Computer GK Quiz for IBPS PO, Clerk, SO, RRB, SBI

Computer GK Quiz for IBPS PO, Clerk, SO, RRB, SBI

प्रतियोगिता परीक्षा के लिए कंप्यूटर के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर – कंप्यूटर प्रतियोगिता परीक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण विषय है जिसके प्रश्न विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओ IBPS PO, Clerk, SO, RRB, SBI तथा SSC में हर साल आते है. जो विधार्थी प्रतियोगिता परीक्षाओ की तयारी कर रहे है उनके लिए हमारी वेबसाइट पर कंप्यूटर से जुड़े बहुत से प्रश्न दिए है जो की आगामी प्रतियोगिता परीक्षा में हर साल पूछे जाते है. इसलिए आज इस पोस्ट में आपको में Computer Question In Hindi Computer Gk In Hindi Objective Questions Pdf Computer gk से संबन्धित प्रश्न उत्तर दिए गए है. .इसलिए आप इन प्रश्न उत्तरों को अच्छे से याद करे ,यह आपकी परीक्षा के लिए फायदेमंद होंगे.

1.नेटवर्क में बैण्डविड्थ क्या होती है?
(A) संचार माध्यम की संचार क्षमता
(B) नेटवर्क में जुड़े कम्प्यूटर
(C) नेटवर्क में इस्तेमाल की गयी IP
(D) कोई नहीं

Answer
संचार माध्यम की संचार क्षमता
2.हाइब्रिड कम्प्यूटर में प्रयोग होता है?
(A) डिजिटल संकेतों का
(B) एनालॉग संकेतों का
(C) दोनों का
(D) किसी का नहीं

Answer
दोनों का
3.वाई-मैक्स (WiMAX) है।
(A) माइक्रोवेब द्वारा स्थापित बेतार संचार माध्यम
(B) विशाल संचार नेटवर्क
(C) कम्प्यूटर का एक प्रकार
(D) भण्डारण की तकनीक

Answer
माइक्रोवेब द्वारा स्थापित बेतार संचार माध्यम
4.जब इसमें बिजली बंद हो जाती है तो मेमोरी के कॉन्टेन्ट्स गुम (नष्ट) नहीं होंगे:
(A) रौम
(B) ई.पी. रोम
(C) ई ई पी रौम
(D) उपर्युक्त सभी

Answer
उपर्युक्त सभी
5.लाइनक्स एक ……..
(A) कम्प्यूटर सिस्टम है
(B) ऑपरेटिंग सिस्टम है
(C) एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर का पीस है
(D) CPU डिवाइस का एक प्रकार है

Answer
ऑपरेटिंग सिस्टम है
6.किसी स्टोरेज मीडियम में स्टोर की जा सकने वाली डाटा की अधिकतम मात्रा को क्या कहते हैं?
(A) मैग्नेटिक स्टोरेज
(B) ऑप्टिकल स्टोरेज
(C) सॉलिड स्टेट स्टोरेज
(D) स्टोरेज क्षमता

Answer
स्टोरेज क्षमता
7.मूल इनपुट/आउटपुट प्रणाली (BIOS) किसमें संग्रहीत किया जाता है?
(A) रैम (RAM)
(B) रौम (ROM)
(C) सीपीयू
(D) हार्ड ड्राइव

Answer
रौम (ROM)
8.एक बार में एक स्टेटमेंट को कन्वर्ट और एक्जीक्यूट करता है।
(A) कम्पाइलर
(B) इंटरप्रेटर
(C) कनवर्टर
(D) इन्स्ट्रक्शन्स

Answer
इंटरप्रेटर
9.मॉस (MOS) क्या है?
(A) मेटल ऑक्साइड सेमीकण्डक्टर
(B) मेमोरी ऑक्साइड सेमीकण्डक्टर
(C) दोनों (A) और
(B)
(D) कोई नहीं

Answer
मेटल ऑक्साइड सेमीकण्डक्टर
10.कोडिंग का एक महत्वपूर्ण भाग कौन-सा होता है?
(A) रिलाएबिलिटी
(B) प्रोडक्टिविटी
(C) ब्रेविटी
(D) कोई नहीं

Answer
रिलाएबिलिटी
11.सीएस (CS) क्या है?
(A) कैबल सिलेक्ट
(B) चिप सिलेक्ट
(C) कंट्रोल सिलेक्ट
(D) कोई नहीं

