Solved Paper

रेलवे ग्रुप डी संबंधित महत्वपूर्ण सामान्य विज्ञान के प्रश्न उत्तर

रेलवे ग्रुप डी संबंधित महत्वपूर्ण सामान्य विज्ञान के प्रश्न उत्तर

रेलवे के अलग-अलग विभाग जैसे कि Group D ALP NTPE JE में सामान्य विज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं और इन सभी विभाग में सामान्य विज्ञान से संबंधित एक जैसे ही प्रश्न आते हैं. सामान्य विज्ञान में भी दसवीं कक्षा तक की विज्ञान में से ही प्रश्न पूछे जाएंगे तो अगर आप रेलवे परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको सामान्य विज्ञान से संबंधित ज्यादा से ज्यादा प्रशन पढ़ने चाहिए और जो विद्यार्थी रेलवे परीक्षा की तैयारी कर रहा है उसके लिए इस पोस्ट में रेलवे Group D ALP NTPE JE सामान्य विज्ञान के प्रश्न उत्तर दिए गए हैं जो की पहली रेलवे की परीक्षा में पूछे जा चुके हैं.

1. कार्बन डाइऑक्साइड और मिथेन गैस वैश्विक उष्णता के लिए उत्तरदायी है.
2. विटामिन A प्रतिरक्षा प्रदान करता है.
3. राष्ट्रीय पर्यावरण इंजीनियरिंग अनुसंधान संस्थान नागपुर में स्थित है.
4. संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम का मुख्यालय नैरोबी है.
5. क्योटो प्रोटोकॉल 2005 ई. में प्रभावी हुआ था.
6. आमतौर पर वर्णांधता (कलर ब्लाइंडनेस) एक अनुवांशिक प्रकृति है.
7. नियासीन जो विटामिन बी कांपलेक्स ग्रुप का एक विटामिन है इसकी कमी से पेलाग्रा रोग होता है.
8. मल प्रदूषक कारक जैवीय रूप से अपघटित होता है.
9. हल्दी के सुखया हुआ प्रकंद भाग से हल्दी पाउडर प्राप्त किया जाता है.
10. विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून को मनाया जाता है.

11. DNA के एक तंतुगच्छ से RNA में आनुवंशिक सूचना के प्रतिरूपण की प्रक्रिया अनुलेखन कहलाती है.
12. न्यूक्लियस के बाहर DNA माइटोकॉन्ड्रिया में मिलता है.
13. आनुवंशिक हेरफेर द्वारा पृथक्कृतों से विकसित जीवाणुओं का स्यूडोमोनास जीवाणु विभेद समुद्र में बिखरे तेल का निवारण करने के लिए उपयोग में लाया जा सकता है.
14. यीस्ट मिलाने पर गुंथे हुए आटे के उठने का कारण कार्बन डाइऑक्साइड गैस का निर्मोचन है.
15. परागण परागकोश से स्टिग्मा तक पराग का संचार होता है.
16. दूध का धवल रंग कैसीन की उपस्थिति के कारण होता है.
17. जिनेटिक्स आनुवंशिकता और विचरण का अध्ययन है.
18. आयोडीन लैमिनेरिया से प्राप्त होती है.
19. मानव शरीर में विटामिन A यकृत में भंडारित होता है.
20. पौधों को संक्रमित करने वाले अधिकांश विषाणुओं में केवल दोहरे तंतुगुच्छ वाला RNA होता है .

21. दिल का दौरा हृदय में रक्त की आपूर्ति की कमी के कारण होता है.
22. तितली मच्छर मकड़ी आदि कीट में आते हैं.
23. मानक जंतु विज्ञान नामाकन में लैटिन भाषा का उपयोग किया जाता है.
24. स्मांग विकल्प का अर्थ है कि कोहरा जो धुंए से मिलकर प्रदूषित हो गया है .
25. योगिक के विटामिन समूह को सहायक आहार कारक कहा जाता है.
26. मिर्च की तीक्ष्णता का कारण केप्सेइसिन की उपस्थिति है.
27. मॉन्ट्रियल और प्रोटोकॉल ओजोन परत के क्षय को रोकने से संबंधित है.
28. रेशम कीट जिन पर पनपता है वे शहतूत की पत्तियां है.
29. सबसे लंबा जीवित वृक्ष सिकुआ है.
30. विटामिन B12 आयरन धातु आयन उपस्थित रहता है.

31. दालें पादपों के लेग्यूमिनोसी कुल से प्राप्त होती है.
32. घासों और सामान्य उद्यान पौधों की पत्तियों के सिरों पर भोर के समय पानी की बूंदे दिखती है यह जल संचयन जलरन्ध्र से प्राप्त होता है.
33. हीमोफीलिया का लक्षण रक्त का थक्का न जमना है.
34. सनई पादप रेशा तने से प्राप्त होता है.
35. विटामिन B में नाइट्रोजन होता है
36. शरीर में लगी चोट की मरम्मत के लिए केवल समसूत्रण प्रकार के सेल विभाजन का प्रयोग किया जाता है.
37. हल्दी पादप में तना संचयन तथा चिरकालिकता का कार्य करता है.
38. पेनिसिलिन का आविष्कार अलेक्जेंडर फ्लेमिंग ने किया.
39. रेशम के कीड़े पालने को सेरीकल्चर कहते है.
40. जंतुओं में होने वाली फुट एंड माउथ रोग जीवाणु के कारण उत्पन्न होती है.

41. प्रकंद शकरकंद का एक उदाहरण है.
42. जीन के भीतर अनुक्रम आधार परिवर्तन उत्परिवर्तन कहलाता है.
43. यीस्ट बडिंग के माध्यम से तैयार किया जाता है.
44. नर मच्छर अपना भोजन पौधों के रस से ग्रहण करते हैं.
45. गाजर विटामिन ए का उत्तम स्रोत है
46. टमाटर एक फल है .
47. विरोधी गुणों का युग्म जो समान विशेषताओं को नियंत्रित करें युग्मविकल्पी (ऐलील) कहलाता है.
48. लाल रक्त कोशिकाओं में नाभिक नहीं होता है.
49. सबसे पहले डीएनए (DNA) को अलग फ्रेडरिक हॉफमिश्चर ने किया था.
50. विटामिन ए की कमी से रतौंधी रोग होता है.

51. मकड़ियां प्राणी वर्गीकरण के एरेकनिड्स वर्ग में आती है.
52. दूध के दही के रूप में जमने का कारण लैक्टोबैसिलस है.
53. सिम्बिओटिक कीटाणु जो कि वातावरणीय में नाइट्रोजन के स्थिरीकरण के लिए उत्तरदायी है मटर में पाया जाता है.
54. वातावरण में क्लोरो-फ्लोरोकार्बन उत्सर्जन पर प्रतिबंध लगाने संबंधी प्रथम प्रोटोकाल मॉन्ट्रियल बना था.
55. पेरोक्सीएसीटिल नाइट्रेट (PAN) गौण प्रदूषक है .
56. जैव विकास के संदर्भ में सांपों में अंगों का लोप होने को सपष्ट अंगों का उपयोग तथा अनुप्रयोग के किये जाने से किया जाता है.
57. वसा में घुलनशील विटामिन K नहीं है.
58. विटामिन B और विटामिन C पानी में घुलनशील है.
59. DNA के हाइड्रोजन बांड्स द्वारा दो स्ट्रैंड बंद होते हैं.
60. ओजोन परत के क्षरण के कारण त्वचा कैंसर होता है.

मध्य प्रदेश पुलिस की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में रेलवे ग्रुप डी क्वेश्चन पेपर इन हिंदी फ्री डाउनलोड पीडीऍफ़ रेलवे ग्रुप डी क्वेश्चन बैंक रेलवे ग्रुप डी गक रेलवे ग्रुप डी गक क्वेश्चन रेलवे ग्रुप डी टेस्ट रेलवे ग्रुप डी परीक्षा पेपर रेलवे ग्रुप डी परीक्षा पेपर डाउनलोड रेलवे ग्रुप डी पेपर रेलवे ग्रुप डी पेपर इन हिंदी रेलवे ग्रुप डी प्रश्न पत्र रेलवे ग्रुप डी प्रैक्टिस सेट रेलवे ग्रुप डी मॉडल पेपर रेलवे ग्रुप डी मॉडल पेपर 2018 रेलवे ग्रुप डी मॉडल पेपर इन हिंदी रेलवे ग्रुप डी सामान्य ज्ञान रेलवे ग्रुप डी साल्व्ड पेपर से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए हैं अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करें और अगर यहां पर आपको किसी प्रकार की कोई गलती लगे तो भी कमेंट करके जरूर बताएं.

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *