Mock Test

Economics Questions in Hindi for BSSC Exams

Economics Questions in Hindi for BSSC Exams

BSSC परीक्षा के लिए अर्थशास्त्र के प्रश्न – आज हमने यहाँ उन शिक्षार्थियों के लिए हिंदी में अर्थशास्त्र के प्रश्न प्रदान कर रहें है ,जो BSSC परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं. क्योंकि BSSC के exam में अर्थशास्त्र से रिलेटिड प्रश्न पूछे जाते है .इसलिए इस पोस्ट में आपको अर्थशास्त्र के सबसे महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर को कवर किया है .जो BSSC या प्रतियोगी परीक्षाओ में आते रहते है .इन्हें आप अच्छे से याद करे .हमार वेबसाइट पर अर्थशास्त्र (Economics) से संबंधित और भी काफी महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए हैं. जिन्हें याद करके आप अपने पेपर की तैयारी कर सकते हैं.

1. सरकारी बजटों में, जीरो बेस बजट पहले…….में प्रस्तुत किया गया
(a) यू एस ए
(b) यू के
(c) फ्रांस
(d) स्वीडन

Answer
यू एस ए
2. प्रतिभागिता किसका महत्वपूर्ण तत्व है?
(a) लोकतंत्र
(b) राजतंत्र
(c) अल्पतंत्रीय
(d) अभिजात तंत्र

Answer
लोकतंत्र
3. ‘ब्याज दर नीति’ किसका अंग है?
(a) राजकोषीय नीति
(b) मुद्रा नीति
(c) व्यापार नीति
(d) प्रत्यक्ष नियंत्रण

Answer
मुद्रा नीति
4. यथामूल्य कर निम्नलिखित में से किसके अनुसार लगाया जाता है ?
(a) सरकार के मूल्यवर्धन के अनुसार
(b) किसी पण्य के मूल्यवर्धन के अनुसार
(c) उत्पादकों द्वारा प्रदत्त मूल्य के अनुसार
(d) वित्त मंत्रालय द्वारा वर्धित मूल्य के अनुसार

Answer
किसी पण्य के मूल्यवर्धन के अनुसार
5. कर उतने ही निश्चित हैं जितनी मृत्यु, क्योंकि
(a) वे सरकारी राजस्व के प्रमुख स्रोत का गठन करते हैं।
(b) सरकार के पास राजस्व का कोई दूसरा स्रोत नहीं है।
(c) अधिकांश पब्लिक सेक्टर उपक्रम अक्षमतापूर्वक चलाए जाते हैं।
(d) सरकार के बजट संबंधी अपने प्रतिबंध होते हैं।

Answer
वे सरकारी राजस्व के प्रमुख स्रोत का गठन करते हैं।
6. “फंक्शनल (प्रयोजी) राजस्व” संबंधित है :
(a) एडोल्फ वोग्नेर से
(b) एडम स्मिथ से
(c) एडम्ज से
(d) अब्बा ‘पी’ लर्नर से

Answer
अब्बा ‘पी’ लर्नर से
7. अल्पकालीन सीमांत लागत वक्र आकार के होते हैं।
(a) U
(b) v
(c) X
(d) W

Answer
v
8. लोक वित्त में “अधिकतम सामाजिक लाभ” का सिद्धांत किसके द्वारा दिया गया?
(a) रॉबिन्स
(b) मुसग्रेव
(c) फिन्डले
(d) डाल्टन

Answer
डाल्टन
9. समानांतर अर्थव्यवस्था का क्या तात्पर्य है?
(a) काला धन
(b) समानांतर व्यापार
(c) अवैध अर्थव्यवस्था
(d) कोई विकल्प सही नहीं है

Answer
काला धन
10. ब्याज दर के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?
(a) ब्याज दर शून्य हो सकती है
(b) ब्याज दर आर्थिक विकास के साथ बढ़ती है
(c) ब्याज दर का निर्धारण नहीं किया जाता है
(d) ब्याज दर शून्य नहीं हो सकती है

Answer
ब्याज दर शून्य नहीं हो सकती है
11. मालिक के कब्जे वाले भवनों का आरोपित सकल किराया, निम्नलिखित में से किसका हिस्सा होता है?
(a) पूंजी निर्माण
(b) अन्तिम उपभोग
(c) मध्यवर्ती उपभोग
(d) उपभोक्ता टिकाऊ पदार्थ

Answer
अन्तिम उपभोग
12. कीन्स की अनुसार, मुद्रा की माँग क्यों होती हैं ?
(a) परिकल्पित प्रयोजन
(b) लेनदेन प्रयोजन
(c) पूर्वापाय प्रयोजन
(d) उपरोक्त सभी प्रयोजन

Answer
उपरोक्त सभी प्रयोजन
13. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सार्वजनिक क्षेत्रक इकाई के लिए सही
(a) अधिकांश परिसंपत्तियों का स्वामित्व लोगों के समूह के पास होता है
(b) अधिकांश परिसंपत्तियाँ बडी कंपनियों के स्वामित्व में होती हैं
(c) अधिकांश परिसंपत्तियाँ सरकारी स्वा- मित्व में होती है
(d) अधिकांश परिसंपत्तियाँ एक व्यक्ति के पास होती है।

Answer
अधिकांश परिसंपत्तियाँ सरकारी स्वा- मित्व में होती है
14. ‘कराधान के अभिनियमों का प्रवर्तक था
(a) एडविन कैनन
(b) एडम स्मिथ
(c) जे. एम. कीन्स
(d) डाल्टन

Answer
डाल्टन
15. निम्नलिखित में से किस प्रकार के बाजार में एक व्यवसाय संघ कीमतों को नियंत्रित करने में असमर्थ रहता है?
(a) मिश्रित स्पर्धा
(b) एकाधिकार
(c) अल्पाधिकार
(d) पूर्ण स्पर्धा

Answer
पूर्ण स्पर्धा
16. किसी देश में मुद्रास्फीति की स्थिति में, निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(a) जीवन निर्वाह लागत बढ़ जाती है
(b) मजदूरी की तुलना में लाभ तेजी से बढ़ते हैं
(c) पूँजी का अवमूल्यन होता है
(d) देश के निर्यात अधिक प्रतिस्पर्धी हो जाते हैं

Answer
देश के निर्यात अधिक प्रतिस्पर्धी हो जाते हैं
17. स्थायी परिसम्पत्तियों का मूल्यह्रास उदाहरण है: ।
(a) स्थगित राजस्व व्यय
(b) पूँजीगत व्यय
(c) पूँजीगत प्राप्ति
(d) राजस्व व्यय

Answer
पूँजीगत व्यय
18.स्वरूप से अप्रत्यक्ष कर होते हैं
(a) ह्रासमान आरोही
(b) क्रम ह्रासमान
(c) क्रम वर्धमान
(d) समानुपातिक

Answer
क्रम ह्रासमान
19.निम्नलिखित में से कौन-सा वर्गीकरण कच्ची सामग्री के आधार पर उद्योगों का वर्गीकरण है?
(a) लघु उद्योग-बृहत् उद्योग
(b) प्राथमिक और द्वितीयक
(c) आधारभूत और उपभोक्ता
(d) कृषि-आधारित और खनिज-आधारित

Answer
कृषि-आधारित और खनिज-आधारित
20. मुद्रास्फीति की स्थिति में, निम्नलिखित में से कौन-सा कथन किसी के संबंध में गलत है?
(a) मजदूरी की तुलना में लाभ तेजी से बढ़ते हैं
(b) पूंजी का अवमूल्यन होता है
(c) जीवन निर्वाह लागत बढ़ जाती है
(d) देश के निर्यात अधिक प्रतिस्पर्धी हो जाते हैं

Answer
देश के निर्यात अधिक प्रतिस्पर्धी हो जाते हैं
21. निम्नलिखित में से कौन-सा उपाय एक राष्ट्र की संपत्ति में वृद्धि नहीं करेगा?
(a) नई कंपनियों में निवेश
(b) कारखानों की बढ़ती कार्यक्षमता
(c) घास के मैदानों को बागों में परिवर्तित करना
(d) सब्सिडी के रूप में करों का पुनर्वितरण करके

Answer
सब्सिडी के रूप में करों का पुनर्वितरण करके
22. जब सभी निवेश दुगुने हो जाते हैं, और परिणाम स्वरुप निर्गत भी दुगुने हो जाते हैं, तो हम कहते हैं कि :
(a) स्थिर प्रतिफल पैमाने के अनुसार है
(b) ह्रासमान प्रतिफल पैमाने के अनुसार है
(c) वर्धमान प्रतिफल पैमाने के अनुसार है
(d) दिए गए विकल्पों में से कोई नहीं

Answer
स्थिर प्रतिफल पैमाने के अनुसार है
23. नियंत्रित मुद्रास्फीति की मध्य श्रेणी को क्या कहा जाता है?
(a) प्रत्यवस्फीति
(b) मुद्रास्फीतिजनित मंदी
(c) अति मुद्रास्फीति
(d) अवस्फीति

Answer
प्रत्यवस्फीति
24. निम्नलिखित में से उस धनराशि को क्या कहा जाता है, जो किसी देश में ब्याज की अनुकूल दरें प्राप्त करने के उद्देश्य से उसमें प्रवाहित हो जाती है?
(a) उदासीन धन (कोल्ड मनी)
(b) काला धन (ब्लैक मनी)
(c) उत्प्रवाही धन (हॉट मनी)
(d) श्वेत धन (व्हाइट मनी)

Answer
उत्प्रवाही धन (हॉट मनी)
25. किस स्थिति में, वेतन तथा मूल्य एक-दूसरे की ओर तीव्र गति से अनुसरण करते हैं?
(a) अवस्फीति
(b) प्रत्यवस्फीति
(c) मुद्रा स्फीति जनित मंदी
(d) अति मुद्रा स्फीति

Answer
अति मुद्रा स्फीति
26. निम्नलिखित में से ‘लोरेन्ज वक्र’ क्या दर्शाता है?
(a) रोजगार
(b) मुद्रास्फीति
(c) अपस्फीति
(d) आय वितरण

Answer
आय वितरण
27. समानांतर अर्थव्यवस्था या काला धन से निम्नलिखित में से क्या प्रभाव पड़ता है?
(a) अर्थव्यवस्था और अधिक प्रतियोगी बन जाती है
(b) मौद्रिक नीतियां कम प्रभावी हो जाती हैं
(c) आय और धन का बेहतर वितरण सुनिश्चित होता है
(d) वर्धनशील उत्पादक निवेश सुनिश्चित होता है

Answer
मौद्रिक नीतियां कम प्रभावी हो जाती हैं
28. अप्रत्यक्ष कर का भार मुख्यत: किन्हें वहन करना पड़ता है ?
(a) निर्माताओं को
(b) व्यापारियों को
(c) उपभोक्ताओं को
(d) करदाताओं को

Answer
उपभोक्ताओं को
29. एक भुगतान है, जो सरकार किसी उत्पादक को किसी वस्तु के बाजार मूल्य के पूरक के रूप में देती है।
(a) शुल्क
(b) सब्सिडी
(c) उत्पाद शुल्क
(d) जीएसटी

Answer
सब्सिडी
30. कौन-सी क्रिया उत्पादन में शामिल नहीं है?
(a) किसान द्वारा गेहूँ का उत्पादन
(b) किसी कंपनी द्वारा औषधियों का उत्पादन
(c) किसी नर्स द्वारा अस्पताल में दी गई सेवाएँ
(d) किसी गृहस्वामिनी द्वारा अपने घर में की गई सेवाएँ

Answer
किसी गृहस्वामिनी द्वारा अपने घर में की गई सेवाएँ
31. कर वाह्यता का अभिप्राय है
(a) कर कौन अदा करता है?
(b) कर-भार कौन सहन करता?
(c) करांतरण किस प्रकार किया जा सकता है?
(d) कर-भार का अतंरण कौन करता है ?

Answer
कर-भार कौन सहन करता?
32. राष्ट्रीय ऋण का एक भाग, जो बाह्य ऋण के रूप में जाना जाता है, क्या होता है?
(a) देशवासियों द्वारा विदेशों से उधार ली गई राशि
(b) देशवासियों द्वारा विदेशी सरकारों को उधर दी गई राशि
(c) सरकार द्वारा विदेशों से उधार ली गई राशि
(d) सरकार द्वारा विदेशी सरकारों को उधार दी गई राशि

Answer
सरकार द्वारा विदेशों से उधार ली गई राशि
33. सरकारी शेयरों का निजी कंपनियों को बेचना कहलाता है।
(a) निवेश
(b) विनिवेश
(c) केंद्रीयकरण
(d) विकेंद्रीकरण

Answer
विनिवेश
34. गृहिणी के हाथ का औजार क्या है ?
(a) उपभोक्ता
(b) पूंजी
(c) मुक्त
(d) मध्यस्थ/(इंटरमीडियरी)

Answer
मध्यस्थ/(इंटरमीडियरी)
35. निम्न कथनों में से कौन-सा कथन गलत है?
(a) ब्याज दरों में कमी से निवेश में वृद्धि होगी।
(b) निवेश में वृद्धि होने से उत्पादन में वृद्धि हो सकती है।
(c) एक अर्थव्यवस्था में बचत में हुई वृद्धि से वर्तमान उत्पादन में वृद्धि हो सकती
(d) करों में कमी होने से उत्पादन में वृद्धि हो सकती है।

Answer
एक अर्थव्यवस्था में बचत में हुई वृद्धि से वर्तमान उत्पादन में वृद्धि हो सकती
36. सिनेमा पर मनोरंजन कर का भुगतान किसके द्वारा किया जाता है?
(a) निर्माता द्वारा
(b) वित्त-प्रबंध द्वारा
(c) निर्देशक द्वारा
(d) दर्शक द्वारा

Answer
दर्शक द्वारा
37. यह प्राक्कल्पना कि प्रति व्यक्ति आय की त्वरित वृद्धि निर्धनता में कमी से जोड़ी जाएगी क्या कहलाती है ?
(a) अधोमुखी (क्षीणधारा) प्राक्कल्पना
(b) ऊर्ध्वमुखी (क्षीणधारा) प्राक्कल्पना
(c) नालाकृति प्राक्कल्पना
(d) निर्धनता आकलन प्राक्कल्पना

Answer
अधोमुखी (क्षीणधारा) प्राक्कल्पना
38. सरकार बजट घाटे के वित्तपोषण के लिए उधार ले रही है, का क्या असर होगा?
(a) ब्याज दरों पर नीचे की ओर दबाव लागू होगा
(b) ब्याज दरों पर कोई असर नहीं होगा
(c) ऋण देने योग्य धन की आपूर्ति में वृद्धि होगी
(d) ब्याज दरों पर ऊपर की ओर दबाव डाला जाएगा

Answer
ब्याज दरों पर ऊपर की ओर दबाव डाला जाएगा
39. किसी परिवार द्वारा अपने निजी उपयोग के लिए मक्खन, घी तैयार करना किसका भाग है?
(a) निजी लेखा निर्माण
(b) घरेलू पूंजी निर्माण
(c) औद्यौगिक उत्पादन
(d) खपत

Answer
खपत
40. की प्रति इकाई परिवर्ती आगत के रूप में परिभाषित किया जाता है।
(a) सीमांत उत्पाद
(b) उत्पादन फलन
(c) कुल उत्पाद
(d) औसत उत्पाद

Answer
औसत उत्पाद
41. कीमत-निर्धारण के सामान्य सिद्धांत के प्रतिपादक कौन हैं?
(a) मार्शल
(b) कीन्स
(c) रिकॉर्डो
(d) जे.के.मेहता

Answer
मार्शल
42. निम्नलिखित में से कौन-सा सूक्ष्म आथक चर का एक उदाहरण है?
(a) राष्ट्रीय आय
(b) सकल आपूत
(c) रोजगार
(d) उपभोक्ता संतुलन

Answer
उपभोक्ता संतुलन
43. सरकार की कर तथा व्यय सम्बन्धी नीति को निम्नलिखित में से क्या कहा जाता है ?
(a) मौद्रिक नीति
(b) राजकोषीय नीति
(c) ऋण (क्रेडिट) नीति
(d) बजट नीति

Answer
राजकोषीय नीति
44. तृतीयक क्षेत्र में कौन सी आर्थिक गतिविधि शामिल नहीं की जा सकती?
(a) कॉल सेंटर में कार्य करना
(b) ट्यूशन व्यवसाय
(c) मधुमक्खी पालन
(d) बैंकिंग

Answer
मधुमक्खी पालन
45. ‘नव-मल्थूसियन सिद्धांत’ निम्नलिखित में से किससे संबंधित है?
(a) रोजगार
(b) गरीबी
(c) संसाधन की कमी
(d) आय

Answer
संसाधन की कमी
46. भारत में तीसरी ऋण मूल्यांकन संस्था (रेटिंग एजेंसी) ‘सी.ए.आर.ई.’ का असंक्षिप्त रूप क्या है?
(a) क्रेडिट एनालिसिस एंड रेटिंग एंटरप्राइज
(b) क्रेडिट एजेंसी ऑफ रेटिंग इक्टिवटी
(c) ब्रेडिट एजेंसी ऑफ रेटिंग एंटरप्राइज
(d) ट्रेडिट एनालिसिस एंड रिसर्च

Answer
ट्रेडिट एनालिसिस एंड रिसर्च
47. निम्नलिखित में से कौन-सा सम्पत्ति का लक्षण है?
(a) दुर्लभता
(b) उपयोगिता
(c) विनिमय-मूल्य
(d) उपरोक्त सभी

Answer
उपरोक्त सभी
48. एक आगत का प्रति इकाई आगत में परिवर्तन के कारण जो निर्गत में परिवर्तन होता है, जब सभी अन्य आगत स्थिर रखे गये हों, कहा जाता है।
(a) सीमांत उत्पाद
(b) उत्पादन फलन
(c) कुल उत्पाद
(d) औसत उत्पाद

Answer
सीमांत उत्पाद
49. देश की सरकार द्वारा पैसे को विनिमय का माध्यम के रूप में स्वीकार्य बनाते हैं।
(a) अनुमति
(b) अनुदेश
(c) प्राधिकरण
(d) स्वामित्व

Answer
प्राधिकरण
50. किसी अति-विकसित देश के सकल घरेलू उत्पाद में कृषि का सापेक्ष योगदान होता है
(a) अपेक्षाकृत उच्च
(b) अपेक्षाकृत निम्न
(c) अन्य क्षेत्रकों के समान
(d) शून्य
Answer
अपेक्षाकृत निम्न

इस पोस्ट में आपको economics se related question ,economics mcq in hindi pdf, economics one liner question in hindi ,economic objective question in hindi अर्थशास्त्र के प्रश्न उत्तर 2019 ,अर्थशास्त्र के परीक्षा हेतु टॉप 50 प्रश्न उत्तर अर्थशास्त्र के महत्वपूर्ण प्रश्न PDF Economics MCQ in Hindi,Economics Question And Answer in Hindi ,Economy Gk in Hindi से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *