Samanya Gyan

Computer GK Question Answer in Hindi

Computer GK Question Answer in Hindi

कंप्यूटर के महत्वपूर्ण क्वेश्चन आंसर इन हिंदी –  कंप्यूटर सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न उत्तर ,आज विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते है .जो उम्मीदवार प्रतियोगिता परीक्षाओ की तैयारी कर रहे है, उन्हें कंप्यूटर विषय का ज्ञान होना आवश्यक है। कंप्यूटर सभी प्रतियोगिता परीक्षा जैसे SBI, IBPS, IBPS-PO, SSC, UPSC तथा अन्य परीक्षाओ में भी आने वाला एक महत्वपूर्ण विषय है। यहाँ मेने प्रतियोगिता परीक्षाओ को ध्यान में रखते हुए कंप्यूटर के महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए है .जो पहले भी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं आ चुके है .तो आप इस प्रश्नों को अच्छे से याद करे ,यह आपकी परीक्षा के लिए काफी फायदेमंद होंगे .

1.किसी एंटिटी (Entity) रिलेशनशिप डायमण्ड में डायमड के आकार का बॉक्स क्या दर्शाता है?
(A) एंटिटी
(B) रिलेशनशिप
(C) एट्रीब्यूट
(D) कोई नहीं

Answer
रिलेशनशिप
2.मसी 6800 (MC-6800) माइक्रोप्रोसेसर कितने बिट का है?
(A) 4 बिट
(B) 8 बिट
(C) 16 बिट
(D) 32 बिट

Answer
8 बिट
3.सर्वाधिक तेज गति का प्रिन्टर है
(A) लेजर प्रिन्टर
(B) जेट प्रिन्टर
(C) थर्मल प्रिन्टर
(D) डेजी ह्वील प्रिन्टर

Answer
लेजर प्रिन्टर
4.किसी वर्कशीट में डाटा किस प्रकार से व्यवस्थित रहता है?
(A) चार्ट और डाइग्राम के रूप में A
(B) पंक्ति और स्तम्भ के रूप में
(C) ग्राफ
(D) कोई नहीं

Answer
पंक्ति और स्तम्भ के रूप में
5.निम्न में से कौन-से घटकों के विषय में स्टोरेज और मेमोरी भिन्न है?
(A) कीमत/मूल्य
(B) विश्वसनीयता
(D) ये सभी

Answer
ये सभी
6.इनमें से कौन सा एक क्लाइंट/सर्वर एप्लीकेशन नहीं है?
(A) इंटरनेट चैट
(B) वेब ब्राउजिंग
(C) ई-मेल
(D) पिंग

Answer
पिंग
7.वर्तमान पीढ़ी के कम्प्यूटर में प्रयोग होते हैं
(A) SSIC
(B) MSIC
(C) VCSIC
(D) ULSIC

Answer
ULSIC
8.सर्च इंजन को और किस नाम से जाना जाता है?
(A) स्पाइडर
(B) रॉबॉट
(C) (A) और (B) दोनों
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer
(A) और (B) दोनों
9.’स्पैम’ निम्नलिखित में से किसे कहते हैं?
(A) डिलीटेड ई-मेल
(B) अनसॉलिसिटेड ई-मेल
(C) इनकमिंग ई-मेल
(D) व्यूड ई-मेल

Answer
अनसॉलिसिटेड ई-मेल
10.(VSLI) वीएलएसआई क्या है?
(A) वेरी लार्ज स्केल इंटीग्रेशन
(B) व्यू लार्ज स्केल इंटीग्रेशन
(C) विदआउट लार्ज स्केल इंटीग्रेशन
(D) कोई नहीं

Answer
वेरी लार्ज स्केल इंटीग्रेशन
11.इनमें से किस मॉडल में रिस्क फैक्टर होता है?
(A) स्पाइरल मॉडल
(B) वाटरफाल मॉडल
(C) प्रोटोटाइप मॉडल
(D) कोई नहीं

Answer
स्पाइरल मॉडल
12.ग्राफिक्ल यूजर एनवायरनमेंट में स्टैंडर्ड प्वाइंटिंग डिवाइस के रूप में कौन-सी डिवाइस प्रयोग में लायी जाती है?
(A) की बोर्ड
(B) माउस
(C) जॉएस्टिक
(D) ट्रैक बॉल

Answer
माउस
13.एन-मॉस (NMOS) क्या है?
(A) एन चैनल मैटल ऑक्साइड सेमीकण्डक्टर
(B) पी चैनल मेटल ऑक्साइड सेमीकण्डक्टर
(C) दोनों (A) और (B)
(D) कोई नहीं

Answer
एन चैनल मैटल ऑक्साइड सेमीकण्डक्टर
14.आरडीबीएमएस (RDBMS) क्या है?
(A) रिमोट डीबीएमएस
(B) रिलेटिव डीबीएमएस
(C) रिलाएबल डीबीएमएस
(D) रिलेशनल डीबीएमएस

Answer
रिलेशनल डीबीएमएस
15.निम्नलिखित में से क्या स्टोरेज डिवाइस का उदाहरण नहीं है?
(A) CD
(B) फ्लॉपी
(C) हार्ड डिस्क
(D) RAM

Answer
RAM
16.एसटीपी (STP) कौन सा कनेक्टर इस्तेमाल करता है?
(A) बीएनसी (BNC)
(B) आरजे-11
(C) आरजे-45
(D) आरजे-69

Answer
आरजे-45
17.अधिकांश वेब साइट में मेन पेज, ………. होता है जो शेष वेब साइट पेजेस के डोरवे का काम करता है।
(A) सर्च इंजन
(B) होम पेज
(C) ब्राउजर
(D) URL

Answer
होम पेज
18.NNTP का पार्ट नम्बर क्या है।
(A) 119
(B) 80
(C) 79
(D) 70

Answer
119
19.कम्प्यूटर हार्डवेयर जो आंकड़ों के बहुत अधिक मात्रा का भण्डारण कर सकता है, कहलाता है
(A) चुंबकीय टेप
(B) डिस्क
(C) a और b दोनों
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer
a और b दोनों
20.कम्प्यूटर के संचालन में प्रयुक्त प्रोग्राम, नियम तथा कम्प्यूटर क्रियाओं से संबंधित अन्य लिखित (या चिप में दर्ज) सामग्री को कहा जाता है
(A) सॉफ्टवेयर
(B) हार्डवेयर
(C) नेटवर्क
(D) फर्मवेयर

Answer
सॉफ्टवेयर
21.माइक्रोसाफ्ट ऑफिस है?
(A) शेयर वेयर
(B) अप्लिकेशन साफ्टवेयर
(C) ओपेन सोर्स साफ्टवेयर
(D) पब्लिक डोमेने साफ्टवेयर

Answer
अप्लिकेशन साफ्टवेयर
22.आउटपुट डिवाइसेज निम्नलिखित संभव बनाते हैं
(A) डाटा देखना या प्रिन्ट करना
(B) डाटा स्कैन करना
(C) डाटा इनपुट करना
(D) डाटा भेजना

Answer
डाटा देखना या प्रिन्ट करना
23.आईबीएम (IBM) है
(A) एक चिप
(B) एक कम्पनी
(C) कम्प्यूटर का एक प्रकार
(D) मेमोरी डिवाइस

Answer
एक कम्पनी
24.इनमें से किस मेमोरी यूनिट को प्रोसेसर तेजी से एक्सेस कर सकता है?
(A) मेन मेमोरी
(B) वर्चुअल मेमोरी
(C) कैश मेमोरी
(D) रीड ओनली मेमोरी

Answer
कैश मेमोरी
25.गेटवे पेज सुधारता है।
(A) एक वेबसाइट सर्च इंजन
(B) एक सीमेन्टिक एक्युरेशी
(C) एक सिन्टेक्टिक एक्युरेशी
(D) एक पेज का रेजोल्युशन

Answer
एक वेबसाइट सर्च इंजन
26……. से बातचीत की ध्वनि इंटरनेट पर यात्रा कर लेती है।
(A) इंटरनेट टेलिफोनी
(B) इन्स्टेंट मैसेजिंग
(C) ई-मेल
(D) ई-कॉमर्स

Answer
इंटरनेट टेलिफोनी
27.अनुवादक जो असेंम्बली भाषा को मशीन कोड में बदलता है ?
(A) कम्पाइलर
(B) असेम्बलर
(C) ऑपरेटिंग सिस्टम
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
असेम्बलर
28.किसी डाटाबेस के लॉजिकल स्ट्रक्चर को किसके द्वारा दिखाया जा सकता है?
(A) डाटा फ्लो डाइग्राम
(B) फ्लोचार्ट
(C) डायरेक्ट ग्राफ
(D) ईआर डायग्राम

Answer
डाटा फ्लो डाइग्राम
29.कौन-सी रैम (RAM) केपेसिटर (Capacitor) से मिलकर बनी होती है?
(A) डायनेमिक रैम
(B) स्टेटिक रैम
(C) दोनों (A) और (B)
(D) कोई नहीं

Answer
डायनेमिक रैम
30.एसडीएलसी (SDLC) का पूरा नाम क्या है?
(A) सॉफ्टवेयर डिजाइन लाइफ साइकिल
(B) सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट लाइफ साइकिल
(C) सिस्टम डिजाइन लाइफ साइकिल
(D) कोई नहीं

Answer
सॉफ्टवेयर डिजाइन लाइफ साइकिल
31.इनमें से कौन केवल नेटवर्कों का एक समूह है, जिन्हें आपस में जोड़ा जा सकता है?
(A) वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क
(B) लैन
(C) इंट्रानेट
(D) एक्स्ट्रानेट

Answer
एक्स्ट्रानेट
32.इनमें से कौन-सा सॉफ्टवेयर लाइफ साइकिल मॉडल नहीं
(A) स्पाइरल मॉडल
(B) वाटरफाल मॉडल
(C) प्रोटोटाइप मॉडल
(D) सीएमएम मॉडल

Answer
सीएमएम मॉडल
33.स्पाइरल मॉडल किसके द्वारा डेवलप किया गया था?
(A) वे लिटिलवुड
(B) बैरी बोहेम
(C) रोजर प्रेसमैन
(D) कोई नहीं

Answer
बैरी बोहेम
34.माइक्रो प्रोसेसर का आविष्कार किया था?
(A) आईबीएम
(B) एप्पल ने
(C) इंटेल ने
(D) एचसीएल ने

Answer
इंटेल ने
35.अगली पीढ़ी के कम्प्यूटर में प्रयोग किया जाएगा
(A) AI
(B) BI
(C) CI
(D) DI

Answer
AI
36.कम्प्यूटर आंकड़ों में अशुद्धि को कहा जाता है?
(A) चिप
(B) बाइट
(C) बग
(D) बिट

Answer
बग
37.कंट्रोल, आल्ट और डेल बटन का एक साथ प्रयोग किया जाता है
(A) कम्प्यूटर को रीसेट करने के लिए
(B) कम्प्यूटर की सूचना को समाप्त करने के लिए
(C) स्क्रीन की सूचना को नष्ट करने के लिए
(D) कभी नहीं

Answer
कम्प्यूटर को रीसेट करने के लिए
38.इनमें से कौन-सा संचार माध्यम अधिकतम डाटा ट्रांसफर रेट एक डिवाइस में करता है?
(A) Computer Bus
(B) टेलीफोन लाइन
(C) Voice and Mode
(D) Lease Line

Answer
Computer Bus
39.0 और 1 के स्ट्रिंग के रूप में लिखा (Micronistruction
(A) प्रतीकात्मक microinstruction
(B) द्विआधारी microinstruction
(C) प्रतीकात्मक microprogram
(D) द्विआधारी microprogram

Answer
द्विआधारी microprogram
40.कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर की परिभाषा ऐसी हो सकती है
(A) कप्यूटर और उसके सहयोगी साधन/उपकरण
(B) ऐसे अनुदेश जो कम्प्यूटर को बताते हैं कि क्या करना है
(C) कम्प्यूटर के घटक जो लक्ष्यपूर्ति का कार्य करते हैं
(D) कम्प्यूटर और नेटवर्क के बीच का इंटरफेस/चर्चा

Answer
ऐसे अनुदेश जो कम्प्यूटर को बताते हैं कि क्या करना है
41.माइक्रोप्रोसेसर कम्प्यूटर का ……. है।
(A) हैण्ड
(B) हर्ट
(C) ब्रेन
(D) लेग

Answer
ब्रेन
42.डिवाइस ड्राइवर क्या हैं?
(A) बाहरी स्टोरेज डिवाइसों के लिए टाइनी पावर कॉर्ड
(B) विशेषज्ञ, जो डिवाइसों के कार्यनिष्पादन को अधिकतम करना जानते हैं
(C) छोटे, विशेष उद्देश्य वाले प्रोग्राम
(D) आपरेटिंग सिस्टम के सबसे भीतरी पुर्जे

Answer
छोटे, विशेष उद्देश्य वाले प्रोग्राम
43.स्टोरेज डिवाइस कौन-सी नहीं है?
(A) CD
(B) DVD
(C) फ्लॉपी डिस्क
(D) प्रिंटर

Answer
प्रिंटर
44.द्विआधारी संख्या का आधार है?
(A) 2
(B) 16
(C) 8
(D) 5

Answer
2
45.वाटरफाल मॉडल के किस भाग में एसआरएस (SRS) डॉक्यूमेंट बनाते हैं?
(A) डिजाइन फेज
(B) मेंटेनेंस फेज
(C) टेस्टिंग फेज
(D) एनालिसिस फेज

Answer
एनालिसिस फेज
46.माइक्रोप्रोसेसर को इनमें से क्या बनाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है?
(A) कम्प्यूटर
(B) डिजिटल सिस्टम
(C) कैलकुलेटर
(D) उपरोक्त सभी

Answer
उपरोक्त सभी
47.इनमें से इनपुट डिवाइस का उदाहरण कौन-सा है?
(A) डिजीटल कैमकार्डर
(B) माइक्रोफोन
(C) स्कैनर
(D) उपरोक्त सभी

Answer
उपरोक्त सभी
48.ऐसे ऐप्लिकेशन्स के लिए मैग्नेटिक टेप प्रैक्टिकल नहीं है जिनमें डाटा शीघ्र रिकाल किया जाना है, क्योंकि टेप ……
(A) रैडम एक्सेट मीडियम
(B) सिक्वेंशियल एक्सेस मीडियम
(C) रीड-ओन्ली मीडियम
(D) फ्रेजाइल और आसानी डैमेज्ड

Answer
सिक्वेंशियल एक्सेस मीडियम
49.डिस्पले स्क्रीन तकनीक की कितनी श्रेणियां मौजूद है?
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार

Answer
चार
50.हार्ड डिस्क से मिटायी गयी फाइले कहां पर चली जाती है?
(A) रिसाइकल बिन
(B) फ्लापी डिस्क
(C) क्लिपबोर्ड
(D) मदरबोर्ड

Answer
रिसाइकल बिन
51.बैंकर एल्गोरिथम (Banker’s Algorithm) का इनमें से क्या इस्तेमाल है?
(A) डेडलाक सही करना
(B) डेडलाक खोजना
(C) डेडलाक से बचाना
(D) कोई नहीं

Answer
डेडलाक से बचाना
52.संसार का प्रथम प्रोग्रामर माना जाता है
(A) चार्ल्स बैबेज
(B) लेडी एडा आगस्टा
(C) एप्पल कम्पनी
(D) आईबीएम कम्पनी

Answer
लेडी एडा आगस्टा
53.इनमें से कौन सा तरीका पेज फाल्ट को रोकने के लिए सबसे अच्छा है?
(A) पेजिंग
(B) वर्किंग सेट
(C) हिट रेशियो
(D) उपरोक्त सभी

Answer
वर्किंग सेट
54.किसी कम्पनी के भीतर एक प्राइवेट नेटवर्क क्या कहलाता है?
(A) इंटरनेट
(B) इंट्रानेट
(C) डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू
(D) आईएसपी

Answer
इंट्रानेट
55.कम्प्यूटर के मेमोरी में डाले गये कार्य को प्रदर्शित करता है?
(A) RAM
(B) प्रिन्टर
(C) मॉनिटर
(D) ROM
Answer
मॉनिटर

इस पोस्ट में आपको computer questions for bank exams with answers pdf ,कंप्यूटर के महत्वपूर्ण सवाल जवाब computer gk in hindi pdf, कंप्यूटर के पेपर, कंप्यूटर के प्रश्न ,Computer Questions And Answers In Hindi ,Computer General Knowledge Quiz Questions in Hindi ,कंप्यूटर गक क्वेश्चन इन हिंदी ,computer gk questions ,computer gk questions in english, कंप्यूटर के gk क्वेश्चन ,computer gk question in hindi pdf download से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *