Class 8 Social Science Civics Chapter 7 – हाशियाकरण की समझ

Class 8 Social Science Civics Chapter 7 – हाशियाकरण की समझ

NCERT Solutions Class 8 Social Science Civics Chapter 7 हाशियाकरण की समझ –  ऐसे छात्र जो कक्षा 8 सामाजिक विज्ञान नागरिक शास्त्र विषय की परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते है उनके लिए यहां पर एनसीईआरटी कक्षा 8th सामाजिक विज्ञान नागरिक शास्त्र अध्याय 7 (हाशियाकरण की समझ ) के लिए सलूशन दिया गया है.यह जो NCERT Solution For Class 8 Social Science Civics Chapter 7 Understanding Marginalisation दिया गया है वह आसन भाषा में दिया है .ताकि विद्यार्थी को पढने में कोई दिक्कत न आए . इसकी मदद से आप अपनी परीक्षा में अछे अंक प्राप्त कर सकते है.इसलिए आप Class Class 8 Civics Chapter 7 हाशियाकरण की समझ के प्रश्न उत्तरों को ध्यान से पढिए ,यह आपके लिए फायदेमंद होंगे.

कक्षा: 8th Class
अध्याय: Chapter 7
नाम: हाशियाकरण की समझ
भाषा: Hindi
पुस्तक: सामाजिक एवं राजनीतिक जीवन

NCERT Solutions For Class 8 नागरिक शास्त्र (सामाजिक एवं राजनितिक जीवन – III) Chapter 7 हाशियाकरण की समझ

अध्याय के सभी प्रश्नों के उत्तर

प्रश्न 1. ‘हाशियाकरण’ शब्द से आप क्या समझते हैं ? अपने शब्दों में दो-तीन वाक्य लिखिए।

उत्तर- ‘हाशियाकरण’ शब्द का अर्थ है ऐसी प्रक्रिया जिसमें किसी व्यक्ति या समुदाय को गतिविधियों के मुख्य बिंदु से अलग कर दिया जाता है। इस प्रक्रिया के तहत हाशिए पर धकेले गए व्यक्ति या समुदाय को बेदखली और अपनी महत्त्वहीनता का अहसास होता है। समाज में आदिवासी, दलित और दबे हुए लोगों को हाशिए पर माना जाता है।

प्रश्न 2. आदिवासी लगातार हाशिए पर क्यों खिसकते जा रहे हैं ? दो कारण बताइए।

उत्तर- आदिवासी निम्नलिखित कारणों से हाशिए पर खिसकते जा रहे हैं
(1) पिछले 200 सालों में आए आर्थिक बदलावों, वन नीतियों और राज्य व निजी उद्योगों के राजनीतिक दबाव की वजह से इन लोगों को जंगलों से बेदखल किया जा रहा है।

(2) इन लोगों को अपने परंपरागत व्यवसायों को छोड़कर खानों में और उद्योगों तथा घरों में नौकरी करने के लिए मजबूर किया जा रहा है।

प्रश्न 3. आप अल्पसंख्यक समुदायों की सुरक्षा के लिए संवैधानिक सुरक्षाओं को क्यों महत्त्वपूर्ण मानते हैं ? इसका एक कारण बताइए।

उत्तर- भारतीय संविधान इस बात को मानता है कि बहुसंख्यक समुदाय की संस्कृति समाज और सरकार की अभिव्यक्ति को प्रभावित कर सकती है। ऐसी स्थिति में छोटा आकार घाटे की बात सिद्ध हो सकती है और संभव है कि छोटे समुदाय हाशिए पर खिसकते चले जाएँ। ऐसे में अल्पसंख्यक समुदायों को बहुसंख्यक समुदाय की सांस्कृतिक श्रेष्ठता की आशंका से बचाने के लिए सुरक्षात्मक प्रावधानों की आवश्यकता पड़ती है। ये प्रावधान उन्हें भेदभाव और हानि की आशंका से भी बचाते हैं। कुछ विशेष परिस्थितियों में छोटे समुदाय अपने जीवन, संपत्ति और कुशलक्षेम के बारे में असुरक्षित भी महसूस कर सकते हैं। असुरक्षा की यह भावना तब और बढ़ सकती है जब अल्पसंख्यक और बहुसंख्यक समुदायों के संबंध तनावपूर्ण होते हैं।।

प्रश्न 4. अल्पसंख्यक और हाशियाकरण वाले हिस्से को दोबारा पढ़िए। अल्पसंख्यक शब्द से आप क्या समझते हैं ?

उत्तर- अल्पसंख्यक शब्द का अर्थ ऐसे समुदायों से होता है जो संख्या की दृष्टि से बाकी आबादी के मुकाबले बहुत कम होते हैं। इन लोगों की सत्ता और संसाधनों तक पहुँच कम होती है। ये वर्ग सामाजिक और सांस्कृतिक रूप से भी बहुसंख्यक वर्ग के मुकाबले कम प्रभावशाली माने जाते हैं। भारत में हिंदू धर्म को मानने वाले लोग बहुसंख्यक हैं जबकि मुसलिम, सिक्ख, ईसाई, बौद्ध, जैन और पारसी धर्म के लोग अल्पसंख्यक हैं।

प्रश्न 5. आप एक बहस में हिस्सा ले रहे हैं जहाँ आपको इस बयान के समर्थन में तर्क देने हैं कि ‘मुसलमान एक हाशियाई समुदाय है।’ इस अध्याय में दी गई जानकारियों के आधार पर दो तर्क पेश कीजिए।

उत्तर- 2011 की जनगणना के अनुसार भारत की आबादी में मुसलमानों की संख्या 14.2 प्रतिशत है। उन्हें हाशियाई समुदाय माना जाता है क्योंकि दूसरे समुदायों की तुलना में उन्हें सामाजिक-आर्थिक विकास के उतने लाभ नहीं मिले हैं। इस बात के समर्थन में निम्नलिखित दो तर्क दिए जा सकते हैं

(1) हिंदुओं के मुकाबले, मुसलमान आर्थिक रूप से कमजोर हैं। 55.2% हिंदू कच्चे घरों में रहते हैं जबकि कच्चे घरों में रहने वाले मुसलमानों की दर 63.6% है।

(2) 43.2% हिंदुओं के घरों में बिजली है जबकि मुसलमानों के केवल 30% घरों में बिजली है।

प्रश्न 6. कल्पना कीजिए कि आप टेलीविजन पर 26 जनवरी की परेड देख रहे हैं। आपकी एक दोस्त आपके नजदीक बैठी है। वह अचानक कहती है, “इन आदिवासियों को तो देखो, कितने रंग-बिरंगे हैं। लगता है सदा नाचते ही रहते हैं।” उसकी बात सुनकर आप भारत में आदिवासियों के जीवन से संबंधित क्या बातें उसको बताएँगे? उनमें से तीन बातें लिखें।

उत्तर- हमारे देश में आदिवासियों को एक विशेष तरह से पेश किया जाता रहा है। स्कूल के उत्सवों, सरकारी कार्यक्रमों या किताबों व फिल्मों में उन्हें सदा एक रूप में ही पेश किया जाता है। वे रंग-बिरंगे कपड़े पहने, सिर पर मुकुट लगाए और सदा नाचते-गाते दिखाई देते हैं। इसके अतिरिक्त हम उनकी जिंदगी की सच्चाइयों के बारे में बहुत कम जानते हैं। इसीलिए बहुत सारे लोग इस गलतफहमी का शिकार हो जाते हैं। उनके जीवन की सच्चाई का वर्णन करने वाली तीन मुख्य बातें इस प्रकार हैं

(1) आदिवासी मूलतः जंगलों में रहते हैं और जंगल ही इनके जीवन का आधार होता है। ..

(2) आदिवासियों का वन संसाधनों पर पूर्ण नियंत्रण होता है और बहुत सारे राज्य वन संसाधनों के लिए आदिवासियों पर . निर्भर करते हैं।

(3) आदिवासी प्राकृतिक संसाधनों से भरपूर स्थानों पर रहते हैं।

प्रश्न 7. चित्रकथा-पट्ट में आपने देखा कि हेलेन होप आदिवासियों की कहानी पर एक फिल्म बनाना चाहती है। क्या आप आदिवासियों के बारे में एक कहानी बना कर उसकी मदद कर सकते हैं ?

उत्तर- छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के जंगलों में हरिया मांझी नाम के आदिवासी का परिवार रहता था। हरिया मांझी के तीन पुत्र गुलिया (22 वर्ष), नुमल (20 वर्ष), कुबन (19 वर्ष) और तीन पुत्रियाँ जीमन (23 वर्ष), कुँटिया (17 वर्ष) और सुबना (16 वर्ष) थी। हरिया की पत्नी झुमिया का दो वर्ष पहले निधन हो चुका है। बस्तर जिले के जंगलों का ठेका एक अमीर व्यापारी ले लेता है। व्यापारी हरिया को जंगल छोड़कर जाने का आदेश देता है। लेकिन हरिया और उसका परिवार जंगल छोड़ने को राजी नहीं होते। व्यापारी किराए के गुंडों से हरिया की झोंपड़ी तुड़वा देता है और हरिया तथा उसके दो बेटों गुलिया और नुमल को इतनी बुरी तरह. से पिटवाता है कि वे तीनों अपाहिज हो जाते हैं। हरिया की बेटी जीमन अपनी बहनों कुँटिया और सुबना के साथ व्यापारी का मुकाबला करती हैं। लेकिन व्यापारी उनको जंगल से निकालने पर अडिग है। एक दिन ये तीनों बहनें तीर-कमानों के साथ व्यापारी के ठिकाने पर आक्रमण करती हैं और व्यापारी तथा उसके कारिंदों को जान बचाकर भागने के लिए मजबूर होना पड़ा। तीनों बहनों ने अपने परिवार के साथ व्यापारी की पराजय का जश्न मनाया लेकिन तभी व्यापारी भारी पुलिस बल लेकर आ जाता है और हरिया के सारे परिवार को बंदी बनाकर ले जाता है।
आदिवासी जीवन से संबंधित फिल्म का पटाक्षेप हो जाता है।

प्रश्न 8. क्या आप इस बात से सहमत हैं कि आर्थिक हाशियाकरण और सामाजिक हाशियाकरण आपस में जुड़े हुए हैं? क्यों?

उत्तर- यह एक तथ्यात्मक सच्चाई है कि आर्थिक हाशियाकरण और सामाजिक हाशियाकरण आपस में जुड़े हुए हैं। समाज के वे वर्ग जो आर्थिक रूप से पिछड़े हुए हैं वे सामाजिक रूप से भी हाशिए पर होंगे। आर्थिक रूप से पिछड़े लोग शैक्षणिक क्षेत्र में अधिक ऊँचे नहीं उठ सकते हैं जिसके कारण वे सामाजिक रूप से भी पिछड़े हुए रह जाते हैं।

हाशियाकरण की समझ के बहुविकल्पीय प्रश्न उत्तर

1. हाशिए पर होने का अर्थ है

(A) अति महत्त्वपूर्ण
(B) बहुत जरूरी
(C) महत्त्वहीन
(D) सामान्य महत्त्व वाला
उत्तर – महत्त्वहीन

2. वर्तमान समय में कौन-सा समुदाय हाशियाकरण का शिकार है?

(A) आदिवासी
(B) अल्पसंख्यक
(C) आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर – उपरोक्त सभी

3. निम्नलिखित में से कौन हाशियाकरण के दायरे में नहीं है ?

(A) जिनके पास जमीन और धन-दौलत है
(B) जो ज्यादा पढ़े-लिखे हैं
(C) जो राजनीतिक रूप से ज्यादा ताकतवर है
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर – उपरोक्त सभी

4. आदिवासी कहाँ रहते हैं ?

(A) जंगलों में
(B) शहरों में
(C) गाँवों में
(D) समुद्र तटीय प्रदेशों में
उत्तर – जंगलों में

5. भारत की कुल आबादी का कितने प्रतिशत आदिवासी हैं?

(A) 5 प्रतिशत
(B) 8 प्रतिशत
(C) 15 प्रतिशत . ….
(D) 20 प्रतिशत .
उत्तर – 8 प्रतिशत

6. निम्नलिखित में से कौन-सा आदिवासी बहुल क्षेत्र है ?

(A) जमशेदपुर
(B) राउरकेला
(C) बोकारो
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर – उपरोक्त सभी

7. भारत में कितनी तरह के आदिवासी समूह हैं ?

(A) 100
(B) 200
(C) 300
(D) 500
उत्तर – 500

8. आदिवासियों का धर्म होता है

(A) जनजातीय
(B). हिंदू
(C) मुसलिम
(D) ईसाई
उत्तर – जनजातीय

9. आदिवासी मुख्य रूप से कौन-सी भाषा बोलते हैं ?

(A) हिंदी
(B) बांग्ला
(C) संथाली
(D) उड़िया
उत्तर – संथाली

10. आदिवासियों के बारे में हमारी कौन-सी गलतफहमी है ?

(A) उनका जीवन बहुत आकर्षक है
(B) उनका जीवन पुराने किस्म का है
(C). वे पिछड़े हुए हैं।
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर – उपरोक्त सभी

11. आज असम में आदिवासियों की संख्या लगभग कितनी है ?

(A) 50 लाख
(B) 70 लाख
(C) 80 लाख
(D) 90 लाख
उत्तर – 70 लाख

12. भारत के किस राज्य में आदिवासी समुदाय नहीं है ?

(A) उड़ीसा
(B) छत्तीसगढ़
(C) हरियाणा
(D) झारखंड
उत्तर – हरियाणा

13. ग्रामीण इलाकों में कितने प्रतिशत आदिवासी गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करते हैं ?

(A) 40 प्रतिशत
(B) 45 प्रतिशत
(C) 50 प्रतिशत
(D) 35 प्रतिशत
उत्तर – 45 प्रतिशत

14. शहरी इलाकों में कितने प्रतिशत आदिवासी गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करते हैं ?

(A) 40 प्रतिशत
(B) 45 प्रतिशत
(C) 30 प्रतिशत
(D) 35 प्रतिशत
उत्तर – 35 प्रतिशत

15. अल्पसंख्यक की विशेषता है

(A) संख्या में कम
(B) आर्थिक रूप से पिछड़ा
(C) कम पढ़ा-लिखा
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर – उपरोक्त सभी

16. भारत में अल्पसंख्यक समुदाय हैं

(A) मुसलिम
(B) सिक्ख
(C) ईसाई
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर – (D) उपरोक्त सभी

17. निम्नलिखित में से किस धर्म की साक्षरता दर सबसे कम है ?

(A) मुसलिम .
(B) हिंदू
(C) बौद्ध
(D) जैन
उत्तर – (A) मुसलिम

18. 2005 में बनाई गई राजिन्दर सच्चर कमेटी का संबंध था

(A) आदिवासियों से
(B) मुसलमानों से
(C) अल्पसंख्यकों से
(D) उपरोक्त सभी से
उत्तर – (B) मुसलमानों से

इस पोस्ट में आपको Class 8 Civics Chapter 7 Question Answer Class 8 Social Science Civics Chapter 7 Understanding Marginalisation हाशियाकरण की समझ प्रश्न उत्तर हाशियाकरण की समझ Notes understanding marginalisation class 8 notes कक्षा 8 सामाजिक विज्ञान (राजनितिक शास्त्र) अध्याय 7 – हाशियाकरण की समझ, हाशियाकरण की समझ पाठ के प्रश्न उत्तर हाशियाकरण की समझ MCQs से संबंधित पूरी जानकारी दी गई है अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके हम से जरूर पूछें और अगर आपको यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top