Subjects

पीजीटी हिस्ट्री के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

पीजीटी हिस्ट्री के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

PGT History Important Questions Answers – PGT की भर्ती हर साल अलग अलग राज्यों में निकलती रहती है .आज हम History के सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आया है जो पिछले वर्ष PGT की परीक्षा में पूछे गए थे. जो उम्मीदवार PGT History के प्रश्न पत्र की तलाश कर रहे .उन सभी उम्मीदवार के लिए इस पोस्ट में PGT History solved question paper दिया गया है .जिसे आप खुद भी हल कर सकते हैं और अपनी तैयारी को बेहतर कर सकते हैं और साथ में ही इसके उत्तर दिए गए हैं जिससे आपको इसका सही उत्तर भी मिल जाएगा.

ऐतिहासिक विकास की बेहतर समझ के लिए क्षेत्रीयइतिहास की जानकारी महत्वपूर्ण है। नीचे क्षेत्रीय इतिहासकी कुछ पुस्तकों और उनके लेखकों के नाम दिए गए है। इनमें से कौन सा जोड़ा सही नहीं है? लेखक पुस्तक
(a) जी.डी.शर्मा – राजपूत पॉलिटी : अ स्टडी ऑफपॉलिटिक्स एंड एडमिनिस्ट्रेशनऑफ मारवाड़, 1638-1749
(b) हिरोशी फुकाजावा – मीडिएवल महाराष्ट्र
(c) सुशील चौधरी – फ्राम प्रॉसपेरिटी टु डिक्लाइनएटीथ सेंचुरी बंगाल
(d) मोहिबुल हसन – कश्मीर अंडर द सुल्तान्स
Answer
हिरोशी फुकाजावा – मीडिएवल महाराष्ट्र
“मुगल प्रशासन को गोलकुंडा, बीजापुर और कर्नाटक तकफैलाने की कोशिशों ने उसे टूट के कगार पर ला दिया—— शायद औरंगजेब को यह बेहतर सलाह दी जाती कि वहअपने सबसे बड़े बेटे शाह आलम की यह सलाह मान लेताकि बीजापुर और गोलकुंडा के कुछ हिस्सों को अपने साथमिला कर उनसे समझौता कर लिया जाए और उन्हें कर्नाटकपर हुकूमत करने दी जाए, जो काफी दूर था और जिसकाप्रबंधन मुश्किल था।”ये विचार किसके हैं?
(a) जदु नाथ सरकार
(b) अतहरअली
(c) सतीश चंद्र
(d) जे.एफ. रिचर्ड्स
Answer
सतीश चंद्र
मानुकी ने निम्नलिखित भावपूर्ण टिप्पणी किसके बारे मेंकी है? “जब कोई भूख से बेजार आदमी अपने दिमाग में राज्य को नष्टकरने की बात ठान लेता है, तो वह बादशाह के पास जाता है औरकहता है, महाशय अगर आप मुझे धन उगाहने और कुछहथियारबंद सिपाहियों की भर्ती की इजाजत दे दें, तो मैं आपकोइतने लाख
दूंगा।”
(a) जागीरदारी
(b) इजारादारी
(c) ज़मींदारी
(d) दीवानी
Answer
इजारादारी
निम्नलिखित उद्धरण का लेखक कौन है? “यह हो सकता है कि भारतीय राज्यों में विजयनगर का राज्य’सामंतवाद’ के कुछ रूपों के नजदीक रहा हो, लेकिन इस ‘युद्धराज्य’ तथा यूरोप एवं जापान के दूसरे राज्यों जिनके लिए ‘सामंतवाद’शब्द इस्तेमाल किया गया है-इन दोनों के बीच का फर्क इतनाबुनियादी रहा है कि यह अवधारणा उस समय की सामाजिक व्यवस्थाके विमर्श के लिए कोई उपयोगी ढांचा नहीं दे पाती।”
(a) डी.सी. सरकार
(b) नीलकंठ शास्त्री
(c) ए. कृष्णास्वामी
(d) बर्टन स्टाइन
Answer
बर्टन स्टाइन
निम्नलिखित में से किस दक्षिण-भारत के राज्य का उल्लेखमेगस्थनीज की इंडिका में है?
(a) चेर
(b) पाण्ड्य
(c) सतियपुत
(d) चोल
Answer
पाण्ड्य
निम्नलिखित में से शुक्ल यजुर्वेद की कौन संहिता है?
(a) काठक
(b) मैत्रायणीय
(c) तैत्तिरीय
(d) वाजसनेयी
Answer
वाजसनेयी
भारत में कहाँ पर भोजपत्र (भारत की बहु प्रचलित लेखनसामग्री) का प्राचीनतम साक्ष्य पाया गया है?
(a) कौशाम्बी
(b) हस्तिनापुर
(c) अतरंजीखेड़ा
(d) श्रृंगवेरपुर
Answer
श्रृंगवेरपुर
निम्नलिखित में से किस वैदिक देवता का आवाहन एशियामाइनर के बोगज़कुई अभिलेख में हैं?
(a) अग्नि, रुद्र, सोम
(b) इंद्र, सूर्य, विष्णु
(c) रुद्र, मरुत् पूषन्, भग
(d) इंद्र, नासत्य, मित्र, वरुण
Answer
इंद्र, नासत्य, मित्र, वरुण
दक्षिण एशिया में कहाँ पर सबसे प्राचीनतम गेहूँ-जौ कीखेती का प्रमाण मिला है?
(a) पंजाब
(b) बलुचिस्तान
(c) सिंध
(d) राजस्थान
Answer
बलुचिस्तान
निम्न में से किस अभिलेख में सूर्य मंदिर के प्रमाण | काउल्लेख है?
(a) ऐहोल
(b) मंदसौर
(c) एरण
(d) बांसखेड़ा
Answer
मंदसौर
बयाना निधि में समावेशित गुप्त शासकों के सिक्के :
(a) चंद्रगुप्त I से बुद्धगुप्त तक
(b) चंद्रगुप्त I से स्कंदगुप्त तक
(c) चंद्रगुप्त II से विष्णुगुप्त तक
(d) चंद्रगुप्त II से कुमारगुप्त III तक
Answer
चंद्रगुप्त I से स्कंदगुप्त तक
निम्नलिखित में से किस राजवंश ने भारत में सर्वप्रथम अपनेसिक्कों पर तिथि का प्रारंभ किया?
(a) हिन्द-यवन
(b) हिन्द-सीथियन
(c) कुषाण
(d) कर्दमक शक
Answer
हिन्द-यवन
निम्नलिखित में से कौन तृतीय संगम का अध्यक्ष था?
(a) इरुण्डयार
(b) तिरिपुरमेरिठ्
(c) नक्कीरर
(d) मुदिनगरयर
Answer
नक्कीरर
कहाँ पर भारतीय उपमहाद्वीप का सबसे बड़ा अर्धवृत्ताकारपूजास्थल खोजा गया है?
(a) सिरसुख
(b) सिरकप
(c) कौशाम्बी
(d) अनुराधापुर
Answer
सिरकप
पैगम्बर मुहम्मद साहब की जीवनी नाद-ए मुहम्मदी कोकिसने संकलित किया?
(a) अमीर खुर्द
(b) मिनहाज सिराज
(c) शम्म-ए-सिराज अफीफ
(d) ज़िया-उद्दीन बर्नी
Answer
ज़िया-उद्दीन बर्नी
निम्नलिखित में से कौन लेखक अपने समकालीन समाजकी बुराइयों पर व्यंग्य करने के लिये जाना जाता है?
(a) भास
(b) भवभूति
(c) क्षेमेंद्र
(d) श्रीहर्ष
Answer
क्षेमेंद्र
निम्नलिखित में से चोल देश में कौन स्थल सूती कपड़े केलिये प्रसिद्ध था?
(a) कावेरीपत्तनम
(b) नन्दीपुर
(c) उरैयूर
(d) तंजौर
Answer
उरैयूर
निम्नलिखित में से भारत के किस राजवंश ने अपने सिक्केजारी नहीं किये?
(a) चालुक्य
(b) पल्लव
(c) राष्ट्रकूट
(d) चोल
Answer
पल्लव
मुगलों के जमाने में बादशाह को तोहफे देने के लिए दोतरीके प्रचलित थे-पेशकश और नज्र। औरगंजेब ने इसशब्दावली को नए सिरे से पारिभाषित किया। निम्नलिखित में से कौन-सा कथन इस संदर्भ में सही नहीं है?
(a) नकद के रूप में दी जाने वाली हर पेशकश को नज्र कहा जाए।
(b) राजकुमारों द्वारा दिए जाने वाले तोहफों को नियाज़ कहा जाए।
(c) अमीरों द्वारा दिए जाने वाले तोहफे को निसार कहा जाए।
(d) कम महत्वपूर्ण अवसरों पर धन्यवाद देने और सम्मान व्यक्तकरने के लिए दिए जाने वाले तोहफे को नज्र कहा जाए।
Answer
कम महत्वपूर्ण अवसरों पर धन्यवाद देने और सम्मान व्यक्तकरने के लिए दिए जाने वाले तोहफे को नज्र कहा जाए।
निम्नलिखित में से कौन-सा स्त्रोतअब्दुल्ला कुतुब शाह (1626-72) के शासन के आरंभिक उन्नीस वर्षों के इतिहासका बयान करता है, जो कुतुब शाही दरबार के रोजनामचेकी तरह हैऔर उस समय के सामाजिक जीवन तथाप्रशासन पर प्रकाश डालता है?
(a) मीर रफी उद-दीन का तजकीरात उल मुलूक
(b) मिर्जा निजामुद्दीन अहमद का हकीकत-उ-सलातीन
(c) मनसा राम का मासिर-ए-निजामी
(d) तबतबाई का बुरहान-ए-मासिर
Answer
मिर्जा निजामुद्दीन अहमद का हकीकत-उ-सलातीन
नीचे लिखे अंश को पढ़ें: “मैंने मान सिंह और बिक्रमजीत के भवनों का गहराई से निरीक्षणकिया, वे अद्भुत हैं, पूरी तरह से पत्थरों के भारी असममित टुकड़ोंको तराश कर बनाए गए हैं। सभी राजाओं के भवनों में मान सिंहके भवन सबसे उदात्त और श्रेष्ठ हैं।” ग्वालियर के राजभवन को देखने के बाद ये विचार किसनेव्यक्त किए थे?
(a) बाबर
(b) अकबर
(c) जहाँगीर
(d) शाहजहाँ
Answer
बाबर
निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(a) सल्तनत की स्थापना के साथ पुरानी प्रणाली या प्रणालियाँ तुरंतही समाप्त नहीं हो गईं, बल्कि वे कायम रहीं, हालाँकि उनकेऊपर एक नए शासक वर्ग का प्रभुत्व स्थापित हो गया।
(b) उपद्रवी क्षेत्रों को मावास कहा जाता था।
(c) भू राजस्व के निर्धारण और उसकी वसूली की अलाउद्दीन कीप्रणाली उस प्रणाली से काफी कुछ मिलती-जुलती थी जिसेबाद में कनकूत कहा गया।
(d) दो इतिहासकार, बर्नी और याह्या, मुहम्मद तुगलक के कृषि करमें वृद्धि के पैमानों के विभिन्न तरीकों की जानकारी देते हैं। याह्याकहता है कि कृषकों पर नया अतिरिक्त कर (अबवाब) लगायाजाता था और
बर्नी कहता है कि तीन बड़े कर ज्यादा गंभीरता सेनिर्धारित किए जाते थे और सख्ती से वसूले जाते थे।
Answer
दो इतिहासकार, बर्नी और याह्या, मुहम्मद तुगलक के कृषि करमें वृद्धि के पैमानों के विभिन्न तरीकों की जानकारी देते हैं। याह्याकहता है कि कृषकों पर नया अतिरिक्त कर (अबवाब) लगायाजाता था और
बर्नी कहता है कि तीन बड़े कर ज्यादा गंभीरता सेनिर्धारित किए जाते थे और सख्ती से वसूले जाते थे।
कहाँ पर ऐसा स्कूल विकसित हुआ जहाँ मिफ्ताहउलफुजाला जैसे शब्दकोश के साथ अन्य पांडुलिपियों का प्रचुरमात्रा में चित्रांकन किया गया?
(a) बंगाल
(b) मालवा
(c) गुजरात
(d) दक्खन
Answer
मालवा
मुगल दरबार की तहजीब के बारे में निम्नलिखित में सेकौन-सा कथन सत्य नहीं है?
(a) दरबार की कार्यवाही के दौरान अमीरों को बैठने की इजाजतनहीं होती थी।
(b) औरंगजेब ने 1683 में यह आदेश जारी किया था कि 2000 सेनीचे स्तर के मनसबदारों को बादशाह से छुट्टी लेने के लिएफातिहा के पढ़े जाने का इंतजार करना जरूरी नहीं होगा।
(c) औरंगजेब ने 1693 में यह आदेश जारी किया था कि अमीरोंकी पोशाक का रंग लाल नहीं होना चाहिए।
(d) बादशाह के सामने अमीरों को नीम आस्तीन पहनकर औरकंधों पर शाल लपेट कर ही उपस्थित होना होता था।
Answer
बादशाह के सामने अमीरों को नीम आस्तीन पहनकर औरकंधों पर शाल लपेट कर ही उपस्थित होना होता था।
निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(a) खालिसा शरीफा के अंतर्गत साम्राज्य के खजाने के लिए करसंग्रह किया जाता था।
(b) जागीरों की लगातर अदला-बदली होती रहती थी। ऐसा संभवथा कि एक समय जो क्षेत्र खालिसा के अधीन हो, उसे बाद मेंजागीर में स्थानांतरित कर दिया जाए।
(c) जागीरों के आबंटन में जमादामी की कोई भूमिका नहीं होती थी।
(d) मनसबदारों को नकद वेतन के बदले जागीरें दी जाती थी।
Answer
जागीरों के आबंटन में जमादामी की कोई भूमिका नहीं होती थी।

1 2 3 4Next page

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *