GS For Railway Group D in Hindi
रेलवे विभाग मैं नौकरी पाने के लिए उसकी परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को सामान्य ज्ञान के साथ-साथ सामान्य विज्ञान की भी जानकारी होना बहुत ही जरूरी है. क्योंकि इसकी परीक्षाओं में सामान्य विज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं. और सामान्य विज्ञान से संबंधित जानकारी एक सामान्य विद्यार्थी को भी होनी चाहिए क्योंकि यह हमारे जीवन के लिए काफी महत्वपूर्ण होता है. तो जो उम्मीदवार रेलवे परीक्षा की तैयारी कर रहा है उसके लिए इस पोस्ट में जरनल साइंस से संबंधित प्रश्न और उत्तर दिए गए हैं. जो कि पहले रेलवे की परीक्षा में पूछे जा चुके हैं और आगे आने वाली परीक्षाओं में भी इनमें से प्रश्न पूछे जा सकते हैं.
1. वरुण ग्रह के चारों ओर वायुमंडल नहीं होता है.
2. भारत में सर्वाधिक कॉपी उत्पादक राज्य कर्नाटक है.
3. अल्ट्रा माइक्रोस्कोप को हेनरी स्टूडेंट ऑफ तथा रिचर्ड एडोल्फ ने विकसित किया था.
4. इंसुलितन औषधि को चमत्कारी औषधि कहा जाता है.
5. प्रकाश वर्ष दूरी की इकाई है.
6. भारत की सबसे प्राचीन भाषा संस्कृत है.
7. उर्वशी का लेखक रामधारो सिंह दिनकर है.
8. महावीर को पावापुरी में निर्वाण प्राप्त हुआ था.
9. मानव शरीर में लाल रक्त कोशिका अस्थि मज्जा में उत्पन्न होती है.
10. वल्कनीकरण सल्फर के साथ गर्म करते हुए रबड़ के कटोरी करण की प्रक्रिया है.
11. कोशिका में केंद्रक के अलावा माइटोकॉन्ड्रिया कोशिकांग में DNA होता है.
12. अमीबा प्रोटोजोआ प्रजाति के अंतर्गत आता है.
13. दूध में पाए जाने वाला मुख्य प्रोटीन कैसीन है.
14. प्रशीतन खाद्य परीक्षण में जैव रासायनिक अभिक्रिया की दर को कम करने में मदद करता है.
15. DNA का संबंध जिस अति मूल प्रोटीन से है, उसे हिस्टोन कहते हैं.
16. चावल फसल में एजोला एवं एनाबीना जैव उर्वरक का प्रयोग किया जाता है.
17. गाजर का रंग कैरोटीन की मौजूदगी के कारण ऐसा होता है.
18. इबोला एक वायरस है.
19. प्रयोगशाला में सर्वप्रथम डीएनए का संश्लेषण खुराना ने किया था.
20. मृदा अपरदन को वनरोपण द्वारा रोका जा सकता है.
21. मसूड़ों से रक्तस्राव, दातों का गिरना, अस्थियों का भंगुर होना एवं घाव भरने में देरी विटामिन सी की कमी से होता है .
22. पादप ऊपर प्रतान के द्वारा चढ़ते हैं.
23. आंवला स्कर्वी रोग के इलाज में उपयोगी है
24. अवायवीय स्थिति में जैविक पदार्थ के जीवाणु अपघटन को किण्वनीकरण कहते हैं.
25. पेपर जैव अपघटनीय है.
26. एनीलिडा जीव मुकुलन (बडिंग) द्वारा प्रजनन नहीं करता.
27. विटामिन C का सबसे उत्तम स्रोत आंवला है
28. जैव विकास को सर्वप्रथम लैमार्क ने समझाया .
29. विटामिन D2 विटामिन D3 को अर्गोकैल्सिफेरॉल कहते हैं.
30. मानव शरीर में मौजूद लाल रक्त कोशिकाओं में माइटोकांड्रिया नहीं पाया जाता है.
31. प्रत्यम्ल पेट दर्द से राहत दिलाने वाली औषधियों में पाया जाता है.
32. एक अक्ष या तने पर पतियों की व्यवस्था को फाइलोटैक्सी कहां जाता है.
33. रैफ्लेशिया विश्व का सबसे बड़ा पुष्प है.
34. अफीम बिना पके फल के लेटेक्स से प्राप्त किया जाता है.
35. हाइड्रोफाइट एक जलीय पौधे को कहते हैं.
36. हवा के परागण को एनिमोफिली कहा जाता है.
37. जीव कोशिकाओं में अनुवांशिक लक्षणों के नियंत्रण में डी.एन.ए. उत्तरदायी है .
38. पिनेटली संयुक्त पत्ती है जहां पात्रकों की रचना केंद्रीय शिरा के आसपास होती है.
39. प्रकाश संश्लेषण में हरा प्रकाश सबसे कम प्रभावी है.
40. प्याज में खाद्य भाग मांसल पर्ण है.
41. मकड़ियों में 4 जोड़ी आंखें होती है.
42. आलू पौधे का वैज्ञानिक नाम सोलेनम ट्यूबरोसम है.
43. निकट दृष्टि (मायोपिया) रोग का संबंध आंख से है.
44. पौधों में जल की उपस्थिति जल के वहन से होता है.
45. पेस मेकर का कार्य दिल की धड़कन प्रारंभ करना है.
46. हेलियोटिस जानवर का संबंध मोलस्का से है.
47. अंटार्कटिका में ओजोन छिद्र भीषण गर्मी मौसम में सपष्ट रूप से दिखाई देता है.
48. अफीम पोस्ता पौधे के अधपके फल से प्राप्त की जाती है.
49. लाइसोसोम्स कोशिकाओं के आत्मघाती बैग कहे जाते हैं.
50. केकड़े आर्थोपोडा प्रजाति के अंतर्गत आते हैं.
51. ATP के द्वारा ऊर्जा प्रकाश प्रतिक्रिया से अंधकार प्रतिक्रिया में स्थानांतरित होती है.
52. फलो का वह प्रकार जिसमें लीची को रखा जाता है वह नट है.
53. ऑक्टोपस एक शुल्चर्मी है.
54. राइजोबियम नाइट्रोजन फिक्सिंग बैक्टीरिया है.
55. डेलोनिक्स रजिया रफिन गुलमोहर का वैज्ञानिक नाम है.
56. विटामिन A को रेटिनॉल के नाम से भी जाना जाता है.
57. गाय के दूध का रंग कैरोटीन की मौजूदगी के कारण थोड़ा पीला होता है.
58. जलीय फर्न जिसे जैव उर्वरक के रूप में प्रयुक्त किया जाता है वह एजोला है.
59. AIDS मानव प्रतिरक्षाहीनता विषाणु (HIV) रेट्रो वायरस के द्वारा होता है.
60. वर्णांध व्यक्ति लाल और हरे रंगों में भेद नहीं कर पाता है.
रेलवे परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में railway group d gk question in hindi railway group d gk question and answer in hindi railway gk in hindi group d gk for railway group d in hindi pdf railway group d gk in hindi download railway group d gk question in hindi से संबंधित दिए गए महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर रेलवे की परीक्षा में पूछे जा चुके हैं अगर यह आपको फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट करके जरूर बताएं.