Samanya Gyan

Computer Gk Questions For Indian Air Force

Computer Gk Questions For Indian Air Force

AIR FORCE के लिए कंप्यूटर जीके के महत्वपूर्ण प्रश्न – Indian Air Force हर साल अलग अलग डिपार्टमेंट में नौकरियां निकलता है और हर साल बहुत से उम्मीदवार इसके लिए आवेदन करते है और इसकी परीक्षा देते है . जो उम्मीदवार Indian Air Force की तैयारी कर रहे है ,उन्हें बतादे की Indian Air Force की परीक्षा में Computer से संबंधित काफी प्रश्न पूछे जाते है. उन सभी उम्मीदवारों को इस पोस्ट Important Computer Questions for Airforce ,Computer most important questions ,Computer Gk से संबंधित प्रश्न उत्तर दिए गए .यह प्रश्न हर बार Indian Air Force की परीक्षा में पूछे जाते है .इसलिए आप इन्हें ध्यान से करिए ,यह आपके लिए बहुत फायदेमंद होंगे .

1.यह नियमों (Rules) का एक संग्रह होता है?
(A) डोमेन
(B) हाइपरटेक्स्ट
(C) यूआरएल
(D) प्रोटोकॉल
Answer
प्रोटोकॉल
2.एक छोटे सिलिकॉन चिप पर ट्रांजिस्टरों और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के साथ पूर्ण इलेक्ट्रॉनिक सर्किट को ……. कहते है?
(A) वर्क स्टेशन
(B) CPU
(C) इंटीग्रेटेड सर्किट
(D) मैग्नेटिक डिस्क
Answer
इंटीग्रेटेड सर्किट
3.किसी डिस्क में उपस्थित गोलाकार पाथ, जिस पर सूचनाओं को चुम्बकीय तकनीक से संग्रहित किया जाता है, कहलाता
(A) ट्रैक
(B) स्टोरेज ब्लॉक
(D) कोई नहीं
(C) ब्लॉक
Answer
ट्रैक
4.कम्प्यूटर की भौतिक बनावट कहलाती है?
(A) साफ्टवेयर
(B) हार्डवेयर
(C) फर्मवेयर
(D) ह्यूमनवेयर
Answer
हार्डवेयर
5.रीज्यूम बनाने के लिए किस सॉफ्टवेयर का उपयोग किया जाता है?
(A) MS-Word
(B) Pagemaker
(C) और b दोनों
(D) Java
Answer
और b दोनों
6.चतुर्थ पीढ़ी का मुख्य अवयव था?
(A) ट्रांजिस्टर
(B) वृहद् एकीकृत परिपथ
(C) एकीकृत परिपथ
(D) निर्वात नलिका
Answer
वृहद् एकीकृत परिपथ
7.कौन-सी रैम (RAM) बाइपोलर ट्रांजिस्टर से बनी होती है?
(A) डायनेमिक रैम
(B) स्टेटिक रैम
(C) पी रैम
(D) कोई नहीं
Answer
स्टेटिक रैम
8.किस डिस्क का इस्तेमाल कोल्ड बूट के लिए किया जाता है?
(A) सेटअप डिस्क
(B) सिस्टम डिस्क
(C) डाइग्नोस्टिक डिस्क
(D) प्रोग्राम डिस्क
Answer
सिस्टम डिस्क
9.इन्टीग्रेटेड सर्किट चिप (C.) पर किसकी परत होती है?
(A) सिलिकॉन
(B) निकिल
(C) आयरन
(D) कॉपर
Answer
सिलिकॉन
10.वह जो प्रोग्राम डिजाइन करता है, लिखता है और मेंटेन करता है कहलाता है।
(A) यूजर
(B) प्रोग्रामर
(C) डिजाइनर
(D) ऑपरेटर
Answer
प्रोग्रामर
11.आईएसडीएन (ISDN) का पूरा नाम क्या है?
(A) इंटरनेट डिजिटल सर्विस नेटवर्क
(B) इंटीग्रेटेड डिजिटल सर्विस नेटवर्क
(C) इंटरनेट सर्विस डिजिटल नेम
(D) कोई नहीं
Answer
इंटीग्रेटेड डिजिटल सर्विस नेटवर्क
12.डिजिटल कम्प्यूटर किस सिद्धान्त पर कार्य करता है?
(A) गणना
(B) मापन
(C) विद्युत्
(D) लॉजिकल
Answer
गणना
13.प्रोग्राम में त्रुटि जिससे गलत या अनुपयुक्त परिणाम उत्पन्न होते हैं, उसे ….. कहते हैं।
(A) बग
(B) बाइट
(C) एट्रिब्यूट
(D) यूनिट प्रोब्लम
Answer
बग
14.एसपी (SP) क्या है?
(A) स्टेटस प्वाईंटर
(B) स्टैक प्वाईंटर
(C) दोनों (A) और (B)
(D) कोई नहीं
Answer
कोई नहीं
15.वेब पेज की भाषा होती है
(a) अंग्रेजी
(b) पास्कल
(c) एचटीएमएल
(d) कोई भी भाषा
Answer
एचटीएमएल
16.1/2 इंच की फ्लॉपी ड्राइव किस प्रकार की डिवाइस है?
(A) इनपुट
(B) आउटपुट
(C) सॉफ्टवेयर
(D) स्टोरेज
Answer
स्टोरेज
17.चुम्बकीय डिस्क पर किस पदार्थ की परत होती है?
(A) आयरन ऑक्साइड
(B) फॉस्फोरस पेटॉक्साइड
(C) मैग्नीशियम ऑक्साइड
(D) सोडियम पेरोक्साइड
Answer
आयरन ऑक्साइड
18.आधुनिक डिजिटल कम्प्यूटर में किस पद्धति का उपयोग किया जाता है?
(A) द्विआधारी अंक पद्धति
(B) दशमलव अंक पद्धति
(C) अनुरूप गणना पद्धति
(D) उपर्युक्त तीनों
Answer
द्विआधारी अंक पद्धति
19.सेव कर कम्प्यूटर बंद करने पर भी आपका डाटा यथावत होगा।
(A) RAM
(B) मदरबोर्ड
(C) सेकेंडरी स्टोरेज डिवाइस
(D) प्राइमरी स्टोरेज डिवाइस
Answer
सेकेंडरी स्टोरेज डिवाइस
20.सर्वाधिक शक्तिशाली कम्प्यूटर है?
(A) सुपर कम्प्यूटर
(B) माइक्रो कम्प्यूटर
(C) सुपर कन्डक्टर
(D) उपर्युक्त तीनों
Answer
सुपर कम्प्यूटर
21.CD-RW डिस्क
(A) का इंटर्नल डिस्क की तुलना में तेज एक्सेस होता है
(B) ऑप्टिकल डिस्क के रूप में है इसलिए इसे एक ही बार राइट किया जा सकता है
(C) में फ्लॉपी डिस्क की तुलना में कम डाटा आता है
(D) को इरेज और रीराइट किया जा सकता है
Answer
को इरेज और रीराइट किया जा सकता है
22.इनमें से कौन-सी तकनीक अधिक तेज और अधिक घनत्व प्रदान करती है?
(A) पी मॉस (P MOS)
(B) एन मॉस (N MOS)
(C) एच मॉस (H MOS)
(D) कोई नहीं
Answer
पी मॉस (P MOS)
23.कौन-सा एक प्रसिद्ध प्रोसेसर है?
(A) मोटोरोला-6000
(B) इंटेल 8085
(C) जिलॉग’ 80
(D) उपरोक्त सभी
Answer
इंटेल 8085
24.इनमें से कौन-सा तेज, बड़ा और महंगा कम्प्यूटर है?
(A) नोटबुक
(B) पर्सनल कम्प्यूटर
(C) सुपर कम्प्यूटर
(D) लेपटॉप
Answer
सुपर कम्प्यूटर
25.आउटपुट डिवाइस का प्रयोग करके आप …… कर सकते है ?
(A) डाटा इनपुट
(B) डाटा स्टोर
(C) डाटा स्कैन
(D) डाटा व्यू या प्रिंट
Answer
डाटा व्यू या प्रिंट
26.एक सॉफ्टवेयर, जो एच.एल.एल. प्रोग्राम की मशीनी भाषा में परिवर्तित करता है उसे कहते हैं
(A) कम्पाइलर
(B) एसेम्बल
(C) लोडर
(D) इंटर प्रेटर
Answer
कम्पाइलर
27.सॉफ्टवेयर क्या है?
(A) कम्प्यूटर कोड
(B) कम्प्यूटर भाषा
(C) आदेशों का समूह
(D) कम्प्यूटर कवर
Answer
आदेशों का समूह
28.किसी विशिष्ट कार्य को करने के लिए कौन-सा बटन (Key) किसी दूसरे बटन (Key) के साथ काम्बिनेशन में प्रयोग किया जाता है
(A) फंक्शन
(B) कंट्रोल
(C) स्पेस बार
(D) एरो
Answer
कंट्रोल
29.ध्वनि के पुनरुत्थान के लिए एक सीडी आडियो प्लेयर में प्रयुक्त होता है।
(A) टिस क्रिस्टल
(B) टाइरेनियम निडल
(C) लेजर बीम
(D) वेरियम टाइटेनिक सिरेमिक
Answer
लेजर बीम
30.किसी ई-मेल एड्रेस में कौन-सा चिन्ह इस्तेमाल किया जाता है।
(A) @
(B) #
(C) &
(D) *
Answer
@
31.इनमें से कट, कॉपी और पेस्ट के लिए किस मेन्यू को चुनते है?
(A) फाइल
(B) एडिट
(C) टूल्स
(D) टेबल
Answer
एडिट
32.इनमें से अलग कौन-सा है?
(A) माउस
(B) स्कै नर
(C) प्रिंटर
(D) कीबोर्ड
Answer
प्रिंटर
33.सुपर कम्प्यूटर अन्य कम्प्यूटरों से किस संदर्भ में भिन्न होते है?
(A) बहुत अधिक कीमत
(B) वातानुकूलन की समस्या
(C) परिकलन क्षमता एवं वृहत स्मृति भंडार
(D) बहुआयामी उपयोग
Answer
परिकलन क्षमता एवं वृहत स्मृति भंडार
34.आईपी एड्रेस (IP) किन दो भागों में मिलकर बना होता है?
(A) होस्ट और सर्वर
(B) होस्ट और एड्रेस
(C) होस्ट और नेटवर्क
(D) कोई नहीं
Answer
होस्ट और नेटवर्क
35.जो डिवाइसें इन्फॉर्मेशन स्टोर करती है और कम्प्यूटर कार्य करने के लिए जिनका प्रयोग करता है उन्हें ….. कहते हैं।
(A) इनपुट डिवाइसें
(B) आउटपुट डिवाइसें
(C) सॉफ्टवेयर डिवाइसें
(D) स्टोरेज डिवाइसें
Answer
स्टोरेज डिवाइसें
36.वह डिवाइस जो किसी सिग्नल को एक जगह से दूसरी जगह भेजता है, कहलाता है
(A) स्टोरेज
(B) मेमोरी
(C) कैरियर
(D) कोई नहीं
Answer
कैरियर
37.वह गोपनीय कोड जो प्रोग्रामों में प्रविष्टि प्रतिबंधित करता है, कहलाता है?
(A) पासवर्ड
(B) गुप्त कोड
(C) एक्सेस कोड
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
पासवर्ड
38.सामान्य शब्द ‘पेरिफरल इक्विपमेंट’ का प्रयोग किसलिए किया जाता है?
(A) कम्प्यूटर सिस्टम के साथ अटैच की गई कोई भी डिवाइस
(B) बड़े पैमाने के कम्प्यूटर सिस्टम
(C) प्रोग्राम कलेक्शन
(D) कार्यालय के दूसरे उपकरण जो डेस्कटॉप कम्प्यूटर से न जुड़े हो
Answer
कम्प्यूटर सिस्टम के साथ अटैच की गई कोई भी डिवाइस
39.कम्प्यूटर हार्ड डिस्क क्या है?
(A) एक एएलयू
(B) सॉफ्टवेयर
(C) ऑपरेटिंग सिस्टम
(D) हार्डवेयर
Answer
हार्डवेयर
40.ब्रॉडबैंड कम्युनिकेशन के लिए इनमें से किसका इस्तेमाल किया जाता है?
(A) कोएक्सियल केबल
(B) फाइबर ऑप्टिक केबल
(C) माइक्रोवेब सर्किट
(D) उपर्युक्त सभी
Answer
उपर्युक्त सभी
41.एकीकृत परिपथ (C.) के आविष्कार से किस पीढ़ी का जन्म हुआ?
(A) प्रथम पीढ़ी
(B) द्वितीय पीढ़ी
(C) तृतीय पीढ़ी
(D) चतुर्थ पीढ़ी
Answer
तृतीय पीढ़ी
42.एमएसबी (MSB) क्या है?
(A) मोस्ट सिग्नीफिकेण्ट बिट
(B) मोर सिग्नीफिकेण्ट बिट
(C) मेनी सिग्नीफिकेण्ट बिट
(D) कोई नहीं
Answer
मोस्ट सिग्नीफिकेण्ट बिट
43.मिटा दिया गया (डिलीटीड) डाटा डिस्क में कब तक रहता
(A) जब तक डेटा पर दुबारा लिखते हैं
(B) जब तक रिसाइकल बिन को खाली करते हैं
(C) जब तक फाइल का उपयोग होता है
(D) जब तक डिस्क स्केन होती है
Answer
जब तक रिसाइकल बिन को खाली करते हैं
44.भारत में विकसित ‘परम’ सुपर कम्प्यूटर का विकास किस संस्था ने किया है?
(A) C-DAC
(B) IIT, कानपुर
(C) BARC
(D) IIT, दिल्ली
Answer
C-DAC
45.फ्लॉपी डिस्क किस प्रकार की मेमोरी से संबंध रखती है?
(A) इंटरनल
(B) एक्सटर्नल
(C) वोलाटाइल
(D) a एवं b
Answer
एक्सटर्नल
46.किसी नेटवर्क में संचार स्थापित करने के लिए आवश्यक है?
(A) प्रेषक तथा प्राप्तकर्ता
(B) माध्यम
(C) भेजने और प्राप्त करने की कार्यविधि
(D) उपर्युक्त सभी
Answer
उपर्युक्त सभी
47.कम्प्यूटर से पढ़े जाने वाले अलग-अलग लंबाई-चौड़ाई की लाइनों वाले कोड को क्या कहते हैं?
(A) ASCII कोड
(B) मैग्नेटिक टेप
(C) OCR स्कैनर
(D) बार कोड
Answer
बार कोड
48.इनमें से कौन-सी तकनीक किसी फाइल के आकार को छोटा कर देती है?
(A) डीकम्प्रेशन
(B) कम्प्रेशन
(C) इनक्रिप्शन
(D) कोई नहीं
Answer
कम्प्रेशन
49.कौन-सी कोडिंग तकनीक द्वारा विकसित की गयी?
(A) ASCII कोड
(B) Hollerith कोड
(C) Baudot कोड
(D) इबीसीडीआईसी कोड
Answer
इबीसीडीआईसी कोड
50.कम्प्यूटर की समस्त सूचनाएं या आउटपुट देखने के लिए किस डिवाइस का प्रयोग किया जाता है
(A) मॉनीटर
(B) की-बोर्ड
(C) एएलयू
(D) सीपीयू
Answer
मॉनीटर

इस पोस्ट में आपको इंडियन एयर फ़ोर्स के लिए कंप्यूटर जीके प्रश्न AirForce And Navy Exam Most Important Computer Gk Questions, Important Computer Questions for Airforce and Navy ,COMPUTER QUESTIONS FOR AIRFORCE GROUP Y , कंप्यूटर के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर, कंप्यूटर के महत्वपूर्ण सवाल जवाब कंप्यूटर के पेपर ,से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *