Samanya Gyan

Computer Gk mcq in hindi for Competitive Exam

Computer Gk mcq in hindi for Competitive Exam

कंप्यूटर प्रतियोगिता परीक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण विषय है. जिसके प्रश्न Bank, Railway Exam, Police, SSC CGL and CHSL, UPSC, IAS, SBI PO, Clerks, IBPS और अन्य सभी प्रतियोगी परीक्षाएं में हर साल आते है. जो विधार्थी प्रतियोगिता परीक्षाओ की तैयारी कर रहे है.उन्हें कंप्यूटर सामान्य ज्ञान के बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी है.इसलिए नीचे आपको computer gk question in hindi ,computer gk quiz ,computer gk pdf download से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दे रहे हैं ,यह प्रश्न पहले भी प्रतियोगिता परीक्षा में आ चुके है और आगे भी पूछे जाएंगे. इसलिए आप इन प्रश्न उत्तरों को अच्छे से याद करे .

1.हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर का वह समूह जो सूचना के आदान प्रदान की सुविधा प्रदान करता है।
(A) नेटवर्क
(B) पेरीफेरल
(C) लॉजिक गेट
(D) डिजीटल डिवाइस

Answer
नेटवर्क
2.इनमें से कौन-सा एक दूरसंचार उपकरण है?
(A) कीबोर्ड
(B) माउस
(C) प्रिंटर
(D) मॉडम

Answer
मॉडम
3.इनमें से किस बस का इनपुट/आउटपुट में महत्वपूर्ण योगदान होता है?
(A) सिस्टम बस
(B) कंट्रोल बस
(C) डाटा बस
(D) ऐड्रेस बस

Answer
कंट्रोल बस
4.दो प्रचलित आउटपुट डिवाइस हैं
(A) मॉनीटर व प्रिंटर
(B) की-बोर्ड और माउस
(C) सीडी और फ्लापी
(D) स्कैनर व प्रिंटर

Answer
मॉनीटर व प्रिंटर
5.किसी मेन फ्रम या सुपर कम्प्यूटर को एक्सेस करने के लिए उपयोगकर्ता इनमें से किसका इस्तेमाल करता है?
(A) टर्मिनल
(B) नोड
(C) डेस्कटॉप
(D) कोई नहीं

Answer
टर्मिनल
6.आज उपलब्ध सबसे बड़ी स्टोरेज डिवाइस में डाटा ….. यूनिट में स्टोर किये जा सकते हैं ।
(A) किलो बाईट
(B) टेरा बाईट
(C) मेगा बाईट
(D) पता बाईट

Answer
टेरा बाईट
7.आई.बी.एम. (IBM) का अर्थ है
(A) इंडियन बिजनेस मशीन
(B) इंटरनेशनल बिजनेस मशीन
(C) इंटरनेशनल बैकिंग मशीन
(D) इंटरनेशनल बिजनेस मॉडल

Answer
इंटरनेशनल बिजनेस मशीन
8.IMAC एक प्रकार का
(A) प्रोसेसर
(B) मोडेम
(C) नेटवर्क
(D) मशीन

Answer
मशीन
9.आभासी स्मृति (Virtual Memory) आम तौर पर कहां स्थित होती है ?
(A) एक फ्लॉपी डिस्क पर
(B) सीपीयू में
(C) एक फ्लैश कार्ड में
(D) हार्ड ड्राइव पर

Answer
हार्ड ड्राइव पर
10.स्कैनर का स्वरूप निम्न में से किस मशीन से मिलता है?
(A) टाइप मशीन
(B) फ्रैंकिंग मशीन
(C) फोटो कॉपीयर
(D) साइक्लोस्टाइल

Answer
फोटो कॉपीयर
11.एक पूरी माइक्रो कम्प्यूटर प्रणाली में होते हैं?
(A) माइक्रोप्रोसेसर
(B) मेमोरी
(C) परिधीय उपकरणे
(D) उपरोक्त सभी

Answer
उपरोक्त सभी
12.किस बटन पर हेल्प मेनु उपलब्ध होती है?
(A) एन्ड (END)
(B) स्टार्ट (START)
(C) टर्न ऑफ (TURNOFF)
(D) रिस्टार्ट (RE-START)

Answer
स्टार्ट (START)
13.मदरबोर्ड क्या है?
(A) कम्प्यूटर के ऑन करने पर एक्सेस किया जाने वाला पहला चिप
(B) सर्किट बोर्ड जिसमें पेरिफेरल डिवाइसें होती हैं
(C) वही जो CPU चिप है
(D) सर्किट बोर्ड जिनमें CPU और अन्य चिप होते हैं

Answer
सर्किट बोर्ड जिनमें CPU और अन्य चिप होते हैं
14.एक एकीकृत परिपथ (IC) है?
(A) एक जटिल सर्किट
(B) एक एकीकृत उपकरण
(C) एक ट्रांजिस्टल से ज्यादा महंगा
(D) एक छोटे सिलिकॉन चिप पर गढे परिपथ

Answer
एक छोटे सिलिकॉन चिप पर गढे परिपथ
15.यूनिक्स की विशेषताएं क्या है?
(A) एक साथ अनेक काम
(B) एक साथ अनेक लोग काम कर सकते हैं
(C) काफी सुरक्षित है
(D) करनल Kernal डाटा का प्रबंध करता है

Answer
उपर्युक्त सभी
16.वह प्रक्रिया जिसमें जब पेज की आवश्यकता होती है, वह उसे मेमोरी में ले जाया जाता है?
(A) सेगमेण्टेशन
(B) फ्रगमेण्टेशन
(C) डिमाण्ड पेजिंग
(D) पेज रिप्लेशमेण्ट

Answer
पेज रिप्लेशमेण्ट
17.कम्प्यूटर में जाने वाले डाटा को कहते हैं?
(A) आउटपुट
(B) इनपुट
(C) एल्गोरिथम
(D) कैलक्यूलेशन

Answer
इनपुट
18.कोई वेबसाइट एक्सेस करने पर सबसे पहले जो पेज दिखाई पड़ता है, उसे कहते हैं
(A) फर्स्ट पेज
(B) मेन पेज
(C) होम पेज
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
होम पेज
19.निम्न में से कौन-सा CPU का भाग नहीं है?
(A) ALU
(B) प्रीफेच यूनिट
(C) डीकोड यूनिट
(D) RAM

Answer
RAM
20.मेमोरी (Memory) शब्द किससे संबंधित है?
(A) लॉजिक से
(B) कंट्रोल से
(C) इनपुट से
(D) स्टोरेज से

Answer
स्टोरेज से
21.कम्प्यूटर का बिल्ट इन (Built in) मेमोरी है
(A) ROM
(B) PROM
(C) EPROM
(D) RAM

Answer
PROM
22.यह डिवाइस जो नेटवर्क को बिना केबल के जोड़ सकता है।
(A) डिस्ट्रीब्यूटेड
(B) वायरलेस
(C) ग्रुपिंग
(D) लाइब्रेरी

Answer
वायरलेस
23.विषम शब्द को चुनिए।
(A) यूनिक्स (UNIX)
(B) MS-DOX
(C) विंडोजन 98 (Windows 98)
(D) एक्सेस (ACCESS)

Answer
एक्सेस (ACCESS)
24.कम्प्यूटर की भौतिक बनावट कहलाता है?
(A) हार्डवेयर
(B) साफ्टवेयर
(C) प्रोग्राम
(D) मेमोरी

Answer
हार्डवेयर
25.सामान्यताः जिसे आइकन या विकल्प के द्वारा रिसाइकल बिन को खोलते है कहां पर स्थित होता है।
(A) डेस्कटॉप पर
(B) हार्डड्राइव पर
(C) सार्टकट मेन्यू में
(D) डाइलॉग बॉक्स की प्रोपर्टीज में

