Child Development and Pedagogy TET Quiz in Hindi

Child Development and Pedagogy TET Quiz in Hindi

जो उम्मीदवार टीचर बनना चाहता है उसे टीचर बनने से पहले TET की परीक्षा देनी पड़ती है .और टीचर बनने के लिए उम्मीदवार बाल विकास और शिक्षा शास्त्र के बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी है .क्योंकि TET की परीक्षा में बाल विकास और शिक्षा शास्त्र से संबंधित काफी प्रश्न पूछे जाते है .इसलिए UPTET ,CTET ,MPTET की तैयारी करने वाले उम्मीदवार को इस पोस्ट में Child Development and Pedagogy CTET TET Quiz बाल विकास और शिक्षा शास्त्र प्रश्नोत्तरी child development and pedagogy notes in hindi for uptet से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए है .इन्हें ध्यान से पढ़े ,यह आपके लिए फायदेमंद होंगे

प्रश्न.व्‍यक्तित्‍व आत्‍मज्ञान का ही दूसरा नाम है। यह किस दृष्टिकोण से सम्‍बन्धित है

उत्तर. दार्शनिक दृष्टिकोण

प्रश्न.सिसरो का व्‍यक्तित्‍व सम्‍ब‍न्‍धी मत किस काल को दर्शाता है

उत्तर. प्राचीन मत

प्रश्न.मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य का प्रमुख सम्‍बन्‍ध है

उत्तर.उचित मानसिक विकास से

प्रश्न.किस विद्वान ने मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य का सम्‍बन्‍ध सीखे गए व्‍यवहार से सम्‍भावित किया है

उत्तर.स्‍ट्रैन्‍ज ने

प्रश्न.अभिवृत्ति के मापन एवं मूल्‍यांकन में अभाव होता है

उत्तर.विश्‍वसनीयता एवं वैधताका

प्रश्न.मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य को माना जा सकता है

उत्तर.व्‍यवहार की कसौटी एवं समायोजन की कसौटी

प्रश्न.वर्तमान समय विभिन्‍न व्‍यावसायिक नियुक्तियों से पूर्व अभ्‍यर्थियों का परीक्षण किया जाता है

उत्तर.विशिष्‍ट अभिक्षमता परीक्षण

प्रश्न.व्‍यक्तित्‍व का कुसमायोजन प्रकट होता है

उत्तर. झगड़ालू प्रवृत्तियों में, पलायनवादी प्रवृत्तियों में, आक्रमणकारी के रूप में

प्रश्न.मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य विज्ञान का लक्ष्‍य है

उत्तर.मानसिक रोगों का उपचार

प्रश्न.व्‍यक्तित्‍व शारीरिक, मानसिक, सामाजिक, संवेगात्‍मक क्रियाओं का एक रूप ह, जो

उत्तर. गत्‍यात्‍मक संगठन है।

प्रश्न.मानसिक रूप से स्‍वस्‍थ होना आवश्‍यक है

उत्तर.शिक्षक, शिक्षार्थी व अभिभावक के लिए

प्रश्न.विद्यालयों में दृष्टि एवं श्रवण सम्‍बन्‍धी परीक्षणों का प्रमुख उद्देश्‍य होता है

उत्तर.बालक की बैठक व्‍यवस्‍था निश्चित करना

प्रश्न.पारिवारिक निर्धनता बालक के मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य को प्रभावित करती है

उत्तर.असुरक्षा की भावना उत्‍पन्‍न करके, हीन भावना उत्‍पन्‍न करके

प्रश्न.मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य विज्ञान का निम्‍न कार्य नहीं है

उत्तर.संक्रामक रोगों की रोकथान करना

प्रश्न.A.T. परीक्षण में प्रयुक्‍त होने वाले कार्डों की संख्‍या होती है

उत्तर. 10+10+10

प्रश्न.शिक्षक परीक्षा अभिक्षमता परीक्षण का उद्देश्‍य है

उत्तर.सामान्‍य अभिक्षमता परीक्षा से

प्रश्न.बालक का संवेगात्‍मक व्‍यवहार प्रभावित होता है

उत्तर. उपवृक्‍क ग्रन्थि से

प्रश्न.सामाजिक अन्‍तर्क्रिया की दृष्टि से जुंग के अनुसार, व्‍यक्तित्‍व के प्रकार हैं

उत्तर. तीन

प्रश्न.एक समायोजित व्‍यक्ति की विशेषता नहीं है

उत्तर. वैयक्तिक उद्देश्‍यों का प्रदर्शन

प्रश्न.समायोजन दूषित होता है

उत्तर. कुण्‍ठा एवं संघर्ष से

प्रश्न.विशिष्‍टअभिक्षमता परीक्षण में मापन किया जाता है

उत्तर.विशिष्‍ट अभिक्षमताओं का

प्रश्न.एक शिक्षक द्वारा प्राथमिक स्‍तर पर व्‍याख्‍यान प्रणाली का प्रयोग किया जाता है। इसका मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य पर प्रभाव होगा

उत्तर.अनुकूल व प्रतिकूल

प्रश्न.समायोजन नहीं कर पाने का कारण है

उत्तर. द्वन्‍द्व, तनाव, कुण्‍ठा

प्रश्न.मानसिक विकास हेतु बालकोंको प्राथमिक स्‍तर पर किस प्रकार की शिक्षा मिलनी चाहिए

उत्तर.प्रजातान्त्रिक मूल्‍यों की

प्रश्न.”जिस वस्‍तु के आधार पर एक व्‍यक्ति की दूसरे से भिन्‍नता की जा सके, उसे लक्षण कहते हैं।” यह कथन है

उत्तर. मर्फी का

प्रश्न.अभिवृत्ति से व्‍यक्ति का सर्वाधिक प्रभावित होता है

उत्तर.व्‍यवहार

प्रश्न.‘पर्सोना'(Persona) का अर्थ है

उत्तर.‘ मुखौटा

प्रश्न.बान हुसैन के अनुसार, अभिक्षमता है

उत्तर.मापन प्रक्रिया

प्रश्न.जब बालक अपनी असफलताओं के दोष किसी और के ऊपर लादने की कोशिश करके अपने तनाव को कम करने का प्रयास करता है, वह विधि कहलाती है

उत्तर. स्‍थानापन्‍न समायोजन

प्रश्न.अभिवृत्ति का स्‍वरूप सभी व्‍यक्तियों में होता है

उत्तर.असमान

प्रश्न.रेटिंग स्‍केल विधि, निम्‍न प्रकार का परीक्षण है

उत्तर. वस्‍तुनिष्‍ठ परीक्षण

प्रश्न.काल मैनिंगर के अनुसार,मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य है

उत्तर.सन्‍तुलित मनोदशा, सतर्क बुद्धि, प्रसन्‍न एवं सभ्‍य व्‍यवहार

प्रश्न.व्‍यक्तित्‍व को समझने के लिए व्‍यक्तित्‍व के शील गुणों का अध्‍ययन किन मनोवैज्ञानिकों ने किया

उत्तर. आलपोर्ट तथा कैटिल ने

प्रश्न.सामान्‍य रूप से आदतें होती हैं

उत्तर. अच्‍छी एवं बुरी

प्रश्न.एक बालक प्रत्‍येक तथ्‍य को परीक्षण एवं प्रयोग के बाद ही स्‍वीकारकरता है। उसकी यह अभिवृत्ति मानी जाएगी

उत्तर.वैज्ञानिक अभिवृत्ति, सामान्‍य अभिवृत्ति

प्रश्न.व्‍यक्तित्‍व सम्‍बन्‍धी गुण प्राप्‍त होते हैं

उत्तर. शरीर एवं अन्‍त:स्रावी ग्रन्थियों से एवं तन्त्रिका तंत्र से

प्रश्न.बालक के मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य की रक्षा करने का दायित्‍व किसका है

उत्तर.परिवार, विद्यालय, समाज का

प्रश्न.एक व्‍यक्ति की अभिवृत्ति का पता लगाया जा सकता है

उत्तर.डायरी लेखन से, आत्‍मकथा से

प्रश्न.आदत के विकास के बाद में किसीमानव का व्‍यवहार हो जाता है

उत्तर.यंत्रवत

प्रश्न.अभिक्षमता के क्षेत्र में किस विश्‍वविद्यालय ने सर्वाधिक कार्य किया है

उत्तर.मिनीसोटा वि.वि.

