Delhi Polytechnic Entrance Exam Question Paper In Hindi
दिल्ली पॉलिटेक्निक में एडमिशन लेने के लिए आपको पहले इसके एंट्रेंस टेस्ट को पास करना होगा जिसके लिए आपको तैयारी करने की जरूरत है और अगर आप दिल्ली पॉलिटेक्निक एंट्रेंस टेस्ट की तैयारी कर रहे हैं तो आपको इसके मॉडल टेस्ट पेपर पुराने पेपर को पढ़ना होगा जिससे कि आप इस परीक्षा की तैयारी ज्यादा आसानी से कर पाएंगे. जो विद्यार्थी दिल्ली पॉलिटेक्निक में एंट्रेंस टेस्ट की तैयारी कर रहा है उसके लिए इस पोस्ट में हम कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दे रहे हैं जो की बहुत ही महत्वपूर्ण है और पहले इनमें से कुछ प्रश्न परीक्षा में पूछे जा चुके हैं और आगे आने वाली परीक्षा में भी पूछे जाने की संभावना है तो इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें.
1. अमोनिया यूरिया किस में बदलता है. उत्तर. यकृत में
2. रुधिर दाब मापने के लिए कौन सा यंत्र प्रयुक्त होता है. उत्तर. स्फाइग्मोमेनोमीटर
3. श्वसन तथा उल्टी का नियमन केंद्र किस में स्थित है. उत्तर. मेडुला ऑब्लोगेटा में
4. ग्लूकोज के एक अणु के वायवीय श्वसन से कितने कितने ATM अणु का उत्पादन होता है. उत्तर. 38
5. विटामिन डी की कमी से होने वाला रोग कौन सा है. उत्तर. रिकेट्स
6. कौन सा समजात अंगों का जोड़ा है. उत्तर. पक्षी के पंख तथा मछली में अंश शल्क
7. 28 दिनों के मासिक चक्र में अंडोत्सर्ग होता है. उत्तर. 14 वा दिन
8. फेफड़ों की भूमिका में गैसों का आदान प्रदान किसके द्वारा होता है. उत्तर. विसरण द्वारा
9. बोमेन ग्रंथि किसमें पाई जाती है. उत्तर. वृक्क में
10. कौन सा पिरामिड सदैव सीधा होता है. उत्तर. उर्जा का
11. UV – किरणों से रक्षा करने वाली परत कौन सी है . उत्तर. ओजोन मंडल
12. कौन सा लिंग सहलग्न रोग का उदाहरण है. उत्तर. वर्णांधता
13. जठर रस किस से निकलता है. उत्तर. अमाशय भित्ति से
14. हार्मोन जो शरीर की उपापचयी क्रियाओं को नियंत्रित करता है वे स्त्रावित होते हैं.उत्तर. थायराइड ग्रंथि से
15. वल्कनीकरण प्रक्रम में रबर को कठोर बनाया जाता है. उत्तर. सल्फर द्वारा
16. गोबर गैस का मुख्य अवयव है. उत्तर. मिथेन
17. तत्वों की ऑक्सीकरण संख्या में वृद्धि को किसके द्वारा दर्शाया जाता है. उत्तर. ऑक्सीकरण द्वारा
18. किसी बाधा के किनारों पर तरंग के मुड़ने को क्या कहते हैं . उत्तर. विवर्तन
19. फोटोग्राफी उद्योग किस विशेष प्रकार संवेदनशील विशेषताओं पर निर्भर करता है. उत्तर. AgBr
20.साबुन को वर्गीकृत किसके द्वारा किया जा सकता है. उत्तर. वसीय अम्लों के सोडियम लवण
21. कौन-सा अणु शून्य द्विध्रुव आघूर्ण रखता है. उत्तर. BF3
22. मिट्टी के तेल में कार्बन परमाणु की संख्या क्या होती है. उत्तर.C11 – C16
23. वाष्प प्रभाजी स्तंभ मैं सबसे नीचे का तापक्रम क्या होता है. उत्तर. 400 डिग्री सेल्सियस
24. STP पर 4.4 ग्राम कार्बन डाइऑक्साइड का आयतन क्या होगा. उत्तर. 2.24L
25. जल H2S की अपेक्षा कम वाष्पशील होता है क्योंकि… उत्तर. S – परमाणु O – परमाणु से कम विद्युत ऋणत्मक होता है.
26. एल्किल समूह का सामान्य सूत्र है.CnH2n+1
27. C5 H12 के 5C परमाणुओं और 12H परमाणुओं को कितने प्रकार से जोड़ा जा सकता है. उत्तर. तीन
28. कार्बन अपररूपता प्रदर्शित किसमें करते हैं. उत्तर. क्रिस्टलीय रूप में और अव्यवस्थित रूप में
29. कौन जल से अप्रभावित है.उत्तर. कार्बन, सिलिकॉन, जर्मेनियम
30. बोरान के अंतरिक्त समूह 13 के अन्य सदस्य कौन-कौन से होते हैं. उत्तर. मृदु धातु, निम्न गलनांक, उच्च विद्युत चालकता
31. कौनसा पदार्थ स्फूरदीप्ति का गुण दर्शाता है. उत्तर. जिंक सल्फाइड
32. एक प्रकाश पुंज क्या होता है. उत्तर. किरणों का एक बंडल
33. निर्वात में प्रकाश की चाल क्या होती है. उत्तर. अधिकतम प्राप्त चाल
34. किसी धारावाही तार के कारण उत्पन्न चुंबकीय क्षेत्र क्या होता है. उत्तर. तार की सतह के लंबवत
35. एक तार को इतना खींचा जाता है कि इसका व्यास 0.25% द्वारा परिवर्तित हो जाता तो प्रतिरोध में प्रतिशत परिवर्तन क्या होगा. उत्तर. 1.0%
36. किन चालको में धनात्मक तथा ऋणात्मक दोनों आवेश संचालित हो सकते हैं. उत्तर. विद्युत अपघटनी घोल
37. तड़ित चालक किसके बनाए जाते हैं. उत्तर. तांबे के
38. विद्युत परिपथ में फ्यूज तार का क्या कार्य होता है. उत्तर. अत्यधिक विद्युत धारा को प्रवाहित होने से रोकना
39. 1 ग्राम बर्फ द्वारा 0 डिग्री सेल्सियस ताप पर किया गया यांत्रिक कार्य कितना होगा. उत्तर. 336J
40. पानी का त्रिगुणात्मक क्या होता है. उत्तर. 273.16 K
www.cetdelhi.nic.in previous year question papers with solutions
41. न्यूटन के द्वितीय गति नियम के अनुप्रयोग के लिए है. उत्तर. एकल बिंदु कण, दृढ़ पिंड, कण का एक तंत्र
42. परमाणु एवं नाभिकीय त्रिज्या का अनुमानित अनुपात कितना होता है. उत्तर.104
43. किसी नाभिक और उसके परमाणु के आयतन का अनुमानित अनुपात क्या होता है. उत्तर. 10-12
44. चुंबक का कौन सा सिरा जो भौगोलिक उत्तर की ओर संकेत करता है. उत्तर. उत्तरी ध्रुव
45. फैराडे तथा हेनरी के अंवेषण प्रयोगों का उपयोग आधुनिक युग में किसके विकास में किया गया . उत्तर. जनित्र के ,ट्रांसफार्मर के
46. प्रकाश के परावर्तन के नियम किसके लिए प्रयुक्त होते हैं. उत्तर. नियमित परावर्तन , अनियमित परावर्तन
47. चुंबकीय क्षेत्र में परिवर्तन के कारण विद्युत धारा उत्पन्न होने की घटना को क्या कहा जाता है. उत्तर. विद्युत चुंबकीय प्रेरण
48. किसी घर की लाइन वोल्टेज का rms मान 220 वोल्ट है तो वोल्टेज का शिखर मान क्या होगा. उत्तर. 311 वोल्ट
49. 44 सेमी भुजा वाले घन में 4 सेमी व्यास वाली कितनी गोलाकार गोलियां बनाई जा सकती है .उत्तर. 2541
50. एक साधारण बटन का समांतर माध्य और माध्यिका क्रमश : 38 तथा 39 है तब बटन का बहुलक क्या होता है. उत्तर. 41
इस पोस्ट में आपको delhi polytechnic question paper 2014 pdf download in hindi polytechnic entrance exam question paper download sample paper for polytechnic entrance exam से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए हैं जो कि पहले पॉलिटेक्निक के प्रवेश परीक्षा में पूछे जा चुके हैं और आगे आने वाली परीक्षाओं में भी पूछे जा सकते हैं तो इन्हें बड़े ध्यानपूर्वक पढ़ें और अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके जरूर बताएं
Could you please upload it in English also