इंग्लिश सीखने की 5 एंड्राइड अप्प

इंग्लिश सीखने की 5 एंड्राइड अप्प

आज इंग्लिश बोलना फैशन के साथ-साथ हमारे कैरियर के लिए भी बहुत जरूरी है क्योंकि आज पढ़ाई लिखाई से लेकर यदि कोई नौकरी या बिजनेस करना चाहता है तो उसमें इंग्लिश भाषा बहुत ज्यादा जरूरी है और आपको बता दें कि यह इंग्लिश में बोलने वाली दिक्कत स्टूडेंट में स्कूल से आती है क्योंकि कई बहुत से प्राइवेट स्कूलों में तो स्टार्ट शुरु से ही बच्चों को इंग्लिश सिखाई जाती है पर कुछ स्कूलों में बच्चों को हिंदी में सब कुछ करवा जाता है और वह उनको आदत पड़ जाती है जिससे उनको इंग्लिश बोलना मुश्किल लगता है

यदि आपके पास एंड्रॉयड स्मार्टफोन है तो आप आसानी से अपनी इंग्लिश को अच्छी बना सकते हैं क्योंकि आज इंटरनेट से लगभग सभी काम हो रहे हैं और आप इंटरनेट की मदद से इंग्लिश भी सीख सकते हैं और यदि आपको थोड़ी बहुत इंग्लिश आती है तो उस को और बेहतर बना सकते हैं क्योंकि एंड्रॉयड स्मार्टफोन में बहुत अच्छी अच्छी इंग्लिश स्पीकिंग की एप्लीकेशन मिलती है जिसकी मदद से आप अपनी इंग्लिश आसानी से सीख सकते हैं तो मैं आज आपको कुछ ऐसी ही एंड्रॉयड एप्प के बारे में बताऊंगा जिसकी मदद से आप अपनी इंग्लिश को अच्छी बना सकते हैं तो देखिये |

इंग्लिश सिखने की 5 एंड्राइड अप्प

  1. Hello English
  2. Busuu ,Easy Language Learning
  3. Johnny Grammar,s Word Challenge
  4. Learn English grammar
  5. Memrise Learn Languages Free

1. Hello English

हेलो इंग्लिश भी इंग्लिश लर्निंग एप्लीकेशन है और यह एप्लीकेशन फ्री एजुकेशन एप्लीकेशन में  टॉप अप्लिकेशन में से एक है और यदि आप अपनी इंग्लिश को अच्छी बनाना चाहते हैं तो आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं इस एप्लीकेशन की सबसे खास बात यह है कि इसमें इंग्लिश की शिवाय और बहुत सी भाषाएं सीख सकते हैं जैसे हिंदी इंडोनेशिया अरबी की मलयालम उर्दू बंगाली पंजाबी तेलुगु तमिल कनाडियन गुजराती चाइनीस नेपालियन और भी बहुत सी भाषाएं इसके अंदर ऐड की गई है इन भाषाओं को भी आप आसानी से अच्छे तरीके से सीख सकते हैं इंग्लिश की तरह वही आपको इंग्लिश अच्छी बनानी है तो आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल जरुर करें|

Download Here

 2. Busuu ,Easy Language Learning

Busuu ,Easy Language Learning एक इंग्लिश लर्निंग एप्लीकेशन है यह एक इंग्लिश लर्निंग एप्लीकेशन है यह एक ऐसी एप्लीकेशन है जो वेबसाइट की तरह चलती है इसके ऊपर ट्रेडिंग लिखने के लिए पढ़ने के लिए काफी लेसन होते हैं और अच्छी क्वालिटी के होते हैं इस एप्लीकेशन के अंदर आपको इंग्लिश सीखने के लिए बहुत प्रकार के टॉपिक मिलेंगे और अच्छे से अच्छे टॉपिक इसके अंदर ऐड किए गए हैं इस एप्लीकेशन के अंदर है करीब 150 टॉपिक मिलते हैं और यदि आप उन को अच्छी तरह से पढ़ लें तो यकीन से आपको कुछ ही दिन में अच्छी इंग्लिश आने लगेगी |

Download Here

3. Johnny Grammar,s Word Challenge

Johnny Grammar,s Word Challenge इंग्लिश सीखने के लिए बहुत ही अच्छी एप्लीकेशन है यह एक ऐसी एप्लीकेशन है जिसके अंदर आप से सवाल पूछे जाते हैं और आप को 60सेकंड का समय दिया जाता है इसके अंदर तीन लेवल होते हैं यदि आप उसका सही उतर देते जाते हैं तो लेवल बढ़ता जाता है और आप जब तक  तीनों लेवल को पार कर लेते हैं तो आपकी इंग्लिश बिल्कुल अच्छी तरह से सुधर जाएगी और आप अच्छी इंग्लिश बोलने लगेंगे तो यदि आपको इंग्लिश अच्छी बनानी है तो आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं|

 Download Here

4. Learn English grammar

यदि आपको अपनी इंग्लिश ग्रामर बेहतर बनानी है तो आपके लिए ये एप्लीकेशन बिल्कुल सही है इस एप्लीकेशन से केवल इंग्लिश सुधारिए नहीं बल्कि इंग्लिश ग्रामर को भी बहुत अच्छे से बेहतर बनाने में कामयाब है क्योंकि इस एप्लीकेशन के अंदर इंग्लिश ग्रामर को सीखने के लिए चार लेवल होते हैं स्टार्ट के लिए उन से लेकर एडवांस लेवल तक हर हर लेवल पर 12 ग्रामर टोपी होते हैं और हर टोपी के अंदर 20 एक्टिविटीज होती है जिससे आपको इंग्लिश ग्रामर का हर टॉपिक अच्छी तरह समझ आ जाएगा वह तो आपकी इंग्लिश कुछ ही दिन में अच्छी सुधर जाएगी |

Download Here

5. Memrise: Learn Languages Free

 Memorize इंग्लिश सुधारने में बहुत ज्यादा काम आती है क्योंकि इस एप्लीकेशन के अंदर हमको इंग्लिश के साथ बहुत सी और भाषा भी मिलेगी मिलेगी इस एप्लीकेशन में आपको इंग्लिश सीखने के लिए कुछ दिनों का कोर्स करना होता है इस एप्लीकेशन के अंदर ही  इस कोर्स को Memorize के कुछ मेंबर ने ही बनाया है .

Download Here

इस एप्लीकेशन की सबसे खास बात यह है कि हम इसको ऑफलाइन भी यूज़ कर सकते हैं यदि हमारे पास इंटरनेट कनेक्शन नहीं है तब भी हम इस एप्लीकेशन को चला सकते हैं |

इस पोस्ट में आपको इंग्लिश पढ़ना कैसे सीखे इंग्लिश कैसे सीखे इंग्लिश सीखने के उपाय अंग्रेजी बोलना सीखना इंग्लिश सीखने का तरीका इन हिंदी इंग्लिश सीखने के आसान तरीके इंग्लिश सीखना है हिंदी में इंग्लिश ग्रामर कैसे सीखे learning english speaking learning english grammar learning english conversation learn english youtube learn english free online learning english vocabulary इंग्लिश कैसे सीखे इंग्लिश पढ़ना कैसे सीखे english speaking app offline से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी है. अगर आपको यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके बताएं.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top