प्रश्न.छात्रों को अपना अधिकतम विकास करने में सहायता देने के‍ लिए

उत्तर. परामर्श की आवश्‍यकता पड़ती है।

प्रश्न.व्‍यक्तित्‍व को प्रभावित करने वाले तत्‍व हैं

उत्तर. वंशानुक्रम तथा वातावरण

प्रश्न.व्‍यक्तित्‍व मापन की पुरानी विधि है

उत्तर. ज्‍योतिष द्वारा

प्रश्न.मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य के अभाव में बालक का विकास अवरुद्ध होता है

उत्तर.मानसिक विकास

प्रश्न.लैडेल के अनुसार, आदत का प्रारम्‍भ किया जाता है

उत्तर.स्‍वेच्‍छा से, जान-बूझकर

प्रश्न.”वातावरण के साथ सामान्‍य एवं स्‍थायी समायोजन की व्‍यक्तित्‍व हैा” इस परिभाषा को लिखा है

उत्तर. बोरिंग ने

प्रश्न.मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य विज्ञान का उद्दश्‍य है

उत्तर. मानसिक रोगों का उपचार करना।

प्रश्न.अभिवृत्ति हो सकती है

उत्तर.धनात्‍मक, ऋणात्‍मक, अच्‍छी एवं बुरी से सभी

प्रश्न.निम्‍नलिखित कौन-सा तथ्‍य विद्यालयी वातावरण से सम्‍बन्धित है जो कि बालकों के मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य को कुप्रभावित करता है

उत्तर.विद्यालय का कठोर अनुशासन, विद्यालय का अनुचित पाठ्यक्रम, दोषपूर्ण शिक्षण विधियां

प्रश्न.संगठित व्‍यक्तित्‍व की विशेषताएं नहीं है

उत्तर. असामाजिकता

प्रश्न.आत्‍मकेन्द्रित व्‍यक्ति को किस वर्ग में रखा जाता है

उत्तर. अन्‍तर्मुखी

प्रश्न.रोर्शा परीक्षण मापन करता है

उत्तर. व्‍यक्तित्‍व का

प्रश्न.शारीरिक विकलांग बालकों में मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य का अभाव पाए जाने का प्रमुख कारण है

उत्तर.हीन भावना का उत्‍पन्‍न होना

प्रश्न.साधारण शब्‍दों में हम कह सकते हैं कि मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य सम्‍पूर्ण व्‍यक्तित्‍व का पूर्ण सामंजस्‍य के साथ कार्य करना है।” ऐसा कहा गया है

उत्तर.हैडफील्‍ड द्वारा

प्रश्न.आदत का आशय है

उत्तर.सीखा हुआ व्‍यवहार, अर्जित व्‍यवहार

प्रश्न.”व्‍यक्तित्‍व व्‍यक्ति के भीतर उन मोशारीरिक गुणों का गत्‍यात्‍मक संगठन है जो वातावरण के साथ उसके अअद्वितीय समायोजन को निर्धारित करता है।” यह परिभाषा है

उत्तर. आलपोर्ट की

प्रश्न.”आदत व्‍यवहार का नाम है।” यह कथन है

उत्तर.गैरेट का

प्रश्न.शिक्षा प्रक्रिया की सफलता निर्भर करती है

उत्तर.विद्यार्थी और शिक्षक के मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य पर

प्रश्न.वर्तमान में सर्वोत्‍तम माने जाने वाला व्‍यक्तित्‍व के प्रकारों का वर्गीकरण किसकी देन है

उत्तर. जुंग की

प्रश्न.प्रक्षेपण विधि मापन करती है

उत्तर. व्‍यक्तित्‍व का

प्रश्न.विद्यालय जाने से पूर्व बच्‍चों को प्रेरणा कहां से मिलती है

उत्तर.घर-परिवार से

प्रश्न.मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य के अभाव में बालक को समझा जाता है

उत्तर.पिछड़ा व मन्‍द बुद्धि बालक

प्रश्न.मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य के विकास में प्रमुख भूमिका होती है

उत्तर.परिवार, समाज, एवं विद्यालय की

प्रश्न.सुविधा की दृष्टि से आगे चलकर मनोवैज्ञानिक ने इस शील गुणों को कितने भागों में विभाजित किया

उत्तर. चार

प्रश्न.समायोजन की प्रक्रिया है

उत्तर. गतिशीलता

प्रश्न.मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य का अभाव सामान्‍य रूप से पाया जाता है

उत्तर.रोगी व्‍यक्ति, शारीरिक अस्‍वस्‍थ व्‍यक्ति व कमजोर व्‍यक्ति में

प्रश्न.एक बालक के पिता मानसिक रूप से अस्‍वस्‍थ थे। इस कारण बालक का व्‍यवहार भी मानसिक अस्‍वस्‍थता से सम्‍बन्धित था। यह प्रभाव है

उत्तर.वंशानुक्रम का

प्रश्न.अभिवृत्ति का स्‍वरूप होता है

उत्तर.अर्जित

प्रश्न.”व्‍यक्तित्‍व गुणों का समन्वित रूप है।” यह कथन है

उत्तर. वुडवर्थ का

प्रश्न.हैडफील्‍ड के अनुसार, मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य का आशय है

उत्तर.सम्‍पूर्ण व्‍यक्तित्‍व की समन्वित क्रियाशीलता

प्रश्न.अभिवृत्ति का मापन किया जा सकता है

उत्तर.मुक्‍त प्रतिक्रिया द्वारा, मुक्‍त राय द्वारा, आत्‍मकथ्‍य द्वारा

प्रश्न.मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य के निन्‍लिखित पहलू हैं सिवाय

उत्तर.सांस्‍कृतिक पहलू

प्रश्न.व्‍यक्तित्‍व, व्‍यक्ति से सम्‍बन्धित समस्‍त मनोवैज्ञानिक क्रियाओं एवं दिशाओं का सम्मिलित स्‍वरूप है।” यह कहा है

उत्तर. लिण्‍टन ने

प्रश्न.निर्देशन एवं परामर्श से पूर्व बालक के सन्‍दर्भ में मापन आवश्‍यक है

उत्तर.अभिक्षमता का, रुचि का, योग्‍यता का

प्रश्न.शैल्‍डन ने शारीरिक गुणों के आधार पर व्‍यक्तित्‍व को किन भागों में बांटा है

उत्तर. कोमल एवं गोलाकार,गोलाकार व आयाताकार, लम्‍बाकार कोमल

प्रश्न.निम्‍नलिखित में कौन-से तथ्‍य बालक के मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य को कुप्रभावित करते हैं

उत्तर.परिवार का कठोर अनुशासन, माता-पिता की उपेक्षा, माता-पिता का अधिक प्‍यार ये सभी

प्रश्न.रायबर्न के अनुसार, आदतें किसी कार्य के सम्‍पन्‍न करने में बचत करतीहैं

उत्तर.समय एवं मानसिक शक्ति की

प्रश्न.”व्‍यक्तिगत एक व्‍यक्ति के व्‍यवहार के तरीकों, दृष्टिकोणों, क्षमताओं, योग्‍यताओं तथा अभिरूचियों का विशिष्‍टतम संगठन है।” यह कथ है?

उत्तर.मन का

प्रश्न.लैडेल के अनुसार,मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य का आशय है

उत्तर.वातावरण के साथ समायोजन से

प्रश्न.निम्‍न में से कुसमायोजित बालक है

उत्तर. परिवेश से अनुकूल बनाने में समर्थहोता है, असामाजिक, स्‍वार्थीव सर्वथा दु:खी होता है, साधारण-सी बाधा उत्‍पन्‍न होने पर मानसिक सन्‍तुलन खो देता है।

प्रश्न.हिप्‍पोक्रेटस के अनुसार व्‍यक्तित्‍व के प्रकार हैं

उत्तर. निराशावादी एवं कफ प्रधान

प्रश्न.स्‍ट्रैन्‍ज के अनुसार,मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य है

उत्तर. सीखे गए व्‍यवहार एवं वास्‍तविक जीवन के समायोजन से

प्रश्न.व्‍यक्तित्‍व, व्‍यक्ति की सम्‍पूर्ण प्रतिक्रियाओं एवं प्रतिक्रिया सम्‍भावनाओं का संस्‍थान है, जैसाकि उसके परिवेश में जो सामाजिक प्राणी है, उसके द्वारा आंका जाता है। यह व्‍यक्ति के व्‍यवहारों का एक समायोजित संकलन है, जो व्‍यक्ति अपने सामाजिक व्‍यवस्‍थापन के लिए करता है। यह कथन है

उत्तर. डेशील का

प्रश्न.बिंघम के अनुसार, अभिक्षमता का आशय है

उत्तर.विशेषताओं का समुच्‍चय

प्रश्न.मानसिक अस्‍वस्‍थता का कारण नहीं है

उत्तर.निद्रा

प्रश्न.अत्‍यधिक वाचाल, प्रसन्‍नचित्‍त करने वाले तथा सामाजिक प्रवृत्ति के धनी वाले व्‍यक्ति का व्‍यक्तित्‍व होता है

उत्तर. बहिर्मुखी

प्रश्न.अभिवृत्ति प्रभावित होती है

उत्तर.वातावरण से, पूर्वाग्रहों से, कल्‍पनाओं से

प्रश्न.समायोजन की विधियां है

उत्तर. उदात्‍तीकरण,प्रक्षेपण प्रतिगमन

प्रश्न.व्‍यक्तित्‍व मापन के लिए व्‍यक्ति की सम्‍पूर्ण सूचनाएं प्राप्‍त करने की विधि है

उत्तर. व्‍यक्ति इतिहास विधि

प्रश्न.अन्‍तर्मुखी व्‍यक्तित्‍व वाले व्‍यक्ति रुचि रखते हैं

उत्तर. स्‍वयं अपने में

प्रश्न.ब्रर्स्‍टन के अनुसर, अभिवृत्ति प्रदर्शित करती है

उत्तर.मनुष्‍य की भावनाओं को, पूर्वाग्रहों को व कल्पित धारणाओं को

प्रश्न.‘संगठित व्‍यक्तित्‍व’ कहते हैं जिसमें निम्‍नांकित पक्षों का विकास हुआ हो

उत्तर. सामाजिक, मानसिक एवं संवेगात्‍मक पक्ष

प्रश्न.कार्ल युंग के अनुसार व्‍यक्ति

उत्तर. अन्‍तर्मुखी एवं बहिर्मुखी दोनो होता है।

प्रश्न.अन्‍तर्मुखी बालक होता है

उत्तर. एकान्‍त में विश्‍वास रखने वाला

प्रश्न.किसी कार्य का स्‍वाभाविक रूप से सम्‍पन्‍न होना पाया जाता है

उत्तर.आदत के अन्‍त में

प्रश्न.सामान्‍यअभिक्षमता परीक्षण के अन्‍तर्गत मापन किया जाता है

उत्तर.सभी अभिक्षमताओं का

प्रश्न.मूल्‍यों के आधार पर व्‍यक्तित्‍व का वर्णन किसने किया है

उत्तर. स्‍प्रेंगर

प्रश्न.व्‍यक्तित्‍व की संरचना के अन्‍तर्गत गत्‍यात्‍मकता तथा स्‍थलाकृतिक पक्षका अध्‍ययन किस मनोवैज्ञानिक ने किया

उत्तर. फ्रायड

प्रश्न.बालकों में मन्‍द बुद्धि का दोष उत्‍पन्‍न होता है

उत्तर.मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य के अभाव में

प्रश्न.कौन-सा प्रेरक जन्‍मजात नहीं है

उत्तर. आकांक्षा का स्‍तर

इस पोस्ट में आपको CTET Sample Questions for CDP in Hindi TET Child Development Question Answer in Hindi, बाल विकास और शिक्षा शास्त्र टीईटी प्रश्नोत्तरी tet बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र टेस्ट CDP (MCQ) Question & Answer TET Exam Quiz on CDP से संबंधित प्रश्न उत्तर दिए है .इन्हें आप ध्यानपूर्वक पढ़े अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top