन लागू किया गया तब भारत के राष्ट्रपति कौन थे.
उत्तर. डॉ. जाकिर हुसैन
19. किस देश की विदेश नीति से टूमन सिद्धांत जुड़ा हुआ है.
उत्तर. यू. एस.
20. हरियाणा राज्य से संबंध रखने वाला भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी है.
उत्तर. अजहरुद्दीन

21. रणदीप हुड्डा किस जेल से संबंध रखते हैं.
उत्तर. रोहतक
22. हरियाणा में पहली बार राष्ट्रपति शासन लागू किया गया.
उत्तर. 21 नवंबर 1967 को
23. हड़प्पा सभ्यता स्थल बनावली को फतेहाबाद हरियाणा से खुदाई में किसने निकाला.
उत्तर. आर.एस.विष्ट
24. प्रदेश की कौन सी नहर जगाधरी पोंटा सड़क पर स्थित ताजेवाला नामक स्थान से यमुना नदी से निकलती है.
उत्तर. पश्चिमी व पूर्वी यमुना नहर
25. हरियाणा सरकार द्वारा किस वर्ष 10+2+3 शिक्षा प्रणाली लागू की गई.
उत्तर. 1985-86
26. हरियाणा के जींद जिले में कौन से वृक्ष अधिक मात्रा में पाए जाते हैं. उत्तर. शीशम, कीकर और सफेदा
27. मोजो साहिब गुरुद्वारा कहां स्थित है.
उत्तर. कैथल
28. बजट 2015-16 में किन किन नगरों को मेट्रो से जोड़ने की बात की गई.
उत्तर. बहादुरगढ़ और फरीदाबाद
29. हरियाणा सरकार द्वारा……. के समीप स्थित काला अम्ब (काला आम वृक्ष) स्थान को युद्ध नायक स्मारक के रूप में विकसित किया जा रहा है.
उत्तर. पानीपत
30. हरियाणवी के सुप्रसिद्ध कवि का नाम बताइए.
उत्तर. संत कबीर दास

31. हरियाणा का रेवाड़ी जिला भारत में किस उद्योग के लिए प्रसिद्ध है.
उत्तर. पीतल के बर्तन, टिल्ला जूता, और हीरो होंडा मोटरसाइकिल उद्योग के लिए
32. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत हरियाणा राज्य के किस मंत्रालय को नोडल मंत्रालय बनाया गया है.
उत्तर. महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
33. सन 1971 में भारत ने किस मुख्य देश के साथ 20 वर्ष की मित्रता संधि पर हस्ताक्षर किए थे.
उत्तर. सोवियत संघ
34. कप्तान सिंह सोलंकी हरियाणा के कमे राज्यपाल है.
उत्तर.16वें
35. पारिस्थितिक तंत्र के तत्वों के चक्रण को क्या कहते हैं.
उत्तर. जैव भूरासायनिक चक्र
36. राज्य के गवर्नर को शपथ कौन दिलाता है.
उत्तर. राज्य के उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
37. सीमेंट की खोज किसने की.
उत्तर. जोसेफ आस्पदिन
38. भारत ने किस देश के साथ शिमला समझौता किया था.
उत्तर. पाकिस्तान
39. भारत ने किस देश में उग्रवादियों से लड़ने के लिए अपनी शांति सेना भेजी थी.
उत्तर. श्रीलंका
40. जिला कुरुक्षेत्र में स्थित बाबा काली कमली वाले का डेरा के संस्थापक कौन थे.
उत्तर. श्री स्वामी विशुद्वानंद महाराज

41. हरियाणा प्रदेश में वर्तमान समय में कुल कितने उपमंडल है.
उत्तर. 62
42. संयुक्त राष्ट्र महासभा में पहली बार हिंदी में कौन बोला था.
उत्तर. अटलबिहारी वाजपेयी
43. गुलाब का फूल की पैदावार एशिया में सबसे अधिक कहां जोती जाती है.
उत्तर. चंडीगढ़
44. जिला महेंद्रगढ़ का किस चीज के उत्पादन में हरियाणा राज्य में प्रथम स्थान है.
उत्तर. सरसों के
45. चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना किस वर्ष हुई.
उत्तर. 1970
46. चीनी यात्री हेनसांग द्वारा लिखित पुस्तक में हरियाणा के किस नगर की गरिमा तथा शक्ति की चर्चा की गई है.
उत्तर. थानेश्वर
47. क्षेत्रफल की दृष्टि में हरियाणा का सबसे बड़ा जिला है.
उत्तर. भिवानी
48. हरियाणा के स्वतंत्रता सेनानी पं. नेकीराम शर्मा का जन्म कब हुआ.
उत्तर. 4 सितंबर 1887
49. कौन सी सबसे महत्वपूर्ण ग्रीन हाउस गैस है.
उत्तर. कार्बन डाइऑक्साइड
50. भारत में सशस्त्र बलों का सर्वोच्च कमांडर कौन है.
उत्तर. राष्ट्रपति

In This post we have discussed about Haryana Police Previous Paper In Hindi ,Haryana Police Model Paper Hindi, Haryana Police Solved Paper In Hindi ,Haryana Police Paper In Hindi ,Haryana Police Sample Paper In Hindi ,Haryana Police Paper Set In Hindi .If you will find it useful then share it with your friends.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top