Answer
चिप सिलेक्ट
12…… एक ब्लैक बॉक्स टेस्टिंग तकनीक है।
(A) बाउण्ड्री वैल्यू एनालिसिस
(B) बेसिक पाथ टेस्टिंग
(C) कोड पाथ एनालिसिस
(D) कोई नहीं

Answer
बाउण्ड्री वैल्यू एनालिसिस
13.अपने फोटो का पैक्स भेजने के लिए आपकी जरूरत है
(A) टेलीफोन लाइन, प्रिंटर, कम्प्यूटर
(B) टेलीफोन लाइन, स्कैनर, कम्प्यूटर, मोडम
(C) मोडम, टेलीफोन लाइन, कम्प्यूटर
(D) इंटरनेट कनेक्शन, प्रिंटर, मोडम

Answer
इंटरनेट कनेक्शन, प्रिंटर, मोडम
14.निरम्न में से कौन-सा हार्डवेयर है, सॉफ्टवेयर नहीं है?
(A) एक्सेल
(B) प्रिंटर ड्राइवर
(C) ऑपरेटिंग सिस्टम
(D) CPU

Answer
CPU
15.माउस सामान्यतः बाण/अॅरो के आकार में दिखाई देता है।
(A) इंडिकेटर/दर्शक
(B) मार्कर
(C) मीटर
(D) पॉइंटर

Answer
पॉइंटर
16.CRT टर्मिनल का मुख्य पुरजा क्या है?
(A) इलेक्ट्रॉन गन
(B) न्यूट्रॉन गन
(C) प्रोटॉन गन
(D) मशीन गन

Answer
इलेक्ट्रॉन गन
17.डीबीएमएस (DBMS) का पूरा नाम क्या है? A
(A) डाटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम
(B) डाटा मैनेजमेंण्ट सॉफ्टवेयर
(C) डाटा मेनीपुलेशन सॉफ्टवेयर
(D) कोई नहीं

Answer
डाटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम
18.उपयोगकर्ता फाइलो को स्टोर (इकट्ठा) करके कहां रखते है?
(A) कर्सर
(B) टेक्स्ट
(C) फॉल्डर
(D) बूट

Answer
फॉल्डर
19.टेस्टिंग का क्या मकसद होता है?
(A) डिबगिंग
(B) एरर को दूर करना
(C) मॉड्यूलेरिटी
(D) कोई नहीं

Answer
एरर को दूर करना
20.इंटररिलेटेड (Interrelated) डाटा का कलेक्शन क्या कहलाता है?
(A) एमआईएस (MIS)
(B) स्प्रेडशीट
(C) डाटाबेस
(D) कोई नहीं

Answer
डाटाबेस
21.इनमें से कौन-सा 16-बिट का माइक्रोप्रोसेसर है?
(A) 8088
(B) 8086
(C) 8085
(D) उपरोक्त सभी

Answer
8086
22.यदि प्रयोक्ता को CPU में तत्काल उपलब्ध सूचना की जरूरत हो यह …… स्टोर की जानी चाहिए।
(A) CPU में
(B) RAM में
(C) सेकेंडरी स्टोरेज में
(D) CD में

Answer
RAM में
23.स्पाम (Spam) क्या है?
(A) जिसमें महत्वपूर्ण डाटा नहीं रहता
(B) जिसमें महत्वपूर्ण डाटा होता है।
(C) जो वेबसाइट के बारे में डाटा रखता है और एक ऑपरेटिंग सिस्टम है।
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer
जिसमें महत्वपूर्ण डाटा नहीं रहता
24.इंटेल निगम द्वारा बनाया गया पहला माइक्रोप्रोसेसर था?
(A) 8008
(B) 8080
(C) 4004
(D) 8800

Answer
4004
25.लैन क्या है?
(A) लोकल एरिया नेटवर्क
(B) लोकल आर्क नेटवर्क
(C) लेवल आर्किटेक्ट नेटवर्क
(D) कोई नहीं

Answer
लोकल एरिया नेटवर्क
26.इनमे से कौन-सा एक हार्डवेयर उदाहरण नही है?
(A) स्कैनर
(B) प्रिंटर
(C) सीपीयू
(D) मॉनीटर

Answer
सीपीयू
27.वह युक्ति जिसके द्वारा आंकड़ों को टेलीफोन के माध्यम से बाइनरी सिग्नलों की सहायता से भेजा जाता है, कहलाता है?
(A) मोडेम
(B) मॉनीटर
(C) माउस
(D) O.C.R.

Answer
मोडेम
28.प्रोग्राम के टेस्ट रिजल्ट और प्रिंटआउट के साथ-साथ प्रोग्रामिंग चक्र और प्रोग्राम का विस्तृत लिखित विवरण ……. कहलाता
(A) डाक्यूमेंटेशन
(B) आउटपुट
(C) रिपोर्टिंग
(D) स्पेक शीट्स

Answer
डाक्यूमेंटेशन
29.ब्लुटूथ (Bluetooth) क्या है?
(A) दो डिवाइस के मध्य तालमेल बनाने के लिए एक रेडियो तकनीक जो छोटी Range के लिए प्रयोग होती है।
(B) यह एक VLSI चिप बनाने की तकनीक है।
(C) यह AI तकनीक है।
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer
दो डिवाइस के मध्य तालमेल बनाने के लिए एक रेडियो तकनीक जो छोटी Range के लिए प्रयोग होती है
30.इंस्ट्रक्शन साइकिल के कितने भाग होते हैं?
(A) 3
(B) 5
(C) 2
(D) 4

Answer
4
31……. में माइकेल एंजेलो नामक वायरस विश्व में चिन्ता का कारण बना हुआ था।
(A) 1999
(B) 1992
(C) 1994
(D) 1993

Answer
1993
32.डिस्ट्रीब्यूटेड डीबीएमएस में रिकवरी कैसे की जाती है? A
(A) कमिट प्रोटोकॉल द्वारा
(B) रिवोक प्रोटोकॉल द्वारा
(C) अनकमिट्ट प्रोटोकॉल द्वारा
(D) कोई नहीं

Answer
कमिट प्रोटोकॉल द्वारा
33.कम्प्यूटर की प्रमुख मेमोरी को भी कहा जाता है।
(A) प्राथमिक/प्रायमरी स्टोरेज
(B) आंतरिक मेमोरी
(C) प्रायमरी मेमोरी
(D) ये सभी

Answer
ये सभी
34.भारत में विकसित परम सुपर कम्प्यूटर का विकास किस संस्था ने किया है?
(A) सी डैक (C-DAC)
(B) आईआईटी कानपुर
(C) बार्क (BARC)
(D) आईआईटी दिल्ली

Answer
सी डैक (C-DAC)
35.माइक्रोप्रोसेसर किस तकनीक द्वारा एक चिप पर फैब्रिकेट होता है?
(A) मॉस (MOS)
(B) एएलयू (ALU)
(C) सीपीयू (CPU)
(D) उपर्युक्त सभी

Answer
मॉस (MOS)
36.आईएसडीएन सेवा में मॉडेम की जरूरत नहीं पड़ती क्योंकि
(A) इससे कम्प्यूटर को जोड़ा नहीं जा सकता
(B) यह छोटी दूरी के लिए प्रयोग किया जाता है
(C) इसमें डाटा हस्तांतरण संभव नहीं है
(D) इसमें डाटा हस्तांतरण डिजिटल रूप में होता है

Answer
इसमें डाटा हस्तांतरण डिजिटल रूप में होता है
37.…………… को स्क्रीन या मानीटर भी कह सकते हैं।
(A) प्रिंटर
(B) स्कैनर
(C) हार्ड डिस्क
(D) डिस्प्ले

Answer
डिस्प्ले
38.कम्प्यूटर में कितने प्रकार की मेमोरी पायी जाती है?
(A) चार
(B) आठ
(C) एक
(D) दो

Answer
दो
39…….. एक कम्प्यूटर प्रोग्राम है, जो www से डाटा पढता है और उनकी सारणी बनाता है।
(A) डाइरेक्ट्री
(B) वेब ब्राउजर
(C) सर्च इंजन
(D) चैट रूम

Answer
वेब ब्राउजर
40.डेटा किस रूप में हो सकते हैं?
(A) अलिखित
(B) लिखित
(C) अश्रव्य
(D) a तथा b दोनों

Answer
a तथा b दोनों
41.इनमें से कौन-सा एक पुराना और लोकप्रिय सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट मॉडल है?
(A) वाटरफाल मॉडल
(B) प्रोटोटाइपिंग मॉडल
(C) स्पाइरल मॉडल
(D) कोई नहीं

Answer
वाटरफाल मॉडल
42.’टैली’ सॉफ्टवेयर का प्रयोग किस काम के लिए किया जाता है?
(A) DTP
(B) संचार
(C) नेटवर्किंग
(D) एकाउंटिंग

Answer
एकाउंटिंग
43.एक ट्रिगर कितनी ट्रिगर (Trigger) के लिए डिफाइन किया जा सकता है?
(A) केवल एक में
(B) एक से ज्यादा
(C) तीन में
(D) किसी भी टेबल में

Answer
एक से ज्यादा
44.किसी ट्रांजैक्शन प्रोसेसिंग साइकिल में पहला चरण कौन-सा होता है?
(A) डाटाबेस ऑपरेशन
(B) डाटा एंट्री
(C) यूजर एक्वायरी
(D) कोई नहीं

Answer
डाटा एंट्री
45…….. कम्प्यूटर को बताता है, कि घटकों का प्रयोग कैसे किया जाये।
(A) यूटिलिटी
(B) ऑपरेटिंग सिस्टम
(C) नेटवर्क
(D) एप्लीकेशन प्रोग्राम

Answer
ऑपरेटिंग सिस्टम
46.कॉपी कमान्ड किसमें सुरक्षित रहती है।
(A) डेस्कटॉप
(B) किल्पबोर्ड
(C) प्रिन्टर
(D) मदर बोर्ड

Answer
किल्पबोर्ड
47.चैट की भाषा क्या होती है?
(a) टेलीग्राफिक
(B) टेलीफोनिक (दूरभाषीय)
(C) तस्वीरों की भाषा
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer
टेलीग्राफिक
48.संसार का पहला गणक यंत्र है
(A) अबेकस
(B) एनियक
(C) मार्क
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
अबेकस
49.पहले तापायनिक वाल्व (Thermonic Valve) का आविष्कार किया था?
(A) थॉमस एडीसन
(B) रिचर्डसन
(C) जे.ए. फ्लेमिंग
(D) ली डा फारेस्ट

Answer
थॉमस एडीसन
50.किसी डीएफडी (DFD) का कॉन्टेक्स्ट डाइग्राम और किस नाम से जाना जाता है?
(A) लेवल जीरो डीएफडी
(B) लेवल इन डीएफडी
(C) बॉटम लेवल डीएफडी
(D) कोई नहीं

Answer
लेवल जीरो डीएफडी
51.प्रथम पीढ़ी के कम्प्यूटर में प्रयोग होता था?
(A) निर्वात ट्यूब
(B) ट्रांजिस्टर
(C) आईसी
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
निर्वात ट्यूब
52.आपरेटिंग सिस्टम क्या व्यवस्थित रखता है।
(A) मेमोरी
(B) प्रोसेस
(C) डिस्क और इनपुट/आउटपुट
(D) उपरोक्त सभी

Answer
उपरोक्त सभी
53.पहला कम्प्यूटर माउस किसने बनाया था?
(A) डगलस एन्जलबर्ट
(B) विलियम माइक
(C) ओएनियल कूघर
(D) रॉबर्ट जवाकी

Answer
डगलस एन्जलबर्ट
54.सिस्टम सॉफ्टवेयर किसे कहते हैं?
(A) सिस्टम के सॉफ्टवेयर को
(B) कम्प्यूटर के सॉफ्टवेयर को
(C) कम्प्यूटर की प्रोसेसिंग क्षमता को बढ़ाने, नियंत्रण करने और चलाने के लिए डिजाइन किए गए प्रोग्राम के संग्रह को
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
कम्प्यूटर की प्रोसेसिंग क्षमता को बढ़ाने, नियंत्रण करने और चलाने के लिए डिजाइन किए गए प्रोग्राम के संग्रह को
55.यह निर्देशों का संग्रह होता है।
(A) रिसोर्स लोकेटर
(B) डॉमेन
(C) प्रोटोकॉल
(D) यूआरएल

Answer
प्रोटोकॉल

इस पोस्ट में आपको कंप्यूटर के प्रश्न ,कंप्यूटर के 51 महत्वपूर्ण प्रश्न ,कंप्यूटर ऑब्जेक्टिव प्रश्न pdf, कंप्यूटर के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर ,computer awareness quiz pdf ,computer awareness notes ,Computer questions for Bank Exams, IBPS PO, Computer Gk in Hindi computer gk objective questions ,computer general knowledge quiz ,Computer GK Questions with Answers for SSC and Bank Exams से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top