Answer
डेस्कटॉप पर
26.कम्प्यूटर पर गेम खेलना आसान बनाता है
(A) माउस
(B) ज्वायस्टिक
(C) की-बोर्ड
(D) पेन ड्राइव

Answer
ज्वायस्टिक
27.निर्माण के समय रिकॉर्ड किया गया डिस्क का कंटेट जिसे यूजर चेंज या इरेज नहीं कर सकता है, निम्नलिखित होता है?
(A) केवल मेमोरी
(B) केवल राइट
(C) केवल रीड
(D) केवल रन

Answer
केवल रीड
28.कम्प्यूटर में काम करने के लिए किस सॉफ्टवेयर का प्रयोग किया जाता है?
(A) सिस्टम
(B) एप्लीकेशन
(C) प्रोग्राम
(D) पैकेज

Answer
एप्लीकेशन
29.एनालिटीक इंजन का निर्माण किसने किया था?
(A) एवा लवलेस
(B) जी.एकन
(C) चार्ल्स बैवेज
(D) उपर्युक्त सभी

Answer
चार्ल्स बैवेज
30.इनमें से कौन-सी एक माइक्रोप्रोसेसर डिजाइन की एक तकनीक
(A) रिस्क (RISC)
(B) सिस्क (CISC)
(C) दोनों (A) और (B)
(D) कोई नहीं

Answer
दोनों (A) और (B)
31.8086 माइक्रोप्रोसेसर में कितनी पिने हैं?
(A) 40
(B) 30
(C) 50
(D) 20

Answer
40
32.चुम्बकीय डिस्क पर किस पदार्थ की परत चढ़ी रहती है
(A) आयरन ऑक्साइड
(B) फास्फोरस ऑक्साइड
(C) मैग्नेशियम ऑक्साइड
(D) सोडियम ऑक्साइड

Answer
आयरन ऑक्साइड
33.एल-1 (L1) कैश कहां पर स्थित होता है?
(A) प्रोसेसर पर
(B) मदरबोर्ड पर
(C) मेमोरी में
(D) कोई नहीं

Answer
प्रोसेसर पर
34.इनमें से कौन-सा डिवाइस दो अलग-अलग प्रकार के डिवाइसों या सिस्टमों को जोड़ने का काम करता है, जब वे अलग-अलग प्रोटोकॉल इस्तेमाल करते है।
(A) हब
(B) ब्रिज
(C) गेटवे
(D) रिपीटर

Answer
ब्रिज
35.चैटिंग (Chatting) है
(A) एक इंटरनेट स्टैंडर्ड
(B) इंटरनेट एरिया जहां किसी विषय पर चर्चा की जा सकती
(C) नेटवर्क पर संदेशों व फाइलों को भेजना
(D) एक रीयल टाइम कन्वर्सेशन

Answer
एक रीयल टाइम कन्वर्सेशन
36.Router (राउटर) OSI मॉडल के किस भाग में कार्य करता है ?
(A) फिजिकल भाग
(B) नेटवर्क भाग
(C) ट्रांसपोर्ट भाग
(D) एप्लीकेशन भाग

Answer
नेटवर्क भाग
37.इंटरनेट सिस्टम क्या है?
(A) सॉफ्टवेयर संग्रह
(B) वेब पेज
(C) वेबसाइट
(D) इंटरकनैक्टैड नेटवर्क

Answer
इंटरकनैक्टैड नेटवर्क
38.इलेक्ट्रानिक कंपोनेन्ट वाले थिन प्लेट या बोर्ड को …… कहते हैं।
(A) हार्ड डिस्क
(B) स्कैनर
(C) RAM
(D) सर्किट वोर्ड

Answer
सर्किट वोर्ड
39.किसी वेब पेज को रिलोड करने के लिए किस बटन पर क्लिक करते हैं?
(A) रीडू (Redo)
(B) रीलोड (Reload)
(C) रिस्टोर (Restore)
(D) रिफ्रेश (Refresh)

Answer
रिफ्रेश (Refresh)
40.अधिकतर ऑपरेटिंग सिस्टम में कौन सा डायरेक्टरी इम्लीमेंटेशन
(A) सिंगल लेवल डायरेक्टरी
(B) टू लेवल डायरेक्टरी
(C) त्रि डायरेक्टरी
(D) साइक्लिक डायरेक्टरी

Answer
त्रि डायरेक्टरी
41.कम्प्यूटर में अनवरत विद्युत आपूर्ति का संक्षिप्त रूप क्या
(A) इनवर्टर
(B) जेनरेटर
(C) यू.पी.एस.
(D) स्टेबलाइजर

Answer
यू.पी.एस.
42.आईएसए (ISA) क्या है?
(A) इंस्ट्रक्शन सेट एरिया
(B) इंस्ट्रकशन सेट एरिया आर्किटेक्चर
(C) दोनों (A) और (B)
(D) कोई नहीं

Answer
इंस्ट्रकशन सेट एरिया आर्किटेक्चर
43.ई-मेल का जन्मदाता माना जाता है
(A) बिल गेट्स
(B) पोल एलन
(C) आर.टोमलिंसन
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
आर.टोमलिंसन
44.इनमें से कौन एक प्वाइंटिंग डिवाइस नहीं है
(A) माउस
(B) ज्वास्टिक
(C) प्रकाशीय पेन
(D) स्कैनर

Answer
स्कैनर
45.निम्नलिखित में से कौन-सी एक कम्प्यूटर की मुख्य विशेषता होती है?
(A) फाइल
(B) गेम
(C) गति
(D) सी.डी

Answer
गति
46.यूजर, एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर को कनेक्ट करते हुए, इंटरफेस के रूप में फंक्शन करते हुए किस प्रकार का सॉफ्टवेयर कम्प्यूटर प्रोसेसों को मैनेज करता है?
(A) सिस्टम सॉफ्टवेयर
(B) यूटिलिटी प्रोग्राम
(C) ट्रान्सलेटर
(D) आपरेटिंग सिस्टम

Answer
आपरेटिंग सिस्टम
47.प्रथम पीढ़ी के कम्प्यूटर में मुख्य इलेक्ट्रॉनिक घटक …..
(A) ट्रांजिस्टर
(B) वृहद् एकीकृति सर्किट
(C) बॉल (निर्वात ट्यूब)
(D) इण्टिग्रेटेड सर्किट

Answer
बॉल (निर्वात ट्यूब)
48.सीडी (CD) पर आप कर सकते हैं
(A) पढ़ना
(B) लिखना
(C) पढ़ना या लिखना
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
पढ़ना या लिखना
49.माइक्रो कम्प्यूटर की क्षमता ……. प्रति सेकेंड होती है।
(A) एक लाख संक्रियाएं
(B) दो लाख संक्रियाएं
(C) चार लाख संक्रियाएं
(D) पांच लाख संक्रियाएं

Answer
एक लाख संक्रियाएं
50……. एक प्रकार से सस्ते कैमरे होते हैं जो कम्प्यूटर के साथ लगे रहते हैं और उनका उपयोग विडियोकान्फ्रेंसिंग, विडियो चैटिंग और लाइव वेब ब्रोडकास्ट के लिए होता है।
(A) वेबकैम्स
(B) वेबपिक्स
(C) ब्राउजरकैप्स
(D) ब्राउजरपिक्स
Answer
वेबकैम्स

इस पोस्ट में आपको कंप्यूटर जीके क्वेश्चन हिंदी, कम्प्यूटर जीके क्विज टेस्ट ,कंप्यूटर के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर ,कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी pdf ,कंप्यूटर से संबंधित प्रश्न उत्तर ,कंप्यूटर ऑब्जेक्टिव प्रश्न pdf ,computer gk for competitive exams pdf ,computer gk hindi question answer ,computer gk important question in hindi से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *