Delhi Police Online Test 2023 in Hindi
दिल्ली पुलिस ऑनलाइन टेस्ट इन हिंदी – दिल्ली पुलिस के लिए हर साल लाखों उम्मीद्वार तैयारी करते हैं और इसकी परीक्षा देते हैं लेकिन हर उम्मीदवार इस परीक्षा को पास नहीं कर पाता है क्योंकि वह सही समय पर सही तैयारी नहीं कर पाता है तो जो उम्मीदवार Delhi Police भर्ती की तैयारी कर रहें है.उनके लिए आज हम Delhi Police Online Test Series in Hindi में लेकर आयें है। जो कि Delhi Police Exams के लिए अत्यन्त उपयोगी साबित होगी .इसलिए आप इस टेस्ट को अच्छे से करिये और अपनी परीक्षा की तैयारी को बहेतर बनाए .
Delhi Police Constable Old Paper in Hindi PDF
Delhi Police Constable की परीक्षा में पूछे गए प्रश्न
Delhi Police Constable Online Mock Test
Delhi Police Question Paper with Answer In Hindi
वह सुल्तान, जिसने प्रथम बार हिन्दू धर्म-ग्रन्थों का फारसी भाषा में अनुवाद कराने का कार्य प्रारम्भ किया था?
(a) इल्तुतमिश(b) अलाउद्दीन खिलजी
(c) मोहम्मद-बिन-तुगलक
(d) फिरोजशाह तुगलक
भारतीयों के लिए सिल्क मार्ग किसने आरम्भ किया था?
(a) कनिष्क(b) हर्षवर्द्धन
(c) अशोक
(d) फाहियान (फाह्यान)
भारत में राज्यसभा के लिए 12 सदस्यों का मनोनयन कौन करता है?
(a) प्रधानमन्त्री(b) मुख्य न्यायाधीश
(c) राष्ट्रपति
(d) उप-राष्ट्रपति
भारत के संविधान में अवशिष्ट शक्तियाँ दी गई हैं
(a) राज्यों को(b) केन्द्र को
(c) (a) और (b) दोनों को
(d) उपरोक्त में से किसी को नहीं
किस संविधान संशोधन के द्वारा शिक्षा का विषय राज्य सूची से समवर्ती सूची को स्थानान्तरित किया गया?
(a) पाँचवें(b) नौवें
(c) बयालीसवें
(d) चवालीसवें
भारत का संविधान भारत को घोषित करता है?
(a) एक स्वैच्छिक संघ(b) एक परिसंघ
(c) राज्यों का एक समूह
(d) एक संघ
भारत के राष्ट्रपति के चुनाव सम्बन्धी विवाद का निपटारा कौन करता है?
(a) सर्वोच्च न्यायालय(b) निर्वाचन आयोग
(c) संसद
(d) इनमें से कोई नहीं
पहला ‘लोकपाल बिल’ भारत की संसद में प्रस्तुत किया गया
(a) 1971 में(b) 1967 में
(c) 1972 में
(d) 1968 में
संसदीय सरकार जिस सिद्धान्त पर कार्य करती है, वह है?
(a) शक्तियों का विभाजन(b) अंकुश एवं सन्तुलन
(c) विधायिका एवं कार्यपालिका में घनिष्ठ सम्बन्ध
(d) न्यायपालिका का कार्यपालिका पर नियन्त्रण
भारत की संसद में शून्यकाल शुरू होता है?
(a) बैठक के पहले एक घण्टे में(b) बैठक के अन्तिम एक घण्टे में
(c) दोपहर 12.00 बजे
(d) किसी भी समय
महात्मा गाँधी के निम्नलिखित आन्दोलनों को प्रारम्भ से सही क्रम में व्यवस्थित कीजिए।
(a) चम्पारण, अहमदाबाद, खेड़ा, असहयोग(b) अहमदाबाद, चम्पारण, खेड़ा, असहयोग
(c) खेड़ा, चम्पारण, अहमदाबाद, असहयोग
(d) असहयोग, चम्पारण, खेड़ा, अहमदाबाद
प्राचीन भारत में ‘संगम’ क्या था?
(a) तमिल कवियों का संघ या मण्डल(b) तमिल राजाओं के दरबारी कवि
(c) तमिल बस्ती
(d) महापाषाण कब्र
साबरमती आश्रम का वास्तविक नाम था
(a) गाँधी आश्रम(b) सत्याग्रह आश्रम
(c) फिनिक्स फार्म
(d) दाण्डी (डाण्डी) आश्रम
1906 से 1920 के मध्य मोहम्मद अली जिन्ना की भूमिका भारत के स्वतन्त्रता संघर्ष (संग्राम) में थी
(a) अलगाववादी(b) चरमपंथी
(c) राष्ट्रवादी
(d) राष्ट्रवादी एवं धर्म निरपेक्ष
दलित अधिकारों की सुरक्षा के लिए डॉ. बी.आर. अम्बेडकर ने तीन पत्रिकाएँ निकालीं। निम्न में से कौन उनमें से एक नहीं है?
(a) मूक नायक(b) बहिष्कृत भारत
(c) बहिष्कृत समाज
(d) इक्वालिटी जनता
ब्रिटिश सरकार ने किस तिथि को भारत को पूर्ण स्वशासन देने की घोषणा की थी?
(a) 26 जनवरी, 1946(b) 15 अगस्त, 1947
(c) 31 दिसम्बर, 1947
(d) 30 जून, 1948
आनुवांशिक की में निम्न में से कौन प्रभावी है?
(a) रंजक हीनता(b) आर एच फैक्टर
(c) रंगान्धी
(d) अधिरक्तस्राव
मनुष्य के फेफड़ों में कितने भाग (खण्ड) पाए जाते हैं?
(a) 2(b) 3
(c) 4
(d) 5
पक्षी जो अपना ऊपरी जबड़ा हिला सकता हैं?
(a) कबूतर(b) तोता
(c) गिद्ध
(d) गौरेया
निम्न में से कौन शरीर में प्रतिरोधक क्षमता विकसित करता है?
(a) एण्टीजन(b) एण्टीबॉडी
(c) एन्जाइम (किण्वक)
(d) हॉर्मोन्स
निम्न में से किसके द्वारा स्वाइन फ्लू होता है?
(a) विषाणु(b) जीवाणु
(c) फफूंदी
(d) फीताकृमि