GrammarSamanya Gyan

CBSE Class 10 Hindustani Music (Melodic Instruments) Question Paper 2019

CBSE Class 10 Hindustani Music (Melodic Instruments) Question Paper 2019

अगर विद्यार्थी सीबीएससी दसवीं कक्षा की परीक्षा की तैयारी कर रहे है ,उन्हें अपनी तैयारी पिछले साल के क्वेश्चन पेपरों को देखकर करनी चाहिए .इसलिए आज हमने इस पोस्ट में सीबीएससी 10th क्लास का हिन्दुस्तानी संगीत (ताल वाद्य) क्वेश्चन पेपर दिया गया है .जिसे देखकर आप अपनी तैयारी अच्छे से कर सकते है .और परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकता है.इसलिए आप इस Hindustani Music (Percussion Instruments) Question Paper For Class 10 Cbse को अच्छे से करे यह आपकी परीक्षा के लिए फायदेमंद होगा .

परीक्षार्थी कोड को उत्तर-पुस्तिका के मुख-पृष्ठ पर अवश्य लिखें।
Candidates must write the Code on the title page of the answer-book.
  • कृपया जाँच कर लें कि इस प्रश्न-पत्र में मुद्रित पृष्ठ 3 हैं।
  • प्रश्न-पत्र में दाहिने हाथ की ओर दिए गए कोड नम्बर को छात्र उत्तर-पुस्तिका के मुख-पृष्ठ पर लिखें।
  • कृपया जाँच कर लें कि इस प्रश्न-पत्र में 8 प्रश्न हैं ।
  • कृपया प्रश्न का उत्तर लिखना शुरू करने से पहले, प्रश्न का क्रमांक अवश्य लिखें।
  • इस प्रश्न-पत्र को पढ़ने के लिए 15 मिनट का समय दिया गया है। प्रश्न-पत्र का वितरण पूर्वाह्न में 10.15 बजे किया जाएगा । 10.15 बजे से 10.30 बजे तक छात्र केवल प्रश्न-पत्र को पढ़ेंगे और इस अवधि के दौरान वे उत्तर-पुस्तिका पर कोई उत्तर नहीं लिखेंगे ।
  • Please check that this question paper contains 3 printed pages.
  • Code number given on the right hand side of the question paper should be written on the title page of the answer-book by the candidate. Please check that this question paper contains 8 questions.
  • Please write down the Serial Number of the question before attempting it.
  • 15 minute time has been allotted to read this question paper. The question paper will be distributed at 10.15 a.m. From 10.15 a.m. to 10.30 a.m., the students will read the question paper only and will not write any answer on the answer-book during this period.

हिन्दुस्तानी संगीत
(स्वर वाद्य)

HINDUSTANI MUSIC
(Melodic Instruments)

निर्धारित समय : 3 घण्टे (Time allowed : 3 hours ) 
अधिकतम अंक :30 (Maximum Marks : 30 )

सामान्य निर्देश:
(i) किन्हीं पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए ।
(ii) सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।
General Instructions :
(i) Attempt any five questions.
(ii) All questions carry equal marks.

1.अपने चुने हुए वाद्य की बनावट एवं मिलाने की विधि पर प्रकाश डालिए ।
Throw light on the structure and tuning of the instrument you have opted for.

2. निम्नलिखित में से किसी एक राग का वर्णन कीजिए :
काफी, देस
Describe any one of the following Ragas :
Kafi, Des

3. निम्नलिखित में से किसी एक संगीतज्ञ की जीवनी एवं योगदान का विवरण दीजिए :
मियाँ तानसेन, अलाउदीन खाँ
Give the life sketch and contribution of any one of the following musicians :
Miyan Tansen, Allauddin Khan

4. निम्नलिखित में से किन्हीं दो का वर्णन कीजिए :
धमार, ठुमरी, रज़ाखानी गत
Describe any two of the following:
Dhamar, Thumri, Razakhani Gat

5. निम्नलिखित में से किन्हीं दो तालों की दुगुन ताल स्वरलिपि में लिखिए :
तिलवाड़ा, रूपक, चौताल
Write dugun of any two of the following Talas in Tala Notation :
Tilwada, Rupak, Chautal

6. निम्नलिखित में से किन्हीं दो को उदाहरणों सहित परिभाषित कीजिए :
मींड, मुर्की, तान, आलाप
Define any two of the following with examples :
Meend, Murki, Tana, Aalap

7. राग बिन्द्राबनी सारंग और राग खमाज का आरोह, अवरोह, पकड़, वादी-सम्वादी और गायन-वादन समय लिखिए ।
Write Aroh, Avroh, Pakad, Vadi-Samvadi and time of singing and playing of Raga Brindabani Sarang and Raga Khamaj.

8. अपने पाठ्यक्रम के किसी एक राग में रज़ाखानी गत या मसीतखानी गत को स्वरलिपि में लिखिए ।
Write in notation a Razakhani Gat or Masitkhani Gat in any one Raga of your syllabus.

इस पोस्ट में सीबीएसई कक्षा 10 प्रश्न पत्र हिंदुस्तानी संगीत CBSE Class 10 Hindustani Music (Melodic) Sample Paper: 2019 music sample paper class 10 2019 music sample paper class 10 in hindi CBSE Class X Hindustani Music Sample Paper CBSE Sample Papers 2020 for Class 10 – Hindustani Musicसे संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *