Solved Paper

BPSC (56th– 59th) Pre Exam Paper With Answer in Hindi

BPSC (56th– 59th) Pre Exam Paper With Answer in Hindi

BPSC (56th– 59th) Pre Exam Paper – 15 March 2015 In Hindi (Answer Key) – बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC ) हर साल BPSC Prelims के एग्जाम करवाता है .इसलिए जो उम्मीदवार BPSC Prelims के एग्जाम की तैयारी कर रहा है,उन्हें पिछले एग्जाम पेपरों को देख कर तैयारी करनी चाहिए .नीचे आपको BPSC 56th– 59th Pre Exam Paper दिया गया है इस Exam Paper से उम्मीदवार को पता चल जाएगा की BPSC Prelims के पेपर में किस तरह के प्रश्न पूछे जाते है .और इनसे उनकी तैयारी भी अच्छे से हो जाती है .इसलिए इस पोस्ट में BPSC 56th– 59th Pre Exam Paper With Answer Key, Bpsc Question Paper In Hindi ,से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है .इन्हें आप ध्यान से पढ़े

BPSC 56th-59th Pre Exam 2015 Solved Paper in Hindi

1. सैफ (SAFF) टूर्नामेंट, 2013 का विजेता कौन थाः

(a) भारत
(b) मालदीव
(c) अफगानिस्तान
(d) नेपाल

उत्तर. (c)

2. एमनेस्टी इंटरनेशनल एक संगठन है, जो जुड़ा हुआ है :

(a) महिला अधिकारों के सरंक्षण से
(b) मानव अधिकारों के सरंक्षण से
(c) अस्पृश्यता के उन्मूलन से
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर. (b)

3. खेल-कूद में उत्कृष्टता के लिए कौनसा पुरस्कार दिया जाता है :

(a) जमनालाल बजाज पुरस्कार
(b) अर्जुन पुरस्कार
(c) टैगोर पुरस्कार
(d) मूर्तिदेवी पुरस्कार

उत्तर. (b)

4. ‘प्रिन्स ऑफ वेल्स कप’ किस खेल से संबंधित है?

(a) हॉकी
(b) क्रिकेट
(c) फुटबाल
(d) गोल्फ

उत्तर. (a)

5. निम्नलिखित समझौतों पर विचार कीजिएः

1. ISLFTA (भारत – श्रीलंका मुक्त व्यापार समझौता)
2. SAFTA (दक्षिण एशिया मुक्त व्यापार क्षेत्र)
3. CECA (भारत और सिंगापुर के बीच व्यापक आर्थिक सहयोग समझौता)
4. SAPTA (दक्षिण एशिया अधिमान्य व्यापार व्यवस्था)
उपर्युक्त समझौतों का सही कालानुक्रमिक क्रम निम्नलिखित में से कौन सा है?
(a) 1, 3, 2, 4
(b) 4,1, 2, 3
(c) 2,1, 4, 3
(d) 1, 2, 3, 4

उत्तर. (b)

6. निम्नलिखित योजनाओं पर विचार कीजिएः

1. ई.ए.एम. (EAS)
2. ट्राईसेम (TRYSEM)
3. जे.आर.वाई. (JRY)
4. आर.एल.ई.जी.पी. (RLEGP)
इन योजनाओं को लागू करने का सही कालानुक्रमिक क्रम है:
(a) 2, 4, 1, 3
(b) 4, 2, 3, 1
(c) 4, 3, 1, 2
(d) 2, 4, 3, 1

उत्तर. (d)

7. स्तम्भ I के साथ स्तम्भ II को मिलाइए और नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए :

. स्तम्भ-I            स्तम्भ-II
A. राष्ट्रीय कृषि नीति 2004
B. समुद्रीय मत्स्य नीति 1978
C. नवीन विदेशी व्यापार नीति 2000
D. सातवां वित्तीय आयोग 2014
कूटः
. A B C D
(a) 2 1 3 4
(b) 4 3 1 2
(c) 1 4 2 3
(d) 3 1 4 2

उत्तर. (d)

8. निम्नलिखित में से कौन सा “भारत निर्माण” का एक अंग नहीं है?

(a) ग्रामीण आवास
(b) ग्रामीण विद्युतीकरण
(c) कृषि-आधारित उद्योग
(d) ग्रामीण टेलीफोन

उत्तर. (c)

9. चैम्पीयन्स लीग टी-20, 2014 का विजेता कौन था?

(a) कोलकाता नाइट राइडर्स (भारत)
(b) राजस्थान रॉयल्स (भारत)
(c) सिडनी सिक्सर्स (ऑस्ट्रेलिया)
(d) चेन्नई सुपर किंग्स (भारत)

उत्तर. (d)

10. 17वें एशियन गेम्स, 2014 में भारत का स्थान क्या था?

(a) आठवां
(b) छठवां
(c) तीसरा
(d) चतुर्थ

उत्तर. (a)

11. इनमें से किन्हें ‘टाइम’ पत्रिका में 2014 के 25 सबसे अधिक प्रभावशाली किशोरों की सूची में गिना गया है?

(a) मालिया और सशा ओबामा
(b) केन्डज्ञल और कीली जेन्नर
(c) मलाला युसफजई
(d) उपर्युक्त सभी

उत्तर. (d)

12. सातवां ब्रिक्स (BRICs) सम्मेलन 2015 में आयोजित होना प्रस्तावित है।

(a) डरबन, दक्षिण अफ्रीका में
(b) उफा, रूस में
(c) नई दिल्ली, भारत में
(d) सान्या, चीन में

उत्तर. (b)

13. अंतर्राष्ट्रीय विक्लांग दिवस मनाया जाता है।

(a) 10 दिसम्बर को
(b) 24 अक्टूबर को
(c) 19 नवम्बर को
(d) 3 दिसम्बर को

उत्तर. (d)

14. अक्टूबर, 2014 में भारत तीन वर्षों के लिए सदस्य के रूप में पुनः निर्वाचित हुआ है।

(a) संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् के लिए
(b) संयुक्त राष्ट्र महासभा के लिए
(c) संयुक्त राष्ट्र आर्थिक और सामाजिक परिषद
(d) विश्व बैंक के लिए

उत्तर. (c)

15. अंगोला, मलेशिया, न्यूजीलैण्ड, स्पेन और वेनेजुएला 16 अक्टूबर, 2014 को गैर-स्थायी सदस्यों के रूप में सेवा करने हेतु चुने गएः

(a) संयुक्त राष्ट्र महासभा के लिए
(b) संयुक्त राष्ट्र न्यास परिषद के लिए
(c) संयुक्त राष्ट्र मानव अधिकार आयोग के लिए
(d) संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् के लिए

उत्तर. (d)

16. निम्नलिखित देशों में से किसने फरवरी 2014 के शीतकालीन ओलम्पिक खेलों में सबसे अधिक संख्या में स्वर्ण पदक जीते?

(a) कनाडा
(b) रूस
(c) नॉर्वे
(d) यू.एस.ए.

उत्तर. (b)

17. इनमें से किस बहुमुखी योग्यता वाले क्रिकेट खिलाड़ी ने एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में जनवरी 2014 में तीव्र गति से शतक बनाया?

(a) डॉरेन ब्रेबो
(b) जेम्स फकनर
(c) ग्लेन मैक्सवेल
(d) कोरी एंडरसन

उत्तर. (d)

18. इनमें से कौन 17 वे एशियन गेम्स में पुरुषों के 65 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती में स्वर्ण पदक विजेता था?

(a) जीतू राय
(b) संदीप कुमार
(c) राजत चौहान
(d) योगेश्वर दत्त

उत्तर. (d)

19. बीसवें राष्ट्रमण्डल खेलों में किस देश ने पांचवां स्थान प्राप्त किया?

(a) श्रीलंका
(b) नेपाल
(c) इंग्लैण्ड
(d) भारत

उत्तर. (d)

20. किसने अपना प्रथम गैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन टेनिस कॉम्पिटिशन, 2014 (महिला एकल) जीता?

(a) ली ना
(b) डोमीनिका सिबुलकोवा
(c) सारा ईरानी
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर. (a)

1 2 3 4 5 6 7 8Next page

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *